Purnea

Aug 03 2023, 17:31

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन में मारा जबरदस्त टक्कर, पिकअप वैन में सवार 3 लोग गंभीर रुप से घायल


पूर्णिया : जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने मक्का लदे पिकअप वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं पिकअप वैन में सवार 3 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

घायल चुन्नू हेमब्रम की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि दो अन्य का इलाज पूर्णिया जीएमएच में चल रहा है। घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी चौक के समीप की है। 

हादसे में घायलों की पहचान डगरूआ प्रखंड के बेलगच्छी के गांडवास संथाली टोला निवासी 30 वर्षीय नियामद, 45 वर्षीय चुन्नी हेंब्रम और 25 साल के तहसीन आलम के रूप में हुई है। इनमें से 45 वर्षीय चुन्नू हेमब्रम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे GMCH से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

घटना की जानकारी देते हुए सोनाराम मिस्त्री और राजू टुडू ने बताया कि बेलगच्छ पूल के समीप पिकअप वैन पर लदे मक्का का बेलगच्छी पूल के समीप स्थित धर्मकांटा से कांटा कराकर आ रहे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मक्का लदे पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। 

 

टक्कर में घायल युवकों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 02 2023, 19:29

पूर्णिया के इस गांव में कैंप लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड, जिले में अभी तक 1.99 लाख लोगों का बनाया जा चुका है कार्ड

पूर्णिया : जिले में आयुष्मान भारत- जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। 

बता दें कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पिछले दिनों दिशा- निर्देश देते हुए कहा था कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के पंचायत जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से कैंप का आयोजन करना चाहिए। जिसके आलोक में धमदाहा के ठाढी राजो पंचायत के चंद्रही गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार ने अपने आवास पर मेगा कैंप आयोजित कर दो सौ से अधिक पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया है। 

मेगा कैंप के आयोजन में बीडीसी सदस्य अरविंद कुमार, वार्ड सदस्य सदरुल, सुशील कुमार, अर्जुन मेहता, नरेश मेहता, वसुधा केंद्र के वीएलई चंदन पंडित और राजेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

इस अवसर पर आयुष्मान भारत के डीसी नीलांबर कुमार, आईटी मैनेजर अजीत कुमार, सीएससी के जिला प्रबंधक अभिषेक दत्त तिवारी, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य उपस्थित थे। 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब और उपेक्षित परिवार के परिवारों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित कराना चाहती है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के परिवारों को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज किया जाता है। कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी सीएससी एवं यूटीआईआईटीएसएल केंद्र, सरकारी अस्पतालों या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जाकर संचालक या ऑपरेटर से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इस बाबत पंचायत के कार्यपालक सहायक को भी निर्देशित किया गया है। 

वहीं आयुष्मान भारत के आईटी प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक 1 लाख 99 हज़ार 19 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। सरकार की ओर से भी कार्ड बनाए जाने को लेकर तेज़ी लाने का दिशा निर्देश मिला हुआ है। जिसको लेकर वसुधा केंद्र के अलावा ग्रामीण स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन कर कार्ड बनाया जा रहा है। 

दरअसल आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। खासकर पैसे की आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए तो यह योजना पूरी तरह से संजीवनी साबित हो रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 02 2023, 19:28

पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे का कर दिया है कायाकल्प, वन्दे भारत ट्रेन आज भारत की आन बाण शान बन रहा है प्रतीक : विजय खेमका

पूर्णिया : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की समृद्धि का आईना बन चुकी है | वन्दे भारत ट्रेन आज भारत की आन बाण शान बन चुकी है , जो न सिर्फ देशवासियों के लिए अपितु विश्व में भी लोगों का आकर्षण का केंद्र है| 

श्री खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे का कायाकल्प कर दिया है| भारतीय रेल की तेज रफ़्तार देश की अर्थव्यवस्था की तेज रफ़्तार को इंगित कर रही है| पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे नित्य प्रति आधुनिकता की राह पर बढ़ रही है| भारतीय रेलवे अपने ब्रांड – गेज नेटवर्क को पूरी तरह से विद्युतीकृत करने के अपने साल के अंत के लक्ष्य को बनाए रख रहा है, एक उपलब्धि जिसके लिए अगले छः महीनों के भीतर 6000 रूट किलोमीटर (आरकेएम) से अधिक को विद्युतिकृत किया जायेगा| 

विधायक ने कहा अमृत भारत योजना के तहत देश के पांच सौ से अधिक रेलवे स्टेशन विकसित किये जायेंगे| जिसकी आधारशिला 6 अगस्त को प्रधानमंत्री जी वर्चुअल के माध्यम से एक साथ रखेंगे| विधायक ने कहा पूर्णिया जिला के बनमनखी स्टेशन को भी इस योजना से जोड़ा गया| जिसका आधुनिकीकरण 21.5 करोड़ राशि से होगा| 

उन्होंने कहा कि रेलयात्रा अब न सिर्फ सुखद और सुविधायुक्त ही नहीं, बल्कि सुरक्षित भी है| पीएम मोदी के कार्यकाल में यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुँचना, भारतीय रेलवे की पहचान बन चुकी है|

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 02 2023, 19:26

पूर्णिया में 23 से 25 अगस्त तक चलंत लोक अदालत और 09 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

पूर्णिया : इस महीने के 23 से 25 तारीख तक चलंत लोक अदालत इकाई पटना से पूर्णियाँ पहुँचकर जिले में घूम-घूमकर चलंत लोक अदालत का आयोजन करेगी। यह आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार किया जाएगा। 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के कार्यक्रम के अनुसार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 09 सितम्बर 2023 को व्यवहार न्यायालय पूर्णियाँ सहित जिले के सभी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा तथा बायसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

     

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत एवं चलंत लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुजीत कुमार सिंह के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में मनी रिकवरी से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु 02 अगस्त 2023 को जिला नीलाम पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंकों के सक्षम बैंक अधिकारी एवं भारत संचार निगम लि० पूर्णियाँ के पदाधिकारी के साथ बैठक आहुत की गयी। 

बैठक में सभी बैंक अधिकारीयों एवं भारत संचार निगम लि पूर्णियों के पदाधिकारी ने अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक मनी रिकवरी मामलों के निष्पादन कराने में सहमति दिया। उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों एवं बी०एस०एन०एल० के पदाधिकारी को यह निर्देश भी दिया गया कि अपने-अपने स्तर से उक्त चलंत एवं 9 सितंबर 23 को आयोजित होने वाले लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगायें एवं ध्वनिविस्तारण यंत्र से उद्घोषणा करायें, ताकि अधिकाधिक बकायेदारों को सूचना मिल सके एवं अधिक-से-अधिक निष्पादन हो सके। 

बैंक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि बकायेदारों से सम्पर्क स्थापित कर प्री-सिटिंग व प्री काउन्सेलिंग करें ताकि निष्पादन के बिन्दु पर पहले ही विचार विमर्श किया जा सके।

        

आपको बताते चलें कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत एवं चलत लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा बाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 01 2023, 14:20

मनबढू मक्का व्यवसायियों ने एक मक्का व्यवसायी और उसके ड्राइवर का आधा बाल मुंडा उसके चेहरे पर पोता कालिख, विडियो हुआ वायरल

पूर्णियां : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुछ मनबढू मक्का व्यवसायियों ने एक मक्का व्यवसायी और उसके ड्राइवर का आधा बाल मुडाकर उसके चेहरे पर कालिख पोत दिया। घटना मरंगा थाना के हरदा बाजार की है।

घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह कुछ लोग जबरन व्यवसायी त्रिभुवन साह और उसके ड्राइवर का बाल मुड़कर उसके चेहरे पर कालिख पोत रहा है।

जानकारी के अनुसार कटिहार जिला के फलका प्रखंड के मोरसंडा निवासी मक्का व्यवसायी त्रिभुवन साह अपने ड्राइवर के साथ मक्का बेचने के लिए हरदा बाजार के मक्का व्यवसाई दीपक पंडित के यहां आया था। जहां दीपक और उनके सहयोगियों ने उस पर चोरी का आरोप लगाया और व्यवसायी त्रिभुवन साह और उनके ड्राइवर का बाल मुडाकर चेहरे पर काली पोत दिया। साथ ही इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वहीं सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने महज 2 घंटे में चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों को जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह काफी घृणित काम है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार अपराधियों में दीपक पंडित, विनोद पंडित, नीतीश झा और नाई नवलेश ठाकुर जिसने उसका बाल मुड़ा था को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jul 31 2023, 18:33

