वायरल न्यूज : दुबई से आ रही थी तो मां ने कहा 10 किलो टमाटर लेते आना, पता है बेटी ने क्या किया?, नीचे पढे
नयी दिल्ली : यह कहानी एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट की। उन्होंने बताया - बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां थीं तो मेरी बहन दुबई से भारत आ रही थी। उसने मम्मी से पूछा कि उन्हें दुबई से कुछ चाहिए, तो मां ने कह दिया 10 किलो टमाटर लेती आना। बरसात का मौसम चल रहा है और सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं। टमाटर की कीमतें तो इतनी ज्यादा हो चुकी हैं कि लोगों ने अमचूर और इमली आदि का ऑल्टर्नट खोज लिया है। कहीं 130 रुपये तो कहीं कहीं टमाटर 200 रुपये किलो भी बिक रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक महिला का ट्वीट वायरल हो रहा है। दरअसल, उसने बताया कि उसकी बहन दुबई से आ रही थी तो उसकी मम्मी ने उससे टमाटर लाने को कह दिया। हालांकि, पब्लिक इसको लेकर मौज ले रहे हैं। जहां बहुत से यूजर्स को महिला की बात पर यकीन नहीं हो रहा, तो कुछ बोल रहे हैं कि कलयुग है कुछ भी मुमकिन है।
मां ने मंगवा लिए 10 किलो टमाटर
यह कहानी ट्विटर यूजर ने 18 जुलाई को पोस्ट की। उन्होंने बताया - बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां थीं तो मेरी बहन दुबई से भारत आ रही थी। उसने मम्मी से पूछा कि उन्हें दुबई से कुछ चाहिए, तो मां ने कह दिया 10 किलो टमाटर लेती आना। और इसलिए अब उसने 10 किलो टमाटर सूटकेस में पैक करके भेज दिए हैं। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक ट्वीट को 53 हजार से अधिक व्यूज और सात सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की है।
सूटकेस में लेकर आए टमाटर
मामला वायरल होने के बाद जहां बहुत से यूजर्स को महिला की बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो कुछ ने लिखा कि इस बेटी को 'बेस्ट डॉटर' का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए। जब महिला से पूछा गया कि टमाटर को कैसे पैक किए थे, तो उसने खुलासा किया कि उसकी बहन ने उन्हें एयरटाइट डिब्बों में रखा और सूटकेस के अंदर रख दिया। इतना ही नहीं, जब कुछ यूजर्स ने पूछा कि उनके परिवार ने इतने सारे टमाटरों को लंबे समय तक कैसे स्टोर करेगा। इस पर महिला ने जवाब दिया कि उनका परिवार अचार और चटनी के रूप में बहुत सारे टमाटर खाता है। वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।
Jul 25 2023, 11:55