*सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर ने चलाया वृक्षारोपण अभियान*
अमेठी। जिले के भादर ब्लाक स्थित संसारीपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय समेत पूरे गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सीआरपीएफ रिक्रूट सेंटर त्रिसुंडी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। रास बिहारी सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक आरटीसी अमेठी के कर हाथों सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
इस दौरान आरटीसी अमेठी के अधिकारी आनंद सिंह (कमांडेंट), निर्मल गोप (द्वितीय कमान अधिकारी),दीपक सिंह (उप कमाण्डेंट),विवेक पटेल (सहायक कमांडेंट), शरद सिंह प्रधानाचार्य, प्राथमिक विद्यालय एवं बल के अन्य सदस्य सहित विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने इस आयोजन में बढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित ग्रामीणों और कार्यक्रम में शामिल लोगों ने वृक्ष लगाने की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस मुहिम की सरहाना की। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आप लोगों के माध्यम से क्रियान्वित किए जाएगे। इस सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 425 पौधे अलग अलग स्थानों पर लगाए गए।
उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ने कहा कि जब तक प्रत्येक व्यक्ति जागरूक नहीं होता है। तब तक इस अभियान को सार्थक नहीं बनाया जा सकता है। पौधों को लगाना जितना महत्वपूर्ण है। उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण पौधों की देखभाल करना है। अक्सर यह देखा गया है कि वृक्षारोपण किया जाता है। किंतु उनकी उचित देखभाल नहीं होने के कारण या तो पौधे बहुत जल्द सूख जाते है। पशु उन्हें खा लेते है। ऐसी स्थिति में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आसपास ज्यादा-ज्यादा पौधे लगाए। पौधों की विधिवत देखभाल करें। जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान को सार्थक बनाया जा सके। इससे सिर्फ इन्सान ही नहीं बल्कि समस्त जीव लाभान्वित होंगे
Jul 27 2023, 17:31