संसद में मानसून सत्र का आज चौथा दिन,पक्ष विपक्ष में मणिपुर घटना को लेकर गतिरोध जारी,अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष
नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। जिसको लेकर गतिरोध जारी है।सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।
सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष की शर्तें उसे मंजूर नहीं है। इन्हीं सबपर पर अपनी आगे की रणनीति के लिए बीजेपी ने संसदीय दल तो विपक्ष ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक बुलाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A) ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा की है।
समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में फैसला लिया है कि वे दोनों सदनों में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग जारी रखेंगे।
Jul 25 2023, 14:30