Delhi Flood: यमुना में पानी का उफान तो कमा लेकिन बढ़ा दिल्ली का सियासी तापमान, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु...!

दिल्ली: यमुना में आयी बाढ़ और उससे हुई क्षति से आम आदमी भले हीं परेशान हैं,लेकिन राजनेता इनकी परेशानी और राहत के लिए समन्वित प्रयास के बजाय सियासी घमासान में व्यस्त हो गए हैं।

 बाढ़ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप में उलझ कर एक दूसरे पर दोषारोपण करने लगे हैं।प्रदेश भाजपा ने दिल्ली में आई बाढ़ का मुख्य कारण भ्रष्टाचार बताया है ना कि हथनीकुंड का पानी। भाजपा ने कहा कि सरकार के इस भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच होनी चाहिए। जिम्मेदारी से बचने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता हथनीकुंड बैराज से छोड़े गये पानी को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री बताएं कि फ्लड कंट्रोल ऑर्डर के अंतर्गत जून तक अनिवार्य रूप से की जाने वाली एपेक्स कमेटी की बैठक पिछले दो साल से क्यों नहीं हुई।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार कितनी लापरवाह है इसका प्रमाण है एपेक्स कमेटी की बैठक न होना। इससे साबित होता है। एपेक्स कमिटी के नोडल अधिकारी डीएम ईस्ट ने मुख्यमंत्री को जून में 3 बार मीटिंग बुलाने के लिए लिखा, बताया गया कि गंभीर स्थिति की चेतावनी है बावजूद मुख्यमंत्री ने बैठक नहीं बुलाई।

सचदेवा ने कहा है कि पानी कब और कितना छोड़ा जायेगा इसका निर्णय जल विशेषज्ञ करते हैं। पानी छोड़े जाने में इस वर्ष दिल्ली सरकार को राजनीति इसलिए दिख रही है क्योंकि इस वर्ष दिल्ली में मानसून पूर्व यमुना तटों की सफाई में, नालों एवं नालियों की सफाई में दिल्ली सरकार के बाढ़ विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल बोर्ड एवं नगर निगम ने घोटाला किया। 

मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने यमुना सफाई के साथ नालों की सफाई का सारा फंड पार्टी कोष में जमा करा दिया। मुख्यमंत्री जवाब दें क्या यह सच नहीं की यदि यमुना की सफाई पर पैसा लगाया गया होता तो यमुना के पास बहने की गहराई होती, उसका डूब क्षेत्र साफ होता तो शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी ना आता।

ऑक्सफोर्ड से पढ़ी आतिशी को बैराज और डैम में अंतर नहीं पता: बांसुरी

भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी खुद को ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हुई बताती हैं जबकि इतनी पढ़ाई के बावजूद उनके बयान से यह लगता है कि उन्हें बैराज और डैम के बीच में अंतर नहीं पता है।

 आतिशी बताने की कोशिश कर रही हैं कि हथनिकुंड दिल्ली के लिए अभिशाप है जबकि दिल्ली की 60 फीसदी पानी की अपूर्ति इसी से होती है। हथनिकुंड में लगे दो कैनाल ईस्टर्न जिससे उत्तर प्रदेश की ओर पानी जाता है और वेस्टर्न जिससे पानी हरियाणा और दिल्ली की ओर आता है। ईस्टर्न कनाल से अधिकतम पानी जाने की क्षमता 4000 से 6000 क्यूसेक है और वेस्टर्न कनाल से 15000 से 18000 क्यूसेक पानी जा सकता है।

बांसुरी ने कहा कि आतिशी को पता होना चाहिए कि सेंट्रल वाटर पॉल्यूशन गाइडलाइन्स है जिसके अनुसार अगर एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी आता है तो उस पानी को नदी में छोड़ना अनिवार्य है ना कि नहर में और यही हरियाणा सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि 2013 में 8 लाख क्यूसेक पानी और 2019 में 8.28 क्यूसेक पानी दिल्ली में छोड़ा गया था लेकिन उस वक्त कोई बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनी लेकिन इस बार मात्र 3.5 लाख क्यूसेक पानी ही छोड़ने से पूरी दिल्ली में जल प्रलय आ गई। इसका कारण है कि केजरीवाल सरकार ने सारा का सारा पैसा अपने भ्रष्टाचार और प्रचार में उड़ा दिए। रिवर्स फ्लो वॉल जो बैक फ्लो को रोकता है, उसकी सरकार ने कभी मरम्मत ही नहीं कराई और वह टूट जाने से सारा का सारा पानी रिवर्स बैक हो गया और शहर का प्रमुख भाग डूब गया।

