Delhincr

Jul 23 2023, 20:15

ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाएंगे।


दिल्ली: ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाएंगे। वह रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल्स में वह 57 किग्रा भार वर्ग में अतीश टोडकर से हारकर बाहर हो गए। 

दहिया को अपने उत्कृष्ट कौशल और दमखम के कारण ‘ मशीन’ कहा जाता है और उनसे महाराष्ट्र के रहने वाले टोडकर के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। टोडकर तब 20-8 से आगे चल रहे थे जब उन्होंने दहिया के कंधे को जमीन पर लगाया। 

टोडकर ने दहिया को लगातार चकमा दिया और अपने शानदार खेल से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

Delhincr

Jul 23 2023, 14:38

फ्रूट चाट : 20 रुपए वाले इस फ्रूट चाट के मजिस्ट्रेट भी हैं दीवाने, घर के बने मसाले में छुपा है स्वाद का राज


 नयी दिल्ली : वैसे तो आपने बहुत से फ्रूट चाट खाए होंगे, लेकिन कनॉट प्लेस सेंट्रल दिल्ली स्थित रेहड़ी-पटरी पर लगने वाली इस दुकान के फ्रूट चाट का टेस्ट बेहद लाजवाब है. इस फ्रूट चाट वाले की खूबी का अंदाज आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि इसके पास कोई बैनर नहीं, कनॉट प्लेस के एक पेड़ के अलावा कोई ठिकाना नहीं, फिर भी इसके फ्रूट चाट की वजह से एमसीडी के पूर्व मजिस्ट्रेट भी इसके दीवाने हैं.

कनॉट प्लेस के जनपथ मार्केट के एक पेड़ के नीचे ये अपनी दुकान सजाते हैं. इस फ्रूट चाट वाले की सबसे खास बात इनका अनोखा मसाला है. 

यही मसाला इन्हें दूसरों से अलग बनाता है. किसी भी वक्त इनके स्टॉल पर आप ग्राहकों की भीड़ देख सकते हैं.

घर का बना शुद्ध मसाला

स्टॉल संचालक लाला राम ने बताया कि मैंने इस काम में अपनी पूरी जिंदगी खपा दी है. 40 साल से फ्रूट चाट बेच रहा हूं. घर में बनाया एकदम शुद्ध मसाला ग्राहकों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहती है. मेरे यहां फ्रूट चाट की कीमत मात्र 20 रुपए है.

पूर्व मजिस्ट्रेट भी दीवाने

2019 के MCD के पूर्व मजिस्ट्रेट अरुण कुमार धवन ने बताया कि ये फ़्रूट चाट वाले कई साल से यहां अपनी स्टॉल लगा रहे हैं. इनका उत्पाद काफी स्वादिष्ट, हेल्दी और विशिष्ट है. जब भी कनॉट प्लेस आता हूं तो इन अंकल की चाट खाए बिना नहीं जाता.

जानें टाइमिंग और लोकेशन

यह फ्रुट स्टॉल आपको सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुली मिलेगी. इसकी लोकेशन की बात करें तो यह जनपथ मार्केट के पास एक पेड़ के नीचे ही मिलते हैं. नज़दीकी मेट्रो स्टेशन जनपथ है.

Delhincr

Jul 23 2023, 13:54

नई दिल्ली:महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मणिपुर दौरे के लिए हुई रवाना,राज्य सरकार ने नही दी थी अनुमति


दिल्ली:- मणिपुर में महिलाओ को निर्वस्त्र घुमाने का दुखद वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मणिपुर के लिए निकल चुकी हैं। उन्होंने सीएम एन बिरेन सिंह से मिलने का समय मांगा है। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि मणिपुर सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मिलने के लिये राज्य की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। 

स्वाति मालीवाल ने किया कि सोशल मीडिया पर भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के कुछ दिनों बाद मणिपुर सरकार ने उन्हें हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा स्थगित करने के लिए कहा।डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य सरकार ने उनसे अपना दौरा स्थगित करने के लिए कहा क्योंकि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।

मालीवाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैंने मणिपुर सरकार को लिखा है कि मैं राज्य का दौरा करना चाहती हूं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हूं। मुझे मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला, जहां उन्होंने सुझाव दिया है कि मैं अपनी यात्रा स्थगित कर दूं क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।'

Delhincr

Jul 23 2023, 10:47

दिल्ली:चाइनीज मांझे से कटी स्कूटी सवार कारोबारी की गर्दन

दिल्ली:- राजधानी में चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पश्चिम विहार में मांझे की चपेट में आने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई थी। अब शनिवार सुबह स्कूटी पर यमुना पुल से आईटीओ की तरफ जा रहे अमरजीत सिंह (49) की गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया। गर्दन कटने का अहसास होते ही उन्होंने स्कूटी रोक दी।अमरजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार, ईस्ट गुरु अंगद नगर निवासी अमरजीत सुबह बेटे जसमीत सिंह को लेकर चाणक्यपुरी स्थित क्रिकेट अकादमी जा रहे थे। विकास मार्ग पर यमुना पुल से पहले अचानक उनकी गर्दन पर मांझा लिपट गया। गर्दन कटने का अहसास होते ही अमरजीत ने स्कूटी एक ओर रोक दी। अमरजीत की गर्दन से खून बह रहा था। बेटे ने गले में फंसा मांझा हटाया और नजदीकी अस्पताल ले गया।

घटना के बाद अमरजीत ने बताया कि हादसे में उनकी जान बच गई, लेकिन घाव गहरा है। अमरजीत शकरपुर थाने पहुंचे और बयान दर्ज कराया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पांच साल की हो सकती है सजा

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों को सावधान करते हुए कहा था कि ऐसा करने पर पांच साल की सजा और एक लाख जुर्माना हो सकता है।

मांझा बेचने वालों के खिलाफ करवाई 

पुरानी दिल्ली के हौजकाजी स्थित लाल कुआं और दूसरे इलाकों में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों और खरीदने वालों के खिलाफ लाउडस्पीकर पर मुनादी कराई। पूरे इलाके में घूम-घूमकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मांझा बेचना और खरीदना दोनों ही गैरकानूनी है। आदेश न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चाइनीज मांझा बेचते दो गिरफ्तार

कृष्णा नगर में चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पुलिस ने उत्कर्ष (22) और यश (22) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 43 चरखियां बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों को धोड़े वाले मंदिर के सामने वाली दुकान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Delhincr

Jul 23 2023, 10:42

स्ट्रीटबज्ज हेल्थ टिप्स:अगर किडनी और लिवर को रखना है स्वस्थ तो आजमाएं ये आसान से घरेलू उपाय


दिल्ली:- आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाते है।लिवर और किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसकी मदद से शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर किया जाता है। किडनी में अगर किसी तरह की परेशानी हो जाए, तो पेशाब करने में काफी तेज जलन और दर्द महसूस हो सकता है। 

किडनी में अगर किसी तरह की परेशानी हो जाए, तो यूटीआई, किडनी की पथरी जैसी कई बीमारियां होने की संभावना होती है। वहींं, लिवर अगर अस्वस्थ हो जाए, तो कई तरह की परेशानी हो सकती है। ऐसे में किडनी और लिवर को स्वस्थ रखना बहुत ही जरूरी है। किडनी और लिवर को स्वस्थ रखने के लिए आप कई तरह के घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

किडनी और लिवर को स्वस्थ कैसे रखें?

त्रिफला है बेहद फायदेमंद

किडनी और लिवर को अगर आप एक साथ स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो त्रिफला का सेवन करें। त्रिफला तीन जड़ी-बूटियों का समावेश होता है। इसके सेवन से शरीर की कई परेशानियां कम होती हैं। यह एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसकी मदद से किडनी के फंक्शन में सुधार आ सकता है। साथ ही यह शरीर के कार्यों को बेहतर करने में मदद करता है। 

धनिया के बीजों का करें सेवन

किडनी और लिवर में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए आप धनिया के बीजों का सेवन कर सकते हैं। यह किडनी से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकता है। साथ ही यूरिनल और किडनी संबंधी परेशानी को भी कम करने में आपकी मदद कर सकता है।

चंदन है असरदार

किडनी की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन में आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं, जिसकी मदद से किडनी और लिवर के कार्यों को बेहतर किया जा सकता है। साथ ही चंदन में एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जिससे आप किडनी और लिवर इन्फेक्शन की समस्याएं दूर कर सकते हैं। 

अदरक है प्रभावी

लिवर और किडनी की गहराई से सफाई के लिए आप अदरक का सेवन कर सकते हैं। अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण किडनी और लिवर के सूजनों को कम करता है। साथ ही यह यूटीआई की परेशानियों से भी आपको राहत दिला सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आप लिवर और किडनी की परेशानी कम कर सकें, तो अदरक का सेवन जरूर करें। 

किडनी और लिवर की परेशानियों को दूर करने के लिए आप कई तरह के घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। हालांकि,ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

Delhincr

Jul 22 2023, 20:13

दुर्भाग्य :इस मुस्लिम देश में मची भयानक लूटपाट, अपने ही मुल्क के बैंक को लूट रहे लोग


नयी दिल्ली : वर्तमान समय में पाकिस्तान आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है लेकिन पाकिस्तान के अलावा एक और मुस्लिम मुल्क है, जहां की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. दुनिया के कई मुल्कों में वित्तीय संकट का असर देखने को मिल रहा है।

मध्य-पूर्वी देश लेबनान में भी हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. कंगाली के मुहाने पर खड़े लेबनान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रियाद सलामेह 30 सालों बाद अपनी कुर्सी छोड़ रहे हैं. लेबनान में इन दिनों हालात कुछ इस तरह हो गए हैं कि यहां पर 10 में से 9 परिवारों के पास खाने-पीने का सामान खरीदने तक का पैसा नहीं बचा है. कई परिवार ऐसे भी हैं जो रोजमर्रा की जरूरतों से वंचित हैं. ऐसी स्थिति में यहां लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं।

लेबनान की आम जनता जब बैंकों में अपना पैसा निकालने के लिए जा रही है, तब उन्हें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. बैंकों ने लोगों को पैसा देने से इनकार कर दिया है. इस बीच गुस्से में आग बबूला हुए लेबनानवासी बैंक पर ही टूट पड़े हैं. लेबनान के लोगों ने अब बैंकों पर ही 'डाका' डालना भी शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लेबनान का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स दिखाई देता है जो अपने हाथ में तेजाब लिए हुए हैं और बैंक कर्मी के ऊपर डालने की धमकी दे रहा है. धमकी देने वाला शख्स कह रहा है कि बैंक उसको पैसे दे दे, वरना वो तेजाब उसके ऊपर फेंक देगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले शख्स की पहचान उमर आवाह के रूप में की गई है. शख्स ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि बैंक वालों को यह एहसास दिलाना था कि यह तेजाब असली है. इसकी वजह से उसकी कुछ बूंदे जमीन पर डालीं, इसके बाद तेजाब उबलने लगा.

आरोपी शख्स ने बताया कि वह पैसे की डकैती करने बैंक में दाखिल नहीं हुआ था. बल्कि उसने अपने पैसे बैंक में जमा किए हैं, उन पैसों को वो निकालने पहुंचा हुआ था. शख्स ने आगे कहा कि वह किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं गया था. आपको बता दें कि लेबनान की मुद्रा में काफी गिरावट आई है, वहीं दूसरी तरफ पूरे मुल्क कंगाली के गर्त में डूब रहा है।

Delhincr

Jul 22 2023, 19:40

दिल्ली:दिल्ली में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा,अब तक हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा जा चुका करीब साढे नौ लाख क्यूसेक पानी


दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।शुक्रवार को तीसरी बार यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया। शुक्रवार शाम को करीब छह बजे तीसरी बार यमुना का जलस्तर 205.38 मीटर के पार पहुंच गया, जिससे यमुना के आस पास रहने वाले लोगों की चिंता बढ गई। 

वहीं, शनिवार सुबह को फिर से जलस्तर कम होने लगा। सुबह नौ बजे जलस्तर खतरे के निशान से नीचे 205.29 दर्ज किया गया। वहीं, 11 बजे यह 205.25 मीटर पर पहुंच गया था। रात एक बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक हथिनी कुंज बैराज से अब तक नौ लाख 42 हजार 514 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा जा चुका है।

बाढ़ प्रभावित लोग अभी अपने बचे खुचे सामान ठीक से सुखा भी नहीं पाए हैं कि इनके सर पर फिर से बाढ़ का खतरा मंड़राने लगा है। करीब एक हफ्ते से जलमग्न राजघाट परिसर से शुक्रवार को ही पानी निकाला गया है। पानी बढ़ने पर यमुना के करीब स्थित इस गहरी जगह पर फिर से पानी भरने का खतरा है।

10 जुलाई को यमुना ने खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर लिया था और 13 जुलाई को यमुना ने दिल्ली में 1978 में आई बाढ़ के दौरान के अपने जलस्तर 207.49 मीटर के रिकार्ड नीचे छोड़ दिया था।पुराने रेलवे ब्रिज पर तब इसका अधिकतम जलस्तर 208.66 मीटर पहुंच गया।

छह दिन बाद 19 जुलाई को सुबह पांच बजे यमुना का जलस्तर फिर से खतरे के निशान के नीचे 205.22 मीटर पर आया। लेकिन छह बजे से इसका जलस्तर फिर बढ़ने लगा। 

सुबह सात बजे यमुना खतरे के निशान को पार कर गई। शाम को पांच बजे तक इसका जलस्तर 205.79 मीटर पहुंच गया। इसके बाद शुक्रवार को शाम छह बजे तीसरी बार यमुना का पानी नीचे आने के बाद फिर से खतरे के निशान को पार कर गया है।

प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण फिर से यमुना का जलस्तर बढ़ा।

Delhincr

Jul 22 2023, 19:39

दिल्ली: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की तबीयत हुई खराब,बोल भी नहीं पा रही,परिवार ने बताई ये वजह

दिल्ली:पाकिस्तान से आई महिला 

सीमा हैदर की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सचिन मीणा की भी तबीयत बिगड़ने की खबर है। सीमा फिलहाल किसी से बात नहीं कर रही है। सीमा का घर पर इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने घर पर ही ड्रिप लगाई है। 

सचिन मीणा के पिता सचिन नेत्रपाल ने बताया कि सीमा की रात से तबीयत खराब है। वो बहुत कमजोरी महसूस कर रही है। फिलहाल सीमा बात भी नहीं कर पा रही है। घर पर उसका इलाज किया जा रहा है। घर से निकले डॉक्टर ने कहा कि वो सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं।

हाल ही में पाकिस्तानी महिला के जासूस होने का शक और पाकिस्तान से भारत आने के सही वजह जानने के लिए यूपी एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों ने दो दिन तक पूछताछ की थी। पाकिस्तानी महिला के अलावा सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी यूपी एटीएस ने कई घंटे तक पूछताछ की थी।

पूछताछ के बाद सीमा और सचिन गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित घर पर आए। शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सचिन की तबीयत भी बिगड़ गई है। दोनों को घर पर ड्रिप लगाई गई है। शनिवार को सीमा और सचिन के वकील रबूपुरा स्थित घर पर पहुंच कर दोनों से मिले।

एटीएस ने जन्म से लेकर अब तक के पूछे सवाल

सीमा को पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की अनुमति दे दी गई। शुक्रवार को दिन भर सचिन के घर पर हलचल रही। सीमा ने बताया कि एटीएस ने उससे जन्म से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। जवाब में उसने सच कहा।

सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना देना नहीं रहा। उसने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।

राष्ट्रपति के नाम दया याचिका देकर मांगी नागरिकता वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने सीमा की तरफ से दया याचिका दायर की। एपी सिंह का कहना है कि सीमा का अपने पूर्व पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। उसने सचिन मीणा संग प्रेम विवाह किया है। 

सीमा भारतीय संस्कृति से प्यार करती है। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है। अगर कोई शंका है तो एजेंसियों को जांच कर लेनी चाहिए। एजेंसियां चाहें तो पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग जैसे टेस्ट भी करा सकती हैं।

