गिरिडीह: चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ झारखंड के आह्वान पर 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठक


गिरिडीह: मंगलवार की शाम समाहरणालय गिरिडीह के बरामदे में महामंत्री सपन कुमार कर्मकार चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ झारखंड के आहवान पर चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ जिला शाखा गिरिडीह की आपातकालीन बैठक जिला अध्यक्ष मुकेश रवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

यह बैठक मंगलवार के दिन और इसी समय शाम 5 बजे पूरे झारखंड प्रदेश में चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी साथियों की बैठक रखकर एकजुटता का प्रदर्शन तथा आक्रोश का इजहार किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री जवाहरलाल लाल दास एवं राज्य अध्यक्ष सहदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि 23 जुलाई रविवार को गुगल मीट के माध्यम से पूरे झारखंड प्रदेश के चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी साथियों की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न की गई। जिसमें सभी साथियों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि किस प्रकार से झारखंड सरकार हम सबसे निचले पायदान के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के प्रति उदासीन है। 

कहा,एकतरफ जहां अनुसचिवीय कर्मचारी को अनेकों लाभ एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, वहीं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के पद प्रोन्नति समाप्त कर दिया। सेवा अनुरूप ग्रेड पे में कमी, महंगाई के अनुरूप वर्दी भत्ता व धुलाई भत्ता नहीं दिया गया। 

सभी जिलों में परिवहन, शिक्षण व मोबाइल भत्ता नहीं दिया गया। दैनिक पुस्त, उमीदवार, अनुबंधकर्मी दस वर्षों की सेवा पर नियमितीकरण बिलंब की स्थिति में पुर्ण भुगतान व चतुर्थ वर्गीय कर्मी अल्पवेतन भोगी होने के कारण 50 लाख बीमा स्वीकृत करने संबंधी छः सूत्री ज्वलंत मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण आंदोलन के लिए विवश हो गये है।जो विधानसभा सत्र के समय विधान सभा के समक्ष पूरे झारखंड प्रदेश के साथी मुंह पर काला पट्टी बांध कर आक्रोश का इजहार करेंगे। 

यदि इस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश के सभी जिलों में सत्ताधारी विधायक के आवास पर एक दिवसीय मुंह पर काला पट्टी लगाकर धरना दिया जाएगा।

 बैठक में मुख्य रूप से पवन कुमार राणा, गीता देवी, बृंदा देवी, उमेश कुमार,पवन यादव, अज़हर अंसारी, विजय कुमार, शुलभ देवी, शोभा देवी, मीणा देवी मंरंडो कल्याण आदि उपस्थित थे।

किसान महासभा की जिला स्तरीय बैठक में लिए गए कई निर्णय,कहा-मोदी सरकार की जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है


गिरिडीह: - अखिल भारतीय किसान महासभा की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जमुआ में जिला अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता में हुई। संचालन किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने किया। जबकि मौके पर मुख्य रूप से किसान महासभा के प्रदेश सचिव सह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे। 

बैठक में जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई। सदस्यता अभियान और आगे चलाते हुए किसानों की समक्ष मौजूद चुनौतियों को चिन्हित कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।बताया कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय में विगत 20 दिनों से गरीबों के कब्जे की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर गरीबों को बेदखल करने की साजिश के खिलाफ जारी आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। घोषणा कि गई कि आगामी 2 अगस्त को हजारीबाग में आयोजित होने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रखंडों से भागीदारी की जिम्मेवारी तय की गई। 

वहीं 9 अगस्त 'भारत छोड़ो आंदोलन' दिवस पर किसानों के ज्वलंत सवालों पर जिलास्तर पर बड़ी गोलबंदी कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। 

यहां अपने संबोधन में राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार की किसान महासभा की जिला स्तरीय बैठक में लिए गए कई निर्णय,कहा-मोदी सरकार की जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है

