saraikela

Jul 22 2023, 21:47

सरायकेला :सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न जगहों पर भर्ती शिविर का किया आयोजन


सराईकेला: सिक्योरिटी स्किल काउंसिल आफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा सरायकेला जिला में निम्नलिखित स्थानों पर दिनांक 24 जुलाई 2023 से 2 अगस्त 2023 तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।।सरायकेला के ब्लॉक परिसरों में दिनांक 24 एवं 25 जुलाई को नीमड़ी ब्लॉक परिसर 26 एवं 27 जुलाई को कुकड़ू ब्लॉक परिसर 28 एवं 31 जुलाई को इचागढ़ ब्लॉक परिसर एवं 1 एवं 2 अगस्त को चांडिल ब्लॉक परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

भर्ती शिविर में 400 सुरक्षा जवान एवं 50 सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर चयन किया जाएगा सभी चयनित उम्मीदवारों को RTA जमशेदपुर घमरिया में एक माह तक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें पीटी ड्रिल एवं थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा,प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी ।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलोग्राम से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर वजन 56 किलो होना अनिवार्य है भर्ती अधिकारी ने बताया कि देशभर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरायकेला जिला के नौजवानो को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा

 तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को sis इंडिया लिमिटेड जो iso 2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्य स्थल लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो,सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ़ बरोदा, सीआईडी, बिरला ग्रुप,हिंडालको, विप्रो,म्यूजियम वर्ल्ड,एयरपोर्ट चेक नाका, आदि जगह पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी ।

saraikela

Jul 22 2023, 19:34

लुपुंगडीह पंचायत के आदिबासी बहुल बाना गांव का नही हुआ विकास


सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत के बाना गांव जहां आदिवासी बहुल गांव माना जाता है, देश की आज़ादी के बाद झारखंड राज्य अलग बने 23 बर्ष हो गये । बाना गांव (शिव मंदिर पथ) मोड़प कुली जहां आज तक सड़क का निर्माण हुए मिट्टी और कीचड़ भरे सड़क होने के कारण बरसात में ग्रामीणों का चलने में कठिनाई हो रहा है ।

ग्रामीणों महिलाओं का कहना है कि झारखंड राज्य में नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र का बाना गांव का।विकास नही हुआ । पीएम आवास की सुविधा नही मिला आज भी लोग मिट्टी और पुआल , छपड़ का घर में रहने पर मजबूर हैं। 

लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया के रूप में हम लोग बाना गांव से लगातार दो बार चुनाव के समय मुखिया के पद के लिए बहुमत भोट देकर मुखिया जिताया ओर वह भी हमारे गांव के महिलाए मुखिया बने और मुखिया गांव में सड़क मकान के लिए तरसता रहे ।कोई बार हम लोगो मुखिया को शिकायत भी किए परंतु कोई कारवाई नही हुआ जो दुःखद  है। जब कोई लोग इस गांव में आते हैं और कहते हैं मुखिया गांव में सड़क पीएम आवास की समस्या बना हुआ है।

 प्रतिदिन लुपुंगडीह पंचायत के विभिन्न गांव से लोगो मुखिया के पास विभिन्न कार्य लेकर पहुंचते है।

saraikela

Jul 22 2023, 19:02

कोल्हान के टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी गाँव में 9 लोगों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के केस से ग्रामीणों में रोष


चाईबासा:- कोल्हान में टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी गाँव के ग्रामीणों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के नाम पर 9 लोंगो के ऊपर केस दर्ज किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।

 ग्रामीणों का कहना है कि एकाएक केस करने से यह साबित होता है की पिछले दिनों विधायक दीपक बिरुवा द्वारा खराब ट्रांसफरमर का उद्धघाटन का बिरोध करने का नतीजा है।

 जब 6 माह से अधेरा में गाँव था तब कहां था और गाँव के ही कोशिश से ट्रांसफरमर लाया गया था तो वो भी खराब ट्रांसफरमर दिया गया और उसका ही दीपक बिरुवा उद्धघाटन कर रहें थे। 

जब हमलोग का वोट से तीन तीन बार बिधायक बने तो अभी जनता का बात सुन नहीं रहें हैं। बिना मीटर के बिजली बिल और 15-20 साल का एक साथ बिल भेजना और केस कर वसूलना जे एम एम सरकार की नीति है। 

अगला 2024 का चुनाव में जनता हिसाब लेगी। दीपक बिरुवा को फर्जी बिजली बिल पर आवाज उठाना चाहिए था लेकिन उल्टे गरीबों पर ही लाठी चलाने का काम कर रहें हैं। जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा की जेएमएम सरकार बीजेपी पार्टी की तरह तानाशाह हो गई हैं। 

जेएमएम पार्टी से आदिवासियों का विकास का उम्मीद था लेकिन सरकार बनने के बाद भी आदिवासियों का हालात में बदलाव नहीं आया उल्टे पलायन होना, झूठे मुकदमो में जेल जाना आम हो गया है। 

झारखण्ड बनने के बाद यह पहला सरकार है जो बिजली बिल वसूली के लिए ग्रामीणों को बिजली चोर बना दिया और केस कर वसूली किया जा रहा हैं। हमारा संगठन इसका बिरोध करता हैं। ग्रामीणों ने तय किया है की झूठे मुकदमे वापस करने और गाँव में बिजली बिल का जाँच करने को लेकर आगामी 27/07/2023 को बिधायक जी के आवास पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

saraikela

Jul 22 2023, 18:07

मणिपुर गैंग रैप,के विरोध में मणिपुर के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आदिवासी समाज ने किया पुतला दहन


सराईकेला : शनिवार को शाम तीन बजे चांडील चौक बाजार में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडील अनुमंडल के बैनर तले मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर गैंग रेप और मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में कड़ा विरोध करते मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया।

मणिपुर कांड में झारखंड के आदिवासी समाज आक्रोशित हैं ।मोदी सरकार के लिए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, राष्ट्रपति से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग किया गया । एवं मणिपुर में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग किया गया।

संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू ने अपने बयान में कहा की भाजपा शासित राज्यों में आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। मणिपुर की गैंग रैप कांड मामले में हजारों मितैई समुदाय के लोग शामिल थे। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में सभी दोषियों के चेहरा साफ - साफ दिख रही है। प्रशासन सभी को चिन्हित कर  सभी को फांसी की सजा तक पहुंचाने का काम जल्द करें। 

मानिक सिंह सरदार ने अपने बयान में कहा की मितैई समुदाय को मणिपुर के भाजपा सरकार का अंदर से समर्थन व संरक्षण है। मणिपुर में शांति बहाल करने हेतु राष्ट्रपति महोदया द्रोपदी मुर्मू जी से अनुरोध है। की वे खुद मामले में हस्तक्षेप करें। हम आदिवासी समाज मणिपुर में शांति चाहते हैं।

मणिपुर प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा की मणिपुर में अगर पीड़ितों को न्याय नही मिला तो झारखंड, बंगाल, उड़ीसा समेत देश के अन्य राज्यों के आदिवासी समाज करोड़ों की संख्या में पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु मणिपुर पहुंचेंगे।

और इसका जिम्मेवार सिर्फ देश की प्रशासन और भाजपा सरकार होगी।

मौके पर पुतला दहन स्थल में श्यामल मारडी, श्याम सिंह, जगदीश सरदार, डोमन बासके, प्रकाश मारडी, बैधनाथ टुडू, लक्षण सिंह, सुरेंदर सिंह, फणेभूषण सिंह, जनार्दन सिंह, भद्रू सिंह, रविन्द्रनाथ सिंह, बबलू सोरेन, सुदामा हेंब्रम, राजू मुर्मू, पशुपति सिंह, रविन्द्र सरदार, विजय मुर्मू ,

और भी सैकड़ों की संख्या आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।

saraikela

Jul 22 2023, 12:21

मंझारी पुलिस की कार्रवाई : जिले में पहली बार किसी अपराधी के घर पर चला बुलडोजर, किया गया जमींदोज


चाईबासा : कोल्हान में उत्तर प्रदेश की अपेक्षा अब झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना तांतनगर ओपी क्षेत्र के इलिगाड़ा गांव के अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के ओडिशा एवं झारखंड के करीब 19 संगीन मामले के आरोपी शिवशंकर जोको उर्फ पडेया पिता जेम्स जोंको के घर को जिला प्रशासन के आदेश से घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। प. सिंहभूम में पहला किसी अपराधी के घर को ढहाया गया है। 

मांझारी थाना (तांतनगर ओपी) में 18 जनवरी 22 को धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज था। जिसमें भूषण फाइनेंस के एजेंट से 1.52 लाख रुपए तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटने का मामला दर्ज था। अनुसंधान में शिवशंकर जोको उर्फ पडेया, हरीश गोप, नितेश चतबा का नाम आया हरीश एवं नितेश जेल में हैं। घटना के बाद से आरोपी सपरिवार फरार चल रहा है। इस घटना के अलावा टोंटो, नोवामुंडी, जागनाथपुर, बड़ाजामदा, मांझारी, रायरंगपुर शहरी एवं मुफ्फसिल (देहात) थाना जाशीपुर के अलावा कई थाना में उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और हत्या का मामला दर्ज है। 

