मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा शांति समिति की बैठक की गयी


मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। उन्होंने कहा की बिना लाईसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा।

 उन्होंने कहा की अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिमी और सभी एस.डी.पी.ओ. को अपने क्षेत्र में लगातार सूचना संग्रह करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की जो रूट निर्धारित किया गया है, उसका ही उपयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा। अफवाह फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया। 

 वही वरीय पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार ने कहा कि सामान्य तौर पर जिले में सांप्रदायिक सदभाव कायम रहता है। फिर भी आवश्यक एहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने के लिए साईबर एक्सपर्ट की टीम नजर रख रही है।

 जिला शान्ति समिति के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय का पूरी तहर से अनुपालन किया जायेगा। सदस्यों द्वारा बताया गया की पूर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने को कहा । 

उन्होंने कहा की यह पर्व त्याग सम्पर्ण और बलिदान का त्योहार है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष चौकस बरतने का निदेश दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की 01 अगस्त से शहर की दस पुलिस नाका सक्रिय हो जायेंगे। इससे पूर्व 28 तारीख को मालीघाट नाका और कन्हौली-01 नाका सक्रिय हो जायेंगे। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिमी, डी.एस.पी पूर्वी/पश्चमी टाउन डी एस पी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद थें।

अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा श्री श्री 1008 सिद्धीदात्री देवी मंदिर भीखनपुरा रामदयालु मंदिर परिसर में किया गया पौधारोपण

मुजफ्फरपुर : आज 4 जुलाई को

अखंड भारत पुरोहित महासभा के तत्वधान में श्री श्री 1008 सिद्धीदात्री देवी मंदिर भीखनपुरा रामदयालु मंदिर परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान पुजारी रमेश मिश्रा ने किया एवं जनमानस से अपील किया कि हमारे जीवन में पौधे पुत्र के समान माने गए हैं। इसलिए प्रत्येक जनमानस पौधे जरूर लगाएं एवं उसके संरक्षण करें। यह पुनीत कार्य है यह सभी को करना चाहिए। 

वही महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि भविष्य पुराण में श्रीकृष्ण कहते हैं कि सभी व्यक्ति को अपने जीवनकाल में पेड़ ज़रूर लगाना चाहिए। पेड़ लगाना महादान के समान होता है, क्योंकि पेड़ लगाकर व्यक्ति फल, फूल, पत्ते और छाया का दान हर समय करता है। इससे मरने के बाद भी व्यक्ति को पुण्यफल की प्राप्ति होती है और व्यक्ति नरक की यातनाओं से मुक्त रहता है।

साथ ही जीवनकाल में उसे पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

इसलिए प्रत्येक मनुष्य का यह कर्तव्य है कि वह अपने जीवन काल में कम से कम 5 पौधे जरूर लगाएं एवं उसके संरक्षण करें। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीश कुमार मिश्र, आयुष कुमार मिश्र, आरती कुमारी, संजय सिंह, पिंटू सिंह, कुणाल सिंह, प्रिंस राज, ऋतुराज एवं अन्य भक्त शामिल हुए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सावन की तीसरी सोमवारी आज, बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। कांवरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए। बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंक्तिबद्ध कांवरिया भोले बाबा के नाम का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे।

50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। बाबा से सुख - समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल , भांग धतूरा आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया। पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर - हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया कि अधिकमास के सावन में मेरे जीवन की पहली सोमवारी है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में कांवरिया आए हैं। आजतक ऐसा नहीं हुआ था। श्रद्धालुओं और कांवरियों में भ्रांतियां खत्म हो रहा है। इतनी बड़ी संख्या में अधिकमास में भी जलाप्रण हो रहा है। ये हम सनातनियों और हिंदू धर्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।

 

अधिकमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का होगा । ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है । दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे। सावन 31 अगस्त तक रहेगा। पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में विद्या भारती की एक दिवसीय क्षेत्रीय बैठक का हुआ आयोजन, नैक से मूल्यांकन कराने हेतु व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर हुई चर्चा

मुजफ्फरपुर : आज दिनांक 23.07.2023 दिन रविवार को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर मुजफ्फरपुर में एक दिवसीय क्षेत्रीय बैठक आयोजित किया गया । बैठक का उद्देश्य नैक से मूल्यांकन कराने हेतु व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आवश्यक चीजें जो करना अनिवार्य है। विस्तार पूर्वक क्षेत्रीय बैठक सदातपुर में चर्चा की गई। 