कंजेक्टिवाइटिस होने पर परेशान होने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता : सिविल सर्जन

पूर्णिया : कंजेक्टिवाइटिस यानी आंखों में रेडनेस, आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैसे तो यह हर उम्र के लोगों को परेशान कर रहा है। लेकिन छोटे छोटे उम्र के मासूमों को आसानी से शिकार बना रहा है। दरअसल आई फ्लू से संबंधित शिकायत को लेकर प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के ओपीडी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिले के रूपौली और बायसी में बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट करते हुए विशेष रूप से एहतियात बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। 

जिसके बाद प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर भेजा गया है। जहां लोगों की जांच के साथ ही समुचित इलाज की कवायद तेज कर दी गई है। जिसे के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीमारी से संबंधित दवा का पुख़्ता इंतजाम कर दिया गया है।  

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में आंखों का लाल होना, कीचड़ का आना जलन या खुजली होने की शिकायत मिल रही है। आई फ्लू के दौरान किसी के करीब जाने से बचना चाहिए। क्योंकि यह एक तरह से संक्रमित बीमारी है। जो एक से दूसरे में फैलता है। यदि आपकों भी आंख आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ दिन बाद यह ठीक हो जाता है। इसके लिए आपकों कुछ अंतराल पर आंखों को ठंडे और ताजे पानी से धोते रहना चाहिए।

 इस तरह की शिकायत आने के बाद घर से बाहर नही जाएं। ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाएं लेकिन आंखों पर काला चश्मा पहनना नहीं भूलें। चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद ही दवा का सेवन करना उचित होगा। साथ ही उनके द्वारा बताए गए आई ड्रॉप को ही आंखों में डालना सबसे अच्छा है। 

जिले में अभी तक 575 मरीजों की हुई पहचान: एपिडेमियोलॉजिस्ट

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के महामारी रोग विशेषज्ञ नीरज कुमार निराला ने बताया कि जिले में फ़िलहाल 575 मरीज़ मिलने की सूचना है। जिनको सभी तरह की दवा उपलब्ध करा दी गई है। आई फ्लू के मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाना चाहिए। रोगी से हाथ मिलाने, उसके उपयोग की चीजों को अलग कर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा महज भ्रम है। क्योंकि यह बीमारी सिर्फ संपर्क में आने से ही फैलती है। तीन दिनों में आराम नहीं होने की स्थिति में किसी नेत्र विशेषज्ञ से आंखों की जांच कराने की अपील की जा रही है। इसके इलाज की सुविधा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित एचडब्ल्यूसी में उपलब्ध हैं। 

बीमारी की शिकायत मिलने पर एक सप्ताह तक अलग रहने के लिए की गई अपील

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि किसी भी स्कूल के बच्चों के आंख लाल होने की शिकायत मिलती है तो बच्चे के अभिभावक और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या शिक्षक तत्काल किसी चिकित्सक से परामर्श लेंगे। इसके बाद दवा या आई ड्रॉप उपलब्ध कराते हुए घर पर ही कम से कम एक सप्ताह तक इलाजरत रहेंगे। इस दौरान बच्चे को स्कूली शिक्षा से अलग रहने के लिए सलाह दी जानी चाहिए। ताकि उसका संक्रमण दूसरे बच्चें या अन्य लोगों में नहीं फैले।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jul 30 2023, 20:40

विद्या विहार के भव्य ऑडिटोरियम में क्रांतितीर्थ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 30 जुलाई 23 को विद्या विहार परोरा के प्रेक्षागृह में आयोजित क्रांति तीर्थ प्रतियोगिता के तहत संस्कार भारती संस्थान के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत सभी विधाएं एकल संगीत ,सामूहिक संगीत वीर रस काव्य पाठ ,सामूहिक नृत्य, चित्रकला इन सभी विधाओं का आयोजन हुआ |