लोग उसके बच्चों पर शक कर रहे हैं, तो उनका डीएन करा लेना चाहिए। लेकिन पूर्व में अन्य विदेशियों को जिस तरह नागरिकता दी गई है, सीमा को सचिन की पत्नी होने के नाते नागरिकता देनी चाहिए।

वायरल हुए सीमा व सचिन के शादी के फोटो

सचिन और सीमा के गले में वरमाला डाले हुए फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सचिन सीमा दावा करते रहे हैं कि उन्होंने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है। हालांकि वायरल तस्वीरें कहां की हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कुछ लोग इन फोटो को रबूपुरा का होने का दावा कर रहे हैं।

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।

सीमा पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी। 

चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।

Delhincr

Jul 22 2023, 13:35

दिल्ली:उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों का हाल बेहाल, कब मिलेगी राहत,बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी जानने के लिए पढ़े।

दिल्ली-राजधानी दिल्ली में उमस भरी भरी से लोगो का बुरा हाल है। नमी और तापमान बढ़ने से राजधानी का मौसम इस समय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कम से कम दो दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को अपना ख्याल रखना होगा। 

इस तरह की गर्मी में शरीर में पानी की कमी होने से लोग असहज महसूस करते हैं। दोपहर ढाई बजे हीट इंडेक्स 48 डिग्री रहा। वहीं शाम साढ़े पांच बजे यह 51 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में गर्मी की मार उन पर सबसे अधिक दिखाई दे रही है, जो इस वक्त ऑफिस से घर को निकलते हैं।

देखिए हीट इंडेक्स का क्या हाल है

एक्सपर्ट के अनुसार 41 से 54 डिग्री के बीच हीट इंडेक्स का होना डेंजर है। इतने हीट इंडेक्स पर हीट क्रैंप, हीट स्ट्रोक का खतरा काफी अधिक रहता है। लोग हीट एग्जॉशन के शिकार भी हो सकते हैं। यही वजह है कि कई संस्थाएं हीट इंडेक्स के आधार पर एडवाइजरी जारी करने की मांग कर रही हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.4 डिग्री रहा। 

वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.5 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 55 से 82 प्रतिशत रहा। राजधानी के सबसे गर्म एरिया में डीयू का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री, नजफगढ़ में 40 डिग्री, पीतमपुरा में 39.1 डिग्री, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39.9 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं पालम का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री, नजफगढ़ का 31.3 डिग्री, पीतमपुरा का 31.8 डिग्री, पूसा का 30.4 डिग्री, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 31.9 डिग्री रहा।

आज हल्की बारिश की संभावना

शनिवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं 23 जुलाई को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। 24 जुलाई से बारिश थोड़ा बढ़ेगी। इसकी वजह से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है। 25 से 27 जुलाई तक नमी भरी गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। हल्की से मध्यम बारिश होगी।

25 के बाद बढ़ेगी बारिश

स्काईमेट के अनुसार राजधानी में इस साल अब तक जुलाई में तापमान 38.5 डिग्री से उपर नहीं गया था। शुक्रवार को यह 39.4 डिग्री तक पहुंच गया। बारिश न होने की वजह से तापमान बढ़ रहा है। अगले चार दिनों तक बारिश की अधिक संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी इसी तरह की बनी रह सकती है। 25 जुलाई के बाद बारिश बढ़ेगी। बारिश न होने की वजह यही है कि मॉनसून ट्रफ इस समय दिल्ली एनसीआर से दूर शिफ्ट हो गइ है।

Delhincr

Jul 21 2023, 18:59

दिल्ली अध्यादेश मामला: सुप्रीम कोर्ट शासन के संवैधानिक सिद्धांतों के निरसन से जुड़े सवाल पर करेगा विचार


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस बात पर विचार करेगी कि क्या संसद प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण वापस लेने के संबंध में कानून बनाकर दिल्ली सरकार के लिए शासन के संवैधानिक सिद्धांतों को निरस्त कर सकती है. 

केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी से संबंधित संविधान के विशेष प्रावधान, अनुच्छेद 239-एए के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर एक अध्यादेश जारी किया था.