आरोपी के घर को नेस्तनाबूत करने के तांतनगर ओपी प्रभारी। लिए मांझारी थाना के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार अग्रवाल एवं तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में सदलबल आरोपी के घर किया गया।

मांझारी (तांतनगर ओपी) थाना क्षेत्र के जो भी वांछित अपराधी हैं। वह या तो थाना में समर्पण करें या न्यायालय में। यदि नहीं करते हैं तो इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राहुल कुमार राम जाकर बुलडोजर से घर ढहाने का काम किया।

saraikela

Jul 21 2023, 21:34

नगर निगम देगा आदित्यपुर बस्तियों में नि:शुल्क पानी कनेक्शन, पेयजल समस्या को लेकर मंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों संग की बैठक।


 सरायकेला :- जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर 1 में लगातार बाधित हो रहे जलापूर्ति समस्या को दूर करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सुवर्णरेखा ईचा कंपलेक्स कार्यालय में मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

जिसमें नगर निगम के प्रशासक गिरजा शंकर प्रसाद, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान आदित्यपुर 1 क्षेत्र में बीते कई दिनों से जलापूर्ति बाधित होने और बस्ती क्षेत्रों में सामान्य जलापूर्ति नहीं होने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। 

आदित्यपुर 1क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती, सालड़ीह, मांझीटोला बस्तियों में पाइप लाइन से सामान्य जलापूर्ति नहीं होने की समस्या पर सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओ ने मंत्री चंपई सोरेन से गुहार लगाई, जिस पर मंत्री ने प्रशासक गिरजा शंकर प्रसाद को फौरन समस्या दूर करने का निर्देश दिया। 

वही मंत्री ने आदेश दिया कि बस्तियों में नि:शुल्क पानी का कनेक्शन दिया जाए जिस पर नगर निगम यांत्रिकी विभाग के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाएगा। वही बस्तियों में अवैध पानी कनेक्शन रोके जाने का भी निर्देश दिया गया।

पेयजल विभाग द्वारा नगर निगम को संपूर्ण जलापूर्ति योजना हैंड ओवर किए जाने के बावजूद जलापूर्ति बाधित रहने के समस्या पर गहनता से विचार किया गया, जिसमें पूर्व से ही प्रस्तावित जिंदल एजेंसी के माध्यम से जलापूर्ति किए जाने का निर्णय लिया गया है। 

जिंदल द्वारा हैंडोवर नहीं लिए जाने के मुद्दे को भी जोरों से उठाया गया, जिस पर अंतिम निर्णय लिया गया है कि 1 अगस्त से जिंदल संपूर्ण आदित्यपुर 1 क्षेत्र में पेयजल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का कार्य करेगी, गौरतलब है कि आदित्यपुर 2 क्षेत्र में पूर्व से ही जिंदल को संपूर्ण रखरखाव का जिम्मा है।

saraikela

Jul 21 2023, 19:17

चांडिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद सेठ


क्षेत्र की जन भावनाओं व आवश्यकता के अनुसार हो रहा है विकास ,चांडिल में ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंत्री से किया आग्रह

सरायकेला : नई दिल्ली में सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के क्रम में सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल और आसपास के क्षेत्र की जन भावनाओं से अवगत कराया। 

उनसे आग्रह किया कि यहां की जन भावनाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप चांडिल और इसके आसपास के स्टेशनों का विकास किया जाए ताकि यह क्षेत्र भी देश की रेलवे के साथ गति मिलाकर चल सके। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को यहां की जनता की समस्याओं से भी अवगत कराया और उनसे आग्रह किया कि इस क्षेत्र में वर्तमान समय में भी कई अंडरपास की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने दैनिक कार्य, खेती बारी जैसे आवश्यक कार्यों के लिए सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें।

 केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी मामलों को गंभीरता से सुन कर इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। वहीं सांसद में केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव और टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का भी आग्रह किया। 

सांसद ने जिन ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया है; उसमें साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा कटिहार एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। पूर्व में इनका ठहराव यहां होता रहा है। इसके अलावा सांसद ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में न्यूनतम 3 दिन करने का आग्रह किया। ताकि इस क्षेत्र के लोगों की यात्रा और भी सुगम हो सके। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना है और सार्थक पहल की बात कही है। मेरा यह प्रयास रहता है अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं और उसका समाधान निकले।

