टॉप 20 कुख्यात अपराधी प्रेम यादव को रामपुर थाना की पुलिस ने पकड़ा, कई थानों में अपराधिक मामले था दर्ज, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट, रंगदारी, छेड़छाड़ और शराब मामले में शामिल टॉप 20 कुख्यात अपराधी प्रेम यादव को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉप 20 अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी कर्मी प्रेम यादव जो कई कांडों में संलिप्त और वर्तमान में कई कांडों में फरार चल रहा है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें रामपुर थानाध्यक्ष को शामिल किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भुईटोली एलआईसी ऑफिस के समीप घेराबंदी कर छापामारी किया गया। पुलिस को देख कर कुख्यात अपराधी प्रेम कुमार भागने का प्रयास करने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। 

विदित हो कि कुख्यात अपराधी प्रेम कुमार अपने अन्य साथियों के साथ 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया था और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दिया था। गिरफ्तार अपराधी प्रेमकुमार पर कई थानों में अपराधिक मामला दर्ज है। पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सीबीएसई से पुनः मान्यता मिलने पर जी.डी गोयनका के डायरेक्टर रविंद्र सिंह राठौर ने जताई खुशी, कहा-बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है दृढ़ संकल्पित

गया : शहर के गया-पटना रोड के रसलपुर समीप स्थित शैक्षणिक संस्थान जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की रदद् सीबीएसई बोर्ड की मान्यता पुनः प्रदान कर दी गई। उक्त आशय की जानकारी स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र सिंह राठौर ने दी।

आज मंगलवार को स्कूल परिसर में स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र सिंह राठौर ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीबीएसई ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक की मान्यता 15 जून 2023 से 3 वर्ष के लिए रद्द कर दी थी, किंतु कुछ ही सप्ताह के उपरांत सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूल को जारी किए गए मान्यता रद्द करने के आदेश को वापस लेते हुए पुनः मान्यता प्रदान कर दी गई है। यह जानकारी बोर्ड के द्वारा ईमेल तथा सीबीएसई पोर्टल पर भी साझा की गई है।

उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत किसी एनजीओ की मदद से जो भी स्कूल पर आरोप लगाए गए थे, उन आरोपों पर फिर से जांच हुई और स्कूल निर्दोष पाया गया। जिससे बाद सीबीएसई बोर्ड ने यह मान्यता पुनः लौटा दी। जिससे स्कूल के शिक्षकों छात्रों और उनके अभिवाहकों में भी हर्षोल्लास और खुशी है। निदेशक राठौर ने बताया कि बोर्ड ने यह भी माना है कि विद्यालय शैक्षणिक संस्थानों से परिपूर्ण है।

गौरतलब हो कि बीते वर्ष 16 फरवरी को स्कूल की आठवीं में पढ़ने वाले कृष्ण प्रकाश की विद्यालय परिसर में मौत हो गई थी। बाद में छात्र के पिता ने यहां के शिक्षक और स्कूल के लापरवाही को लेकर हत्या का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया था। जिसके बाद उनकी कागजी कार्रवाई में सीबीएसई बोर्ड ने स्कूल की मान्यता तीन साल के लिए रदद् कर दी थी, 2023 से 2026 तक नामांकन के रोक को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने इस बात की जानकारी ईमेल के माध्यम से जिला प्रशासन व संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी को दी थी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की पहल : साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता रथ को किया रवाना, ट्रैफिक पुलिस के बीच रेनकोट किया वितरण

गया : शहर के सिविल लाइन थाना से राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है।

यह साइबर अपराध जागरूकता रथ को सिटी डीएसपी पी.एन साहु एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर गर्मी, बरसात, जाड़े में निर्भीक होकर सेवा देने वाले यातायात पुलिस के लिए रेनकोट और छाता का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सिटी डीएसपी पी.एन साहु ने कहा कि साइबर अपराध पर रोक आम नागरिकों के जागरूकता से ही हो सकता हैं और यह जागरूकता रथ लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर सिविल लाइन थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, सुनील बम्बई, कुंदन सिंह, प्रदीप कुमार मंटु, राजकुमार राजु, विक्की वर्णवाल, मेघना कुमारी, पम्मी कुमारी, आशीष कुमार, रमेश गुप्ता शामिल रहे।

