*हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघरों से होगी तिरंगे ध्वज की बिक्री ,डाकघरों में मात्र 25 रुपए में मिलेगा तिरंगा ध्वज*

लखनऊ।आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत इस बार पुन: हर घर तिरंगा अभियान देश भर में चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभाग अपना पूरा सहयोग देते हुए लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, बरेली गोरखपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा सहित प्रदेश के सभी डाकघरों में तिरंगे ध्वज की बिक्री करने का फैसला किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 'हर घर तिरंगा' 2.0 अभियान की घोषणा की गयी है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 'हर घर तिरंगा' 2.0 अभियान में डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगीI इसके तहत ई-पोस्ट पोर्टल पर 1 अगस्त से राष्ट्रीय ध्वज बिक्री हेतु उपलब्ध है, वहीं वाराणसी में विशेश्वरगंज और कैण्ट स्थित प्रधान डाकघर से भी इसकी बिक्री आरम्भ हो गई है। डाकघर से बिक्री हेतु उपलब्ध तिरंगे की माप 20 X 30 इंच है, जिसे लोगों द्वारा मात्र 25/- रूपए में ख़रीदा जा सकता है तथा अपने घर पर लगाया जा सकता है। शीघ्र ही इसे अन्य डाकघरों में भी बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' 2.0 अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी पॉइन्ट बनाया जाएग, जिसमें राष्ट्र ध्वज एवं स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों तथा विशेष आवरणों के फिलेटली फ्रेम शामिल होंगे। नागरिकों को इस सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी लेने के पश्चात , और हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने के लिए भी उत्साहित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अभियान के साथ-साथ डाककर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी के साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा एवं इस दौरान देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे। इसी क्रम में डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेजों, अस्पतालों, पुलिस लाइन, पीएसी, सैन्य बलों के कार्यालयों, कोर्ट-कचहरी आदि के साथ साथ सरकारी व निजी क्षेत्र के कार्यालयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से सम्पर्क कर जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। श्री यादव ने कहा कि डाक कर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

*संपत्ति के विवाद में युवक ने पिता व अपने बड़े भाई की घर में की धारदार हथियार से की नृशंस हत्या, बचाने पहुंची मां को भी गंभीर रूप से किया घायल*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर नगर में संपत्ति विवाद को लेकर बुधवार सुबह युवक ने धारदार हथियार से पिता व अपने बड़े भाई की घर में ही नृशंस हत्या कर दी। मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर घायल मां की तरफ से भतीजे ने बेटे के अलावा दोनों बहू, समधी व उनके पुत्र पर हत्या व जानलेवा हमले का केस अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराया है।

अकबरपुर नगर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व गहना कोठी के मालिक कृष्णचंद सोनी (61) के घर बुधवार सुबह जघन्य घटना को उनके ही छोटे बेटे रवि ने अंजाम दे डाला। परिवार में चल रहे विवाद के चलते रवि पिछले कुछ समय से परिवार से अलग रह रहा था। बुधवार सुबह वह अकबरपुर नगर के शहजादपुर कोल्ड स्टोरेज के निकट स्थित घर पहुंचा। वहां अगले हिस्से में मौजूद अपने पिता से कहासुनी के बाद उसने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। मां बचाने पहुंची तो उस पर हमला बोल दिया। जिससे घायल होकर महिला जमीन पर गिर पड़ी।

सूचना पर पहुंची पुलिस से होश में आने के बाद रवि की मां सुनीता देवी ने बताया कि मेरे सामने ही मेरे पति और बड़े बेटे को मार डाला गया। मैं कुछ कर न सकी। मेरे छोटे बेटे रवि, समधी राधेश्याम सोनी, बड़ी बहू ज्योति, छोटी बहू शालिनी और उसके भाई सोनू ने मिलकर दोनों को मारा है। वो लोग सुबह ही घर आ गए थे। उन्होंने पहले मेरे पति को मारा। फिर मैं पहुंची, तो मेरे ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद बड़ा बेटा आनंद आया, तो उसकी भी हत्या कर दी।सुनीता अंबेडकरनगर में हुए पिता-पुत्र के डबल मर्डर केस की चश्मदीद गवाह है।

