saraikela

Jul 17 2023, 20:50

सावन के दूसरे सोमवार पर दलमा शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


सरायकेला : सावन के दूसरे सोमवारी में चांडिल अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। वही चांडिल के जयदा शिव मंदिर व दलमा शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान बाबा के भक्तों ने सादगी पूर्वक हर हर महादेव के गूंज के साथ जलाभिषेक किया।

 इस दौरान भक्तों ने ईचागढ़ प्रखंड के जरगोडीह महादेव मंदिर, चतुर्मुखा शिवलिंग, बांका महादेव, कुकड़ू प्रखंड के नवकुंज शिव मंदिर प्रांगण, जरगो महादेव मंदिर, चांडिल के जयदा, दलमा, चौलिबासा, चांडिल गोलचक्कर, चिलगु आदि महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया। इस दौरान ओम नमः शिवाय के गुंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

saraikela

Jul 17 2023, 20:42

सराईकेला: चौका पुलिस ने कंपनी से चोरी के आरोप में दो को भेजा जेल

सरायकेला : चौका पुलिस ने कोल्हान माइन्स एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड बानसा से चोरी के माल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

मामले का जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि कंपनी से चोरी के आरोप में खुचीडीह निवासी रवि लोहारा व सागर लोहारा को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से कंपनी से चोरी किए हुए तीन पुराना साइकिल व करीब एक सौ किलो लोहा का स्क्रैप बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चोरी के आरोप में और अन्य दो आरोपी फरार है जिसका पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

saraikela

Jul 17 2023, 19:25

सरायकेला : अवैध शराब फैक्ट्री संचालन के मामले पर चांडिल थाना प्रभारी लाइन हाजिर

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में अवैध रूप से चल रहे शराब फैक्ट्री संचालन के मामले में चांडिल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बिरीगोड़ा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया था.

 छापामारी के दौरान फैक्ट्री से 1100 पेटी शराब बरामद किया गया था. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए कोल्हान डीआईजी ने सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को चांडिल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया है.

 इस संबंध में कोल्हान के डीआईजी अजलिना ने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री संचालन के मामले पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को चांडिल थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 

14 जुलाई को हुई थी कार्रवाई

कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में दलमा की तराई पर अवैध रूप से शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने विशेष छापामारी दल का गठन किया. जांचोंपरांत विशेष छापामारी दल ने 14 जुलाई की शाम आबकारी विभाग और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था. छापामारी के दौरान पुलिस ने उक्त स्थल से 1100 पेटी शराब बरामद किया था. इसके साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं कोल्हान डीआईजी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए चांडिल प्रभारी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है.

saraikela

Jul 17 2023, 15:01

ब्रेकिंग: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईडी ब्लास्ट एक जवान घायल

चाईबासा : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गोइलकेरा क्षेत्र में आईडी ब्लास्ट में जवान के घायल। 

घटना कुईडा और हाथी बुरु के बीच ld विस्फोट में 60 बटालियन के जवान देवेंद्र हुए  घायल ।

saraikela

Jul 17 2023, 11:01

कॉन्वेंट स्कूल के समीप हाथी के 2 दांत,व स्कूटी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,


सूचना पर वन विभाग गुमला ने की बड़ी कार्रवाई,भेजा जेल

गुमला: झारखंड राज्य में हाथी दांत की तस्करी के मामले में वन विभाग गुमला ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है । वन विभाग ने गुमला शहर के सिसई रोड कॉन्वेंट स्कूल के समीप से तस्करी के लिए ले जा रहे हाथी के दो दांत बरामद किया है । 

साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सिसई प्रखंड के बसिया रोड लकेया निवासी प्रेम जायसवाल व पिलखी मोड़ सिसई निवासी छोटन महतो सामिल है. ये लोग इलेक्ट्रीक स्कूटी JH 05DF 1821 में छिपाकर दो पीस हाथी दांत गुमला से सिसई ले जा रहे थे। सिसई के बाद हाथी दांत को उड़ीसा बॉर्डर तक ले जाना था । परंतु, वन विभाग गुमला की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार शाम को दोनों को जेल भेज दिया गया. कुरूमगढ़ रेंज के रेंजर जगदीश राम ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हाथी दांत के तस्करों को पकड़ा गया है।

saraikela

Jul 16 2023, 19:37

सरायकेला : बंग भाषा कोलेकर राहुल प्लेस में हुई बैठक,22 सितंबर 2023 को पद यात्रा की तैयारी को लेकर हुई चर्चा