गिरिडीह: अखिल भारतीय किसान महासभा की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जमुआ में जिला अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता में हुई। संचालन किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने किया। जबकि मौके पर मुख्य रूप से किसान महासभा के प्रदेश सचिव सह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे। 

बैठक में जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई। सदस्यता अभियान और आगे चलाते हुए किसानों की समक्ष मौजूद चुनौतियों को चिन्हित कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।बताया कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय में विगत 20 दिनों से गरीबों के कब्जे की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर गरीबों को बेदखल करने की साजिश के खिलाफ जारी आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। घोषणा कि गई कि आगामी 2 अगस्त को हजारीबाग में आयोजित होने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रखंडों से भागीदारी की जिम्मेवारी तय की गई। 

वहीं 9 अगस्त 'भारत छोड़ो आंदोलन' दिवस पर किसानों के ज्वलंत सवालों पर जिलास्तर पर बड़ी गोलबंदी कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। यहां अपने संबोधन में राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। किसान अपने साथ किए गए हर अन्याय का हिसाब मांगने के लिए खड़े हो रहे हैं। कहा कि मोदी सरकार देश की खेती को कारपोरेटों के हवाले करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा,ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने मोदी की इस साजिश को विफल किया है, लेकिन किसानों के सवालों पर आगे अभी और लंबी लड़ाई है,जिसके लिए हमें तैयार होना होगा। 

बैठक को किसान महासभा के सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया और एकमत से यह निर्णय लिया गया कि जिले में जारी भूमि लूट के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी। जमुआ में जारी आंदोलन को पूरा समर्थन देते हुए शीघ्र ही इस पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से किसान महासभा के वरिष्ठ नेता पूरन महतो, परमेश्वर पहतो, रीतलाल वर्मा, रामकिशुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, रब्बुल हसन रब्बानी, रंजीत यादव, मनोवर हसन बंटी, असगर अली, ललन कुमार यादव, अरुण विद्यार्थी, मेहताब अली मिर्जा, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप महतो, नागेश्वर महतो,कैय्यूम अंसारी,राजेश दास,इंदर शर्मा, लखन हांसदा,धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

किसान अपने साथ किए गए हर अन्याय का हिसाब मांगने के लिए खड़े हो रहे हैं। कहा कि मोदी सरकार देश की खेती को कारपोरेटों के हवाले करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा,ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने मोदी की इस साजिश को विफल किया है, लेकिन किसानों के सवालों पर आगे अभी और लंबी लड़ाई है,जिसके लिए हमें तैयार होना होगा। 

बैठक को किसान महासभा के सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया और एकमत से यह निर्णय लिया गया कि जिले में जारी भूमि लूट के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी। जमुआ में जारी आंदोलन को पूरा समर्थन देते हुए शीघ्र ही इस पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया गया।

 इस बैठक में मुख्य रूप से किसान महासभा के वरिष्ठ नेता पूरन महतो, परमेश्वर पहतो, रीतलाल वर्मा, रामकिशुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, रब्बुल हसन रब्बानी, रंजीत यादव, मनोवर हसन बंटी, असगर अली, ललन कुमार यादव, अरुण विद्यार्थी, मेहताब अली मिर्जा, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप महतो, नागेश्वर महतो,कैय्यूम अंसारी,राजेश दास,इंदर शर्मा, लखन हांसदा,धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

मधुपुर व गिरिडीह की किन्नरों में अवैध वसूली को लेकर विवाद


गिरिडीह:गिरिडीह की स्थानीय किन्नर अश्विनी अंबेडकर ने मंगलवार को जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मधुपुर की किन्नर जो गिरिडीह में घुसकर अवैध वसूली करते हैं, उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान धनबाद किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष सुनैना सिंह राजपूत भी मौजूद थी। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह किन्नर समाज की अध्यक्ष अश्विनी अंबेडकर की एक पक्ष और मधुपुर की किन्नर नयकी खातून दूसरे पक्ष के बीच नगर थाना में समझौते को लेकर 22 जुलाई को एक तिथि निर्धारित हुई थी। उस तिथि में मधुपुर की किन्नर नहीं पहुंच सकी थी। जिसके बाद आज की तिथि निर्धारित की गई थी। इसको लेकर किन्नर समाज की प्रधान मानी जाने वाली सुनैना सिंह राजपूत भी गिरिडीह पहुंची हुई थी। लेकिन मंगलवार को भी मधुपुर की किन्नर समझौते को लेकर गिरिडीह नहीं पहुंची। 

