lucknow

Jul 27 2023, 09:22

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो रेल के हाईस्पीड ट्रायल का किया शुभारम्भ*

लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा में आगरा मेट्रो रेल के हाईस्पीड ट्रायल का शुभारम्भ किया। उन्होंने आगरा मेट्रो के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आगरा के विकास के लिए नित नई परियोजनाएं आ रही, मेट्रो उनमें से एक है। पीएम ने वर्ष 2020 में आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था। आगरा मेट्रो के 06 किलोमीटर का प्रायरिटी सेक्टर ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मन्दिर तक है। छह कि.मी. लम्बाई के इस कॉरिडोर में छह स्टेशन हैं। इसके कार्य को अगस्त, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इस प्रायरिटी सेक्टर पर फरवरी, 2024 तक मेट्रो रेल का परिचालन प्रारम्भ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आगरा मेट्रो के पहले एलीवेटेड तीन स्टेशन बनकर तैयार हो चुके

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा अपने सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से मानक की गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि आगरा मेट्रो के संचालन से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा आगरावासियों सहित आगरा आने वाले सभी पर्यटकों को सुलभ होगी। आगरा मेट्रो रेल के हाईस्पीड ट्रायल का आज शुभारम्भ हुआ है। अभी तक इसका 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे का ट्रायल रन चल रहा था। 60 से 80 किलोमीटर प्रति घण्टे का ट्रायल रन आज से प्रारम्भ हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा में 29 किलोमीटर के मेट्रो के प्रथम फेज के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। आगरा मेट्रो के पहले एलीवेटेड तीन स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। डिपो में आठ मेट्रो रेल उपलब्ध हो चुकी हैं। इनका ट्रायल रन प्रारम्भ हो चुका है।

मेट्रो का सफलतापूर्वक संचालन करने वाला देश का अग्रणी राज्य यूपी

उत्तर प्रदेश पांच शहरों-लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का सफलतापूर्वक संचालन करने वाला देश का अग्रणी राज्य है। कानपुर में मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जा चुका है। कानपुर मेट्रो के अगले फेज के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अत्याधुनिक सुविधाएं देशवासियों को प्रदान की जा रही हैं। एक ओर आगरा मेट्रो रेल सेवा से जुड़ने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल की सुविधा तेजी से विकसित की जा रही है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद इस दूरी को मात्र 40 मिनट में पूरी करने में मदद मिलेगी।

lucknow

Jul 26 2023, 18:59

*पेंशन के मामलों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये: मंडलायुक्त रोशन जैकब*

लखनऊ। मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज आयोजित 67वीं पेंशन अदालत का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। पेंशन अदालत में कुल 06 प्रकरण पेंशन धारकों द्वारा किये गये, जिसमें मंडलायुक्त रोशन जैकब द्वारा 5 प्रकरणों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कराया गया।

शेष 01 प्रकरण के निस्तारण के संबंध में मंडलायुक्त द्वारा सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये गये कि प्रकरण की आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शीध्र उनका निस्तारण कराया जायें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशानुसार पेंशन के मामलों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये तथा समयबद्धता के साथ सभी औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए पेंशन एवं सेवानिवृत्ति देयों का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामले अति संवेदनशील होते हैं इससे सेवानिवृत्ति अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोजमर्रा की जिन्दगी जुडी होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि सेवानिवृत्तिक लाभों की देयता समय से सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायेे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पेंशन प्रपत्र तैयार कराकर स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

lucknow

Jul 26 2023, 18:58

*सभी नगर निगमों में मॉडल गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव बनाएं: एके शर्मा*

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि सभी नगर निकायों में साफ-सफाई, सुन्दरीकरण व्यवस्थापन एवं कूड़ा उठान के साथ विकास कार्यों की निगरानी व मॉनीटरिंग के लिए शीघ्र ही नोडल अधिकारी बनाये जाएं।

जिससे कि कार्यों की गुणवत्ता का पता चले और विकास कार्य में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोग, जलजनित एवं मच्छरजनित बीमारियों, डेंगू व मलेरिया के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है, इसकी रोकथाम के लिए अभी से ही फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाय, जिससे कि इन्हें पनपने से पहले ही रोका जा सके।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आज नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ में विकास कार्यों, साफ-सफाई एवं व्यवस्थापन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात में नगरों की जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम को ठीक रखें। जो भी आवश्यक कार्य हों उन्हें लगातार कराते रहें। जलभराव एवं गन्दगी के कारण कहीं पर भी बीमारियां न फैले, इसलिए नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। डोर टू डोर कूड़ा उठान, कूड़ा प्रबंधन पर जोर हो।