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर श्री राजनाथ यादव जी की गरिमामय उपस्थिति हुई साथी विरंची पासवान जो कि तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी के भतीजा है ,एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से स्वर्गीय रामकिशोर चौधरी उर्फ किशोरी बाबू की धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी जी का आगमन हुआ । इन सभी गणमान्य जनों के साथ पूर्णिया संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डॉ निरुपमा राय जी की उपस्थिति हुई लोगों ने मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया । इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अमित कुमार जी ने अपने कर कमलों से गणमान्य अतिथि गणों का मुख्य अतिथि महोदय का एवं प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों का अंग वस्त्र पहनाकर साथी स्मृति चिन्ह देकर सबका स्वागत किया । निर्णायक श्री चंद्रकांत राय ,साहित्य क्षेत्र से श्री इंद्र कांत झा नृत्य गुरु के रूप में ,चित्रकला में श्री राजीव राज जी एवं संगीत में श्रीमती चांदनी शुक्ला जी निर्णायक की मुख्य भूमिका में रहे | अमर शहीदों के स्मरण में श्रद्धा के फूल चढ़ाते हुए 1 मिनट का मौन धारण के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 

 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जो कि अमृत महोत्सव आजादी के 75 जब हम मना रहे हैं के अंतर्गत अमर शहीदों को जिन्हें हम प्रतिपल याद रखते हैं एवं किसी कारणवश इतिहास के पन्नों में जिन अमर शहीदों का नाम दर्ज नहीं हो पाया वैसे अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है ,संस्कार भारती संस्थान पूर्णिया आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 19 विद्यालयों ने एवं कॉलेज और स्वतंत्र रूप से नृत्य संस्थानों ने अपने बच्चों को प्रतियोगिता में उतारा था प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा हर विधा में सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा विजेता सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार की भी राशि प्रदान की जा रही है जो सभी प्रतिभागियों के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे । इस संस्था के द्वारा एक सुंदर सी पहल जो नवोदित कलाकारों को हमेशा की तरह आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करती है ।

डॉ श्रीमती निरुपमा राय जिन्होंने इस कार्यक्रम में स्वागत अभिभाषण दिया उस क्रम में राष्ट्र के सभी अमर शहीदों को अपनी भावनाओं से सच्ची श्रद्धांजलि दी अपने शब्दों को अपने पूर्वजों के नाम गौरव गान किया,स्थानीय पूर्णिया कटिहार, हरिया किशनगंज ,यानी प्रमंडल स्तर पर हमारे जितने अमर शहीदों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और शहीद हुए वैसे शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा के सुमन अर्पित किए । विशेष रुप से ध्रुव कुंडू एवं कुताय साह जो कि मात्र 14 वर्ष के थे उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी भारत माता की आन बान शान को बचाने में सभागार में उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए डॉ निरुपमा राय ने कहा कि हमें इन अमर शहीद बलिदानों से उनके त्याग तपस्या को आत्मसात करने की आवश्यकता है ,वैसे सभी अमर शहीद जिन्हें हम जानते हैं या जिन्हें हम नहीं जान पा रहे हैं जिनके नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हो पाए हैं वैसे जाने-अनजाने सभी अमर शहीदों को संस्कार भारती संस्थान के इस जिला स्तरीय आयोजन के माध्यम से हम अपनी श्रद्धा के फूल अर्पित करते हैं समर्पित करते हैं।

संस्कार भारती संस्थान इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग दिया अनमोल कुमार, मनोरंजन कुमार श्रीमती सुप्रिया मिश्रा संगीत शिक्षिका, श्री राहुल शांडिल्य पीआरओ विद्या विहार स्कूल, एवम पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के युवा छात्रों ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया ।। 

दो पत्रकार महोदय को भी सम्मानित किया गया दैनिक भास्कर परिवार से श्री मनोहर कुमार एवं हिंदुस्तान अखबार परिवार से महानंद विश्वास जी को इस संस्था ने सम्मानित किया ।। 

वाइस चांसलर अपने अभिभाषण में अमर शहीदों को शत शत नमन किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति मातृभूमि की आजादी के लिए दी वैसे अमर शहीदों को भी याद किया जिनके नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं है सभी छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इन वीर सपूतों से सीखने की आवश्यकता है ।उनके बलिदान उनके त्याग को आत्मसात करने की आवश्यकता है हम जहां भी रहे अपने देश की निष्ठा अपने देश की आन बान और शान को कायम रखना हम सभी की जवाबदेही या होती है हमारे पूर्वजों ने हमारे अमर शहीदों ने हमें जो आजाद भारत सौंपा है उसकी अक्षमता को बनाए रखना है यह दायित्व हम सभी का है कि हम अपने तिरंगे की आन बान और शान को बनाए रखें मातृभूमि की सदैव रक्षा करें और देश के विकास के हित में हम युवा युवती और हमारे नौनिहाल तैयार रहे हमेशा तत्पर और सजग रहें।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समूह नृत्य और गीत के विजेता का नाम

