*सिंचाई विभाग में गेट मीटिंग कर गरजे कर्मचारी, हक के लिए दे देंगे जान*
![]()
गोरखपुर । पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा 10 अगस्त को संसद घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर आज कर्मचारी नेताओं में सिंचाई विभाग में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जागरूक किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई विभाग के अध्यक्ष फुलई पासवान संचालन प्रभुदयाल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि पी आर के एस के महामंत्री विनोद राय उपस्थित रहे।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार एक देश में एक व्यवस्था के लिए कॉमन सिविल कोड लाने की तैयारी कर रही हैं हम माननीय प्रधानमंत्री जी और उनकी पूरी कैबिनेट से मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहते हैं की इस कॉमन सिविल कोड बिल लाने से पहले कामन पेंशन बिल लाए, जिससे वन नेशन वन पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित हो ।
अभी पेंशन के मामले में इस देश में बहुत सारी विसंगतियां हैं जहां विधायिका में काम कर रहे हमारे सभी माननीय को पुरानी पेंशन मिलती है वही कार्यपालिका और न्यायपालिका को एनपीएस की आग में क्यों झोंक दिया गया है जिस सरकार ने भी यह कृत्य किया है वह बहुत निंदनीय है हम अपने वर्तमान सरकार और यशस्वी प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाते हैं की हमें भी अपनी तरह पुरानी पेंशन दे दीजिए जिससे बुढ़ापे में हम भी अपने बच्चों के साथ खुशहाल पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
उन्होंने कर्मचारियों से अपील किया की 10 अगस्त की लड़ाई आपके जीवन मरण की लड़ाई है आपको तय करना है कि बुढ़ापे में आपको सम्मानजनक जीवन जीना है या नारकीय जीवन व्यतीत करना है इसलिए आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप अपनी अपनी व्यवस्था से 10 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर पर पहुंचे और न्यू पेंशन स्कीम के ताबूत में अंतिम कील लगा कर पुरानी पेंशन बहाल कराएं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी या तो आप हमें पुरानी पेंशन दीजिए या अपनी पेंशन छोड़िए लेकिन जब तक आप अपनी पेंशन नहीं छोड़ेंगे तब तक हमारी पेंशन की लड़ाई बंद नहीं होगी।
सिंचाई विभाग के अध्यक्ष फुलई पासवान और प्रभु दयाल सिन्हा ने ने 10 अगस्त को सभी कर्मचारीयो से दिल्ली पहुंचने की अपील किए उन्होंने कहा कि कुछ सरकार के ऐसे चाटुकार संगठन हैं जो इस कर्मचारियों राष्ट्रव्यापी आंदोलन को कमजोर करना चाह रहे हैं आप सभी उनके बहकावे में मत आइए और 10 अगस्त को दिल्ली पहुंचकर एनपीएस के ताबूत में अंतिम कील ठोकिए और पुरानी पेंशन बहाल कराइए।
इस अवसर पर वरुण वर्मा बैरागी, गोविंद जी, इंजीनियर रामसमुझ शर्मा, राजेश सिंह, विनोद महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, अशोक पांडे, मदन मुरारी शुक्ल, श्याम नारायण शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, तारकेश्वर शाही इंजीनियर रामकिसुन, इंजीनियर राजकुमार, इंजीनियर निधि त्रिपाठी, इंजीनियर मनोज त्रिपाठी,यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अनूप कुमार, प्रभु दयाल सिन्हा, इजहार अली,पृथ्वी नाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता,बंटी श्रीवास्तव, रमेश भारती, राजकुमार, राममिलन पासवान , दीपक चौधरी, अभय त्रिपाठी,देवेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Jul 26 2023, 20:03