मुहर्रम को लेकर कपाली पुलिस ने किया शांति समिति का बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कपाली ओपी के डांगरडीह समुदाय भवन परिसर में सोमवार को आगामी मोहर्रम को लेकर कपाली पुलिस ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम अखाड़ा जुलूस को निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया।

 इस दौरान ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने लोगो से आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा त्यौहार में पुलिस हुड़दंगीओ व सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखेगी। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपनी कई समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रखा। 

जहां उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन भी पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। बैठक में कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार, कपाली नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कपाली क्षेत्र के सभी मोहर्रम कमेटी के सदस्य व शांति समिति के लोग मौजूद थे।

चित्तरंजन कुमार बने तिरुलडीह थाना के नए थानेदार

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कुकडु प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह थाना के नए थानेदार के रूप में चित्तरंजन कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। रविवार को जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने निवर्तमान थाना प्रभारी रितेश कुमार को लाइन हाजिर किया था। 

वहीं नए थानेदार के रूप में योगदान देने के बाद चित्तरंजन कुमार ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने व अवैध कारोबार पर नकेल कसने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग हमेशा मिल सकते हैं।

टीकर में स्कूल जाने का रास्ता बदहाल, स्कूली बच्चे व राहगीर परेशान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर ग्राम में दुर्गा मंदिर से हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल जाने वाली सड़क बारिश में बदहाल हो चुकी है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों सहित आम राहगीरों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

स्थानीय समाजसेवी सह कांग्रेस नेता अजय कुमार साहू ने बताया कि यूं तो सड़क पर नाली बनी हुई है किंतु नाली जाम होने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है। बारिश के मौसम में सड़क और भी बदहाल हो चुकी है। वाहनों के साथ-साथ पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ख़ासकर स्कूल जाने वाले नौनिहालों को इस वजह से नारकीय नजारे से रोजाना रूबरू होना पड़ता है। श्री साहू ने सरकार से तत्काल इस समस्या के यथाशीघ्र समाधान की मांग की है।

सरायकेला जिला में मणिपुर की हुई घटना के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जिले के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौराहे पर गम्हरिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष होपना हेम्ब्रम की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।  

सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने लगातार पूरे रास्ते में पहले तो प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकाली उसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होश में आओ और नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगाते देखे गए। वही नरेंद्र मोदी के पुतले को दहन किया गया। 

जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अपना हेंब्रम ने बताया कि आदिवासियों के साथ मणिपुर में की गई करतूत काफी दुखद है। यही नहीं आदिवासियों को शर्मसार करने के लिए मध्य प्रदेश मैं एक आदिवासी युवक पर सरेआम पेशाब करके आदिवासियों की छवि को धूमिल किया गया, जिसे ढकने के लिए मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के पैर धोकर उनके साथ भोजन किया लेकिन इससे कहीं भी की गई करतूत छुपने वाली नहीं है। जिसके खिलाफ अब कांग्रेस एकजुट हो गई है और आज पुतला दहन करके अपना विरोध दर्ज कर रही है ।

वही मौके पर पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटेराई किशकु ने कहा कि आदिवासियों को प्रताड़ित करने का कार्य भाजपा का चाल चरित्र है पूर्व में भी कई मामले ऐसे देखे गए हैं लेकिन मणिपुर की घटना के बाद अभी तक ना ही प्रधानमंत्री कुछ बोल रही हैं और ना ही केंद्र मंत्री अमित शाह कुछ बोल रहे हैं। उनके प्रभाव में आकर राष्ट्रपति भी अभी तक कोई भी बयान मणिपुर की घटना पर जारी नहीं कर रही है जो कि आदिवासियों के साथ पूरे विश्व भर के लोगों के लिए शर्मिंदगी की बात है।

सरायकेला : गणेश मेडिकल में लगाया गया निशुल्क कैंप ,131 मरीज का किया गया उपचार


Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रधुनाथपुर गांव स्थित गणेश मेडिकल दुकान में न्यूरो शिविर लगाया गया। जिसमें 131 मरीज का उपचार किया गया। 

शिविर में न्यूरो विशेष डाक्टर वेव दरिपा ने निशुल्क सेवा देकर 131 मरीज का उपचार किया गया। उक्त बातें की जानकारी चंद्र मोहन गोराई ने दी।

 बंक विहारी महतो, गणेश मंडल, अश्वनी महतो,शिव नाथ गोराई, निखिल सिंह मुंडा, राजेन्द्र सिंह मुंडा, गणेश गोराई, , आदि उपस्थित थे। उपचार सर दर्द,चक्कर, बेहोशी,कमर दर्द, गर्दन में दर्द,सुनापन,हाथ पैर में झुनझुना,पैरालेलीस, मिर्गी,बेचनी, मधुमेह,धरारड हाथ पैर फुलना, आदी की जांच की गई।

सरायकेला :एसएम स्टील के समर्थन में ग्राम प्रधान और रैयत हुए गोलबंद ,असमाजिक तत्वों के खिलाफ खोला मोर्चा


Image 2Image 3Image 4Image 5

कहा पेट पर लात नही करेंगे बर्दाश्त

सरायकेला: - जिले के नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागार में सात ग्राम प्रधानों और रैयतदारों की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के सुदीडीह, सांगिरा, आदरडीह, नीमडीह, रघुनाथपुर एवं केतूंगा मौजा के ग्रामप्रधान और रैयतदार उपस्थित थे. 