मृतक कृष्ण चंद्र की पत्नी के बयान और भतीजे दीपक सोनी की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बेटे रवि, समधी राधेश्याम सोनी, बड़ी बहू ज्योति, रवि की पत्नी शालिनी और राधेश्याम के बेटे सोनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज की है। इस मामले में एएसपी संजय राय ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है। टीम लगातार दबिश दे रहे है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोहरे हत्याकांड की चीख अंबेडकरनगर की सीमा से निकलकर अयोध्या मंडल तक गूंजी। जानकारी होते ही आईजी अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि संपत्ति विवाद के चलते पिता व पुत्र की हत्या हुई है।

*हरियाणा में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी, हरियाणा से सटे जिलों में पुलिस की बढ़ा दी गई गश्त*

लखनऊ । हरियाणा में हिंसा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा से सटी हुए जिलों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।यूपी में प्रवेश करने वालों और गाड़ियों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। सोमवार रात से ही बिड़ौली और कैराना बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग तेज कर दी गई है। जिसकी लगातार डीजीपी मुख्यालय से नजर रखी जा रही है।

स्पेशल डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सोमवार को हरियाणा के नूह में भड़की हिंसा को देखते हुए यूपी में पुलिस अलर्ट मोड पर है।क्योंकि हिंसा का प्रभाव उत्तर प्रदेश में न हो, इसके लिए सीमा पर गश्त और चौकसी बढ़ी दी गई।मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली के अलावा नोएडा में पुलिस को खास सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

वहीं मुरादाबाद मण्डल को अलर्ट भी जारी किया गया है। हरियाणा की ओर से आने वाले इन जिलों में वाहनों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।साथ ही नाम पता और मोबाइल नम्बर भी नोट किया जा रहा है। नूंह से यूपी में प्रवेश होने आसान रास्ता कैराना हो सकता है, लिहाजा यहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

*नशे में धुत सिपाही ने अपनी सर्विस पिस्टल तानकर युवक को गोली मारने की दी धमकी*

लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर क्रासिंग के पास मामूली विवाद के बाद एक नशे में धुत सिपाही ने अपनी सर्विस पिस्टल तानकर युवक को गोली मारने की धमकी दी। बोला-मैं क्या करूंगा...बताऊं... इतना कह नशे में धुत सिपाही ने सर्विस पिस्तौल निकाली ली और सामने वाले को गोली मारने की धमकी दी।नशे में धुत सिपाही को राहगीरों ने पकड़कर किसी तरह से शांत कराया, लेकिन वह दोबारा पिस्टल लेकर युवक को दौड़ा लिया। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया।भीड़ जुटने पर धमकी देते हुए भाग निकला। देर रात वीडियो वायरल होने पर डीसीपी पश्चिम ने पूरे मामले की जांच एसीपी काकोरी अनूप कुमार को सौंप दी है। वहीं उसके निलंबन की संस्तुति गोण्डा के एसपी अंकित मित्तल से की है।

पारा के डॉक्टर खेड़ा स्थित सोनियानगर निवासी बलवंत सिंह तोमर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वह गोंडा में तैनात है। बुधवार को वह घर आया था। इधर, उन्नाव के औरास का रहने वाला विजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गोविंद राजाजीपुरम में किसी काम से आया था। रात में घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 9.30 बजे सूर्यनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास नशे में धुत सिपाही बलवंत ने विजेंद्र के पैर में बाइक चढ़ा दी। इससे दोनों में विवाद हो गया।

 स्थानीय लोगों ने विजेंद्र का सपोर्ट करते हुए सिपाही को हटाने का प्रयास किया तो वह बौखला गया। उसने सर्विस पिस्तौल निकाल ली। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने सिपाही की वीडियो बना ली और इसे वायरल कर दिया।मामले में एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सिपाही गोंडा में तैनात है। सोनियानगर में परिवार रहता है। शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि वह अवकाश पर आया है। पिस्तौल सरकारी है या निजी इसकी जांच की जा रही है। जांच एसीपी काकोरी अनूप सिंह को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।