 समूह देश भक्ति नृत्य

प्रथम विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल

द्वितीय सेंट पीटर हिंदी मीडियम स्कूल

तृतीय किलकारी 

समूह देश भक्ति गीत

प्रथम माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल परोरा

द्वितीय विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल

तृतीय किलकारी एवम सरस्वती विद्या मंदिर

कार्यक्रम के मंच संचालन का दायित्व निर्वहन कर रही थी श्रीमती सुचित्रा कुमारी शारीरिक शिक्षिका कन्या मध्य विद्यालय परोरा ।।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्या विहार आवासीय के प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन सर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ||

Purnea

Jul 30 2023, 19:26

12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की पदयात्रा पूर्ण कर वापस लौटे अविनाश झा उर्फ बाबा का सनातनी संगठनों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

पूर्णिया : 12 ज्योतिर्लिंग तथा चार धाम की पदयात्रा पूर्ण कर वापसी के क्रम सरसी थाना अंतर्गत बहोरा ग्राम निवासी अविनाश झा उर्फ बाबा का रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न सनातनी संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। 

यह शोभायात्रा सुबह के करीब 9:00 बजे सरसी स्थित सिंह ढाबा से प्रारंभ होकर लगभग 12 किलोमीटर दूर उनके निज ग्राम स्थित काली मंदिर तक निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव, बम बम भोले इत्यादि के नारों से स्टेट हाईवे 77 गुंजायमान रहा तथा सड़क किनारे जगह जगह उनके इंतजार में खड़े श्रद्धालुओं द्वारा उन्हें फूल माला पहनाया गया तथा वे सभी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। 

शोभायात्रा के साथ पहुंचे अविनाश झा उर्फ बाबा का सरसी स्थित बजरंगबली प्रांगण में प्रबंधन समिति एवं आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर संरक्षिका मोहनी देवी नाहटा द्वारा उन्हें माला अंग वस्त्र एवं शाँल प्रदान किया गया। 

वही बुढ़िया गोला स्थित काली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके उपरांत यह शोभायात्रा उनके निज ग्राम बोहरा स्थित काली मंदिर तक गया जहां से वह चार धाम की पैदल यात्रा पर निकला था। उनकी वापसी पर स्थानीय ग्रामीण ने उनका भव्य स्वागत किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Jul 30 2023, 17:39

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पूर्णिया में युवा संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन, किया यह बड़ा एलान

पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आज पूर्णिया में युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोसी और सीमांचल से उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों को सभी पार्टियों ने छलने का काम किया है। यहां बेरोजगारी और गरीबी है। न तो कोई उद्योग है न ही शिक्षा। उनकी पार्टी सीमांचल के युवाओं को एकजुट कर नई दिशा देने का काम कर रही है। 

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों रही है। लिहाजा पूर्णिया को वह नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने खुद पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा की। वही सीमांचल और कोशी में अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव जीतने का भी संकल्प लिया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Jul 30 2023, 17:37

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 57 खोए हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाया, मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले

पूर्णिया : जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 57 खोए और छिनतई किये गए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिक को सौंपा। पुलिस की ओर से लौटाए गए इन 57 मोबाइल फोन में कई ऐसे मोबाइल हैं, जिनकी कीमत 30 हजार के पार हैं। 

शहर के खजांची हाट थाना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी की गई, छीनी गई व खोई हुई मोबाइल फोन यूजर्स को लौटाई गई। बरामद मोबाइल फोन पूर्णिया के अलग -अलग थाना क्षेत्रों की है। 

एसपी आमिर जावेद के हाथों मोबाइल यूजर्स को उनकी खोई हुई फोन लौटाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, टेक्निकल सेल के डीएसपी चंद्रभूषण, खजांची हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा लोगों को मोबाइल सौंपा गया ।

एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पूर्णिया के अलग अलग क्षेत्रों में मोबाइल की छिनतई हुई थी जिसमे 57 मोबाइल बरामद कर लोगो को सौंपा गया है। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि इस तरह की आगे भी करवाई चलते रहेगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा