22 राज्यों के 44 जगहों पर आज लगेगा रोजगार मेला, पीएम मोदी 70 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
#rozgar_mela_2023_pm_modi_to_distribute_70000_appointment_letters
देश के 22 राज्यों में 40 से ज्यादा केंद्रों पर आज रोजगार मेला लगेगा। इसके माध्यम से 70 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने की ओर से एक बयान में कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर रोजगार मेले की जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ‘देश की युवा प्रतिभाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में रोजगार मेलों ने अपनी एक अहम पहचान बनाई है। इसी मेले की अगली कड़ी में आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित करने का सौभाग्य मिलेगा।
रोजगार मेले के विभिन्न केंद्रों पर कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसमें स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल मुंबई में और पशुपति पारस, पटना में, परषोत्तम रूपाला, वडोदरा में, मनसुख मांडविया, अहमदाबाद में लग रहे रोजगार मेले में मौजूद रहेंगे।
देश भर से चुने गए नए कर्मचारी राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में सरकार में शामिल होंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने रोजगार मेले के जरिए 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। उसी क्रम में हर माह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 3 लाख से अधिक युवाओं को इसके जरिए नौकरी मिल चुकी है। रोजगार मेले के जरिए केंद्र सरकार के विभागों अलावा राज्य सरकार के विभागों में भी युवाओं का चयन किया जाता है।
Jul 22 2023, 10:46