कुछ खास: राजा अबुम्बी द्वितीय,जिनकी हैं 100 रानियां आइये जानते हैं,आज भी इस परम्परा को ढोने वाले ये किस देश की राजा हैं...?
नई दिल्ली ( दिल्ली डेस्क):- बाफुत के 11वें फॉन या राजा अबुम्बी द्वितीय की 100 रानियां हैं. उन्होंने इन सभी से शादी नहीं की है. स्थानीय परंपरा के अनुसार जब एक फॉन की मृत्यु हो जाती है, तो उसके उत्तराधिकारी को उसकी सभी पत्नियां विरासत में मिलती हैं.
फिर वह अपनी रानियों से शादी करता है. बाफुत के प्रिंस निक्शन के मुताबिक, रानियों की साम्राज्य में बहुत बड़ी भूमिका होती है.
उन्होंने कहा कि पुरुष को राजसी भूमिका में आकार देना इन सभी महिलाओं पर निर्भर करता है. अबुम्बी की तीसरी पत्नी क्वीन कॉन्स्टेंस कहती हैं कि हर सफल आदमी के पीछे एक बेहद सफल और कट्टर महिला का हाथ होता है.
क्वीन कॉन्स्टेंस के मुताबिक, हमारी परंपरा है कि जब आप राजा होते हैं, तो बुजुर्ग पत्नियां छोटी पत्नियों को स्थानीय रीति-रिवाज सौंपती हैं. साथ ही बुजुर्ग रानियां राजा बनने वाले राजकुमार को भी अपनी परंपराओं की शिक्षा देती हैं.
बता दें कि कैमरून में बहु विवाह कानूनी तौर पर मान्य है. इसके बाद भी आंकड़े बताते हैं कि अफ्रीकी महाद्वीप में बहुत कम लोग ही बहु विवाह करते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. सबसे पहले तो बदलते मूल्य, ईसाई धर्म के प्रसार, पश्चिमी जीवन शैली को लेकर बढ़ते आकर्षण के कारण लोग बहु विवाह से दूर रहते हैं.
वहीं, बड़े परिवार रखने की बढ़ती लागत ने भी बहुविवाह की प्रथा को चुनौती दी है.
परंपरा और आधुनिकता के बीच फंसा जीवन
कैमरून के पारंपरिक शासकों को बदलती सोच और पुरानी परंपराओं की दो विरोधी संस्कृतियों के बीच अपना जीवन जीना पड़ता है. बाफुत पर शासन करने वाले अबुम्बी द्वितीय ने स्वीकार किया कि उपनिवेशवाद के दौरान शासन के अन्य मूल्य आए, जो हमारे पारंपरिक मूल्यों से काफी अलग थे. इसलिए पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक पश्चिमी मूल्यों के बीच लगातार संघर्ष होता रहा है. बता दें कि बाफुत 47 साल से क्षेत्र में सबसे बड़ा साम्राज्य है. अबुम्बी द्वितीय कहते हैं कि मेरी भूमिका सभी मूल्यों को मिलाकर आगे बढ़ने का रास्ता खोजने की है, ताकि प्रजा अपनी संस्कृति को नष्ट किए बिना विकास और आधुनिकता का एकसाथ आनंद ले सके.
राजा अबुम्बी द्वितीय ने खुद भी 28 शादियां की हैं. उनके कुल 500 बच्चे हैं.
बहुविवाह की आलोचना सही है या गलत
अबुम्बी द्वितीय का मानना है कि संस्कृति के बिना इंसान मनुष्य नहीं, पशु जैसा हो जाता है. इसलिए हम अपनी प्रजा को संस्कृति की सुरक्षा की गारंटी देते हैं. पश्चिमी देशों में बहुविवाह की हमेशा आलोचना की जाती है. फिर भी कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इसे मूल्यवान परंपरा मानते हैं. फॉन अबुम्बी द्वितीय से मिलने वाले कुछ लोगों का कहना है कि इस परंपरा में जो दिखता है, उससे कहीं ज्यादा है. उनके मुताबिक, हम राजाओं की जीवनशैली का आकलन करने में जल्दबाजी कर सकते हैं. लेकिन, ये ठीक वैसा ही है, जैसे यूनाइटेड किंगडम तथा अफ्रीकी राज्य के राजा एक समृद्ध संस्कृति और इतिहास से बंधे हैं.
विरासत में मिलीं पत्नियां हैं नैतिक दायित्व
बाफुत की प्रथा के मुताबिक, नए राजा को अपने पिता से विरासत में मिली सभी पत्नियां उसके लिए नैतिक दायित्व से ज्यादा कुछ नहीं हैं. ऐसे ही कई राजपरिवार बहुत सफल भी हैं. कैमरून के सबसे युवा पारंपरिक शासकों में से एक बाबुंगो के फॉन एनडोफुआ जोफिया द्वितीय की रानियां शासन में राजा की काफी मदद करती हैं. उनकी सभी युवा पत्नियां फ्रेंच भाषी क्षेत्र में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती थीं. वे सभी शानदार मार्केटर्स थीं. ये सभी रानियां परंपरा के कारण जोफिया द्वितीय के साथ थीं. यह साफ दिखने वाला विरोधाभास ही है, जो प्रेम में जीवन को आकर्षक और भ्रमित करने वाला बनाता है.
क्या अतीत और वर्तमान के बीच फंसे हैं राजा
अब सवाल उठता है कि क्या ऐसे राजपरिवार अतीत में फंसे हुए हैं या वर्तमान के साथ तालमेल बैठा रहे हैं? फॉन जोफोआ तृतीय को नहीं लगता कि किसी भी राजा को इन दोनों में से कुछ भी चुनना होगा. पिता की मृत्यु के बाद भले ही उन्हें 72 पत्नियां और 500 से ज्यादा बच्चे विरासत में मिले हों, लेकिन वह खुद को एक आधुनिक राजा मानते हैं. वह कहते हैं कि मौजूदा दौर में किसी भी शासक को राज्य चलाने के लिए शिक्षित होना चाहिए. आजकल चीजें बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. वह कहते हैं कि शिक्षा प्रकाश है और अज्ञानता अंधेरा है.राजा अबुम्बी द्वितीय ने 1968 में पिता के निधन के बाद गद्दी संभाल ली थी.
अबुम्बी द्वितीय खुद भी कर चुके 28 शादियां
राजा अबुम्बी द्वितीय ने 1968 में पिता के निधन के बाद गद्दी संभाल ली थी. अबुम्बी द्वितीय पिता की मौत होने के बाद कैमरून में बाफुत के राजा बने. अबुम्बी द्वितीय को अपने स्वर्गीय पिता से 72 रानियां और उनके बच्चे विरासत में मिले थे. इसके बाद उन्होंने खुद भी 28 शादियां की हैं. बता दें कि अफ्रीकन देश कैमरून में एक से अधिक महिलाओं से शादी करने यानी कि बहुविवाह का रिवाज है. कोई भी व्यक्ति कितनी भी शादी कर सकता है, जिसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं है.
Jul 21 2023, 18:24