बारसोई में बिजली को लेकर हुए बवाल के मामले में लोजपा (आर) लगातार प्रशासन पर हमलावर, 7 अगस्त को चिराग पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
कटिहार : जिले के बारसोई में बिजली को लेकर हुए बवाल के मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लगातार प्रशासन पर हमलावर है। शुरुआती दिन से ही कटिहार में एलजीपी (रामविलास) के जिला स्तरीय कमेटी इस मामले को लेकर मुखर है।
अब 7 अगस्त को लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इसी को लेकर लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष संगीता देवी के नेतृत्व में बैठक कर कार्यक्रमों से जुड़े रणनीति पर विशेष चर्चा किया गया।
जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि वे लोग इस मामले को लेकर पहले से ही उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है। अब इस मामले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी आवाज को बुलंद करेंगे।
बता दें पिछले दिनों बारसोई में बिजली को लेकर हुए लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा बल प्रयोग और फायरिंग की गई थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि प्रशासन ने जांच में यह बात सामने आई थी कि दोनो की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई थी।
कटिहार से श्याम
Aug 04 2023, 11:45