दुमका : सेंट्रल जेल में कैदी ने किया खुदकुशी का प्रयास, पीजेएमसीएच में भर्ती
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में रविवार की सुबह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मोहम्मद अहमद अली ने खुदकुशी करने का प्रयास किया।
करीब 33 वर्षीय मो0 अहमद अली ने अपनी जान देने के लिए टीन की पत्ती से दोनों हाथ की कलाई की नस और गला रेतने का प्रयास किया। इस प्रयास में वह जख्मी हो गया। अहमद अली को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसे पिछले साल ही हजारीबाग जेल से दुमका शिफ्ट किया गया था।
बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजे सभी कैदी व बंदी जेल में अपना कामकाज कर रहे थे। अली जेल के अंदर बने टेलीफोन बूथ के पीछे गया और कैदियों को दिखाकर टीन की पत्ती से गला और दोनों हाथ की नस काटने का प्रयास किया। उसे ऐसा करता देख दूसरे बंदियों ने आकर रोका और काराधीक्षक को इसकी सूचना दी। जेल के अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची और कैदी को अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया।
केंद्रीय कारागार के काराधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अली ने जान देने की कोशिश की है। उसने जेल के अंदर ही टीन जैसी किसी चीज से गला और हाथ की नस काटने का प्रयास किया है। उसे टीन कैसे मिली, यह उससे पूछताछ के बाद पता चलेगा। कैदी की हालत गंभीर नहीं है। काफी सुधार है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 17 2023, 21:09