शीर्ष अदालत ने केंद्र के अध्यादेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका गुरुवार को एक संविधान पीठ के पास भेज दी थी. उसने अपनी वेबसाइट पर आदेश की प्रति अपलोड की, जिसमें उन कानूनी सवालों का जिक्र किया गया है, जिन पर वृहद पीठ विचार करेगी. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि हम तदनुसार निम्नलिखित प्रश्नों को संविधान पीठ के पास भेजते हैं, (i) अनुच्छेद 239-एए(7) के तहत कानून बनाने की संसद की शक्तियों की सीमाएं क्या हैं? 

(ii) क्या संसद अनुच्छेद 239-एए(7) के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीटीडी) के लिए शासन के संवैधानिक सिद्धांतों को निरस्त कर सकती है?

प्रधान न्यायाधीश द्वारा लिखे 10 पन्नों के आदेश में कहा गया है कि बड़ी पीठ के विचार के लिए दो प्रारंभिक मुद्दे उठाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि पहला मुद्दा (अध्यादेश की) धारा-3ए को शामिल किए जाने से संबंधित है. धारा-3ए एनसीटीडी की विधायी शक्तियों से सूची दो (राज्य सूची) की प्रविष्टि 41 (सेवाएं) को हटाती है. एनसीटीडी की विधायी शक्तियों से प्रविष्टि 41 को हटाए जाने से एनसीटीडी की सरकार के पास सेवाओं पर कार्यकारी शक्ति नहीं रह जाती, क्योंकि कार्यकारी शक्तियां विधायी शक्तियों के समान होती हैं.

आदेश के मुताबिक, मुद्दा यह है कि क्या कोई कानून सेवाओं पर दिल्ली सरकार की कार्यकारी शक्तियों को पूरी तरह से हटा सकता है. इसमें कहा गया है कि प्रविष्टि 41 के तहत सेवाओं का पहलू भी अध्यादेश की धारा-3ए की वैधता के साथ जुड़ा हुआ है. दिल्ली सरकार की याचिका को संविधान पीठ के पास भेजते हुए पीठ ने दिल्ली सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया था कि मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेजने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लंबित रहने के दौरान पूरी व्यवस्था पंगु बन जाएगी.

पीठ ने गुरुवार को अध्यादेश के संबंध में सवाल उठाया था और कहा कि इसने दिल्ली सरकार से सेवाओं का नियंत्रण छीन लिया है. उसने कहा कि संविधान पुलिस, कानून-व्यवस्था और जमीन से संबंधित सूची दो (राज्य सूची) की तीन प्रविष्टियों को दिल्ली सरकार के नियंत्रण से बाहर रखता है. पीठ ने कहा कि आपने (केंद्र) संविधान में की गई इस व्यवस्था पर प्रभावी ढंग से अमल किया है कि तीन प्रविष्टियों को छोड़कर, सभी मामलों में दिल्ली विधानसभा के पास शक्ति है. लेकिन, अध्यादेश (सूची दो की) प्रविष्टि 41 (सेवाओं) को भी शक्तियों से छीन लेता है. यह अध्यादेश की धारा-3ए का नतीजा है.

पीठ ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार करते हुए दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र और दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को नोटिस जारी किया था. अनुच्छेद-239एए संविधान में दिल्ली के संबंध में विशेष प्रावधानों से संबंधित है और इसके उप-अनुच्छेद 7 में कहा गया है कि संसद कानून के माध्यम से पूर्वगामी खंडों में निहित प्रावधानों को प्रभावी या पूरक बनाने के लिए और सभी प्रासंगिक या महत्वपूर्ण मामलों के संबंध में प्रावधान कर सकती है.

अनुच्छेद-239एए यह भी कहता है कि इसके तहत बनाए गए ऐसे किसी भी कानून को अनुच्छेद-368 के उद्देश्यों के लिए संविधान में संशोधन नहीं माना जाएगा, भले ही उक्त कानून में कोई ऐसा प्रावधान शामिल हो, जो संविधान में संशोधन करता हो या संशोधन करने का प्रभाव रखता हो. केंद्र सरकार ने दिल्ली में ग्रुप-ए अधिकारियों की तैनाती और स्थानांतरण के लिए एक प्राधिकरण बनाने के वास्ते 19 मई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश-2023 जारी किया था.