*मोहर्रम पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद*
![]()
गोरखपुर- मोहर्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरस से चौकस रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अपने मातहतों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण रहने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पिपराइच क्षेत्र में स्वयं मौजूद रहकर अपने मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसी तरह जनपद के अन्य सर्कल में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जहां पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।
पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर किसी को किसी तरह की रियायत बरतने के मूड में नहीं है। जिले के आला अधिकारी अपने अपने सर्किल में मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी निभाई मोहर्रम के मद्देनजर जिले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था किया गया है। खुफिया तंत्र भी अपनी जिम्मेदारियों से मुस्तैद है। इस दौरान सादे वेष में जवान उपद्रवियों पर नजर रखें हुए हैं।
मोहर्रम की यौमे आशूरा यानी दसवीं को निकलने वाले ताजिया के जुलूस को सकुशल करबला में दफनाने तथा पर्व को सम्पन्न कराने में प्रशासन जुटा रहा। पुलिस किसी अप्रिय घटना से निबटने व कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए जिले की पुलिस मुस्तैदी के साथ लगी रही किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही खुफिया टीम के साथ सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई है ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया को कर्बला में दफन किया गया शहरी क्षेत्र में दसवीं के रात्रि भर जुलूस में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए लगी रही।
Jul 30 2023, 19:22