एनडीए सांसदों के साथ आज से पीएम मोदी की बैठक, मिशन 2024 के लिए होगा मंथन
#pm_modi_meeting_with_nda_mps_from_today
विपक्षी गठबंधन “INDIA” को बीजेपी ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि बीजेपी अपने किले को और मजबूत करने में जुट गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एनडीए गठबंधन को और तैयार करने के इरादे से सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों के समूहों की बैठक सोमवार से लेना शुरू करेंगे। 10 अगस्त तक चलने वाली इन बैठकों में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।यानी अगले 10 दिनों में पीएम मोदी का एनडीए के 430 से ज्यादा सांसदों से मुलाकात का प्लान है।
भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए एनडीए सांसदों के 1 समूह बनाए हैं। एक दिन में 2 ग्रुप की बैठकें होनी हैं।पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक में प्रधानमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के सांसदों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इन सांसदों की बैठक सोमवार शाम छह बजे महाराष्ट्र सदन में होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
दूसरी बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद शामिल होंगे, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शांतनु ठाकुर, बीजेपी नेता बैजयंत पांडा और दिलीप घोष आदि मौजूद रहेंगे। दूसरी बैठक संसद भवन में शाम 7:30 बजे से होगी।
तीसरे और चौथे क्लस्टर्स के सांसदों के साथ मोदी की बैठक 2 अगस्त को होगी। इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और अवध, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप से 96 सांसद शामिल होंगे।
3 अगस्त को 5वें और छठे क्लस्टर की बैठक में बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख के 63 सांसद शामिल होंगे।
राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के 76 सांसदों से पीएम मोदी 8 अगस्त को मुलाकात करने वाले हैं। 9 अगस्त को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव के 81 सांसदों से बातचीत होगी। इसके अलावा भाजपा जल्द ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के 31 सांसदों से पीएम की मुलाकात की तारीख तय करेगी।
बता दें कि भाजपा नेतृत्व ने 160 अपेक्षाकृत कमजोर सीटों की पहचान की है, जिसमें गठबंधन अतिरिक्त प्रयास करके जीत सुनिश्चित करेगा। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए में कुल 38 दल शामिल हैं। भाजपा का एनडीए के साथ 25 सालों का नाता है जिसे वह 2024 के चुनाव में और पुख्ता करना चाहती है।पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठकों के दौरान सांसद अपने क्षेत्रों में काम, केंद्रीय योजनाओं की मौजूदा स्थिति पर बात कर सकते हैं। साथ ही पीएम लोगों से जुड़ने के लिए सांसदों को सुझाव दे सकते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में करीब 10 महीने का वक्त बाकी है। उससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसलिए ये बैठकें अहम मानी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को एनडीए नेताओं के साथ समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।
Jul 31 2023, 11:53