*पुलिस कप्तान के निर्देशन में शक्ति दीदी के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा का चला अभियान*

रमेश दुबे

संतकबीर नगर- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरुकता के लिए 0 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के गांवो, स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं साइबर अपराध सम्बन्धित जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

*बिड़हर पुल के पास से 25 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*


संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के दृष्टिगत वांछित / इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी एसओजी श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना बखिरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/2023 धारा 376 / 342 / 504 / 506 भादवि व 5 / 6 पाक्सो एक्ट में वांछित तथा 25 हजार रु0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त नाम पता पंकज निषाद पुत्र अनरजीत उर्फ अमरजीत निवासी झुगिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को बिड़हरघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

*फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटे गए रुपयों सहित चार आरोपी 24 घंटे के अंदर दबोचे गए*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर।थाना धनघटा पुलिस द्वारा फिल्ड अफसर से छीने गए 01 लाख 05 हजार 920 रु0 तथा एक अन्य छिनैती की घटना से प्राप्त 1250 रु0 के साथ 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद, छिनैती की 02 घटनाओं का सफल अनावरण।

18 जुलाई को वादी बृजेश कुमार यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी करतहरी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा थाना धनघटा को सूचना दिया गया कि वह चैतन्य इण्डिया फिन क्रेडिट प्रा0लि0 में फिल्ड अफसर के पद पर कार्यरत है व कल धनघटा ब्रान्च से पैसों का कलेक्शन करके 01 लाख 05 हजार 920 रु0 ले जा रहे थे कि रास्ते में माधोपुर गाँव के पास समय करीब 12.45 बजे पीछे से 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके बैग में रखे उक्त पैसों को छीन लिया गया ।

उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 461/2023 धारा 394 भा0द0वि0 बनाम 04 नफर अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सन्तकबीरनगर व क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह द्वारा किया गया था व घटना के सफल अनावरण हेतु स्वाट/एसओजी, सर्विलांस व थाना धनघटा की संयुक्त टीम का गठन किया गया था ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के पर्यवेक्षण में उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 19.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर मूड़ाडीहा तिराहे के पास से 04 अभियुक्तगण 1- शिवम उर्फ दिव्यांक यादव 2- दक्षराज 3- अवनीश उर्फ गुड्डू चौधरी 4- अभिषेक गोस्वामी को छिनैती के 1 लाख 07 हजार 170 रु0 तथा छिनैती में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल ( रजि0नं0 यू0पी0 53 सीडी 9910) के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 461/2023 धारा 394/411 भा0द0वि0 व दिनांक 16.05.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 283/2023 धारा 356 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1- शिवम उर्फ दिव्यांक यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव निवासी भेडिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।

2- दक्षराज पुत्र प्रहलाद मौर्या निवासी महुआडाबर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

3- अवनीश उर्फ गुड्डू चौधरी पुत्र त्रिभुवन चौधरी निवासी मेहनिया थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

4- अभिषेक गोस्वामी पुत्र इन्द्रजीत भारती निवासी तामेश्वरनाथ थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।

*दुकान के सामान का बकाया पैसा और मजदूरी मांगने पर बकायेदार दे रहा है धमकी*


संतकबीरनगर। फरियादी प्रेमचंदचौधरी पुत्र स्वर्गीय सजन लाल चौधरी की नवीन मंडी स्थल की दक्षिण दिशा में न्यू दिल्ली यस यस वर्क के नाम से दुकान है। जिस का संचालन वह स्वयं करता है उन्होंने अपने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मैलानी निवासी राजू सिंह द्वारा मुझसे कुल ₹234927 का कार्य कराया गया।

जिसका भुगतान तारीख 6 अगस्त 2021 को 50,000 C एडवांस तौर पर और 5 अगस्त को 25000 और सितम्बर 30 C 2021 में 19999 रुपए और 13 अक्टूबर 2021 को 55000 फिर 1 नवम्बर माह2021 मे 20000 रुपए मुझे ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया मेरे खाते में जो की कुल राशि एडवांस तौर पर 170000 का भुगतान मिल चुका है और शेष बकाया 64927 प्रेम रुपए मांगने पर राजेश सिंह द्वारा कई बार धमकी दी गई और दि पैसा ना देने के लिए कहा गया।