नगरों के सुन्दरीकरण, पार्कों के रखरखाव पर भी ध्यान दें। सभी निकाय अपने यहां की खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र बदलें। अंधेरे में लोगों को बेवजह दुर्घटना का शिकार न होना पड़े।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि शहरों के निराश्रित पशुओं को रखने के लिए सभी नगर निगमों में मॉडल गौशाला बनाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें।

नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों में भी कान्हा गौशालाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। इसी प्रकार विद्युत और गैस से संचालित होने वाले आधुनिक अन्त्येष्टि स्थल भी बनाये जाएं, खासतौर से धार्मिक स्थलों पर ऐसे शवदाह गृह बनाने पर ध्यान दिया जाय। जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। सहारनपुर और मुरादाबाद में चल रहे ऐसे अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करें, जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर सहित प्रदेश के सभी नगर निगमों को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है। इसके लिए सेफ सिटी परियोजना के कार्यों को तथा ऐसे निजी कैमरे को जो सड़क को फोकस कर रहे हों उन्हें आईसीसीसी, आईटीएमएस से कनेक्ट करने की कार्यवाही को शीघ्र पूरा करें।

एके शर्मा ने सभी निकाय अधिकारियों को नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अपने निकाय के विकास कार्यों को कराने को कहा। उन्होंने सभी योजनाओं के तहत कराये गये कार्यों का वेब कलेक्शन बनाने को कहा, जिससे कि योजनाओं की प्रगति स्पष्ट हो सके। साथ ही सूडा के तहत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की अधूरी किश्तों को शीघ्र जारी किया जाय। उन्होंने आगरा एवं कानपुर नगर निगम के लिए जारी होने वाली म्युनिसिपल बांड को शीघ्र ही जनता को उपलब्ध कराने को कहा।

lucknow

Jul 26 2023, 16:00

*लखनऊ के कारगिल स्मृति वाटिका पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी*

लखनऊ । देश में भी आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ को मनाया जा रहा है। लखनऊ के कारगिल स्मृति वाटिका पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, एक विषम परिस्थितियों में कारगिल युद्ध लड़ा गया था। भारत की धरती से आतंकियों को खदेड़ने में हमारे सैनिकों को सफलता मिली थी।उन्होंने कहा, आज हम नए भारत के निर्माण में काम कर रहे हैं। आज देश में पीएम की अगुवाई में किसी आतंक के लिए जगह नहीं है।

आजादी के बाद जो वंचित था उस व्यक्ति को आज विकास की परिपाटी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, आज कोई भी जवान शहीद होता है तो राज्य सरकार उस परिवार को 50 लाख व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ एक जगह को उस शहीद के नाम से रखा जाता है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने पिछले 6 साल से इसे जारी रखा है।इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, वित्त मंत्री, सुरेश खन्ना , नगर विकास मंत्री ए के शर्मा और लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कारगिल युद्ध में लखनऊ के कई जांबाज और लिया था मोर्चा

कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय वीर जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे से कारगिल की ऊंची चोटियों को आजाद कराया था। इस युद्ध में लखनऊ के कई आवाजों ने भी मोर्चा लिया था जिसमें कैप्टन मनोज पांडे, राइफलमैन सुनील जंग, लांसनायक केवलानंद द्विवेदी, कैप्टन आदित्य मिश्रा और मेजर रितेश शर्मा ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा था और मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर विजय पताका फहराया था।

lucknow

Jul 26 2023, 15:27

*केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे लखनऊ, बोले- हर जिले में आधुनिक लैब बनाए जाएंगे*

लखनऊ । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को यूपी के दौरे पर हैं। उन्होंने सबसे पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की हैं। इसके अलावा दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री रायबरेली का रुख करेंगे। इससे पहले उन्होंने डिप्टी सीएम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, यूपी के हर जिले में आधुनिक लैब बनाए जाएंगे। इसमें करीब 150 से अधिक टेस्ट फ्री में होंगे।