बैठक में रैयतदारों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एसएम स्टील के खिलाफ फर्जी ग्रामसभा की बात कर ग्रामीणों एवं प्रबंधन को गुमराह किया जा रहा है, जबकि रैयतदार एसएम स्टील कंपनी के लगने का स्वागत कर रहे है तथा ग्रामीणों में खुशी है. 

कंपनी के लगने से सुदूरवर्ती ग्राम के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा जीवन स्तर में भी सुधार होगा. हमने कोरोना की विभीषिका को देखा है. रोजगार के अभाव में क्षेत्र के लोग एवं महिलाएं दूसरे शहरों में काम की तलास में पलायन करने को मजबूर है. कुछ असामाजिक लोग स्वार्थवश दुष्प्रचार कर रहे है. 

वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. ग्राम प्रधानों ने बताया कि क्षेत्र में कंपनी के लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा तथा आसपास के इलाके का विकास होगा. ग्रामप्रधान बैद्यनाथ महतो ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है, वैसे असमाजिक तत्वों को रैयतदार खदेड़ने का काम करें. वहीं रैयतदार चंदन महतो ने कहा कि असमाजिक तत्वो द्वारा पेट में लात मारने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वैसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कारवाई करने के लिए प्रशासन से मांग किया जायेगा ।

अपडेट: सरायकेला :हाईवा चालक की गोली मारकर हत्या। मौके पे पहुंच जांच में जुटे एसपी आनंद प्रकाश।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :– जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह में सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले एक 50 वर्षीय अधेड़ की पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान तिलक महतो के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही एसपी आनंद प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पल्सर सवार तीन अपराधियों ने मृतक को 5 गोलियां मारी एक गोली मृतक के सर के पिछले हिस्से में लगी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक हेवी व्हीकल ड्राइवर था।

 मृतक के 2 पुत्र हैं जो आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के एक कंपनी में काम करते हैं। एसपी ने बताया कि हत्याकांड से संबंधित कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हुआ 31 यूनिट रक्त संग्रह

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के आदरडीह सामुदायिक भवन में रविवार को सेवा सर्वोपरि समिति एवं मानव अधिकार संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ स्वामी विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, बाल गंगाधर तिलक के फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस कैंप में कुल 50 लोगों ने पंजीयन हुई और और 31 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस दौरान सेवा ही संकल्प है के संस्थापक समाजसेवी राकेश वर्मा रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसमें लोगो को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपिल किया।

 भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने रक्तदान किए एवं सेवा सर्वोपरि समिति को प्रोत्साहित कर आगे हर संभव मदद करने की बात कही। इस अवसर पर मानव अधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार केनू, समाजसेवी स्वपन महतो, सेवा सर्वोपरि समिति के संरक्षक सनातन गोराई, अध्यक्ष चंद्र मोहन गोराई, आदरडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, तपन मंडल, सुशेन गोप, दुर्गा मंडल, अमित कुमार, चित्तरंजन मंडल, भास्कर सिंह, मनोरमा देवी, ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के एचओडी शक्तधारी सिंह, डॉ पटेल, राधेश्याम कर्मकार,संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

सर्वसम्मति से राकेश रंजन महतो अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत

Image 2Image 3Image 4Image 5


सरायकेला : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच का समीक्षा बैठक रविवार को संपन्न हुआ। बैठक में 16 जून से चले आ रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व आंदोलन का समीक्षा किया गया एवं आगामी होने वाली पांचवा चरण के आंदोलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। वहीं सर्वसम्मति से मंच के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश रंजन महतो को चयनित किया गया, मंच के केंद्रीय प्रवक्ता अनूप महतो को सर्वसम्मति से चयनित किया गया एवं मंच के महिला मोर्चा के अध्यक्ष मंजू गोराई, महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष लक्ष्मी महतो, महिला मोर्चा के सचिव गीता रानी महतो को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।

 इस अवसर पर विवेक सिंह बाबू, मुकेश कुमार महतो, कार्तिक महतो, विशाल कालिंदी, विदेश कालिंदी, सुबोध पोदेदार, अनूप महतो, राकेश रंजन महतो, तपन महतो, मंजू गोराई आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यता अभियान की मंत्री चंपई सोरेन ने की शुरुआत

Image 2Image 3Image 4Image 5

कहा डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित।

सरायकेला :– झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर सरायकेला -खरसावां जिला में भी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। रविवार को गम्हरिया प्रखंड कमेटी विस्तार कार्यक्रम के मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें मंत्री चंपई सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुए।

गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सरायकेला -खरसावां जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए अभियान को गति प्रदान किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस मौके पर कई नए सदस्यों ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के नीति सिधान्तो को जन-जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है।

 कहा कि हेमंत सरकार की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने का काम करें, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य गठन से लेकर अब तक सर्वाधिक भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने शासन किया बावजूद इसके आदिवासी- मूलवासीयों को ठगने और उनके अधिकारों से इन्हें वंचित रखा गया। मंत्री ने मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ में घटित घटना के विरोध में डबल इंजन की सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर डबल इंजन प्रकार को मणिपुर में तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन सत्ता के लोभ में घिरे भाजपा सरकार को इसका ख्याल नहीं है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी द्वारा राज्य समेत जिले भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिले से डेढ़ लाख सक्रिय सदस्यों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि पार्टी को मजबूती प्रदान हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी के नीति सिद्धांतों को अधिक से अधिक प्रचारित कर लोगों को जोड़ने का काम करें।इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, सरायकेला जिला परिषद सदस्य सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, जिप सदस्य पिंकी मंडल, चंचल गोस्वामी, परमेश्वर प्रधान आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे।