saraikela

Jul 21 2023, 19:15

15 से 20 हाथियों के झुंड ने तोड़ा आधा दर्जन लोगों का घर , रखे अनाज को बनाया अपना निवाला

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गुदढ़ी पंचायत में गुरुवार की रात को 12 जंगली हांथीयों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। 

इस दौरान हाथियों के झुंड ने विभिन्न गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे धान व चावल का अपना आहार बनाया। साथ ही हांथीयों के झुंड ने आसपास के क्षेत्रों में लगे किसानों के धान के बिचड़े को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया। 

इस दौरान हाथियों के झुंड ने गुदढ़ी टोला मानकाडीह के भास्कर मांझी, जाहिरडीह के मोतीलाल प्रमाणिक, मंगल मांझी, ठाकुर दास बेसरा, फटिक प्रामाणिक व दुर्योधन प्रामाणिक के मकान को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे धान चावल को अपना आहार बनाया। वही लोगों के मिट्टी का मकान क्षतिग्रस्त होने से घर के अंदर रखे साइकिल व रोजमर्रा के आवश्यक सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गया।

 पंचायत के विभिन्न गांव में जंगली हाथी के द्वारा क्षतिग्रस्त की सूचना पर मुखिया किसुन किस्कु पहुंच कर क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। वही गांव में जंगली हाथी का झुंड पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग वन विभाग से जल्द जंगली हाथी को बंगाल की ओर भगाने का आग्रह किया।

saraikela

Jul 21 2023, 19:13

सराईकेला :सेवा सर्वोपरि समिति को रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु किया गया सम्मानित


सरायकेला : सेवा सर्वोपरि समिति के लिए शुक्रवार का दिन गौरव का रहा। स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड सेंटर (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान ,रिम्स,रांची) के ट्रामा सेंटर के सभागार में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन में अग्रणी संस्थाओं के सम्मान हेतु सम्मान समारोह 2021/22 का आयोजन किया गया।

 समारोह का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ मंत्रालय झारखंड सरकार के अरुण कुमार सिंह, रिम्स के निर्देशक राजीव गुप्ता व रिम्स ब्लड बैंक के इंचार्ज सुषमा कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

इस मौके पर सेवा सर्वोपरि समिति को रक्तदान शिविर आयोजन हेतु श्री अरुण कुमार सिंह जी के हांथो स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक सनातन गोराई के साथ संस्था के सक्रिय अमित कुमार एवं अनिर्वाण दाॅं उपस्थित थे।

saraikela

Jul 21 2023, 17:48

दैनिक भोगी मजदूरों को पांच माह से नहीं मिला मजदूरी,


जिसे विभाग के प्रति नाराजगी, फायर टीम को नही मिला मजदूरी

सरायकेला : सरायकेला खरासवां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कार्यरत दैनिक भोगी मज़दूरों को पिछले पांच माह से नही मिला मज़दूरी.

 ये सभी कोंकादासा, पिंडरा बेड़ा,मकुलाकोचा चेकनाका ,मांगो कार्यालय में दैनिक मजदूर के रूप में पांच माह से काम कर रहे हैं।लेकिन इन्हें मजदूरी नहीं मिला है जिससे उनको जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है ।

 ये सभी डेली वेजेज मजदूर बताए जा रहा हैं। पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से इनके परिवार को दो जून का भोजन के लिए तरसना पड़ रहा है । 

इन मजदूरों द्वारा वन विभाग में कृषि कार्य भी कराया जाता है ।आज विभाग की उदासीनता के कारण पांच माह से इनका मानदेय लटका हुआ है।

भीषण गर्मी के समय सेंचुरी में आग लगने पर कार्यरत मजदूर ,सुनील सिंह , बीर सिंह , बुधु सिंह द्वारा आग पर काबू पाने और उसे बुझाने का काम पर इन मजदूरों को रखा विभाग द्वारा रखा गया था।

आज तीन से चार माह हो गया ।लेकिन दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पूर्वी रेंज के वन रक्षित श्रीमन सरदार ओर मधुसूदन दास द्वारा तीनो आदिवासी लेड़का कार्य पर रखा गया था।

इन मजदुरो द्वारा प्रतिदिन आग पर काबू पाने के लिए 24 घंटो जान जोखिम में रख कर जंगल की सुरक्षा कराया जाता है। दिन रात आग जंगल में लगने के उपरांत यह लोग जंगली जीवजंतु की 24 घंटो रहकर जंगल की सुरक्षा किया जाता है।

saraikela

Jul 21 2023, 17:46

सरायकेला जिला जल , स्वच्छता समिति की ओर स्वच्छ भारत मिशन क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला नीमडीह प्रखंड में संपन्न


सरायकेला : जिला जल एवं स्वच्छता समिति सरायकेला खरसावां की ओर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण चालु वित्तीय वर्ष २०२३ का प्रखंड स्तर कार्यशाला आयोजित की गई। गांव, पंचायत जिला और राज्य स्तर व्यापक भागीदारी सूनिशि्चत करने ओडीफ प्लस कार्यान्वयन के तहत सर्वेक्षण की जाएगी।

मॉडल, के बारे जानकारी दी गई।मलीय कचड़े सुरक्षित प्रबंधन के खुले शौच बंद करना,हर परिवार के सदस्य को शौचालय का प्रबंध हो,शौच के बाद हाथ धोने की सुविधा,बायोडिग्रेडेबल, जैविक और नन बयोडिग्रेडेबल को अलग अलग करना है,इसका उपचार के विधि पर प्रकाश डाला गया। प्लास्टिक कंचड़ा प्रबंधन के बारे जानकारी दी गई। क्रियाशील स्वच्छता सुविधाएं में सार्वजनिक स्थल स्कूल,हाट, बाजार, पंचायत भवन, उपकेन्द्र, धार्मिक स्थल की जाती।कंचड़ा प्रबंधन पर चर्चा की गई ।

हर पंचायत के मुखिया , सहिया,जल स्वच्छता विभाग के कर्मी उपस्थित थे । जिला समन्वयक (आइ,ई,सी)श्याम प्रमाणिक,जिला समन्वयक (एस,एल, डब्ल्यू एम ;) गौरंग चंद्र बेरा,प्रखंड समुन्यक जुगुराम पिंगवा,घनजंय महतो उपस्थित थे।

saraikela

Jul 21 2023, 16:57

कपाली नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों की स्थिति जर्जर,आए दिन स्कूली बच्चों से लेकर आने- जाने वाले लोग होते हैं दुर्घटना के शिकार

सरायकेला : जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों की स्थिति जर्जर है.आए दिन स्कूली बच्चों से लेकर आने- जाने वाले लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं.

 इस क्षेत्र की ज्यादातर सड़के निर्माणाधीन है, पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है. बरसात का मौसम आते ही स्थिति बद से बदतर हो गई है । आने- जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ठेकेदार समय पर कार्य को पूरा नहीं कर रहे हैं. 

इस संबंध में चांडिल एसडीओ रणजीत लोहार ने कहा कि बरसात का समय होने की वजह से कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है, लेकिन वैकल्पिक तौर पर जहां भी रोड की स्थिति दायनीय है वहां डस्ट या फिर छाई देकर सड़क को समतल कर दिया जाएगा, ताकि आने- जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. जब बरसात का सीजन खत्म हो जाएगा तो कार्य को पूरा कर दिया जाएगा .

saraikela

Jul 21 2023, 10:35

सरायकेला : कोल्हान क्षेत्र के पिछले 24 घंटें की संक्षिप्त खबरें

1:- जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में आज यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम नेताओं का होगा जुटान हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहेंगे मौजूद केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे यूसीसी का जमकर करेंगे विरोध ।

2 : जमशेदपुर में मणिपुर की घटना पर गरमाई राजनीति कांग्रेस एवं जीमएम नेताओं ने सड़क पर उतर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का जलाया पुतला मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी घटना का जमकर किया विरोध मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की की मांग नेताओं ने कहा महिला विरोधी है भाजपा सरकार ।

3 : जमशेदपुर में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने मीडिया के समक्ष रखा अपना रिपोर्ट कार्ड कहा ग्रामीण क्षेत्र में रोड का पीछे का जाल हर घर में नल से जल का सपना हेमंत सरकार ने किया साकार भाजपा और गठबंधन के लोगों ने राज्य को लूटने का किया है काम ।

4 : जमशेदपुर में जेएमएम नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार एवं विधायक समीर मोहंती ने हेमंत सरकार को बदनाम करने का लगाया आरोप कहा राज्य का विकास देख बौखला गए हैं भाजपाई 17 वर्षों तक राज्य को लूटने का किया था काम ।

5 : जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस के एमडी मीडिया से हुए मुखातिब कहा कंपनी 300 करोड़ का करेगी निवेश कम बारिश सभी के लिए है चिंता का विषय सीवरेज लाइन को दुरुस्त करना हम लोगों के लिए है बड़ी चुनौती जयंती सरवर में मछलियों की तादाद अधिक होना बना था मौत का कारण

6 : जमशेदपुर कदमा बाजार में सांढ़ ने फल विक्रेता शाकिर हुसैन पर किया हमला गंभीर रूप से घायल शाकिर का एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा इलाज स्थिति बनी नाजुक ।

7 : जमशेदपुर के प्रेमनगर मैं 23 वर्षीय रितु कुमारी रानी ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या घरवालों को नहीं पता आत्महत्या का कारण पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी टेल्को थाना क्षेत्र की है घटना वहीं दूसरी तरफ बागबेड़ा में अपनी बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला ने मौत को लगाया गले फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से कर रही है पूछताछ ।

8:- उलीडीह पुलिस ने चोरी की तीन बाइक और स्कूटी के साथ अजय चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

9: सीतारामडेरा पुलिस ने मोबाइल छी नतई के आरोपी प्रिंस मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

10:- परसुडीह पुलिस ने धोखाधड़ी के फरार आरोपी निशिकांत को जेल भेज दिया 2019 आरोपी फरार।

11:- आजाद नगर थाना में पदस्थापित दरोगा विकास कुमार से जमीन कारोबारी और ठेकेदार रजनीश कुमार ने 4 लाख ठग कर हुआ फरार जमीन और थानेदरी दिलाने के नाम पर गया था रुपया।

12:- युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए स्कूल कॉलेजों में भी चलाया जाएगा अभियान 

13 -- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट ने किया खुलासा जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी देश के पांचवे सबसे गरीब विधायक हवाई चप्पल में चलते विधायक नहीं है अपनी गाड़ी खाता में ₹30 हजार रुपए ।

14 -- मरीन ड्राइव डंपिंग यार्ड से 40 हजार टन कचरे का निष्पादन करेगी महाराष्ट्र की कंपनी गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन को मिली ठेका।

15 -- 9.24 करोड़ के घोटाले के मामले की जांच तेज जिन खातों में गई राशि पुलिस कर रहे लिस्ट तैयार मामला बैंक ऑफ इंडिया घोटाला का।

16 -- जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 1109 पदों पर होगी नियुक्ति 546 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित 8 अगस्त से शुरू होगा आवेदन ।

17 -- शिक्षकों के पदोन्नति में देरी पर शिक्षा सचिव नाराज सभी डीएसई क्लर्क को किया तलब ।

18 -- जिले में पौधारोपण के लिए खोदे गए 4 लाख गड्ढे 80% में लगाए जाएंगे आम के पौधे ।

19 -- इंटक के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर महानगर और प्रखंड कमेटी भंग नई कमेटी बनाए जाने की कवायद शुरू ।

20 -- दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज ।

21 -- मानगो में पीएम आवास के 14 लाभुकों को नगर निगम ने थमाया नोटिस मामला निर्माण कार्य पूरा नहीं करने का ।

22 -- शहर में एटीएम कार्ड गिरोह सक्रिय शहर के 90% एटीएम में गार्ड नहीं गार्ड नहीं होने का फायदा उठा रहा ठग गिरोह ।

सरायकेला

1-- चांडिल थाना पुलिस ने नीमडीह के फरार अपराधी सागर सिंह के घर मे चिपकाया इश्तेहार।

2-- कांड्रा में बिजली व्यवस्था चरमराई 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप उपभोक्ताओं में रोष ।

3-- आदित्यपुर के नेताओं का कारनामा काम कर रहा नगर निगम फोटो खींचा रहे नेता नगर आयुक्त ने अधिकारियों को नेता के साथ फोटो नहीं खींचाने का दिया आदेश।

saraikela

Jul 20 2023, 18:54

सरायकेला जगली हाथियों की झुंड का उत्पात जारी, घर तोड़कर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया

सरायकेला : दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के हाथी की झुंड ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कोई दिनों से जगली हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है । बुधवार की रात भी जंगल छोड़कर हाथियों झुंड ने भोजन की तलाश में गांव में प्रवेश करके घर में रखे धान ,अनाज को टार्गेट बनाते है।

साथ ही घर में रखे सामग्री को घर तोड़कर अपना निवाला बनाते है।यह लगातार तीसरे दिन हुई घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।

ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल बन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षा देने के लिए एलिफेंट ड्राईव टीम गठित है ।जिसे जंगली हाथियों झुंड को गांव से जंगल की ओर खड़ने में वन विभाग उदासीन रवैया अपना रही है ।

हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से आबादी वाले क्षेत्रों में विचरन कर रहा है और वन विभाग किसी अनहोनी के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार की रात लगभग एक बजे चौका थाना क्षेत्र के पदोडीह गांव के नूतनडीह टोला में झाबरी के रास्ते पहुंचा ।

हाथियों के झुंड ने गांव की विधवा महिला घासनी देवी का मकान ध्वस्त कर अंदर रखे धान को अपना निवाला बनाया और बर्बाद कर दिया ।

घासनी देवी ने बताया कि घर के अंदर लगभग सात से आठ क्विंटल धान रखा था ।जिसे हाथियों ने अपना भोजन बना लिया ।उनके मकान पर हाथियों का झुंड धावा बोल रहा था । उस वक्त वे अपनी बेटी के साथ एक कोने में दुबक कर किसी तरह जान बचाई ।

इसके बाद घासनी देवी की बेटी ने हल्ला किया तो आस-पड़ोस के लोग नींद से जागे और हाथियों को भगाने की कोशिश करने लगे.

हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास करने के दौरान ही लोगों ने पड़ोसी गांव झाबरी के लोगों को इसकी सूचना दी। रात में ही झाबरी के लोग मशाल लेकर हाथियों को भगाने के लिए पहुंचे । करीब तीन घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद हाथियों के झुंड को गांव से बाहर निकाला गया । हाथियों के डर से लोग रतजग्गा की. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने जंगली हाथियों के झुंड द्वारा मकान को ध्वस्त कर धान खाने की सूचना वन विभाग को दी । इसके बाद वनकर्मी नूतनडीह पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. वनकर्मियों ने पीड़ित परिवार से मुआवजा फॉर्म भरवाया. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से जान व माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई।

राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग को प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते है।ओर वन विभाग कान में तेल लगा कर कुभकर्ण का नीद में पड़े हैं।ओर ग्रामीणों में दाहस्त के साए में जीने पर मजबूर हे।ओर ईश्वर की भोरोस जीने पर मजबूर है

saraikela

Jul 20 2023, 18:52

सरायकेला :9 अगस्त को नीमडीह ब्लॉक मैदान में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

सरायकेला : रघुनाथपुर डाकबंगा संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडील अनुमंडल की एक तैयारी बैठक हुई। बैठक में आगामी 9 आगस्त विश्व आदिवासी दिवस की आयोजन को सफल बनाने पर विशेष चर्चा हुई।

संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू एवं मानिक सिंह सरदार ने संयुक्त रूप अपने बयान में कहा कि इस साल विश्व आदिवासी दिवस नीमडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान में आयोजन किया गया है।

कहां मुंडारी, संथाली, कुडूक नृत्य के संगम पर मंच सजेगी।

उन्होंने सभी आदिवासी समाज से अपील किए की विश्व आदिवासी दिवस समारोह में सपरिवार शामिल होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाएं।

मौके पर निरंजन सिंह, हरिकृष्ण सिंह, जयराम सिंह, भीम सिंह, फणिभूषण सिंह, ज्योति लाल हांसदा, जनार्दन सिंह, सुरेंदर सिंह, चंद्रमोहन सिंह, श्याम सिंह, जगदीश सिंह, मायाराम हांसदा,दीपक सिंह, पशुपति सिंह, जनमेंजय सिंह

और भी कई सारे आदिवासी अगुवा गण उपस्थित थे।

saraikela

Jul 20 2023, 11:22

रांची : मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने जारी की रिपोर्ट सबसे अधिक बारिश सरायकेला खरसावां में हुई रिकॉर्ड

रांची : राजधानी मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने जारी किया रिपोर्ट सबसे अधिक बारिश सरायकेला खरसावां जिला में रिकॉर्ड दर्ज की गई वहीं अधिकतम तापमान गोड्डा जिला 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज की गई .

मौसम पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी और आन प्रदेश में बनने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से इन दिनों झारखंड में मानसून सक्रिय है और राज्य के सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में अभी भी सामान्य से 44 मिली मीटर बारिश कम रिकॉर्ड दर्ज की गई है.

 यह चिंता का विषय है आने वाले समय में मॉनसून सक्रिय हुआ तो सामान्य बारिश के अनुपात में झारखंड भी आ सकता है 24 जिलों में मात्र 3 जिला में सामान्य बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है 20 तारीख से लेकर 24 तारीख तक मानसून सक्रिय रहेगा और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी बताई जा रही है .

saraikela

Jul 19 2023, 21:19

सरायकेला: उप विकास आयुक्त ने खरसावां एवं कुचाई प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण


सरायकेला : उप विकास आयुक्त सरायकेला खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराई ने आज खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। 

खरसावां भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लाभुकों द्वारा किए जारे रहें आमबागवानी का स्थल निरिक्षण किया, इस क्रम मे उन्होंने शिमला गाँव के लाभुक दीपक कुमार सिंहदेव के मिश्रित आम बागवानी तथा हरिभान्जा गांव के लाभुक अर्जुन नायक की मिश्रित आम बागवानी का स्थल निरीक्षण किया। 

वही कुचाई प्रखंड के अरवा पंचायत अंतर्गत लोकपा गांव तथा मरंगहातू पंचायत अंतर्गत जवाजजीर गांव मे आमबागवानी का स्थल निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रथम चरण अंतर्गत वर्तमान में संचालित पिट डिगिंग के शत-प्रतिशत फिट फिलिंग करने तथा दूसरे चरण अंतर्गत अंतर्गत सभी योजनाओं का चयन करते हुए ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त ने लाभुक से वार्ता करते हुए मिश्रित आमबागवानी का सही देखभाल एवं रखरखाव सम्बन्धित जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए उन्होंने कहा कि अन्य इक्षुक किसान मित्र को भी योजना के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जुड़ने हेतु प्रेरित करें । 

निरीक्षण क्रम मे उप विकास आयुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां श्री गौतम कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।