रायबरेली के AIIMS में इमरजेंसी सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस दौरान AIIMS रायबरेली में मरीजों के इलाज से तमाम सुविधाओं को परखने के अलावा वो संस्थान के फैकल्टी और स्टूडेंट्स से भी सीधे बातचीत करेंगे।सुबह करीब 9:30 बजे उनकी फ्लाइट लखनऊ पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहें। इसके अलावा स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख आलोक कुमार भी रहे।

lucknow

Jul 26 2023, 11:53

*लखनऊ में टप्पेबाजी करने वाले चार लोगाें को पुलिस ने दबोचा ,तंत्र-मंत्र का प्रयोग करके महिलाओं से उतरवा लेते थे गहने*

लखनऊ। क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर पहनी हुई ज्वैलरी को शुद्धीकरण करने के नाम पर भोले-भाले लोगों से धोखे से रुपये व जेवर की टप्पेबाजी व ठगी करने वाले चार शातिर टप्पेबाज व ठग गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर नजर रखते हैं। फिर मौका देखकर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों को तांत्रिक विद्या में फंसाकर बेईमानी से उनका जेवर उतरवा लेते हैं तथा उनको कागज या पन्नी में कंकड़ , गिट्टी अथवा कूड़ा-कबाड़ा भरकर दे देते हैं । जिसे सस्ते दाम पर बेचकर मिले पैसों से अपना शौक पूरा करते हैं।

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 13 जुलाई को एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि तांत्रिक विद्या का प्रयोग कर धोखे से उनके जेवर उतरवाकर लेकर कुछ लोग फरार हो गए।मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए व उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश-निर्देश के अनुपालन में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम के उ.नि. शिवम कुमार व अन्य पुलिस टीम द्वारा द्वारा इलेक्ट्रानिक वैज्ञानिक व जमीनी सूचनाओं के अथक प्रयासों से चार शातिर अभियुक्तों इरशाद, शाहिद, महबूब, हबीब को बासमंडी के पास से थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से मंगलवार की सुबह 7.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक चैन, दो अंगूठी, एक लॉकेट, दो कान के टॉप्स, 2000 रुपये नगद, चार एण्ड्रायड मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा इसी प्रकार से थाना क्षेत्र चिनहट में उक्त अभियुक्तों द्वारा घटना कारित की गयी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का चिकित्सीय विधिक परीक्षण कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है। साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त इरशाद पुत्र अहमद अली निवासी असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ, उम्र करीब 32 वर्ष,शाहिद अहमद पुत्र हबीब अली निवासी ठंडा नाला गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र 26 वर्ष,हबीब अहमद पुत्र शम्सुद्दीन निवासी रसूलपुर थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर हाल पता- कौपा किरपाली गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र करीब 36 वर्ष , महबूब पुत्र छोटे राणा निवासी ठंडा नाला गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र 22 वर्ष है। पूछताछ में पता चला कि इनके द्वारा पहले मेरठ व मुरादाबाद में टप्पेबाजी की जाती थी। वहां पर पकड़े जाने के बाद जेल चले गए थे अब छूटने के बाद लखनऊ व इसके आसपास के जिलों में जाकर टप्पेबाजी करने लगे।

lucknow

Jul 26 2023, 11:49

*राजधानी लखनऊ में स्कूलों का समय बदला, यह सभी स्कूलों पर लागू*

लखनऊ में भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए राजधानी के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों का समय 7.30 से 12.30 बजे तक कर दिया है। बताया जा रहा है कि अभिभावकों ने समय बदलने का अनुरोध किया था।

डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि यह निर्देश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू रहेगा। इसके अलावा स्कूलों के अध्यापक शिक्षण के अलावा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 1.30 बजे तक रुक सकेंगे। यह आदेश 26 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा। डीएम ने इसे सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।

lucknow

Jul 26 2023, 11:48

*टाफी देने के बहाने किशोरी को ले गया घर और फिर कर डाला दुष्कर्म,चिनहट थानाक्षेत्र के काशीराम कालोनी की घटना*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म काम मामला सामने आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। युवक किशोरी को टाफी देने के बहाने अपने घर ले गए। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। किशोरी चीखती और चिल्लाती रही लेकिन युवक नहीं माना। बाद में किशोरी जब बदहवास होकर घर पहुंची और परिजनों ने देखा तो होश उड़ गए। 

