*आजमगढ़ : फूलपुर नगर के चेयरमैन ने मोहर्रम की तैयारियों को लेकर किया बैठक*
आजमगढ़ । मुहर्रम की तैयारियों को लेकर अंजुमन मासूमियां के तत्वाधान में फूलपुर कस्बा स्थिति इमामबाड़ा में नगर पंचायत अध्यक्ष रामआशीष बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पानी ,विजली और साफ सफाई को लेकर चर्चा किया गया।इसमें ताजियादार अंजुमन के अजादरो ने मोहर्रम के दौरान साफ-सफाई, पेयजल और स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था के लिए अपने सुझाव दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष रामआशीष बरनवाल ने कहा कि नगर पंचायत की परंपरा के अनुसार मुहर्रम की तैयारियों को लेकर कमेटियों के पदाधिकारियों से सुझाव लिया गया है। आजादरो के सुझाव के अनुसार सुविधा प्रदान की जाएंगी।
जुलूस मार्गों, इमाम चबूतरों के आस-पास साफ-सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया जाएगा। विद्युत कटौती से मुक्त रखने एवं 10 वीं मुहर्रम के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन व अधिशासी अभियंता विद्युत को पत्र लिखा गया है। मुहर्रम की सातवीं के दिन भी कस्बा और इमाम चौकों पर भीड़ रहती है। इस दौरान प्याऊ की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। आजादारो ने नगर पंचायत की सराहना करते हुए कहा कि सभी त्योहारों में पंचायत की तरफ से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।
चेयरमैन ने नगरवासियों से मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील भी किया । इस मौके पर मोहम्मद शाहिद, सभासद रिजवान, कायम अली, गुलाम हैदर, रज्जन, मद्दन, जासिम, अच्छे हुसैन, गुलाम अब्बास, मोहम्मद अब्बास, साजिद नेता, वसीउल हसन, आमिक ,राजेश, सुरेश, मोहन, अंकुर थे।
Jul 18 2023, 15:55