ट्रक में कंटेनर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, चालक घायल

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के ताराडीह मोड़ के पास सोमवार की देर रात्रि जीटी रोड के उतरी लाइन पर एक खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 

जिसमे चालक घायल हो गया है। स्थानीय लोगों एवं आमस पुलिस के सहयोग से आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। जिसके बाद से स्थिति सामान्य बताया जा रहा है। वहीं, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया एक खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसे पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार यादव।

दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल, एक की स्थिति नाजुक

गया। जिले के आमस थाना क्षेत्र के कोरमथू गांव के समीप दो बाइक में जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमे तीन लोग जख्मी हो गए हैं।

जख्मी में एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर गुरूआ थाना क्षेत्र के जय बिगहा निवासी सोनी खातून और उनका पुत्र अफरीदी खान शादी समारोह से होकर घर जा रहे थे और दूसरी बाइक से श्याम नगर नीमा गांव निवासी पिंकू सिंह किसी निजी काम से जा रहे थें। उसी दौरान दोनों बाइक की आपस में चकमे खाकर एक दूसरे से टकराव हो गई। 

जिसमे पिंकू सिंह की हालत नाजुक बनी हुई। जिन्हे स्थानीय क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रांची भेजा गया हैं। वहीं, घटना के सूचना मिलते ही आमस थाना के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार यादव।

गया में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की ओर से रक्तदान एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

गया। गया शहर के केदारनाथ मार्केट के समीप भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की ओर से रक्तदान एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभाग 50 लोगों ने रक्तदान किया और 100 लोगों का मुक्त स्वास्थ्य जांच किया गया। 

इस शिविर का उद्घाटन स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक जोरा सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार एवं स्टेट बैंक अधिकारी संघ के सचिव राजीव नयन के द्वारा किया गया। इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष 17 जुलाई को पूरे बिहार एवं झारखंड में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की ओर से अयोजित की जाति है। इस दिन वर्ष 2000 में स्वर्गीय राठौड़ एवं भूतपूर्व महासचिव स्वर्गीय डॉक्टर के.सी मिश्रा की दुर्घटना में मृत्यु की श्रद्धांजली के रूप में अयोजित की जाति है। 

गया में यह आयोजन अर्श सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सौजन्य से अयोजित की गई। आज के इस आयोजन में अनेक रोगों से संबंधित जांच किया गया। मौके पर राजीव नयन, रेशु कुमारी, पंकज कुमार, सतीश कुमार, ज्योति रंजन, रॉबिन राज, सौरभ कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार आदी लोग शामिल रहे।

सीता पथ और गयाजी डैम के किनारे बनी चारदीवारी को मिथिला पेंटिंग से सजाया जाएगा, तीर्थयात्रियों को होंगे आकर्षित

गया। पिंडदान और तर्पण करने के लिए विष्णुपद मंदिर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सीता पथ और गयाजी डैम के किनारे बनी चारदीवारी को मिथिला पेंटिंग से सजाया जाएगा। ये पेंटिंग तीर्थयात्रियों के माध्यम से बिहार की कला की ब्रांडिंग का एक स्रोत होंगी।

अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों को गया आने और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए 'पिंडदान' और 'तर्पण' करने के लिए आकर्षित करने के लिए, राज्य सरकार और गया जिला प्रशासन सुविधाओं को उन्नत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस अद्भुत योजना के तहत सीता पथ का निर्माण, सीता पथ के नीचे भूमिगत जल निकासी, सीता पथ के किनारे चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा देव घाट पर लगे टाइल्स को बदलना है, सीता पथ और देव घाट पर लाइट लगानी है।

