*वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में सावन सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन*
उपेंद्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में सावन के दूसरे सोमवार को बहुत ही विधिवत रूप से मनाया गया। जिसमें विभिन्न बच्चों द्वारा भगवान शंकर का रूप, माता पार्वती जी का रूप, भगवान श्रीगणेश जी के रूप में तथा शंकर भगवान के बाराती के रूप में भूत, वैताल, राक्षस के रूप में वेष बनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर रहे थे।
सर्वप्रथम छोटे छोटे बच्चों ने चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा व अखिलेश सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के सहयोग से काँवड़ यात्रा निकालकर भगवान भोले शंकर की पूजा आरती कर जलाभिषेक किया।
ततपश्चात बच्चों में खुशी जायसवाल ने शिव तांडव,निधात्री सिंह ने मेरे भोले की सवारी, रोली गोंड़ ने सत्यम, शिवम, सुन्दरम तथा समूह नृत्य में गौरा के ऊंचे, हरियाणवी नृत्य व कजरी गाकर बच्चों ने बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर में गोते लगाने को मजबूर कर दिया।
महादेव की महिमा का वर्णन करते हुवे प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह न बताया कि भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार हैं, उन्होंने विश्व के कल्याण के लिये विषपान किया जिसके लिये देवो के देव महादेव कहलाते हैं। शिव को मृत्यु और काल का देवता भी कहा जाता है इसलिये शिव को महाकाल भी कहा जाता हैं। शिव ही आदि है, शिव ही अनंत हैं, शिव ही अजन्मा हैं, शिव ही अविनाशी है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिल शुक्ला और आलोक यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील त्रिपाठी के साथ विशेष रूप से नीलम चौहान, उजाला गुप्ता, ई इंद्रजीत साहनी आकांक्षा सिंह, किशन मिश्रा, फहीम अहमद का योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रदीप मिश्रा चौकी इंचार्ज बनकट व अखिलेश सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jul 17 2023, 17:48