saraikela

Jul 23 2023, 19:41

चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय का कार्यकाल एक वर्ष पूरा होने पर चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन द्वारा मनाया गया वर्षगांठ


सरायकेला :- जिला के चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय का कार्यकाल एक वर्ष पूरा होने पर रविवार को चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन द्वारा वर्षगांठ मनाई गई।जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा,जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार,उपायुक्त अरवा राजकमल,पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश शामिल हुए।

इस दौरान चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा ने फीता काटकर किया।

अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा ने कहा कि यहा के अधिवक्ता काफी दिनों से प्रयासरत थे की यहां पर भी लोगों की न्यायिक कार्य प्रारंभ हो,जिसके देखते हुए बीते वर्ष से शुभारंभ किया गया है।

जिससे आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शुदुरवर्ती कुकड़ू प्रखंड,नीमडीह प्रखंड,ईचागढ़ प्रखंड एवं चांडिल प्रखंड के लोगों को अधिकतर न्यायिक कार्य के जिला न्यायालय सरायकेला नहीं जाना पड़ता है,चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय में न्यायिक कार्य का निष्पादन हो रहा है।जिससे लोगों को समय व आर्थिक का बचत हो रहा है।इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि यहां पर जेल के बारे में भी पहल किया जा रहा है,कुछ विभागीय कारण पुरा नहीं हो पाया है,यहां पर जेल बनाने के लिए पूरे प्रयास में है।

saraikela

Jul 23 2023, 19:37

सरायकेला :रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट 5 रक्तदान शिविर का आयोजन, म बढ़-चढ़कर कर्मचारियों ने लिया भाग।

सरायकेला : जिला के कोलाबीरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट संख्या 5 में रविवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के अधिकारी ,कर्मचारियों के साथ मजदूरों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के सभी चारों प्लांट में तीन-तीन महीने के अंतराल पर वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

 इसी कड़ी में रविवार को कोलाबीरा स्थित प्लांट संख्या 5 में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जमशेदपुर ब्लड बैंक और वीबीडीए के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 400 से भी अधिक यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कंपनी के चीफ पीपुल्स ऑफिसर शक्तिपदों सेनापति मौजूद रहे।

 जहाँ इन्होंने कंपनी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर रक्त दाताओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

कंपनी के सीपीओ शक्तिपदों सेनापति ने बताया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से ना सिर्फ कंपनी कर्मचारी बल्कि अन्य लोगों को भी रक्त उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आपातकाल जैसी स्थिति में जरूरतमंद लोग कंपनी गेट पर सेफ्टी ऑफिसर से संपर्क कर जमशेदपुर ब्लड बैंक से मिले ब्लड कूपन के माध्यम से रक्त प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा रक्तदान के अलावा अन्य कई सामाजिक कार्यों का भी आयोजन किया जाता रहा है।

saraikela

Jul 23 2023, 19:35

नारायण प्राईवेट आईटीआई संस्थान में स्वतंत्रता सेनानीचंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई ।

सरायकेला : नारायण प्राईवेट आईटीआई संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी बीर चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई ।

 इस शुभ अवसर में संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे एवं संस्थान के सभी अनुदेशक के द्वारा चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने उनके व्यक्तिगत जीवनी का परिचय कराते हुए उन्होंने कहा कि आजाद प्रखर देशभक्त थे। काकोरी काण्ड में फरार होने के बाद से ही उन्होंने छिपने के लिए साधु का वेश बनाना बखूबी सीख लिया था और इसका उपयोग उन्होंने कई बार किया।

 एक बार वे दल के लिये धन जुटाने हेतु गाज़ीपुर के एक मरणासन्न साधु के पास चेला बनकर भी रहे ताकि उसके मरने के बाद मठ की सम्पत्ति उनके हाथ लग जाये। परन्तु वहाँ जाकर जब उन्हें पता चला कि साधु उनके पहुँचने के पश्चात् मरणासन्न नहीं रहा अपितु और अधिक हट्टा-कट्टा होने लगा तो वे वापस आ गये। 