क्षेत्रीय बैठक में क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नन्दन कुमार इंदू , प्रदेश सचिव मुकेश नन्दन, महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सत्य नारायण गुप्ता, सचिव डॉ ललित किशोर, रांची महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर रामकेश पाण्डेय, भागलपुर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य राजकुमार ठाकुर, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर, मुजफ्फरपुर के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा, प्रो मिन्नी कुमारी,मंजू कुमारी, डॉ सुप्रिया सोनी, जीतेन्द्र कुमार,डॉ सौरभ कौशिक महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर पुस्तकालय प्रमुख, कार्यालय के कार्यकर्ता एवं मुजफ्फरपुर विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय उपस्थित रहे। 

इस क्षेत्रीय बैठक में विद्या भारती के द्वारा संचालित बिहार और झारखंड के प्रशिक्षण महाविद्यालय : भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, आदित्य प्रकाश जालान रांची,शासमल बाजोरिया प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी भागलपुर महाविद्यालय के प्राचार्य की सहभागिता रही।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सांसद नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री मोदी के सरकार की गिनाई उपलब्धियां

मुजफ्फरपुर: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्षों में गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं बिहार सहित देश के हर राज्य में चलायी जा रही हैं। इसी के परिणाम स्वरूप देश में सबसे अधिक 18.13 प्रतिशत गरीबी बिहार में घटी है। नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश के 13.51 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जिनमें 2.25 करोड़ लोग अकेले बिहार से हैं। 

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों में गरीबों व वंचितों को प्राथमिकता दी गई है। इसलिए बिहार की जेडीयू- आरजेडी सरकार गरीबी कम होने में अपनी पीठ थपथपाना और झूठा श्रेय लेना बंद करे।

 मोदी सरकार की मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को लोन मिलने से रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर खुले हैं। बिहार में उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा महिलाओं को रसोई गैस, लगभग 84 लाख किसानों को सालाना प्रति किसान 6000 रुपये की किसान सम्मान निधि दिए जा रहे हैं।इसी तरह जनधन योजना के तहत 5.5 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते, प्रदेश के लगभग 78 लाख लोगों को मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, बिहार के 40 लाख 28 हजार से ज्यादा गरीबों को मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास, लाखों परिवारों को मुफ्त अनाज मिला है। 

स्टार्टअप योजना, कौशल विकास कार्यक्रम, आधारभूत संरचना के निर्माण में अभूतपूर्व गति तथा मनरेगा योजना से बिहार के लोगों के लिए लगाया कि महागठबंधन की सरकार ने बिहार के गरीबा, वंचितों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, शिक्षकों को सिर्फ लाठी का प्रहार दिया है। कहा कि बिहार की अवसरवाद से ग्रसित आरजेडी-जेडीयू सरकार बिहार के लोगों को झूठ, भ्रम, धोखा, छलावा के अलावा कुछ नहीं दे सकती।

मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलता गंज-भागलपुर के रास्ते सहरसा और देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर: श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते सहरसा और देवघर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन किया जायेगा । 

गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन सहरसा से 04.25 बजे खुलकर उसी दिन 12.45 बजे देवघर पहुंचेगी।

 गाड़ी संख्या 05521 देवघर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन देवघर से 13.10 बजे खुलकर उसी दिन 19.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।  

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और देवघर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, सब्दलपुर, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर, बाराहाट एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी ।

मुजफ्फरपुर: राजकीय दुर्गा प्रसाद चौधरी, जिला विज्ञान केन्द्र, के संचालन समिति की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर: राजकीय दुर्गा प्रसाद चौधरी, जिला विज्ञान केन्द्र, मुजफ्फरपुर के संचालन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

 जिसमें कई बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक भारती ने जिला विज्ञान केन्द्र के स्थापना और वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। जिला विज्ञान केन्द्र मुजफ्फरपुर जुब्बा सहनी पार्क परिसर में स्थित है।

 बैठक में निर्णय लिया गया की विज्ञान केन्द्र के भवन का रिनोवेशन किया जायेगा, जिसका प्राक्क्लन भवन प्रमंडल अभियंता सारी विशिष्टियों के साथ उपलब्ध करायेंगे। प्राचार्य राजकीय महिला पाॅलिटेकनिक -सह- संयोजक जिला विज्ञान केन्द्र को भी प्रस्ताव बनाने का निदेश दिया गया। भवन के साथ-साथ सांईस माॅडल के लिए भी प्रस्ताव बनाकर सांईस टेक्नलाॅजी केन्द्र को भेजा जाएगा।

साथ ही सायनेज और बोर्ड लगाने का भी निदेश दिया गया।उन्होंने निदेश दिया की 01 ओपेन सांईस पार्क विज्ञान केन्द्र में खुलेगा। डेमोस्टेªटर के लिए भी प्रस्ताव बनाकर मांग की जाएगी। सफाई के लिए नगर निगम को निदेश किया गया।

