*आजमगढ़ : दुर्वाषा धाम में जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का पल्थी बाजार में किया स्वागत एवं कराया गया जलपान*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आज़मगढ़ ।सावन के पवित्र माह में देवों के देव महादेव के पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। भक्त नंगे पैर पदयात्रा कर प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए रविवार की शाम में निकलना शुरू कर देते हैं। क्षेत्र के पल्थी बाजार में कांवरियो के स्वागत, प्रसाद वितरण, जलपान एवं उनके विश्राम करने की व्यवस्था बाबा बैजनाथ काँवरिया संघ पल्थी के शिव भक्तों द्वारा किया गया । पल्थी के युवकों ने बाजार से जा रहे , हर कांवरिया का जलपान कराकर स्वागत किया।
कावरियों का जत्था गेरुआ वस्त्र में हर हर बम बम के नारे लगाते हुए पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम जलाभिषेक किया । इस बीच कांवरियों में बाबा भोले नाथ के प्रति गजब का उत्साह एवम आस्था दिखने में मिला । पल्थी में विश्राम करने के बाद सोमवार को सुबह तमसा और मंजूसा नदियों के संगम स्थल दुर्वाषा धाम से कलश में पावन जल ले कर कांवारियों का जत्था मार्टीनगंज के प्रसिद्ध एवं प्राचीन शिव मन्दिर चितारा में स्थापित शिवलिंग पर जल चढ़ा कर पुजन अर्चन किया ।
कावरियों का स्वागत तथा जलपान कराने वालो में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, राकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, घनश्याम यादव, शशांक जायसवाल, चंदू गुप्ता, धर्मेन्द्र जायसवाल, काली चरन, राजू , कल्लू बरनवाल, सेवा प्रजापति ,अभिषेक , लालू गुप्ता, नीरज चौहान, दीपक गुप्ता , राज कमल गुप्ता, रोहित गुप्ता, आलोक आदि सैकड़ो लोग रहे।
Jul 17 2023, 16:47