प्राय: सभी क्रान्तिकारी उन दिनों रूस की क्रान्तिकारी कहानियों से अत्यधिक प्रभावित थे आजाद भी थे लेकिन वे खुद पढ़ने के बजाय दूसरों से सुनने में ज्यादा आनन्दित होते थे। एक बार दल के गठन के लिये बम्बई गये तो वहाँ उन्होंने कई फिल्में भी देखीं। उस समय मूक फिल्मों का ही प्रचलन था अत: वे फिल्मो के प्रति विशेष आकर्षित नहीं हुए।मुख्य रूप से उपस्थित थै फिटर के अनुदेशक भगत लाल तेली, शांतिराम महतो, पवन कुमार महतो, अजय कुमार मंडल , गौरव कुमार महतो आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 23 2023, 19:33

संघर्ष और आंदोलन की उपज है आजसू : रामचंद्र सहिस


सरायकेला : मौजूदा हेमंत सरकार झारखंड के भ्रष्टाचारियों का संरक्षक बनी हुई हैं। झारखंड में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है, सरकारी कार्यालयों में बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं हो रहा है और जनता त्राहिमाम कर रही हैं। इसके लिए केवल और केवल हेमंत सरकार जिम्मेदार हैं। उक्त बातें पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा। 

चांडिल प्रखंड के चिलगु में आयोजित आजसू पार्टी के कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन सपनों और कल्पनाओं को लेकर आंदोलनकारियों ने अलग झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ी थी, उन सपनों को आजसू ही पूरा कर सकती हैं।

 आजसू कोई साधारण पार्टी नहीं है, आजसू संघर्ष और आंदोलन की उपज है। आजसू का इतिहास उपलब्धियों से भरी पड़ी है। आजसू पार्टी ने महिलाओं के सम्मान, अधिकार और स्वरोजगार के लिए अहम भूमिका निभाई है। युवाओं को राजनीति में पहचान दिलाने का काम भी आजसू ने ही किया है। सहिस ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए प्रायोजित अभियान शुरू की है लेकिन इस झांसे में जनता नहीं आएगी। जनता सरकार के झूठ को भलीभांति समझ चुकी हैं। 

सरकार के गलत नीतियों के कारण राज्य के आदिवासी व पिछड़ा वर्ग अपने अधिकारों से वंचित

चांडिल प्रखंड के पूर्व प्रमुख अमला मुर्मू के सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को लेकर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। रामचंद्र सहिस ने राज्य सरकार के नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की गलत नीतियों के कारण चांडिल प्रमुख अमला मुर्मू का सदस्यता रद्द किया गया। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई गैर स्थानीय व्यक्ति विधायक बन सकता है लेकिन ईचागढ़ विधानसभा के एक स्थानीय आदिवासी महिला अमला मुर्मू प्रमुख पद पर नहीं रह सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव करवाया जिसमें पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित रख दिया।

 अब सरकार के गलत नीतियों के कारण आदिवासी जनप्रतिनिधियों की सदस्यता रद्द हो रही हैं। सहिस ने कहा कि राज्य सरकार के गलत नीतियों से गैर झारखंड लोगों को लाभ मिल रही हैं और राज्य के आदिवासी व पिछड़ा वर्ग को अधिकार नहीं मिल रही हैं। 