इस बाबत किन्नर अश्विनी अंबेडकर ने बताया कि पिछले 5 सालों से मधुपुर किन्नर के साथ विवाद चल रहा है, 6 माह पहले मधुपुर किन्नरों के द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया था। जिसको लेकर नगर थाना में आवेदन भी दर्ज है। साथ ही एक बॉन्ड भी तैयार किया गया था कि मुझे कमाने खाने के लिए गिरिडीह जिला में बधाई के लिए आवंटित किया गया है। 

लेकिन कुछ दिन पूर्व मधुपुर की किन्नर नई नयकी खातून की चेला काजल गिरिडीह पहुंचकर हमारे क्षेत्र में यजमानो से अवैध वसूली कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनके यजमान ही इसकी सूचना उन्हें दी है। जब स्थल पर पहुंचे तो मधुपुर की किन्नर काजल एक घर से बधाई लेकर घर जा रही थी। 

उसने कहा कि गिरिडीह जिला का क्षेत्र बधाई कर कमाने खाने के लिए मुझे मिला है। धनबाद किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष सुनैना सिंह राजपूत ने बताया कि हाईकोर्ट से डिग्री हुई है कि अश्वनी अंबेडकर अपने किन्नर टीम के साथ गिरिडीह में रोजी रोटी के लिए बधाई गान करेगी। लेकिन मधुपुर की किन्नर गिरिडीह में अपना कब्जा जमाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम लोग 200 वर्षों से जब मानभूम जिला था,उसी समय से बधाई गीत गान करते हुए हमारी पीढ़ी चली आ रही है।

प्रशासन ने ढाई एकड़ सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त,


जेसीबी लगाकर तोड़ी गई दबंगों द्वारा निर्माण कराई जा रही चहारदीवारी

गिरिडीह:जिले में डुमरी अनुमंडल प्रशासन द्वारा 24 जुलाई सोमवार की शाम निमियाघाट थाना क्षेत्र के ठाकुरचक में ढाई एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 

इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी लगाकर जमीन पर किए गए चाहरदीवारी को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। देर से मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरचक में कुछ ग्रामीणों द्वारा खाता नंबर 41 प्लॉट नंबर 244 पर लगभग 2.5 एकड़ जमीन को अतिक्रमण कर चाहरदीवारी कर लिया गया था। बताया जाता है कि उक्त जमीन पर सरकारी बोर्ड लगा हुआ था। जिसे ग्रामीणों द्वारा हटा दिया गया था। 

बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलते ही जिसकी जानकारी मिलते ही डुमरी अनुमंडल प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जेसीबी लगाकर बाउंड्री वॉल को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।वहीं प्रशासन के द्वारा जमीन पर सरकारी बोर्ड भी लगाई गई थी,लेकिन दबंग ग्रामीणों के द्वारा बोर्ड को कबाड़ कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया गया था। बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलते ही डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ,एसडीपीओ मनोज कुमार,सीओ धनंजय गुप्ता, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण कर खड़ा किए गए चाहरदीवारी को जेसीबी लगाकर तोड़वा दिया।

साथ ही उक्त जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर अतिक्रमण नहीं करने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर निमियाघाट थाने में दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज की जा रही है।

गिरिडीह:डुमरी प्रखंड में 4 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की सूचना पर नहीं हो पाई कार्रवाई

गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत आसपास की नदियों जामुनिया तथा बराकर से बालू का खनन जारी है।आज रात्रि करीब 8.30 बजे निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच 19 से लगे इसरी बाजार बायपास में बालू लदे 4 ट्रैक्टर पहुंचे,जिसे लोगों ने रोक लिया।सूचना दिए जाने पर भी नहीं पहुंची पुलिस।

जिसपर कुछ लोगों ने एनजीटी के तहत वर्तमान समय बालू के खनन व विक्रय पर लगी रोक का हवाला देते हुए ट्रैक्टरों को रोककर डुमरी अंचलाधिकारी को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया।जिसपर अंचलाधिकारी ने निमियाघाट थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई की बात कही।

लेकिन घटना के एक घंटे तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर चारो ट्रैक्टर चालक बालू गिरा कर चले गए।वहीं ट्रैक्टर मालिक ने अपना नाम बालेश्वर मंडल तथा राहुल यादव बताया।

बताया जाता है कि जिले के इस प्रखंड में रोजाना बालू का खनन एवं कारोबार धड़ल्ले से जारी है,अहले सुबह व रात के अंधेरे में बालू माफिया कुछ अधिक ही सक्रिय हो जाते हैं।जिससे आसपास की उक्त दोनों नदियों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है।

गिरिडीह के डुमरी में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण हेतु स्थल चयन का लिया गया जायजा

गिरिडीह जिले डुमरी में केन्द्रीय विद्यालय संचालन हेतु सोमवार को डुमरी अनुमंडल व अंचल के अधिकारियों ने बेसिक स्कूल डुमरी एवं केबी उच्च विद्यालय डुमरी के अतिरिक्त भवन का निरीक्षण किया।साथ ही भवन की स्थिति एवं उक्त दोनों विद्यालयों में उपलब्ध जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय के संचालन हेतु भवन का चयन किया जा रहा है, साथ ही बताया कि विद्यालय के लिए निर्माण हेतु भी भूमि का चयन किया जा रहा है।

इस दौरान डीडीसी शशि भूषण मेहरा, एसी बिल्सन भेंगरा, डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, डीएसई विनय कुमार, डुमरी सीओ धनंजय गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय टीम से बालेन्द्र कुमार पीके साह,जेपी साव आदि उपस्थित थे।

बाइक सवार 4 युवकों ने वृद्धा को मारा धक्का;हुई मौत,हुई मार्ग जाम


गिरिडीह। जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढियाखाद के दुर्गा मंडप के पास एक बाइक पर सवार चार युवकों ने बीती रात 67 वर्षीय महिला सीतिया देवी को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे महिला की मौत धनबाद में इलाज के दौरान सोनवार को हो गई।

महिला की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बुढियाखाद सेंट्रलपीठ रोड को जाम कर दिया।ग्रामीण घटना में शामिल युवकों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।वहीं रोड जाम की सूचना पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन संवाद प्रेषण तक लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए थे।

धनबाद-गया रेलमार्ग में चिचाकी रेलवे हॉल्ट पर ट्रेन से कट कर प्रेमी युगल ने की सुसाइड


गिरिडीह:- जिले के चिचाकी रेलवे हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन की पटरियों से कट कर पर कथित तौर पर प्रेमी युगल रहे युवक युवती ने आत्महत्या कर ली।आज सुबह जब लोगों ने दोनों के क्षत-विक्षत शव चिचाकी हॉल्ट में रेल की पटरियों पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना त्वरित रूप से धनबाद गया रेल मार्ग पर अवस्थिति नजदीकी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) जीआरपी कार्यालय को दी गई। जिसके बाद रेलवे पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लिया। 

हालांकि घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। लेकिन किसी भी व्यक्ति ने मृत युवक एवं युवती को नहीं पहचाना। काफी देर तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