*क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 75 हजार की ठगी, साइबर क्राइम सेल ने कराया वापस*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता एम. गंगाधरम से साइबर ठगी किये गये 73,194 रुपये वापस कराये गये ।पुलिस आयुक्त द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराध में संलिप्त वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराध के रोक थाम के आदेश के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट, पुलिस उपायुक्त (अपराध), अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश साहु के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों के द्वारा ठगे गये कुल 73,194 रुपये को शिकायतकर्ताओं के खाते में पुनः वापस कराया गया है।

साइबर क्राइम सेल प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एम.गंगाधरम निवासी लखनऊ के द्वारा 29 जून को एक प्रार्थनापत्र साइबर क्राइम सेल में दिया गया था। जिसमें अंकित तथ्यों के अनुसार शिकायतकर्ता के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर उनके क्रेडिट कार्ड से 75,000 रुपये निकाल लिये गये। शिकायतकर्ताओं द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों के फ्रॉड की गयी धनराशि में से 73,194 रुपये शिकायतकर्ता के खाते मे वापस करायी गयी है। साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी कार्यवाही के कारण शिकायतकर्ता अत्यन्त प्रसन्न हैं तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को धन्यवाद प्रकट किया है। साथ ही अपील किया कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने रिवार्ड प्वांइट के लिए किसी भी बैंक व संस्था द्वारा फोन नही किया जाता है, क्रेडिट लिमिट/रिवार्ड प्वांइट नियमानुसार एप्प के माध्यम से ही बढ़ / रिडीम किये जा सकते हैं, किसी के भी द्वारा फोन करने पर अपनी निजी जानकारी साझा/कोई भी एप्प (एनीडेस्क / क्वीक सपोर्ट आदि स्क्रीन शेयरिंग एप्प) डाउनलोड न करें।

*गोसाईगंज में गार्ड व गोमतीनगर में प्रापर्टी डीलर फांसी पर झूला ,दोनों युवक थे अविवाहित, खुदकुशी का कारण स्पष्ठ नहीं*

लखनऊ । राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गार्ड और गोमतीनगर में प्रापर्टी डीलर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ने खुदकुशी क्यों किया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही मौके पर कोई सुसाइड नोट मिला है। इनके परिजन भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पहली घटना गोसाईगंज की है। मोहित निवासी सीफतनगर सैनिक ढाबा के पीछे ने गोसाईगंज पुलिस को सूचना दिया कि बुधवार को उसके चचेरे भाई पवन कुमार यादव उम्र करीब 23 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर उप निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि मृतक पवन कुमार पुत्र केशव यादव ने गांव के बाहर आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक अंसल में गार्ड की नौकरी करता था तथा अविवाहित था। दूसरी घटना थाना गोमतीनगर की है।

ललित कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र बहादुर सिंह निवासी विशाल खंड गोमतीनगर ने पुलिस को सूचना दिया कि वह और उसकी पत्नी छत पर सोये हुए थे। मकान के प्रथम तल पर उनका पुत्र निखिल सिंह उम्र करीब 27 वर्ष जो कि अकेला रहता था। एक अगस्त की रात्रि में अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर उप निरीक्षक कपिल कुमार मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि मृतक प्रापर्टी का काम करता था और अविवाहित था। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

*दमाद ने ससुर पर चाकू से बोला हमला ,गाजीपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा नगर का मामला*

लखनऊ । थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक दमाद ने अपने ही ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाजीपुर पुलिस के मुताबिक वादी सूर्य प्रकाश गुप्ता पुत्र उत्तम कुमार गुप्ता निवासी पुराना बादशाहनगर ने पुलिस को सूचना दिया कि उसके पिता की स्टेशनरी की दुकान ऊँ पैलेस सेक्टर 18 सी ब्लॉक हनुमान मंदिर के पीछे है।