हर कार्यकर्ता को सेवा का संकल्प लेना होगा : हरेलाल महतो

कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि पार्टी के हर नेता व कार्यकर्ता को सेवा का संकल्प लेना होगा। समाज के शोषित वर्ग की सेवा और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। जनता का विश्वास आजसू पर है और जनता आजसू के हाथों नेतृत्व सौंपना चाहती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के एक - एक व्यक्ति से मिलकर आजसू के विचारों का प्रचार प्रसार करें। हरेलाल महतो ने कहा कि 38 साल से तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद धनंजय महतो का परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर थ, उन्हें हमने पक्का मकान का मालिक बनाया है। नीमडीह क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है, जहां सैकड़ों बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के लोगों की सेवा में फिलहाल दो एम्बुलेंस उपलब्ध हैं, आगे चलकर इसकी संख्या बढ़ाने का प्रयास है।

 सैकड़ों गरीब बच्चों का हर साल विभिन्न स्कूल व कॉलेज में नामांकन कराने का भी काम कर रहे हैं। 

अमला मुर्मू बनी कार्यकारी जिलाध्यक्ष, शरत महतो जिला उपाध्यक्ष

रविवार को चिलगु स्थित प्रधान कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह जिला प्रभारी रामचंद्र सहिस उपस्थित रहे। इस दौरान रामचंद्र सहिस ने संगठन में चल रहे क्रियाकलापों की जानकारी ली तथा वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। वहीं, संगठन के सभी अनुषंगी इकाइयों का विस्तार करने, ग्राम प्रभारियों का टीम गठन करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित नेताओं ने संगठन मजबूती के लिए अपना सुझाव दिया। इस अवसर पर चांडिल प्रखंड के पूर्व प्रमुख अमला मुर्मू को आजसू महिला संघ का कार्यकारी जिलाध्यक्ष, शरत महतो को जिला उपाध्यक्ष एवं शिवचरण महतो को चांडिल प्रखंड उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय सचिव सुसेन महतो, रविशंकर मौर्या, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला प्रधान सचिव सह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, गुरुपद सोरेन, आरती सिंह, ज्योतिलाल माहली, दिनेश हांसदा, अंकुर महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, नंदन कुंज पात्र, चंदन वर्मा, तुलसी महतो, रेणुका पुरान, माधव सिंह मुंडा, सुलोचना प्रमाणिक, दुर्गा महतो, भगीरथ दास, अजय महतो, प्रवीण महतो, किरीटी महतो, पवित्र महतो, कमलाकांत दास, धर्मराज प्रधान, जसवीर सिंह, संजय जारिका, सुसेन महतो, रामरतन महतो, रौशन शर्मा, आस्तिक दास, पलक पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।

saraikela

Jul 23 2023, 11:31

खेलो झारखंड,प्रखंड स्तरीय अंडर 17 बालिका में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नीमडीह विजयी।

सरायकेला :- जिला के खेलों झारखंड 2023-24 के अंतर्गत 62वा सुब्रतो फुटवाल प्रतियोगिता 2023-24 प्रखंड स्तरीय संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में अंदर 14और 17उम्र के छात्र छात्रा भाग ले सकती है। 

अंडर १७ बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रा ने प्रखंड स्तरीय खेल में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रा ने बामनी उच्च विद्यालय केन्तुगा, को हराकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विजयी हुई। 

प्रखंड स्तर के विजयी टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन नीमडीह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवि शंकर महतो ने द्वीप जलाकर उद्घाटन किया गया।इस पास के विद्यालय के छात्र, छात्रों ने भाग लिया। 

अंडर १४ वर्षीय बामनी, पुरियारा,। प्रखंड स्तरीय खेल 20जुलाइ से 22जुलाइ,जिला स्तरीय 24जुलाइ से 26जुलाइ तक प्रमंडलीय स्तर 29जुलाइ से 31जुलाइ तक, राज्य स्तरीय 3 अगस्त से 05अगस्त को होगा। रधुनाथपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चेलियामा,झिमड़ी, तिल्ला विद्यालय के छात्र-छात्राओं उपस्थित थ।

