Purnea

Jul 30 2023, 20:40

विद्या विहार के भव्य ऑडिटोरियम में क्रांतितीर्थ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 30 जुलाई 23 को विद्या विहार परोरा के प्रेक्षागृह में आयोजित क्रांति तीर्थ प्रतियोगिता के तहत संस्कार भारती संस्थान के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत सभी विधाएं एकल संगीत ,सामूहिक संगीत वीर रस काव्य पाठ ,सामूहिक नृत्य, चित्रकला इन सभी विधाओं का आयोजन हुआ |

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर श्री राजनाथ यादव जी की गरिमामय उपस्थिति हुई साथी विरंची पासवान जो कि तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी के भतीजा है ,एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से स्वर्गीय रामकिशोर चौधरी उर्फ किशोरी बाबू की धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी जी का आगमन हुआ । इन सभी गणमान्य जनों के साथ पूर्णिया संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डॉ निरुपमा राय जी की उपस्थिति हुई लोगों ने मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया । इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अमित कुमार जी ने अपने कर कमलों से गणमान्य अतिथि गणों का मुख्य अतिथि महोदय का एवं प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों का अंग वस्त्र पहनाकर साथी स्मृति चिन्ह देकर सबका स्वागत किया । निर्णायक श्री चंद्रकांत राय ,साहित्य क्षेत्र से श्री इंद्र कांत झा नृत्य गुरु के रूप में ,चित्रकला में श्री राजीव राज जी एवं संगीत में श्रीमती चांदनी शुक्ला जी निर्णायक की मुख्य भूमिका में रहे | अमर शहीदों के स्मरण में श्रद्धा के फूल चढ़ाते हुए 1 मिनट का मौन धारण के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 

 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जो कि अमृत महोत्सव आजादी के 75 जब हम मना रहे हैं के अंतर्गत अमर शहीदों को जिन्हें हम प्रतिपल याद रखते हैं एवं किसी कारणवश इतिहास के पन्नों में जिन अमर शहीदों का नाम दर्ज नहीं हो पाया वैसे अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है ,संस्कार भारती संस्थान पूर्णिया आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 19 विद्यालयों ने एवं कॉलेज और स्वतंत्र रूप से नृत्य संस्थानों ने अपने बच्चों को प्रतियोगिता में उतारा था प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा हर विधा में सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा विजेता सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार की भी राशि प्रदान की जा रही है जो सभी प्रतिभागियों के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे । इस संस्था के द्वारा एक सुंदर सी पहल जो नवोदित कलाकारों को हमेशा की तरह आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करती है ।

डॉ श्रीमती निरुपमा राय जिन्होंने इस कार्यक्रम में स्वागत अभिभाषण दिया उस क्रम में राष्ट्र के सभी अमर शहीदों को अपनी भावनाओं से सच्ची श्रद्धांजलि दी अपने शब्दों को अपने पूर्वजों के नाम गौरव गान किया,स्थानीय पूर्णिया कटिहार, हरिया किशनगंज ,यानी प्रमंडल स्तर पर हमारे जितने अमर शहीदों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और शहीद हुए वैसे शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा के सुमन अर्पित किए । विशेष रुप से ध्रुव कुंडू एवं कुताय साह जो कि मात्र 14 वर्ष के थे उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी भारत माता की आन बान शान को बचाने में सभागार में उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए डॉ निरुपमा राय ने कहा कि हमें इन अमर शहीद बलिदानों से उनके त्याग तपस्या को आत्मसात करने की आवश्यकता है ,वैसे सभी अमर शहीद जिन्हें हम जानते हैं या जिन्हें हम नहीं जान पा रहे हैं जिनके नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हो पाए हैं वैसे जाने-अनजाने सभी अमर शहीदों को संस्कार भारती संस्थान के इस जिला स्तरीय आयोजन के माध्यम से हम अपनी श्रद्धा के फूल अर्पित करते हैं समर्पित करते हैं।