 जिला विज्ञान केन्द्र में प्रवेश के लिए एक रुपए मात्र का शुल्क निर्धारित किया जाएगा। अगले माह के प्रथम सप्ताह में भवन तथा सांईस माॅडल का प्राक्कलन बनाकर सांईस टेक्नालाॅजी विभाग को भेजा जाएगा। 

बैठक में प्राचार्य, राजकीय महिला पाॅलिटेकनिक -सह- संयोजक जिला विज्ञान केन्द्र, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰, सचिव/प्रतिनिधि एन॰जी॰ओ॰, दुर्गा प्रसाद चैधरी वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र, श्री अशोक भारती विशेष आमंत्रित सदस्य आदि मौजूद थें।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर बोला हमला, कहा– सत्ता संरक्षित नरसंहार की हो उच्चस्तरीय सीबीआई जांच

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि सत्ता संरक्षित नरसंहार की उच्चस्तरीय सीबीआई जांच हो। 

और कहा कि प्रशासन भटका रहा है, समय पर कारवाई नही हूई तो जनांदोलन होगा। जनता राज को नीतीश कुमार ने गुंडाराज बना दिया। सीएम और डिप्टी सीएम से नही संभल रहा बिहार।

 देर रात मुज़फ़्फ़रपुर में हुई गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित तीन की मौत और दो घायल के घटना के बाद विजय कुमार सिन्हा आशुतोष शाही के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का ढाढस बंधाया ।

पी.एम.ई.जी.पी. तथा पी.एम.एफ.एम.ई. के अन्तर्गत प्राप्त एवं निष्पादित हुई आवेदन,

 

मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी ने बैंको को उद्यमियों द्वारा दिये गये आवेदन पर संवेदनशिलता एवं उद्यमिता विकास को दृष्टिगत करते हुए कार्य करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की जिला बैंकिंग शाखा द्वारा जो आवेदन ऋण हेतु जो आवेदन आपको दिया गया है, उसे अनिवार्य रूप से तत्परता के साथ स्वीकृत करें। नियमानुसार प्राप्त आवेदन पर 30 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

उन्होंने कहा की इस तरह के आवेदन आप स्वयं अपने स्तर से सृजित कर लोन स्वीकृत करें। यदि आवेदन की स्वीकृति नहीं किया जाता है तो इसके कारणों को स्पष्ट रूप से दर्ज करें। आवेदन के अस्वीकृति का आधार पुख्ता होना चाहिए। अस्वीकृत संबंधित सभी अभिलेख और कागजात को संधारित करेंगे, जिसका सत्यापन जिला प्रशासन द्वारा भी की जाएगी।

 डी.आर.आई. ऋण योजना को भी स्वीकृत करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में 67 लाभुक चिन्हित कर बैंकों को दिया गया है, जिन्हें डी.आर.आई. के अन्तर्गत लोन दिया जा सकता है। डी.आर.आई. लोन अत्यंत गरीब लाभूकों को कम दर पर दिया जाता है। अनुपस्थित बैंक प्रबंधक एवं काॅर्डिनेटर से स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए उनके वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। 

बैठक में डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी, प्रावेशनल आई.एस. किसलय, जिला उद्योग केन्द्र प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

मुज़फ़्फ़रपुर:-प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और निजी गार्ड मो. निजामुद्दीन की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई,अब तक तीन की मौत


बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर नगर थाना के चंदवारा आजाद रोड में देर रात प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके निजी गार्ड मो. निजामुद्दीन की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई। वारदात में दो अन्य निजी गार्ड ओंकारनाथ सिंह, राहुल कुमार और अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर को भी गोली लगी। देर रात तीन बजे राहुल ने भी दम तोड़ दिया।

 दो की स्थिति गंभीर है। दो बाइक से आए चार हमलावर घटना को अंजाम देकर अखाड़ाघाट बांध होकर निकल भागे। हत्या में एक बड़े गैंग से जुड़े शूटर का नाम सामने आ रहा है।

पुलिस के अनुसार चार हमलावरों ने आठ पिस्टल से 30 राउंड से अधिक फायर किए। घटनास्थल से 16 खोखे मिले हैं। आशुतोष पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में आरोपित था। वह कुख्यात मंद शर्मा के खिलाफ जमीन के सौदे से जुड़े रंगदारी के मामले में गवाह था।

प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही रात करीब नौ बजे तीन निजी गार्ड के साथ अधिवक्ता डॉलर के चंदवारा आजाद रोड स्थित घर पर मिलने गया था। वह वकील के साथ ऑफिस में बैठ कर बातें कर रहा था। 

इसी दौरान बाइक से आए दो हमलावर अंदर घुसे। उनके दोनों हाथों में पिस्टल थी। दोनों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी