दिल्ली में फिर दरिंदगीः दिनदहाड़े एक लड़की की हत्या, शादी से किया इनकार तो सिरफिरे आशीक ने रॉड से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
#man_killed_a_girl_by_hitting_her_with_a_rod_in_delhi_malviya_nagar
राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है।मालवीय नगर में शुक्रवार को एक सिरफिरे ने लड़की के सिर पर रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से न केवल इलाका बल्कि पूरी राजधानी दहल उठी।मृतक छात्रा की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शादी से मना करने पर युवती की हत्या कर दी।
पुलिस को 12 बजकर 8 मिनट पर पीसीआर कॉल से इस घटना की सूचना मिली। कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि अरबिंदो कॉलेज के पास विजय मंडल पार्क में एक लड़का लड़की को जान से मारकर भाग गया। लड़की के बगल में एक लोहे की रॉड पड़ी है। ये सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में अरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय युवती का शव मिला है। उसके शव के पास एक लोहे की रॉड मिली। शुरुआती जांच के मुताबिक, युवती पर रॉड से हमला किया गया है। उन्होंने कहा, "घटना पार्क के अंदर हुई। मृतक एक कॉलेज छात्रा है। वह अपने दोस्त के साथ पार्क में आई थी। मृतक के सिर पर चोटें हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
मामले की जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि नरगिस अपने एक दोस्त इरफान के साथ पार्क में आई थी। दोनों बेंच पर बैठकर बात कर रहे थे तभी अचानक से इरफान ने लोहे की रॉड से नरगिस पर हमला करना शुरू कर दिया और मौके से फरार हो गया।
संगम विहार के रहने वाला इरफान और नरगिस आपस में रिश्तेदार थे। दरअसल नरगिस इरफान की मौसी की लड़की थी और दोनों की शादी तय हो चुकी थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही लड़की के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर इरफान काफी दिनों से परेशान था। इस बीच नरगिस ने भी उससे बात करना बंद कर दिया था। माना जा रहा है कि वो इस बात को लेकर और गुस्से में था।
दिल्ली महिला आयोग ने नरगिस की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर और गिरफ्तारी आदि की जानकारी देने को कहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ’24 घंटों में दिल्ली में दो घटनाएं हुई हैं। डाबड़ी में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि मालवीय नगर में एक अन्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
Jul 29 2023, 10:01