*कारगिल विजय दिवस पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता*
![]()
गोरखपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं चन्द्रकान्ती रमावती देवी आर्य महिला पीजी कालेज, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 9 से 12 तक (जूनियर वर्ग) एवं स्नातक से शोधार्थी (सीनियर वर्ग) के छात्र-छात्राओं के मध्य ‘‘कारगित विजय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया।
जिसमें गोरखपुर शहर के कुल लगभग 20 विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की संयोजक डाॅ0 रेखारानी शर्मा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, सी0आर0डी0 आर्य महिला पी0जी0 कालेज, गोरखपुर रहीं।
समस्त प्रतिभागियों ने अपने कला कौशल का परिचय देते हुए निर्धारित विषय पर काफी सुन्दर एवं हृदयस्पर्शी चित्र बनाये। कला विशेषज्ञ के रूप में चित्रकार कुलवन्त सिंह, भास्कर विश्वकर्मा एवं डाॅ0 रेखा रानी शर्मा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, उपस्थित रही। जिन्होंने उत्कृष्ट चित्रों का चयन किया।
तदोपरान्त विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना पुरस्कार की घोषणा की गयी। जूनियर वर्ग के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार सौरभ निषाद, राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, गोरखपुर को, द्वितीय पुरस्कार हर्षिता मिश्रा जी0एन0 नेशनल पब्लिक स्कूल, गोरखपुर को, तृतीय पुरस्कार शालिनी चैरसिया, गायत्री विद्यापीठ कन्या इण्टर कालेज रूस्तमपुर को एवं सान्त्वना पुरस्कार खुशी गुप्ता, राजकीय ए0डी0 गल्र्स इण्टर कालेज, गोरखपुर एवं प्रीति प्रजापति, भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय, गोरखपुर को प्राप्त हुआ।
सीनियर वर्ग के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः रजनीश गोस्वामी एवं हर्ष पाठक, दी0द0उ0गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, गोरखपुर को, तृतीय पुरस्कार कृष्ण चन्द्र को तथा सान्त्वना पुरस्कार साग्रिका सिंह एवं प्रेमलता मौर्या, सी0आर0डी0 आर्य महिला महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पदन्त जैन, उपाध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा विशिष्ट अतिथि श्री अमित कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं अवकाश प्राप्त कर्नल श्री संदीप कुमार सिंह सहित संग्रहालय के उप निदेशक, डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर, सी0आर0डी0 आर्य महिला पी0जी0 कालेज की प्रबन्धक डाॅ0 विजयलक्ष्मी मिश्रा एवं प्राचार्या डाॅ0 सुमन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि पुुष्पदन्त जैन ने कहा कि बच्चे देश व समाज के आईना हैं। इनकी प्रतिभा को सजोने एवं वांछित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित करने में राजकीय बौद्ध संग्रहालय सतत प्रयत्नशील है। कारगिल विजय दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने वीर जवानों के बलिदान के साथ-साथ देश प्रेम का सन्देश भी दिया है। जो अत्यन्त मार्मिक एवं हृदयस्पर्शी हैं। उक्त अवसर पर कर्नल संदीप सिंह ने कारगिल विजय दिवस के स्मृति में वीर बलिदानियों की ऐतिहासिक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को विशिष्ट जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्रतिभावान होते हैं, उनकी प्रतिभा को संवारने, निखारने और उजागर करने की इस कड़ी में संग्रहालय का यह एक सार्थक प्रयास है।
संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर ने कहा कि संग्रहालय द्वारा विद्यालयों/ महाविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत सी0आर0डी0 आर्य महिला पी0जी0 कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आज के चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। संग्रहालय द्वारा भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार तथा बच्चों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निरन्तर करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण मणि त्रिपाठी ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 सुमन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संग्रहालय एवं महाविद्यालय की ओर से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
Jul 26 2023, 20:00