Katihar

Aug 02 2023, 09:59

बड़ी खबर : कटिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला काटकर हत्या, इलाके मे सनसनी

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके मे सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

जिले के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शीहपुर गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधी द्वारा मां, बेटा और बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया गया है।  

बताया जा रहा है कि मोहर्रम के बाद लाठी का खेल देखने के लिए पति फिरोज अख्तर घर से बाहर गया था। इस दौरान उसकी पत्नी सदफ जरीन (35 साल), बेटी फया फिरोज (10 साल) और उनकी दूसरी पत्नी का बेटा फैजान फिरोज (उम्र 05) साल घर की एक ही कमरे में सोए हुए थे। 

इसी दौरान अज्ञात अपराधी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में इस ट्रिपल मर्डर से सनसनी मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 01 2023, 18:01

लोगों के आपत्तिजनक सवाल से परेशान मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने ही घर मे लगाई आग

कटिहार: जिले मे मानसिक रूप से बीमार लड़के ने पड़ोस के लोगों के आपत्तिजनक सवाल से परेशान होकर खुद के घर में आग लगा दी। 

सिलेंडर से लगी आग से घर का पूरा सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गया।

नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ला के इस घटना के बारे में सुनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा दीपक जो कि किस कारण से मानसिक रूप से परेशान हैं। उसी ने आग लगाया है। जिससे उनके घर के महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 31 2023, 12:19

किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

कटिहार : जिले की सहायक थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इसके पास से हथियार भी बरामद किये है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सहायक थाना क्षेत्र के मुन्नी लाल चौक से उसे गिरफ्तार किया है। 

वहीं पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और 9 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मुकेश यादव है और इसका पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 30 2023, 09:35

*कटिहार में अपराधियों ने किराना दुकानदार को मारी गोली, हालात गंभीर*

कटिहार : जिले में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकानदार को गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल दुकानदार की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

प्राणपुर थाना क्षेत्र के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है किराना दुकानदार रमेश मंडल बस्तौल चौक से अपना दुकान बरा कर घर जा रहा था, इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके कमर के नीचे गोली मार दिया। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर प्राणपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल किराना दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 29 2023, 17:38

कटिहार: महापौर उषा देवी अग्रवाल मुहर्रम पर्व में शामिल होकर शहरवासियों को दी शुभकामनाएं

कटिहार: मुहर्रम के शुभ अवसर पर कटिहार शहर के अरगड़ा चौक पर शहर के विभिन्न इलाकों से निकले ताजिया झांकी में महापौर उषा देवी अग्रवाल शामिल होकर खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाई एवं खलीफाओं को सम्मानित की।

इस अवसर पर महापौर ने शहर वासियों के लिये एक संदेश दी

मुहर्रम मानवता को त्याग समर्पण और शहादत का पैगाम देता है। हम सभी इसे शान्ति से मनायें और आत्मसात करें। इस अवसर पर मैं ऊपरवाले से आप सभी की तरक्की व देश-प्रदेश में अमन-चैन की कामना करती हूं।

Katihar

Jul 29 2023, 11:40

विधुत आपूर्ति के विरोध में उग्र धरना प्रदर्शन और पथराव करने के मामले में 12 सौ अज्ञात लोगों पर स्थानीय पुलिस और विधुत विभाग के द्वारा मामला कराया गया दर्ज 


कटिहार के बारसोई प्रखंड कार्यालय में अनियमित विधुत आपूर्ति के विरोध में उग्र धरना प्रदर्शन और पथराव करने के मामले में स्थानीय बारसोई थाने में 41 नामजद समेत 12 सौ अज्ञात लोगों पर स्थानीय पुलिस और विधुत विभाग के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। उग्र प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ना सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है बल्कि पुलिस और सरकारी कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई साथ ही उनके द्वारा किये गए पथराव से भी एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और विधुत कर्मी घायल हुए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन सीसीटीवी के आधार पर और भी लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही सभी का पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Katihar

Jul 28 2023, 11:41

कटिहार गोलीकांड पर सियासत जारी, अब सत्ताधारी कांग्रेस ने बताया प्रशासनिक विफलता

कटिहार : जिले के बारसोई में बिजली पर बवाल के बाद अब विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी सवाल उठा रहे हैं। 

बिजली पर बवाल में दो लोगों की मौत और एक घायल होने के बाद आज कांग्रेस के तीन विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। 

विधायकों ने एक स्वर में इस घटना को प्रशासनिक विफलता बताया, साथ ही पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग किया। 

इस मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री के बयान पर सवाल पूछने पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस के तरफ से जब रिपोर्ट सौंपा जाएगा तो निश्चित तौर पर जमीनी हालात को ऊर्जा मंत्री भी समझेंगे। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई किये जाएगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 27 2023, 18:10

पुलिस फायरिंग मे मौत के शिकार हुए दोनो लोग के परिजन से मिले विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा

कटिहार : जिले के बारसोई प्रखंड अंतर्गत बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों पर हुए फायरिंग में कल दो व्यक्ति की मौत हो गई थी 

आज विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा प्रदर्शनकारियों पर हुए फायरिंग में मृत्यु होने वाले सोनू साह एवं खुर्शीद आलम के आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले एवं पूरी घटना की जानकारी ली। 

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल द्वारा पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने इस घटना में लिप्त सभी पुलिसकर्मी पर उचित कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दिलाने का पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है। 

विधान पार्षद ने बताया कि इस मामले को सरकार से लेकर सदन तक उठाया जाएगा और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाया जाएगा। जिले में हो रहे अपराधिक मामलों और इस तरह के मामलों को लेकर पुलिस विफल रही है। जिस पर उचित कार्यवाही करने के लिए सरकार को लिखित मैं पहले भी आवेदन स्वरूप दिया गया है। पर अब तक सरकार द्वारा इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया। 

लगाता जिले में हो रहे इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों और लोगों में आक्रोश का माहौल है। आज शांतिपूर्ण तरीके से बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर जिस तरह से पुलिस वालों ने गोलियां चलाई जिससे 2 लोगों की मौत और काफी संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सरकार तुरंत कार्यवाही करें। वरना भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर सदन में सरकार के खिलाफ विरोध करेगी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 26 2023, 20:12

बिजली को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत और दो के घायल होने की डीएम-एसपी ने आधिकारिक पुष्टि की

कटिहार : जिले में बिजली को लेकर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत और दो घायल होने की आधिकारिक पुष्टि जिलाधिकारी और एसपी ने किया है। 

 डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो मामला आया है उसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा कर्मी और अधिकारियों को बंधक बना लिया गया था। इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी।

एसपी जितेंद्र कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कर्मियों और अधिकारियों को बचाने के साथ-साथ पुलिस को आत्मरक्षा करने के लिए हवाई फायरिंग की बात कह रहे हैं।

बताते चलें आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर बारसोई प्रखंड परिसर में 29 पंचायत के प्रतिनिधि और आम लोग मिलकर प्रदर्शन का आयोजन किए थे। 

इसी दौरान अचानक भीड़ आक्रोशित हो गया और प्रशासन को कठोर कार्रवाई करते हुए गोली चलाना पड़ा, जिसमें एक की मौत दो लोग घायल हुए हैं। 

फिलहाल बरीय पदाधिकारी शांति समिति की बैठक आयोजित कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 26 2023, 16:20

कटिहार : बिजली को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किया फायरिंग, एक की मौत 3 घायल

कटिहार में अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जन प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक उग्र हो गए।

 तथा वहां तैनात पुलिस बल के घेराबंदी को तोड़ कार्यालय में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। बाद में आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहले पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की गई साथ ही भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज की गई है।

 पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगने की सूचना है, जिससे एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। जबकि गोली लगने से घायल दो लोगों को इलाज हेतु सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। इस घटना के बाद जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने इस घटना में एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है। 

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं । घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस घटना की निंदा करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है।

 साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार में अब लाठी और गोली के बल पर राज्य सरकार शासन करना चाहती है। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी राज्य सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अब प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सरकार की पकड़ से बेलगाम हो चुके हैं। 

वहीं घटना के बाद माले विधायक महबूब आलम ने भी घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की मुआवजा देने का आग्रह किया है।