उसके पिता हर दिन की तरह दुकान पर समय करीब साढ़े सात बजे शाम को मौजूद थे। 31 जुलाई को वादी का बहनोई अमलेश कुमार मिश्रा पुत्र रामबाबू मिश्रा निवासी सेक्टर 19 इंदिरानगर ने उनके पिता पर दुकान पर चाकू व रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वादी के पिता को गले व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*नो पार्किंग जोन से उठी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी,1100 रुपये का कटा चालान*

लखनऊ। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए 11 क्षेत्र को नो पार्किंग जोन ट्रैफिक पुलिस व कमिश्ररेट पुलिस द्वारा घोषित किया गया है। इसके बाद भी लोग नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में इसका खामियाजा आम लोगों को ही नहीं अधिकारी से लेकर पुलिस और मंत्री तक को भुगतना पड़ा रहा है। बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ। विधानसभा मार्ग के नो जोन पार्किंग जोन में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी खड़ी होने पर ट्रैफिक पुलिस उसे उठा ले गयी। बाद में जब 11 सौ रुपये का चालान भरा तब जाकर मंत्री की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने छोड़ा। मंत्री के गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस द्वारा उठाये जाने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा रही। वैसे ही कई दर्जन वाहन दिनभर में नो पर्किंग जोन से उठाये गए।

कमिश्नरेट पुलिस और ट्रैफिक विभाग द्वारा जब से शहर के अंदर 11 नो पार्किंग जोन निर्धारित किया गया है, तब से लगार इन क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। हर दिन बड़े पैमाने पर नो पकिंग जोन पर खड़े वाहनों को चालान किया जा रहा है। इसमें कोई किसी प्रकार का आरोप ट्रैफिक पुलिस पर न लगा सके। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सारी कार्रवाई की जा रही है। जिसकी मानीटरिंग खुद संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल कर रहे है। इसी के तहत बुधवार को विधानसभा मार्ग पर नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों के खिलाफ हटाने का अभियान चल रहा था।

इस दौरान विधानसभा मार्ग पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी नो पार्किंग जोन से उठा ली गई। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मंत्री की गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। इसलिए उसे उठा लिया गया। गाड़ी जिस समय खड़ी थी उस दौरान उसमें कोई चालक भी नहीं बैठा था। गाड़ी को पार्क रोड स्थित यायातात पुलिस चौकी ले जाया गया। जहां पर उनकी गाड़ी का 1100 रुपये का चालान कटा है। मंत्री के चालक ने आकर चालान भरने के बाद गाड़ी को उठा लिया।

*बीते छह साल में उत्तर प्रदेश में समग्र विकास के मिशन के साथ हुए प्रयासों की विश्व बैंक ने सराहना की*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते छह साल में उत्तर प्रदेश में समग्र विकास के मिशन के साथ हुए प्रयासों की विश्व बैंक ने सराहना की है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान विश्व बैंक के 20 सदस्यीय दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश में अवस्थापना विकास, औद्योगिकरण, कूड़ा निस्तारण, गरीबी उन्मूलन, नियोजित शहरीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि सेक्टर में बीते 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश को नया कलेवर दिया है। आज उत्तर प्रदेश जिस तरह सेक्टरवार जरूरतों के मुताबिक कार्ययोजना तैयार कर काम कर रहा है, वह देश के इस सबसे बड़े प्रदेश में व्यापक बदलाव लाने वाला है।

कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के बात विश्व बैंक का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश आया है। इस प्रतिनिधि मंडल में दुनिया के 100 ताकतवर देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग है। उन्होंने कहा कि देश मे बीते 09 साल और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते 06 वर्षों में काफी अच्छा काम हो रहा है। समूह का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन चुका है। नीति आयोग के ताजा आंकड़ों को देखें तो विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश अपनी साढ़े पांच करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर लाने में सफल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां संचालित हैं, जो प्रदेश में रोजगार सृजन करने के साथ ही यूपी को एक्सपोर्ट का हब बना रही हैं। विगत 06 वर्ष में उत्तर प्रदेश ने अपना निर्यात दोगुना तक बढ़ाने में सफलता पाई है।

*मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्राम्य विकास विभाग करे व्यापक स्तर पर तैयारियां: केशव प्रसाद मौर्य*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं की वह मेरी माटी -मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां करें, सभी दिये गये दायित्वों का ससमय निर्वहन करें।इस कार्यक्रम को पूरे गरिमामय वातावरण में आयोजित किया जाना है। सभी अमृत सरोवरो पर पूर्व की भांति स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा रोहण किया जाएगा।शिलाफलकम बनवाने के लिए नियमानुसार पत्राचार किया जाए

अमृत वाटिका बनवाने की तैयारी अभी से की जाय।

उन्होंने नव स्थापित सीएम कमांड सेंटर एवं डैस बोर्ड पर ग्राम्य विकास विभाग की सभी सूचनाएं समय से अपलोड व अपडेट करते रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी सूचनाएं नियमित से रिफ्लेक्ट होंनी चाहिए।कहा कि ग्राम्य विकास विभाग डाटा फीडिंग का अलग एक सिस्टम विभाग में डेवलप करे और डे बाई डे सभी विवरण व सूचनाएं अपडेट की जांए।विभाग द्वारा अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है, कई योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम्य विकास विभाग,देश में टाप पर है। यह सब डैस बोर्ड पर परिलक्षित होना चाहिए। श्री मौर्य आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए।बजट खर्च करने की टाइमलाइन निर्धारित की जाए और नियमित रूप से समीक्षा की जाए। निर्देश दिए कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व फीड?बैक लेने तथा अच्छा कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारियों के उत्साहवर्धन के उद्देश्य से सितम्बर माह में प्रदेश के सभी खण्ड विकास अधिकारियोंव ज्वाइन्ट बीडीओ का सम्मेलन आयोजित किया जाए।उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 खंड विकास अधिकारियों को वह सम्मानित करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो माह में मुख्यालय स्तर पर सभी मुख्य विकास अधिकारियों की मीटिंग आहूत की जाय। कहा कि आयोजित किये गये ब्लाक प्रमुखो व खण्ड विकास अधिकारियों के सम्मेलन में दिये निदेर्शो की अनुपालन आख्या तत्काल मंगाई जाय़।

कहा कि जनप्रतिनिधियो की सुविधा के लिए विधायक निधि की नयी गाइडलाइन प्रिंट कर विधायकों को तत्काल भेजी जाए और हर माह विधायक निधि की प्रगति रिपोर्ट मंगाई जाय।कहा कि मनरेगा के गत वर्ष के सामग्री मद के भुगतान के लिए 1500 करोड़ की धनराशि जिलों को भेजी जा चुकी है ।मनरेगा के तहत लम्बित सभी भुगतान तत्काल किए जाएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में छोटी गलियां,सड़कें ,नालियां, ड्रेनेज सिस्टम सहित जनोपयोगी कार्य नियमानुसार कराए जाएं । विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सक्रिय किया जाए। उन्होंने हाइटेक नर्सरी की स्थापना के लिए लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग के जो प्रकरण भारत सरकार को भेजे गये हैं ,उनकी स्टेटस रिपोर्ट दी जाय, और लगातार पत्राचार किया जाता रहे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों में फिक्स शिलापट्ट लगाने की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। इसके लिए यथोचित पत्राचार किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सभी अनुमन्य सुविधाओं जैसे नि:शुल्क गैस कनेक्शन, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन, नि: शुल्क शौचालय, लाभार्थी को मनरेगा में 90/95 दिन की मजदूरी, आयुष्मान कार्ड, आदि का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाया जाय और इसके लिए जिला अधिकारियों को पत्र लिखा जाए कि वह सर्वे कराकर इसका परीक्षण करा लें और शत -प्रतिशत इन सुविधाओं का? लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कहा कि आवास योजना के लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाए और आवास का स्वामित्व प्रमाण पत्र भी लाभार्थी को दिलाया जाय।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग श्री हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ,यूपीआरआरडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक सी इंदुमती, ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती ,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव बीएन सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता वीरपाल राजपूत ,राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के अपर निदेशक बीडी चौधरी, उप मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार व एडवाइजर विवेक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।