*हरियाली से समृद्ध हुआ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, नंदन वन विकसित करने में भागीदारी निभाने पहुंचे प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा*
![]()
गोरखपुर- वन महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ और कुल 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य में अपनी भागीदारी निभाते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने नंदन वन विकसित करने के साथ ही सभी संचालित संस्थानों के परिसरों को हरियाली से समृद्ध किया।
पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये संदेश का विद्यार्थियों को वाचन कराकर किया गया। इसके उपरांत कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, कुलसचिव, डॉ प्रदीप कुमार राव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. शनमुगा सुंदरम एमके, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं नोडल अधिकारी पौधरोपण, विकास यादव, डीएफओ, डॉ हरेंद्र सिंह एसडीओ, डीके चौरसिया वन क्षेत्रपाल, राजमणि डीसी मनरेगा के साथ पौधरोपण किया।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक व्यक्ति-एक वृक्ष स्लोगन के साथ नानक चंद्र सुमन (एसोसिएट प्रोफेसर) गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बीआरडी, मेडिकल कॉलेज) एवं डॉ. डी.एस. अजीथा, प्राचार्या गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नेतृत्व मे समस्त विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आम के पौधे लगाकर इस जन आन्दोलन में अपनी सहभागिता दी और भविष्य में इन रोपित पौधों की देखभाल की शपथ ली। कार्यक्रम में समस्त प्राचार्य, अधिष्ठाता, प्राध्यापक एव कर्मचारी ने मनोयोग के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ) अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने अतिथियों का स्वागत किया।
गोरखनाथ विश्वविद्यालय की व्यवस्था से अभिभूत हुए प्रमुख सचिव
प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत शनिवार को गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में भी पौधरोपण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा,शनमुगा सुंदरम विश्वविद्यालय की व्यवस्था से अभिभूत दिखे। उन्होंने विजिटर रजिस्टर में विश्वविद्यालय को लेकर अपनी भावनाएं भी दर्ज कीं। प्रमुख सचिव ने लिखा, 'इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेना मेरा सौभाग्य है। यह कार्यक्रम प्रदेश में 30 करोड़ पौधरोपण के राज्य सरकार के महात्वाकांक्षी अभियान का हिस्सा है।' उन्होंने लिखा, 'विश्वविद्यालय में नंदन वन के अपनी तरह की अनूठी हरी छतरी के रूप में विकसित होने के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस तथ्य को देखते हुए कि एक नंदन वन, एक आयुष वैन और वेटलैंड जल्द ही आने वाले हैं, मुझे यकीन है कि विश्वविद्यालय कैंपस जल्द ही एक हरित परिसर के रूप में विकसित होगा। विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को उनकी पढ़ाई और उनके चुने हुए प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'
Jul 22 2023, 19:53