जिसके लिए 5062023 को मैंने मैं आनलाइन शिकायत किया लेकिन इस मामले को उ नि राम दुलारे क यादव थाना कोतवाली संत कबीर नगर निरीक्षण दिनांक 10 जुन 2023 निरीक्षण कर शिकायतकर्ता का बयान की विपक्षी के घर पर ₹234000 का काम किया गया जिसमें विपक्षी द्वारा ₹170000 दिए गए हैं शेष पैसा विपक्षी उपरोक्त से आनाकानी करता है तथा बार-बार धमकी देता है इस बयान को लगाते हुए उन्होंने इस मामले को निस्तारित कर दिया जो कि दोनों पक्षों को सामने बुला करके सत्य की जांच करके इस मामले का निस्तारण करना चाहिए था।

अतः मैं उनके द्वारा इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हूं। इस मामले का सही जांच कर और मुझे बकाया राशि प्राप्त कराने की कृपा करें अन्यथा यह मामला सिर्फ कागजों में ही निस्तारित किया जा रहा है और पीड़ित को कोई भी सहायता नहीं मिल पा रही है इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज को संलग्न कर श्रम विभाग में प्रार्थना पत्र देकर अपने बकाए पैसे का भुगतान करने की मांग किया।

*पत्नी को भोपाल छोड़ कर भागा अब्दुल मुतालिब, फोन पर दिया तलाक ,मोनी मदद के लिए लगा रही गुहार*


संतकबीरनगर। मगहर निवासी मोनी अंसारी ने बताया की उसकी शादी बस्ती जिले में हुई थी अपने पति के मृत्यु के बाद वह अपने मायके मगहर आ गई करीब 6 महीने पहले से उसके घर अब्दुल मुतालिब नाम का एक युवक उसके घर आता जाता रहता था। उसने शादी का झासा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू किए बहुत कहने पर उसने 3 मई 2023 को खलीलाबाद में शपथ पत्र देकर शादी किया।

फिर 5 तारीख को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह किया उसी दिन फिर हमें लेकर भोपाल चला गया 3 दिन बाद उसके पति ने अपने भाई, अब्दुल साफी, अब्दुल बारी, पिता अब्दुल वाहिद से फोन पर बात तीनों ने कहा तुम उसे छोड़कर चले आओ, उसका पति बिना बताए भोपाल से उसे छोड़ कर भाग गया और फ़ोन और रजिस्ट्री के जरिए उसे तलाक दे दिया।

फिर वहां मोहल्ले वालों की मदद से वह मगहर आई अपने पति से भाग आने का कारण पूछा तो वह उसके भाई और उसके पिता उसे भद्दी भद्दी गालियां देकर पेट में पल रहे बच्चे को गिरा देने की बात कहते हुए तलाक की बात करने लगे तभी से वह कभी महिला थाना,कभी पुलिस चौकी, का चक्कर लगा रही है फिर वन स्टॉप सेंटर संत कबीर नगर पर अपनी माँ के साथ फरियाद लेकर गई वह अपने पेट में पल रहे बच्चे के लिए न्याय मांग रही है वह तलाक देना नहीं चाहती उसने कहा कि मेरे पति ने मेरी जिंदगी को बर्बाद किया है।

*डीएम और एसपी ने कावड़ यात्रा को लेकर तामेश्वर नाथ मंदिर व मेले का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश*


संत कबीरनगर- सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में डीएम व एसपी ने शुव भक्तों की सुरक्षा को लेकर शिव मंदिर तामेश्वरनाथ व मेला स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

संत कबीर नगर जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से जनपद में स्थित शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं/कांवरियों की सुरक्षा एवं मेला स्थल का निरीक्षण कर शांति/क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंदिर मेला प्रबंधन/समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता की गई एवं उनकी सुरक्षा/शांति/क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान अपना अच्छा व्यवहार रखने और कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखते हुए ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*संत कबीरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को एक बार फिर पूरा करने के लिए तैयार*

संत कबीरनगर- संत कबीरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में नसबंदी पखवाड़ा के तहत अबतक कुल 50 महिलाओं की नसबंदी की गयी। इस के संबंध में दिलीप उपाध्याय ब्यूरो चीफ स्ट्रीट बज के सवालों का जवाब देते हुए अधीक्षक डॉ राधे श्याम यादव ने कहा 11 जुलाई से नसबंदी का पखवाड़ा चल रहा है, जिसमे अभी तक 50 महिलाओं की नसबंदी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस योजना के क्रियान्वयन में हमारा ब्लॉक ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस बार भी कोशिश है कि हमारा ब्लॉक पहले स्थान पर रहे।

जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार और संसाधनों के बारे में बताया कि 11 जुलाई से इस पखवाड़े के अंतर्गत सारथी वाहन को झंडी देकर प्रचार प्रसार के लिए भेजा गया है। जो हर पीएसी, सीएससी पर जाकर नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। साथ ही बच्चों में अंतराल रखने के लिए माला डी, कॉपरटी, अंतरा, आदि संसाधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अप्रैल से लेकर जुलाई माह में अब तक कुल 50 नसबंदी हो चुकी है।

वहां उपस्थित आशाओं ने बताया कि प्रत्येक नसबंदी करवाने वाली महिला को सरकार द्वारा ₹2000 उसके खाते में भेजा जाएगा। इस अवसर पर भी बीपीएम अभय तिवारी भी मौजूद रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूणेश द्विवेदी ने पिता की स्मृति में किया वृक्षारोपण *हर वर्ष पिता की पुण्यतिथि पर करते हैं पौधरोपण*


रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद के भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरूणेश द्विवेदी ने अपने पिता की स्मृति में वृक्षारोपण किया है।

अरूणेश द्विवेदी हर वर्ष अपने पिता की स्मृति में उनके पुण्यतिथि पर पौधरोपण अपने परिवार के साथ करते हैं । अरूणेश द्विवेदी ने बताया कि वृक्ष जीवन दाता हैं। जिस प्रकार से पिता अपने साए में पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है उसी प्रकार वृक्ष भी अपने साए में पूरा जनमानस सुरक्षित रखता है। इसलिए हर वर्ष वह पिता की स्मृति में वृक्ष लगाते हैं।

उन्होंने अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निवेदन किया है। इस मौके पर विजय नारायण पाठक प्रबंधक ,प्राचार्य दिनेश द्विवेदी, डॉ रमेश दुबे ,समाजसेवी अमरेश द्विवेदी, विभांशु, नित्यांश, सुधांशु ,हिमांशु, सत्यांशु, दिव्यांशु,निधि, आयुष,अमन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*चौकी प्रभारी ने कावड़िया यात्रा और मुहर्रम पर सुरक्षा इंतजाम के लिए किया बैठक*


दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर / खलीलाबाद ।कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने कांवरिया यात्रा मोहर्रम के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने बताया रूट डायवर्जन में कोई भी वाहन चलने नहीं दिया जाएगा कावड़ यात्रा कर रहे सभी भक्तों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं सावन के पूरे महीने में रविवार रात्रि 8:00 बजे से लेकर सोमवार को रात्रि 8:00 तक रोटा डायवर्जन रहेगा ।

कावड़ यात्रा के लिए हाईवे डायवर्जन के लिए अभी तक समय कंफर्म नहीं हो सका है ! वहीं मुहर्रम को लेकर भी पूरी तरह से अलर्ट दिखे, संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात दोहराई चुरेब में तहजिए के विसर्जन को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही कई वर्षों से लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरेब के कैंपस में ही ताजिए का विसर्जन करते हैं चले आ रहे हैं।

जिससे कभी-कभी विवाद की भी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के अतिरिक्त किसी और जगह ताहजिए का विसर्जन कराया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सचान अशोक सिंह मुरली मनोहर राम रतन तिवारी अजय सिंह कांस्टेबल संतोष चौहान अमरजीत यादव बबल यादव सोहन कुमार आदि लोग शामिल हुए।

*मृतक वकील के परिजनों से मिले भाजपा विधायक गणेश चौहान दिया हर संभव मदद का आश्वासन*


रमेश दुबे 

संतकबीरनगर । जनपद के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान मृतक वकील के परिजनों से मिलने भरवल परबता गांव पहुंचे। 

  

जानकारी के लिए बता दें 1 दिन पहले धान गाड़ने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों द्वारा मृतक वकील के ऊपर हमला कर दिया गया था। जिसमें वकील को इलाज की मृत्यु हो गई । सूचना पाने के बाद विधायक गणेश चौहान मृतक वकील के घर पहुंचे । मृतक वकील के परिवारजनों बच्चों से आत्मीय मुलाकात किए। 

 मृतक के परिजनों को विधायक को देखकर ऐसा लगा जैसे उनका कोई अभिभावक आ गया है। विधायक काफी देर तक मृतक परिवार के साथ रहे। विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। 

 उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,वरिष्ठ समाजसेवी संजय बहादुर सिंह राठौर,शिवेन्द्र पाठक ,दुर्गा राय, भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री संतोष पाल, वीरेंद्र सिंह, रामसजन जायसवाल, शंभू नाथ सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।