चिनहट थानाक्षेत्र में काशीराम कालोनी की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले 48 वर्षीय अरुण कुमार जोशी द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। 24 जुलाई को शाम को करीब साढ़ सात बजे किशोरी अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उसे टाफी देने के बहाने अपने घर ले गया और फिर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। जबकि किशोरी ने इसका विरोध भी किया लेकिन वह उसकी एक नहीं सुना। जब किशोरी की आबरू लूट लिया तब जाकर उसे छोड़ा।

किशोरी के घर पहुंचते ही उसे देखकर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और आक्रोशित हो उठे। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दुष्कर्म आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म आरोपी पेश से पेंटर का काम करता है। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

lucknow

Jul 26 2023, 10:00

*पांच घंटे में घोषित हुआ पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम, अभ्यर्थी जानकर हुए हैरान, जल्द घोषित होगी साक्षात्कार की तिथि*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम परीक्षा के पांच घंटे बाद ही घोषित कर दिया गया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। जिसके बाद परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया गया। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र ही साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

264 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए सम्मिलित

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा मंगलवार को प्रातः 10:30 से 12:00 तक त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय में उपलब्ध 15 विषयों में प्रवेश के लिए 403 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । जिनमें 264 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें सबसे अधिक शिक्षाशास्त्र विषय में 86 तथा हिंदी में 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली बार शामिल हुए विषय गणित में सात तथा जंतु विज्ञान में 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके पूर्व कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने परीक्षा केंद्र का सघन निरीक्षण किया।

साक्षात्कार के लिए शीघ्र घोषित की जाएगी तिथि

प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन एवं तत्काल परीक्षा परिणाम तैयार करने पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर, प्रोफेसर जय प्रकाश यादव आदि के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डाॅ. प्रभात चंद्र मिश्र ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी।

lucknow

Jul 25 2023, 14:45

*एसटीएफ ने तीन गांजा तस्करों को दबोचा, 47 लाख का माल बरामद ,उड़ीसा से गांजा लेकर सोनभद्र से होते हुए जा रहे थे गाजियाबाद*

लखनऊ।यूपी एसटीएफ ने गांजा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य को सोनभद्र जिले में दबोचा, जिनके पास करीब 47 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ।यह गांजा वह उड़ीसा राज्य के रायगढ़ा से लाये थे।सोनभद्र से होते हुए गाजियाबाद जा रहे थे। तस्करी में प्रयुक्त वाहन बलकर यानी ट्रक भी बरामद किया है।

अभी एक दिन पहले एसटीएफ ने झांसी से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 139.6 कि.ग्रा. गांजा बरामद किया था। जिसकी अनुमानित कीमत 34 लाख आंकी गई थी।

सोनभद्र में गांजे का छोटा-छोटा पैकेट बनाने के बाद दिल्ली करते थे सप्लाई

24 जुलाई की रात को को एसटीएफ लखनऊ की एक टीम जनपद सोनभद्र के थाना क्षेत्र म्योरपुर में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर बलकर ट्रक नंबर सीजी 15 डीपी 8849 से सोनभद्र आएंगेऔर यहां से गाजियाबाद जाएंगे। इस सूचना पर उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक उमाशंकर, मुख्य आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी अंकित पाण्डेय आरक्षी अंकित सिंह, चालक संजीव कुमार की टीम द्वारा सोनभद्र के थाना क्षेत्र म्योरपुर स्थित सर्वेश्वरीआश्रम के पास अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाड़ी दिखाई दी। जिसे एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोक लिया गया तो उक्त बलकर (ट्रक) के केबिन में 1.89 कुन्तल गांजा छिपाया हुआ पाया गया। जिस पर ट्रक सहित तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यूपी में चौबीस घंटे के अंदर एसटीएफ 81 लाख का पकड़ चुकी है गाजा

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, हम लोग उड़ीसा राज्य के रायगढ़ा से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोनभद्र लाते है और यहां से छोटे-छोटे बैगों मे भरकर बसों के माध्यम से दिल्ली के रहने वाले बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जायसवाल निवासी आर-7 प्राइवेट कालोनी श्रीनिवास कालोनी, साउथ नई दिल्ली को देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना म्योरपुर, सोनभद्र में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।इस प्रकार से एसटीएफ चौबीस घंटे के अंदर में करीब 81 लाख का गांजा यूपी में पकड़ चुकी है।