अंडर 17 में बालक प्लस टु हाइ स्कूल रधुनाथपुर,अंदर 14 में चेलियामा मध्य विद्यालय,बालक गुप में प्रखंड स्तर खेल में विजयी हुए।

saraikela

Jul 23 2023, 11:26

जाहेरथान के घेराबंदी हेतु गलत तरीके से आम सभा करने का आरोप

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बाड़ेदा गांव के बुढ़ीबासा टोला में ग्रामीणों ने गांव के दो व्यक्ति पर गलत तरीके आमसभा कर जाहेरथान की चाहरदिवारी निर्माण का आरोप लगाया है। इस संबध में सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नीमडीह थाना में दिया गया है। 

बुढ़ीबासा निवासी यादव सिंह व फागु सिंह ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन देकर पुन: ग्रामसभा आयोजित कर चाहरदिवारी निर्माण कार्य करें। उन लोगों ने कहा कि हम सभी गांव वाले विकास विरोधी नहीं है। विकास का कार्य हो लेकिन सही तरीके से नियमानुसार हो।

 इस अवसर पर यादव सिंह, फागु सिंह, सुकुरमनी सिंह, सुंदरा सिंह, जुसना सिंह, बुधनी सिंह, सुशीला सिंह, चिंता रानी सिंह, सावित्री सिंह, रेखा कर्मकार, अनिल सिंह, नेपाल कर्मकार, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, आनंद सिंह, तिलक सिंह, भुषण सिंह, प्रफुल्य सिंह, पांडव सिंह, बुधेश्वर सिंह, तिलक सिंह, दुखु सिंह, शंभु सिंह, बिबेक सिंह, हलधर सिंह, किष्टो सिंह, धनंजय सिंह, जनक सिंह, गुरुपद सिंह, इंद्रजित सिंह, जगत सिंह आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jul 23 2023, 11:24

प्रगति बाल विकास संस्थान की ओर तिल्ला पंचायत में जनजागरण अभियान चलाया गया।


सरायकेला :- प्रगति बाल विकास संस्थान रांची की ओर सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत तिल्ला पंचायत में के तिल्ला , जामडीह ,अमराबेरा, विभिन्न टोला में जन जागरण अभियान के तहत प्रभात फेरी लगाया। 

घर घर के बच्चे को संस्कार युक्त देने हेतु यह कार्यक्रम चला जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गिरी, पंचायत एवं प्रखंड के कोडिनेटर , ईशान महतो, प्रतिमा दास,गीता पारित पशुपति महतो मुकेश कुमार,आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jul 22 2023, 21:47

सरायकेला :सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न जगहों पर भर्ती शिविर का किया आयोजन


सराईकेला: सिक्योरिटी स्किल काउंसिल आफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा सरायकेला जिला में निम्नलिखित स्थानों पर दिनांक 24 जुलाई 2023 से 2 अगस्त 2023 तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।।सरायकेला के ब्लॉक परिसरों में दिनांक 24 एवं 25 जुलाई को नीमड़ी ब्लॉक परिसर 26 एवं 27 जुलाई को कुकड़ू ब्लॉक परिसर 28 एवं 31 जुलाई को इचागढ़ ब्लॉक परिसर एवं 1 एवं 2 अगस्त को चांडिल ब्लॉक परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

भर्ती शिविर में 400 सुरक्षा जवान एवं 50 सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर चयन किया जाएगा सभी चयनित उम्मीदवारों को RTA जमशेदपुर घमरिया में एक माह तक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें पीटी ड्रिल एवं थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा,प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी ।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलोग्राम से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर वजन 56 किलो होना अनिवार्य है भर्ती अधिकारी ने बताया कि देशभर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरायकेला जिला के नौजवानो को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा

 तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को sis इंडिया लिमिटेड जो iso 2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्य स्थल लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो,सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ़ बरोदा, सीआईडी, बिरला ग्रुप,हिंडालको, विप्रो,म्यूजियम वर्ल्ड,एयरपोर्ट चेक नाका, आदि जगह पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी ।

saraikela

Jul 22 2023, 19:34

लुपुंगडीह पंचायत के आदिबासी बहुल बाना गांव का नही हुआ विकास


सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत के बाना गांव जहां आदिवासी बहुल गांव माना जाता है, देश की आज़ादी के बाद झारखंड राज्य अलग बने 23 बर्ष हो गये । बाना गांव (शिव मंदिर पथ) मोड़प कुली जहां आज तक सड़क का निर्माण हुए मिट्टी और कीचड़ भरे सड़क होने के कारण बरसात में ग्रामीणों का चलने में कठिनाई हो रहा है ।

ग्रामीणों महिलाओं का कहना है कि झारखंड राज्य में नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र का बाना गांव का।विकास नही हुआ । पीएम आवास की सुविधा नही मिला आज भी लोग मिट्टी और पुआल , छपड़ का घर में रहने पर मजबूर हैं। 

लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया के रूप में हम लोग बाना गांव से लगातार दो बार चुनाव के समय मुखिया के पद के लिए बहुमत भोट देकर मुखिया जिताया ओर वह भी हमारे गांव के महिलाए मुखिया बने और मुखिया गांव में सड़क मकान के लिए तरसता रहे ।कोई बार हम लोगो मुखिया को शिकायत भी किए परंतु कोई कारवाई नही हुआ जो दुःखद  है। जब कोई लोग इस गांव में आते हैं और कहते हैं मुखिया गांव में सड़क पीएम आवास की समस्या बना हुआ है।

 प्रतिदिन लुपुंगडीह पंचायत के विभिन्न गांव से लोगो मुखिया के पास विभिन्न कार्य लेकर पहुंचते है।

saraikela

Jul 22 2023, 19:02

कोल्हान के टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी गाँव में 9 लोगों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के केस से ग्रामीणों में रोष


चाईबासा:- कोल्हान में टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी गाँव के ग्रामीणों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के नाम पर 9 लोंगो के ऊपर केस दर्ज किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।

 ग्रामीणों का कहना है कि एकाएक केस करने से यह साबित होता है की पिछले दिनों विधायक दीपक बिरुवा द्वारा खराब ट्रांसफरमर का उद्धघाटन का बिरोध करने का नतीजा है।

 जब 6 माह से अधेरा में गाँव था तब कहां था और गाँव के ही कोशिश से ट्रांसफरमर लाया गया था तो वो भी खराब ट्रांसफरमर दिया गया और उसका ही दीपक बिरुवा उद्धघाटन कर रहें थे। 

जब हमलोग का वोट से तीन तीन बार बिधायक बने तो अभी जनता का बात सुन नहीं रहें हैं। बिना मीटर के बिजली बिल और 15-20 साल का एक साथ बिल भेजना और केस कर वसूलना जे एम एम सरकार की नीति है। 

अगला 2024 का चुनाव में जनता हिसाब लेगी। दीपक बिरुवा को फर्जी बिजली बिल पर आवाज उठाना चाहिए था लेकिन उल्टे गरीबों पर ही लाठी चलाने का काम कर रहें हैं। जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा की जेएमएम सरकार बीजेपी पार्टी की तरह तानाशाह हो गई हैं। 

जेएमएम पार्टी से आदिवासियों का विकास का उम्मीद था लेकिन सरकार बनने के बाद भी आदिवासियों का हालात में बदलाव नहीं आया उल्टे पलायन होना, झूठे मुकदमो में जेल जाना आम हो गया है। 

झारखण्ड बनने के बाद यह पहला सरकार है जो बिजली बिल वसूली के लिए ग्रामीणों को बिजली चोर बना दिया और केस कर वसूली किया जा रहा हैं। हमारा संगठन इसका बिरोध करता हैं। ग्रामीणों ने तय किया है की झूठे मुकदमे वापस करने और गाँव में बिजली बिल का जाँच करने को लेकर आगामी 27/07/2023 को बिधायक जी के आवास पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।