कुवैत में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से करीब 50 लाख रुपये ठगे, फर्जी वीजा देकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भेजा तब खुला मामला
बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने कुवैत में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से करीब 50 लाख रुपये ठग लिए। वीजा और नौकरी के नाम पर रुपये लिए गए थे। उन्हें फर्जी वीजा देकर यात्रा के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भेज दिया। वहां जाने पर पता चला कि वीजा फर्जी है। वापस पटना लौटकर पीड़ितों ने ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में की। थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। एजेंसी संचालक और अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।
कुवैत में दिया नौकरी का झांसा
एसपी वर्मा रोड स्थित करपुरा हाउस में सनसाइन इंटरप्राइजेज नाम से प्लेसमेंट एजेंसी का कार्यालय था। एजेंसी ने गत दिनों सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी का विज्ञापन दिया था। इसमें कुवैत में फीडर, प्लंबर, हेल्पर, इलेक्ट्रिकल और तकनीशियन जैसे पदों पर नौकरी दिलाने का दावा किया गया था। प्रतिमाह आकर्षक तनख्वाह देने की बात कही गई थी। विज्ञापन देख कई युवा झांसे में आ गए। ऑनलाइन आवेदन करने पर ठगों ने युवकों ने पासपोर्ट के साथ कार्यालय में बुलाया। वहां दो दर्जन युवकों से हवाई टिकट के अलावा चरित्र प्रमाणपत्र आदि के बदले मोटी रकम के अलावा वीजा के नाम पर 40 से 45 हजार रुपये ले लिए गए। ये वे लोग हैं जिन्होंने थाने में शिकायत दी है। पीड़ितों की संख्या 50 से ज्यादा बताई जा रही है।
हवाई टिकट, वीजा के नाम पर लिए पैसे
रुपये लेकर प्लेसमेंट संचालक ने युवकों को फर्जी वीजा देकर उन्हें दिल्ली भेज दिया। युवकों को बताया गया कि सभी का कुवैत का हवाई टिकट करा दिया गया है। संबंधित विमानन कंपनी के काउंटर पर सभी लोगों को टिकट मिल जाएगा। वहां पहुंचने पर पता चला कि उनका कोई टिकट ही नहीं बना है और वीजा भी फर्जी है। ठगी का पता चलने के बाद सभी पीड़ित पटना आ गए और करपुरा हाउस गए।
एजेंसी पर लटका ताला
वहां पहुंचने पर पाया कि एजेंसी के कार्यालय पर ताला लटका हुआ है। फोन करने पर पता चला कि एजेंसी संचालक सहित अन्य कर्मियों के मोबाइल बंद आ रहे है। इसके बाद पीड़ित शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोतवाली और एसके पुरी थाने में विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायत की जा चुकी है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद किसी भी मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Jul 23 2023, 14:10