 इस दिशा में कार्य करता रहूंगा। इसके कई सार्थक परिणाम भी मिले हैं। बहुत जल्द ही और भी कई अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

saraikela

Jul 21 2023, 19:15

15 से 20 हाथियों के झुंड ने तोड़ा आधा दर्जन लोगों का घर , रखे अनाज को बनाया अपना निवाला

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गुदढ़ी पंचायत में गुरुवार की रात को 12 जंगली हांथीयों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। 

इस दौरान हाथियों के झुंड ने विभिन्न गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे धान व चावल का अपना आहार बनाया। साथ ही हांथीयों के झुंड ने आसपास के क्षेत्रों में लगे किसानों के धान के बिचड़े को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया। 

इस दौरान हाथियों के झुंड ने गुदढ़ी टोला मानकाडीह के भास्कर मांझी, जाहिरडीह के मोतीलाल प्रमाणिक, मंगल मांझी, ठाकुर दास बेसरा, फटिक प्रामाणिक व दुर्योधन प्रामाणिक के मकान को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे धान चावल को अपना आहार बनाया। वही लोगों के मिट्टी का मकान क्षतिग्रस्त होने से घर के अंदर रखे साइकिल व रोजमर्रा के आवश्यक सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गया।

 पंचायत के विभिन्न गांव में जंगली हाथी के द्वारा क्षतिग्रस्त की सूचना पर मुखिया किसुन किस्कु पहुंच कर क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। वही गांव में जंगली हाथी का झुंड पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग वन विभाग से जल्द जंगली हाथी को बंगाल की ओर भगाने का आग्रह किया।

saraikela

Jul 21 2023, 19:13

सराईकेला :सेवा सर्वोपरि समिति को रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु किया गया सम्मानित


सरायकेला : सेवा सर्वोपरि समिति के लिए शुक्रवार का दिन गौरव का रहा। स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड सेंटर (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान ,रिम्स,रांची) के ट्रामा सेंटर के सभागार में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन में अग्रणी संस्थाओं के सम्मान हेतु सम्मान समारोह 2021/22 का आयोजन किया गया।

 समारोह का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ मंत्रालय झारखंड सरकार के अरुण कुमार सिंह, रिम्स के निर्देशक राजीव गुप्ता व रिम्स ब्लड बैंक के इंचार्ज सुषमा कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

इस मौके पर सेवा सर्वोपरि समिति को रक्तदान शिविर आयोजन हेतु श्री अरुण कुमार सिंह जी के हांथो स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक सनातन गोराई के साथ संस्था के सक्रिय अमित कुमार एवं अनिर्वाण दाॅं उपस्थित थे।

saraikela

Jul 21 2023, 17:48

दैनिक भोगी मजदूरों को पांच माह से नहीं मिला मजदूरी,


जिसे विभाग के प्रति नाराजगी, फायर टीम को नही मिला मजदूरी

सरायकेला : सरायकेला खरासवां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कार्यरत दैनिक भोगी मज़दूरों को पिछले पांच माह से नही मिला मज़दूरी.

 ये सभी कोंकादासा, पिंडरा बेड़ा,मकुलाकोचा चेकनाका ,मांगो कार्यालय में दैनिक मजदूर के रूप में पांच माह से काम कर रहे हैं।लेकिन इन्हें मजदूरी नहीं मिला है जिससे उनको जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है ।

 ये सभी डेली वेजेज मजदूर बताए जा रहा हैं। पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से इनके परिवार को दो जून का भोजन के लिए तरसना पड़ रहा है । 

इन मजदूरों द्वारा वन विभाग में कृषि कार्य भी कराया जाता है ।आज विभाग की उदासीनता के कारण पांच माह से इनका मानदेय लटका हुआ है।

भीषण गर्मी के समय सेंचुरी में आग लगने पर कार्यरत मजदूर ,सुनील सिंह , बीर सिंह , बुधु सिंह द्वारा आग पर काबू पाने और उसे बुझाने का काम पर इन मजदूरों को रखा विभाग द्वारा रखा गया था।

आज तीन से चार माह हो गया ।लेकिन दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पूर्वी रेंज के वन रक्षित श्रीमन सरदार ओर मधुसूदन दास द्वारा तीनो आदिवासी लेड़का कार्य पर रखा गया था।

इन मजदुरो द्वारा प्रतिदिन आग पर काबू पाने के लिए 24 घंटो जान जोखिम में रख कर जंगल की सुरक्षा कराया जाता है। दिन रात आग जंगल में लगने के उपरांत यह लोग जंगली जीवजंतु की 24 घंटो रहकर जंगल की सुरक्षा किया जाता है।