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के होटल राहुल प्लेस चांडिल परिसर में आज झारखंड बंगवासी समन्वय समिति की बैनर तले बांग्ला भाषा की अस्तित्व रक्षा के लिए। तरुण कुमार दे के नृत्य में एक जनसभा का आयोजना किया गया आगमी 22 सितंबर 2023 को विशाल पद यात्रा की तैयारी में जुटे झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के लोगो की मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया।

1:- ,बांगला माध्यम से प्रथम श्रेणी से दशम श्रेणी तक प्रति विषय लेकर पठन पाठन होना चाहिए। 

2:- प्रत्येक विषय पुस्तक बांगला लिपि का छपाई और वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए।

3:- 1990 बर्ष के बाद बांग्ला के माध्यम से विद्यालय में हिंदी भाषा में परिवर्तन किया गया ।

उसके बदले बांग्ला भाषा में पूर्ण परिवर्तन होना चाहिए ।

4:- परिवर्तन व्यवस्था अनुसार पर्याप्त शिक्षक शिक्षिका नियुक्ति होना चाहिए।

5:- बांग्ला एकाडेमी

चालू करना होगा, 

इन्ही मांग को लेकर 22 सितंबर को जमशेदपुर से रांची राजधानी में एक विशाल पद यात्रा निकाला जाएगा ।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सितंबर को नेताजी सुभाष मैदान से रांची चलेंगे साथ ही मुख्य मंत्री के समक्ष एक मांग पत्र सोपेंगे जिसको लेकर आज एक जनसभा बुलाया गया जिसमे सैकड़ो बांग्ला भाषी उपस्थित हुए

झारखंड बंग भारती के समन्वयक समिति के सभापति विकास मुखर्जी ने कहा कि राज्य सरकार से बंग भाषा में पठन पाठन की मांग की। उन्होंने ने कहा की बंग भाषा राजनीति शिकार बना सत्तर के दशक में बंग भाषा के चरम पर था। इसके बाद बंग भाषा राजनीति के शिकार बनते गए।कई क्षेत्र में बंग भारती की पठन पाठन में बाधित हुआ। विकास मुखर्जी ने कहा कि पहले भारत की राजधानी कलकत्ता था। इसके दिल्ली राजधानी बनाया गया ‌बंग भाषी क्षेत्र में असम, जमशेदपुर, बोकारो, घनबाद, रांची, पुरूलिया, टाटा पुरूलिया क्षेत्र 

मानभुम क्षेत्र में आता था। 

मानभूम से कटकर बिहार बना , बिहार के बाद झारखंड बना उसके बाद बंगला की पढ़ाई की उपेक्षा की जाने लगी।

  बंगवासी समिति के लिए पदाधिकारिंक चयन किया गया जिसमें संदीप सिन्हा चौधरी नेपाल चंद्र महतो दिलीप महतो शोभा दास तरुण दे,विश्वजीत मंडल कार्यकरी सभापति ,नेपाल चंद्र दास कार्यकारी सभापति आनंद मंडल ,हरिपद सिंह पूर्व मुखिया सरदार,भोलानाथ सिंह,मंदाकिनी सिंह पूर्व मुखिया आदि लोक मंचाधीन था सभी वक्ता ने अपनी अपनी बाते रखे ।

saraikela

Jul 15 2023, 21:28

दलमा पहाड़ के तराई में नकली शराब बनाने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिरीगोड़ा के पास दलमा पहाड़ के तराई में नकली शराब बनाने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

इनमें सात को पुलिस ने गिरफ्तार कि जीवीया है, बाकि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. 

गिरफ्तार किए गए सभी सात अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी हैं, जो चांडिल में आबादी से दूर दलमा पहाड़ के नीचे बने एक शेड के अंदर नकली शराब बनाने का काम करते थे. 

उक्त नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा को मिली थी. उन्होंने विशेष टीम का गठन कर इसकी पड़ताल करवाई. सूचना सही मिलने के बाद विशेष टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारी, चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व चांडिल थाना प्रभारी के साथ छापामारी की.

पंजाब, हरियाणा से लाकर ब्रांड बदलकर बेचते थे शराब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब बनाने वाले गिरोह पंजाब, हरियाणा से कम कीमत वाले शराब लाते थे. यहां मिलावट करने के बाद शराब का ब्रांड बदलकर ऊंची कीमत पर बाजार में बेचते थे. यहां पर पंजाब के कम कीमत वाले शराब को रोयल प्लेयर, इम्पेरियर ब्लू, कींग बूल समेत अन्य शराब की बोतलों पर रेपर लगाकर बाजार में भेजा जाता था. पुलिस ने छापामारी के दौरान उक्त स्थल से 1100 पेटी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही विभिन्न ब्रांडों के रेपर और बोतल भी बरामद किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने चारदीवारी के अंदर से एक एलपी ट्रक भी जब्त किया है. पुलिस अब उक्त जमीन और शेड के मालिक का पता लगा रही है. जमीन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जमशेदपुर के चार लोग करते थे संचालन

चांडिल थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब बनाने के काम का संचालन जमशेदपुर के चार लोग मिलकर करते थे. उनके खिलाफ भी चांडिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. इनमें भगीरथ गोराई, प्रकाश मंडल, रमेश प्रसाद और निखिल कुमार सिंह शामिल हैं. 

पुलिस इन सभी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार का गौरखधंधा नहीं चलने दिया जाएगा. अब पुलिस सड़कों के अलावा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी कड़ी निगाह रखेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी ऐसे गैर कानूनी धंधों के संचालन की जानकारी पुलिस को गुप्त रूप से दें. क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने के लिए सभी का सार्थक सहयोग आपेक्षित है.

saraikela

Jul 15 2023, 21:23

सरायकेला :ईचागढ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सम्मेलन चांडिल स्थित बाबु बगान में हुआ संपन्न है।


सरायकेला : रांची लोकसभा के कांग्रेस पार्टी के सुबोध कांत ने कहा की मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहा है।

रांची लोकसभा के ईचागढ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सम्मेलन चांडिल बाजार स्थित बाबुर बगान में संपन्न हुआ। कांग्रेस पार्टी के रांची लोकसभा के पुर्व मंत्री सह संसद सुबोध कांत सहाय ने कहा की मंहगाई ,कर्जा बेरोजगारी में 14 प्रधानमंत्री पीछे छोड़ दिया है। देश के 67वर्ष में 14 प्रधानमंत्री कार्यकाल में 55 करोड़ कर्जा था,9 साल में 155 लाख करोड़ कर्जा का विकास हुआ।

 बेरोजगारी बढ़ी, समाज वाद से पुजीवाद की ओर बढ़ रही है। जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां जिला, इचागढ विधानसभा सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। आजसू पार्टी के पुर्व जिला उपाध्यक्ष अजय साव ने पार्टी में सम्मान नहीं मिलने कांग्रेस का दमन थामे।

अजय साव ने कहा की अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ सुबोधकांत सहाय के समक्ष कांग्रेस का दमन थामे।इस बार इचागढ विधानसभा सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सुबोध कांत सहाय की बेटी भी उपस्थित थीं।जिप सदस्य जिप सदस्य ज्योति माझी, बेबी जसवाल,मनमथ सिंह अजय कुमार,संजीव कुमार ,लाल मोहन महतो,रीना महतो,अम्बुज कुमार,महावीर गोप,मो. मोमीन कुसुम सिंह,तरूण डे,सुनील महतो राजा राम महतो,सुकमार गोराई, आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Jul 15 2023, 18:37

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, आयोजित किया गया रोजगार शिविर


अप्रेंटिसशिप एवं एनएएसपी ट्रेनी के पद पर नियुक्ति हेतु, 39 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

सरायकेला : झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि भर्ती कैम्प में टाटा मोटर्स लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेंटिसशिप एवं एनएएसपी ट्रेनी के पदों पर जमशेदपुर में नियुक्ति हेतु 39 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

 नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, यंग प्रोफेशनल रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम टाटा मोटर्स लिमिटिड के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 15 2023, 17:41

सरायकेला :आरएसबी कंपनी में रक्तदान शिविर के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन।


सरायकेला : जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड प्लांट 1 में शनिवार को वार्षिक रक्तदान शिविर सह जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर सह मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सरायकेला सिविल एसडीओ राम कृष्ण कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर इनके साथ आर एस बी कंपनी के वाइस चेयरमैन सह एमडी एसके बेहरा ,चेयरमैन आरके बेहरा समेत सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार भी शामिल रहे। 

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कंपनी के रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया गया। एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने आरएसबी कंपनी द्वारा रक्तदान जैसे मानवीय कार्य किये जाने की प्रशंसा करते हुए कंपनी के सामाजिक दायित्व निर्वाहन की भी सराहना की। इन्होने बताया कि कंपनी द्वारा 300 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

 कंपनी परिसर में मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम में रक्त दाताओं समेत कंपनी कर्मचारियों को इस संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई। एसडीओ ने कहा कि आगे भी कंपनी के अन्य प्लांटों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। एमडी एसके बेहरा ने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर राष्ट्र निर्माण में मतदान अति आवश्यक है।

 लिहाजा इस कार्यक्रम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर कंपनी की एचआर प्रमुख जया सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी गण भी मौजूद रहे।