ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे शुरू, 43 सदस्यीय टीम कर रही निरीक्षण, सुरक्षा के कड़े इंतजार
#varanasiasistartssurveyofgyanvapicampus
वाराणसी कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वे का काम शुरू कर चुकी है। आज से सर्वे की शुरुआत हुई है और 4 अगस्त को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी है। सर्वे काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बनी ज्ञानवापी मस्जिद में किया जा रहा है। मस्जिद की तीनों गुंबद, पश्चिमी दिवार समते परिसर का ये सर्वे वहां की वास्तविक स्थिति को और साफ करेगा। माना जा रहा है कि ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे इस पूर विवाद को खत्म करने में अहम रोल अदा करने वाला है
43 सदस्यीय टीम परिसर में मौजूद
वाराणसी में जिला जज की अदालत के आदेश पर एएसआई की टीम ने सोमवार की सुबह से ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक तरीके से सर्वे शुरू कर दिया। आधुनिक मशीनों संग ज्ञानवापी पहुंची एएसआई की 43 सदस्यीय टीम अभी परिसर का निरीक्षण कर रही है। दिल्ली, लखनऊ, पटना और आगरा की एएसआई की टीमें शामिल हैं। दिल्ली टीम के असिस्टेंट डायरेक्टर टीम को लीड कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कोई सदस्य नहीं पहुंचा है। मुस्लिम पक्ष की गैरमौजूदगी के कारण सर्वे का काम शुरू करने को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। सर्वे के काम में सहयोग के लिए पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग की टीम को भी लगाया गया है।
21 जुलाई को सर्वे का दिया था आदेश
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बीते 21 जुलाई को आदेश दिया था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का एएसआई वैज्ञानिक जांच करे। साथ ही रिपोर्ट बनाकर चार अगस्त तक दे और बताए कि क्या मंदिर तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है।
सर्वे के बाद ज्ञानवापी का सच आएगा सामने
ज्ञानवापी का सच क्या है ये बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगा।एएसआई की सर्वे रिपोर्ट के बाद सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ज्ञानवापी को लेकर हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के अपने-अपने दावे हैं। इन दावों की हकीकत का पता लगाने के लिए ही मामला कोर्ट में है और कोर्ट के आदेश पर ही सच का पता लगाने की कवायद चल रही है।
Jul 24 2023, 11:11