सीता पथ के तरफ 2 बड़े आकार का घाट का भी निर्माण करवाया गया है, ताकि पितृपक्ष मेला के साथ साथ छठ पर्व में भी लोग धार्मिक अनुष्ठान कर सके। गयाजी डैम एक बार फिर कम से कम छह फीट गहरे पानी से भर गया है, जहां तीर्थयात्री 'पिंडदान' अनुष्ठान और 'तर्पण' करने से पहले डुबकी लगा सकते हैं। तलहटी में जमा गाद की सफाई के लिए इस साल फरवरी में बांध से पानी निकाला गया था।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पितृपक्ष मेला को लेकर जोर-शोर से तैयारियां, देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

गया। पितृपक्ष मेला के अवसर पर अभी से ही तैयारियां जोर-शोर से संबंधित विभागों द्वारा प्रारंभ कर ली गई है ताकि पितृपक्ष मेला अवधि में देश विदेश से आए सिर्फ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना करना ना पड़े।

इसी परिपेक्ष में आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजेश कुमार द्वारा विष्णुपद देवघाट का निरीक्षण किया गया। देवघाट पर घूम रहे आवारा पशु को काऊ कैचर मशीन के माध्यम से पकड़ते हुए गौशाला में भेजा गया साथ ही आस आप के सभी पशु मालिक को निर्देश दिया गया कि अपने पशु को यत्र तत्र नदी या घाट पर ना छोड़े, जिससे आम जनों को कोई परेशानी हो।

प्रायः देखा गया है कि अपने पशु को नदी घाट पर छोड़ देने के कारण तीर्थ यात्रियों को चोटिल करने की शिकायतें प्राप्त होती है। इसके उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जीबी रोड, रामना रोड केपी रोड में अभियान चलाकर अतिक्रमण वाद को हटाया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में एक्सिस बैंक से पैसे की निकासी कर बाहर निकलते ही ठेकेदार से 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट

गया। बिहार के गया में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक से पैसे की निकासी कर बाहर निकलते ही ठेकेदार से बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

बाइक सवार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद काशीनाथ मोड़ की ओर भाग निकले। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने के पुलिस बैंक पहुंचकर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है और अपराधियों को पहचान करने में लग गई है। दरअसल यह घटना गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पौखरपुर ग्राम के रहने वाला रामकुमार वर्मा पैसे की निकासी करने के लिए गांधी मैदान स्थित एक्सिस बैंक शाखा आए थे। 

जहां 3 लाख 50 हजार रुपए की निकासी कर जब वे जाने लगे उसके दौरान बाहर निकलते ही बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल अब देखना हुआ कि पुलिस इन अपराधियों को कब तक गिरफ्तार कर लेगी।

बर्थडे पार्टी में मारपीट और अंधाधुंध फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी चंदन यादव गिरफ्तार

गया जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। 2 महीने पूर्व एक बर्थडे पार्टी में मारपीट और अंधाधुंध फायरिंग करने के साथ ही एक किशोर और एक महिला को गोली मारकर जख्मी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। गोली सुरेश प्रसाद की बहू और नाती बिट्टू को लगी थी। यही नहीं इस मुकदमे के बाद पुलिस ने जब चंदन यादव के घर छापेमारी की थी तो उसके घर से 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे।

पुलिस चंदन की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाने बदल रहा था और फरार चल रहा था। पुलिस ने बीती रात उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। चंदन यादव पर पूर्व से 6 मुकदमे दर्ज हैं। 6 में से 3 आर्म्स एक्ट मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि एडिशनल एसपी और डीएसपी कुमार वरुण ने की है। इस मौके पर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद भी मौजूद थे।

दरअसल सुरेश प्रसाद 18 जून को अपने गांव सलेमपुर में ही अपने पोते का जन्मदिन मना रहे थे। घर पर डांस का भी कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान चंदन यादव और उसके साथी मौके पर पहुंचे और डांस करने लगे। इसका जब सुरेश प्रसाद और उनके परिजनों ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगे। यही नहीं अंधाधुंध फायरिंग भी करने लगे थे। गोली नरेश प्रसाद और बिट्टू को लग गई थी। सुरेश प्रसाद व महिलाओं का आरोप था कि चंदन यादव ने घर में घुसकर भी महिलाओं के साथ बदतमीजी की थी। लंबे समय तक सुरेश प्रसाद के भाई नरेश प्रसाद नाती बिट्टू मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती था।