संस्कार भारती संस्थान इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग दिया अनमोल कुमार, मनोरंजन कुमार श्रीमती सुप्रिया मिश्रा संगीत शिक्षिका, श्री राहुल शांडिल्य पीआरओ विद्या विहार स्कूल, एवम पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के युवा छात्रों ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया ।। 

दो पत्रकार महोदय को भी सम्मानित किया गया दैनिक भास्कर परिवार से श्री मनोहर कुमार एवं हिंदुस्तान अखबार परिवार से महानंद विश्वास जी को इस संस्था ने सम्मानित किया ।। 

वाइस चांसलर अपने अभिभाषण में अमर शहीदों को शत शत नमन किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति मातृभूमि की आजादी के लिए दी वैसे अमर शहीदों को भी याद किया जिनके नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं है सभी छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इन वीर सपूतों से सीखने की आवश्यकता है ।उनके बलिदान उनके त्याग को आत्मसात करने की आवश्यकता है हम जहां भी रहे अपने देश की निष्ठा अपने देश की आन बान और शान को कायम रखना हम सभी की जवाबदेही या होती है हमारे पूर्वजों ने हमारे अमर शहीदों ने हमें जो आजाद भारत सौंपा है उसकी अक्षमता को बनाए रखना है यह दायित्व हम सभी का है कि हम अपने तिरंगे की आन बान और शान को बनाए रखें मातृभूमि की सदैव रक्षा करें और देश के विकास के हित में हम युवा युवती और हमारे नौनिहाल तैयार रहे हमेशा तत्पर और सजग रहें।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समूह नृत्य और गीत के विजेता का नाम

 समूह देश भक्ति नृत्य

प्रथम विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल

द्वितीय सेंट पीटर हिंदी मीडियम स्कूल

तृतीय किलकारी 

समूह देश भक्ति गीत

प्रथम माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल परोरा

द्वितीय विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल

तृतीय किलकारी एवम सरस्वती विद्या मंदिर

कार्यक्रम के मंच संचालन का दायित्व निर्वहन कर रही थी श्रीमती सुचित्रा कुमारी शारीरिक शिक्षिका कन्या मध्य विद्यालय परोरा ।।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्या विहार आवासीय के प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन सर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ||

Purnea

Jul 30 2023, 19:26

12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की पदयात्रा पूर्ण कर वापस लौटे अविनाश झा उर्फ बाबा का सनातनी संगठनों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

पूर्णिया : 12 ज्योतिर्लिंग तथा चार धाम की पदयात्रा पूर्ण कर वापसी के क्रम सरसी थाना अंतर्गत बहोरा ग्राम निवासी अविनाश झा उर्फ बाबा का रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न सनातनी संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। 

यह शोभायात्रा सुबह के करीब 9:00 बजे सरसी स्थित सिंह ढाबा से प्रारंभ होकर लगभग 12 किलोमीटर दूर उनके निज ग्राम स्थित काली मंदिर तक निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव, बम बम भोले इत्यादि के नारों से स्टेट हाईवे 77 गुंजायमान रहा तथा सड़क किनारे जगह जगह उनके इंतजार में खड़े श्रद्धालुओं द्वारा उन्हें फूल माला पहनाया गया तथा वे सभी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। 

शोभायात्रा के साथ पहुंचे अविनाश झा उर्फ बाबा का सरसी स्थित बजरंगबली प्रांगण में प्रबंधन समिति एवं आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर संरक्षिका मोहनी देवी नाहटा द्वारा उन्हें माला अंग वस्त्र एवं शाँल प्रदान किया गया। 

वही बुढ़िया गोला स्थित काली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके उपरांत यह शोभायात्रा उनके निज ग्राम बोहरा स्थित काली मंदिर तक गया जहां से वह चार धाम की पैदल यात्रा पर निकला था। उनकी वापसी पर स्थानीय ग्रामीण ने उनका भव्य स्वागत किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Jul 30 2023, 17:39

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पूर्णिया में युवा संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन, किया यह बड़ा एलान

पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आज पूर्णिया में युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोसी और सीमांचल से उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोगों को सभी पार्टियों ने छलने का काम किया है। यहां बेरोजगारी और गरीबी है। न तो कोई उद्योग है न ही शिक्षा। उनकी पार्टी सीमांचल के युवाओं को एकजुट कर नई दिशा देने का काम कर रही है। 

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों रही है। लिहाजा पूर्णिया को वह नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने खुद पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा की। वही सीमांचल और कोशी में अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव जीतने का भी संकल्प लिया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Jul 30 2023, 17:37

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 57 खोए हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाया, मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले

पूर्णिया : जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 57 खोए और छिनतई किये गए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिक को सौंपा। पुलिस की ओर से लौटाए गए इन 57 मोबाइल फोन में कई ऐसे मोबाइल हैं, जिनकी कीमत 30 हजार के पार हैं। 

शहर के खजांची हाट थाना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी की गई, छीनी गई व खोई हुई मोबाइल फोन यूजर्स को लौटाई गई। बरामद मोबाइल फोन पूर्णिया के अलग -अलग थाना क्षेत्रों की है। 

एसपी आमिर जावेद के हाथों मोबाइल यूजर्स को उनकी खोई हुई फोन लौटाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, टेक्निकल सेल के डीएसपी चंद्रभूषण, खजांची हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा लोगों को मोबाइल सौंपा गया ।

एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पूर्णिया के अलग अलग क्षेत्रों में मोबाइल की छिनतई हुई थी जिसमे 57 मोबाइल बरामद कर लोगो को सौंपा गया है। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि इस तरह की आगे भी करवाई चलते रहेगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Jul 29 2023, 20:46

पूर्णिया: पारिवारिक विवाद में 45 वर्षीय महिला की पीट -पीटकर कर हत्या

पूर्णिया: पारिवारिक विवाद में 45 वर्षीय महिला की पीट -पीटकर कर हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि घर में रखे पानी से भरे हौद को लेकर घरवालों से उनका विवाद बढ़ा। जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

ईलाज के क्रम में महिला ने तड़पकर दम तोड़ दिया। परिजनों की ओर से समूचे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में जुट गई है। 

मृतका की पहचान बायसी थाना क्षेत्र के सुगवा महानंदपुर पंचायत के बागडोक गांव निवासी नरेश राय की 45 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है। 

मृतका के पति नरेश राय ने बताया कि हर छोटी बड़ी बात पर घरवालों से विवाद होता रहता था। देर दोपहर घर में रखे पानी से भरे हौद का पानी गाय ने पी लिया। इसी को लेकर पत्नी का घरवालों विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद सीता देवी को ससुराल वालो ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

 इस पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद इलाज के क्रम में महिला ने तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। 

बायसी थाना से आए सिपाही चमरू राय ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से महिला की पीटकर हत्या किए जाने की सूचना दी गई थी। इस मामले में मृतका के ससुर, देवर और भैंसुर समेत 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। गिरफ्तारी के डर से घरवाले फरार हैं।

Purnea

Jul 27 2023, 19:34

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

पूर्णिया : परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। 

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इकबाल ने बताया कि 12 जुलाई से 16, 17 से 21 और 22 से 26 जुलाई तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न अस्पतालों की 36 एएनएम शामल हुईं थी। 

परिवार नियोजन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एएनएम स्कूल में किया गया। हालांकि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के प्रसव कक्ष में व्यावहारिक ज्ञान को लेकर प्रसव कक्ष की प्रभारी जीशा केएच एवं स्टाफ़ नर्स अंशु कुमारी के द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में शामिल थी।

क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर समय-समय पर जीएनएम, एएनएम को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित जीएनएम एवं एएनएम अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित सेवाओं की जानकारी देकर इसके इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक करेंगी।  

प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से मामूली जांच के बाद इसे आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है। फिर दंपति जब भी बच्चा चाहें इसे अस्पताल जाकर सुलभ तरीक़े से निकालवा सकती हैं । 

मुख्य प्रशिक्षक सह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के प्रसव कक्ष की प्रभारी जीशा केएच ने प्रशिक्षण में शामिल सभी एएनएम को परिवार नियोजन के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के लिए आईयूसीडी सबसे उचित माध्यम है। आईयूसीडी से होने वाले लाभ एवं लगाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया। उपस्थित प्रतिभागियों को दो बच्चों के बीच दो या दो से अधिक वर्ष के अंतराल के लिए आईयूसीडी के प्रयोग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यक्रम की प्रशिक्षक अंशु कुमारी ने बताया कि महिलाएं चीर-फाड़ के डर से बंध्याकरण कराने से डरती हैं। लेकिन उनके लिए आईयूसीडी सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है। क्योंकि प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी, गर्भ समापन के बाद पीएआईयूसीडी व आईयूसीडी कभी भी नजदीकी सरकारी अस्पतालों में आसानी से लगाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से जहां अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता वहीं इसके इस्तेमाल करने से सेहत में किसी भी प्रकार से कोई नुकसान भी नहीं होता है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jul 27 2023, 17:59

मोहर्रम का झंडा लगा रहे युवकों की पुलिस ने की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने किया थाने पर हंगामा

पूर्णिया : जिले में मोहर्रम का झंडा लगा रहे युवकों की पुलिस की पिटाई कर दी। घटना शहर के सहायक खजांची थाना के लाइन बाजार इलाके की है। पिटाई का मामला तूल पकड़ते ही आक्रोशित लोग सहायक खजांची आ पहुंचे। 

पुलिसिया पिटाई के विरोध में थाना में जमकर हंगामा हुआ। हालात को काबू में करने के लाल सदर एसडीपीओ सदर एसडीओ साहेब खजांची थाने पहुंच चुके हैं। आक्रोशित लोग मौके पर पहुंचे अधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि आक्रोशित लोगों को समझाकर सुलह करा लिया गया है।

घटना के संबंध में पीड़ित दानिश ने बताया कि वह अपने दोनों दोस्तों के साथ सहायक खजांची थाना से लगे घर के सामने मोहर्रम का झंडा लगा रहे थे, कि तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची। जब तक वे पुलिस से कुछ कहते। पुलिस ने बदतमीजी शुरु कर दी जिसके बाद इनमें से एक लड़के का पुलिस की गश्त दल से विवाद हुआ। जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई। जब वे बचाव में उतरे तो पुलिस ने उनकी भी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस की पिटाई में उनके हाथ पैर और कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। 

इसी से नाराज लोग सहायक खजांची थाना पहुंचे और पुलिस पिटाई का विरोध करते हुए थाने में हंगामा किया। हालात पर काबू पाने सदर एसडीपीओ और सदर एसडीपीओ ने आक्रोशित लोगों को समझाया। लोगों की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। जब तक आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा मोहर्रम का जुलूस नहीं निकालेंगे।

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा गलतफहमी के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ था। समूचे मामले की छानबीन की जा रही है। आक्रोशित लोगों को समझा लिया गया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jul 26 2023, 19:56

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

पूर्णिया : कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में दिनांक 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) की पूर्व तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। जहां पर झंडोत्तोलन पूर्वाहन 9:00 बजे मुख्य अतिथि पूर्णिया द्वारा किया जाएगा।

झंडोत्तोलन के पश्चात पदाधिकारीगण अपने चयनित महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा शहीद स्मारक एवं समारोह स्थल पर विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम पूर्णिया को ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

शहीद ध्रुव कुंडू, कुताई साह एवं विभिन्न शहीद स्मारकों की रंगाई पुताई तथा सफाई की व्यवस्था नगर निगम पूर्णिया को सौंपा गया है।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया को मंच निर्माण एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रवेश एवं निकासी द्वार की बैरिकेडिंग एवं प्रवेश एवं निकासी द्वार पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय पूर्णिया को दिया गया है।

कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षित ढंग से निरंतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था तथा लूज विद्युत तार को सुरक्षित करना सुनिश्चित करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रदर्शन सोशल मीडिया फेसबुक वेबकास्टिंग, केबल टीवी आदि के माध्यम से कराने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्णिया,जिला योजना पदाधिकारी पूर्णिया तथा आईटी प्रबंधक पूर्णिया को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह का यह अद्भुत दृश्य आम जनमानस तक पहुंच सके।

स्टेडियम एवं पुलिस केंद्र तथा समाहरणालय अवस्थित झंडोत्तोलन मंच एवं ध्वज दंड की रंगाई पुताई की व्यवस्था करेंगे ध्वज दंड अच्छे हालत में हो इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दी गई है।

समाहरणालय चौक आर एन साह चौक से स्टेडियम तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षों की भी रंगाई करने का निर्देश दिया गया है।

उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था सुदृढ़ एवं यातायात सुगम बनाने को लेकर शहर के सभी चौक चौराहे के यातायात व्यवस्था ट्रैफिक डीएसपी पूर्णिया एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय पूर्णिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को दी गई।

निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से सभी अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे वीवीआइपी वाहन से लेकर स्टेडियम के अंदर वहां आने वाले सभी वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय पूर्णिया को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि एंबुलेंस के साथ सभी आवश्यक दवाओं तथा मेडिकल टीम की व्यवस्था निर्धारित स्थानों पर करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राष्ट्रगान के लिए दो बेहतर टीम तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त अवसर पर परेड कार्यक्रम जिला सत्र पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशाम दस्ता एवं स्काउट गाइड तथा एनसीसी के बच्चों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।

उक्त सभी टुकड़ियों के प्लाटून परेड में भाग लेंगे। टुकड़ियों का अभ्यास दिनांक 9 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रातः 8:30 बजे से शुरू होगा।

उक्त अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेल एवं कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए संबंधित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी सूची तैयार करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वरीय पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण कार्ड भेजने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यह राष्ट्रीय पर्व है जिले में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्सव माहौल में संपन्न हो इसके लिए सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी पूर्व से करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jul 25 2023, 14:20

पूर्णिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, दिवंगत बीजेपी नेता के परिजनो से की मुलाकात

पूर्णिया : बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा आज जन संवाद यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे। जहां पूर्णिया सदर विधायक कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। 

इससे पहले श्री सिन्हा भाजपा कार्यकर्ता सह व्यवसाई की निर्मम हत्या किए जाने के बाद वे उनके घर भी पहुंचे। 

पत्रकारों से बात करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे सीमांचल में कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग लोगों की जिंदगी तबाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक खास समुदाय के लोगों के द्वारा पूरी साजिश रची जा रही है । जिसकी उच्चस्तरीय सीबीआई से जांच होनी चाहिए । 

श्री सिन्हा ने पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के जिलों में रोज हो रही हत्या बलात्कार की घटनाओं का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने बेगूसराय में निर्वस्त्र घुमाई जाने का मामला भी उठाया । 

उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा इस कदर परेशान किया जा रहा है यहां के लोग पलायन करने पर मजबूर हैं। लेकिन बिहार की सरकार को इन सब चीजों से कुछ लेना देना नहीं है ।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jul 22 2023, 21:10

जल संसाधन मंत्री ने बैठक में कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर, बांका तथा जमुई जिले की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की


पूर्णिया: 'बिहार में अल्प वर्षापात के मद्देनजर जल संसाधन विभाग द्वारा इस साल सभी प्रमुख नहरों में रिकार्ड पानी छोड़ा जा रहा है। विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि नहरों में अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ताकि किसानों को खरीफ सीजन की खेती में सुविधा हो।' यह बात बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने मुख्य अभियंता, कटिहार के परिक्षेत्राधीन जिलों (कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर, बांका तथा जमुई) की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के बाद पत्रकारों को दी।

श्री संजय कुमार झा ने कहा कि बाढ़ से पूर्व शुरू हुई सभी कटाव निरोधक योजनाएं पूरी कर ली गई हैं। बाढ़ सीजन के मद्देनजर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। बिहार की सभी नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी की जा रही है। फील्ड इंजीनियर नदियों के जलस्तर और बराजों पर हो रहे जलस्राव से संबंधित डाटा हर घंटे मुख्यालय भेज रहे हैं। वर्तमान में विभाग के सभी तटबंध और संरचनाएं सुरक्षित हैं। 

इससे पूर्व समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री ने क्षेत्रीय अभियंताओं को पूरी बाढ़ अवधि में सतत चौकसी बरतने के साथ ही बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि किसी भी तरह का आकस्मिक खतरा या कटाव होने पर तत्काल बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने गंगा एवं महानंदा के मिलन बिंदु बबलबन्ना में अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर बाढ़ से सुरक्षा के उपायों का सर्वे करने का निर्देश दिया।

सिंचाई योजनाओं की समीक्षा के दौरान जल संसाधन मंत्री ने क्षेत्र की नहरों में अंतिम छोर तक जल पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने, जल संचयन के कार्यों में किसी तरह के अवरोध को जल्द दूर करने और किसानों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिये।

श्री संजय कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से गंगा सहित विभिन्न नदियों में गाद की समस्या के निराकरण हेतु केन्द्र सरकार से एक प्रभावी गाद प्रबंधन नीति लागू करने का अनुरोध करती रही है। फरक्का बराज के कारण गंगा नदी में गाद की समस्या लगातार वृहत होती जा रही है, जिसका प्रभाव उत्तर बिहार की सभी सहायक नदियों पर भी पड़ रहा है। 

मनिहारी रेलवे लाइन और कारी कोसी तटबंध सुरक्षित : संजय कुमार झा

जल संसाधन मंत्री ने मनिहारी प्रखंड में कटाव निरोधक कार्य का किया स्थल निरीक्षण

जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा ने कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड में गंगा नदी की बाढ़ एवं कटाव से मनिहारी रेलवे लाइन और कारी कोसी तटबंध की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उनके साथ जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, कटिहार के जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश, अभियंता प्रमुख, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण श्री शैलेंद्र सहित जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

स्थल निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री संजय कुमार झा ने बताया कि इस क्षेत्र में कई साल पहले कारी कोसी की छोटी उप-धाराएं और गंगा नदी की छोटी धाराएं आपस में मिली हुई थीं, जो कालांतर में सिल्टेशन एवं अन्य कारणों से समाप्त हो गईं तथा वहां आबादी बस गई है। इस क्षेत्र की मिट्टी आज भी बलुवाई (Sandy) ही है। गंगा नदी की धारा में परिवर्तन हो जाने के कारण इस क्षेत्र में कटाव की समस्या उत्पन्न होती है। कटाव से सुरक्षा के लिए 47 करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधक कार्य करवाया जा रहा है, जो लगभग पूर्ण हो गया है। इससे मनिहारी रेलवे लाइन और कारी कोसी तटबंध को सुरक्षित कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, काढ़ागोला क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी कारी कोसी तटबंध के पास से गुजरती है। गंगा नदी बाघमारा घाट (मनिहारी) के पास बायें किनारे से लगभग लंबवत टकराते हुए मुड़ती है और गांधीटोला (मनिहारी) तक गंगा नदी का प्रवाह अत्यधिक दबाव के साथ बायें किनारे पर सिमटा रहता है। इसके कारण बायें तट के सामने टीले (शोल) का निर्माण हो रहा है।

वर्तमान में कारी कोसी तटबंध से गंगा नदी की दूरी 16 मीटर और कटिहार मनिहारी रेलवे लाईन की दूरी 50 मीटर मात्र शेष रह गई है। कारी कोसी तटबंध एवं कटिहार मनिहारी रेलवे लाईन के कंट्री साइड में घनी आबादी, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बाजार, अनुमण्डल स्तरीय कार्यालय इत्यादि अवस्थित है।