वही बताया जाता है कि प्रेमी युगल ने मालगाड़ी से कटकर सुबह 7 बजे आत्महत्या कर ली। जहां युवक का शव रेल की पटरी के पीछे पड़ा था। वही युवती का सिर मृत शरीर से अलग पड़े थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती के पहनावे से उसके ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होने का ही अनुमान लगाया जा रहा था।जबकि युवक के शरीर पर ब्लैक रंग की जींस और गहरे ब्लू रंग की टी शर्ट थी।कमर में ब्राउन रंग की बेल्ट थी।

जीआरपी ने दोनो शव को रेल की पटरियों से हटा दिया है,साथ ही शिनाख्त में जुट गई है।

गिरिडीह:हल लगे ट्रैक्टर की चपेट में आए दो लोग,एक की मौके पर हुई मौत

गिरिडीह:- जिले में तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमहन ग्राम में हल लगे ट्रैक्टर से दो लोगों को बुरी तरह कुचल दिए जाने की घटना सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में 72 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव की मौत हो गई। जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। 

इस घटना में गंभीर रुप से घायल धनवार निवासी दयानंद साव का धनबाद में इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। 

मिली जानकारी के अनुसार दयानंद साव दोमहन गांव निवासी शंकर मोदी से मिलने पहुंचे थे और दोनों शंकर मोदी के घर के सामने कुर्सी में बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच गांव के रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव भी पहुंचे। रिटायर्ड शिक्षक को बैठाने के लिए ही शंकर मोदी कुर्सी छोड़कर चबूतरे में बैठ गए। तीनों बैठ कर बात कर ही रहे थे कि तिसरी के किशुटांड से एक हल लगा ट्रैक्टर तेज गति से उन तीनों की तरफ आया। 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चालक का संतुलन खो देने के कारण ही हल लगे ट्रैक्टर ने कुर्सी में बैठे दयानंद साव और रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस दौरान दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया। लेकिन रास्ते में ही रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव की मौत हो गई। जबकि बेहतर इलाज के लिए दयांनद साव को धनबाद रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार तगादा कर दयानंद साव तिसरी के दोमहन गांव में शंकर मोदी के घर के सामने रुका था। घटना को लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। लेकिन तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही।तो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

गिरिडीह:अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमिटी की हुई बैठक, जिला कमेटी का किया गया पुनर्गठन


पप्पू रजक जिलाध्यक्ष तो युवा जिलाध्यक्ष बने दिनेश रजक

गिरिडीह:अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमिटी गिरिडीह के बैनर तले रविवार को ऑफिसर कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में कार्य समिति की बैठक आहूत की गई।

 इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष नव नियुक्त किए गए।‌ अध्यक्ष का चुनाव मतदान कर किया गया। इस दौरान सबसे अधिक मतदान लाने वाले पप्पू रजक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही मनोज रजक को सचिव प्रदीप कुमार रजक को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी मौजूद थे। मतदान के दौरान अरुण रजक ने 11, अशोक रजक ने 55 और पप्पू रजक ने सबसे अधिक 62 मत प्राप्त किया।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश रजक के कार्यों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें युवा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया। वही संथाल परगना के प्रभारी विनोद रजक और जिला प्रभारी गणेश रजक को बनाया गया। बताया गया कि यह कार्यकाल 3 वर्षों तक मान्य रहेगा। उसके बाद फिर से चुनाव कराया जाएगा। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो पदभार मिला है, उनका वे बखूबी निर्वहन करेंगे और समाज के उत्थान के दिशा में काम करेंगे। ‌नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पप्पू रजक ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर लोगों के हर सुख दुख में साथ देंगे।

 मौके पर प्रदेश सचिव झलकू रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रजक, जिला अध्यक्ष बोकारो सुखदेव रजक, जिला अध्यक्ष जामताड़ा विनोद बैठा,पूर्व सचिव दीपक रजक, प्रदीप रजक, ब्रह्मदेव रजक,सुजीत रजक, प्रदीप रजक, राजू रजक, राकेश कुमार आदि समाज से जुड़े कई लोग मौजूद थे।