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ प्रभावित जिलों में दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

दिल्ली के बाढ़ प्रभावित जिलों में 17-18 जुलाई को और स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को दो दोनों के लिए छात्रों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि बाढ़ को देखते हुए स्कूलों में राहत शिविर चलते रहने की संभावना है। ऐसे में यमुना नदी की सीमा से लगे क्षेत्रों और प्रभावित जिलों में पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम-ए, उत्तर, मध्य और दक्षिण-पूर्व के स्कूल बंद रहेंगे।

आदेश में कहा गया है कि जहां भी संभव हो स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि शेष जिले उत्तर पश्चिम-बी, पश्चिम-ए, पश्चिम-बी, दक्षिण, दक्षिण वेस्ट-ए, साउथ वेस्ट-बी और नई दिल्ली के स्कूल सोमवार को खुले रहेंगे। सब कुछ सामान्य रहा तो बुधवार से यानी 19 जुलाई 2023 से सभी स्कूल सामान्य रूप से कार्य करेंगे।

बरसात में खाए रागी की रोटी मिलेंगे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ,एनर्जी मिलेगी ऐसी कि थकान-कमजोरी कभी ना होगी महसूस


मिलेट्स या मोटे अनाजों मे रागी को खास अहमियत दी जाती है। दरअसल रागी या नाचनी में आयरन की मात्रा बहुत अधिक होती है जिसकी वजह से यह कमजोरी और खून की कमी (Anemia) जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छा फूड माना जाता है। 

रागी को पोषक तत्वों का पिटारा कहा जाता है क्योंकि इसमें मिनरल, विटामिन और डाइटरी फाइबर (Finger millet nutrition) पाया जाता है। रागी को कई तरीकों से खाया जा सकता है जैसे रागी कुकीज रागी का आटा, नाचनी की रोटी और रागी के परांठे। 

रागी की रोटी खाने के हेल्दी फायदे (Health benefits of eating Ragi roti)

ग्लूटेन-फ्री आटा (Gluten Free food)

जिन लोगों को ग्लूटेन एलर्जी हो या जिनके लिए गेंहू खाने से तकलीफ बढ़ जाती है। ऐसे लोगों के लिए रागी की रोटी खाना एक अच्छा पर्याय हो सकता है। रागी या नाचनी से बनी रोटियां खाने से ना केवल आपकी हेल्थ अच्छी होगी बल्कि इससे आपको एनर्जी भी मिलेगी।

वेट लॉस

फाइबर से भरपूर होने के कारण रागी का सेवन शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है। यह एक लो-कैलोरी फूड भी है। इसे खाने से पेट जल्दी भरता है और देर तक भूख नहीं लगती। इस तरह आपको वेट लॉस मे मदद होती है।

मजबूत हड्डियां

रागी के आटे में कैल्शियम की मात्रा अन्य अनाजों की तुलना में अधिक होती है। जैसा कि हड्डियों के लिए विटामिन डी, फॉस्फोरस और कैल्शियम सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं और ये तीनों ही रागी में मौजूद होते हैं। और इसीलिए, रागी की रोटियां खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है।

एनर्जी मिलती है

पूरा दिन आराम करने और पेटभर खाना खाने के बाद भी लोगों को कई बार थकान महसूस होती है। रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम करने में भी आपको बहुत आलस आता है और दिनभर बदन में दर्द होता है तो आपको अपने आहार में रागी शामिल करनी चाहिए। रागी की रोटी खाने से आपको एनर्जी भी मिलेगी और आप खुद को अधिक चुस्त-फूर्तिला महसूस करेंगे।

पटना में भाजपा द्वारा की गई प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, DGP और CS पर केस दर्ज करने की मांग


नई दिल्ली/पटना: बिहार सरकार की नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विरोध मार्च के दौरान जहानाबाद के एक बीजेपी नेता की मौत की सीबीआई जांच या शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.

याचिका में बिहार डीजीपी और बिहार के चीफ सेकेट्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है साथ ही सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी याचिका में पक्षकार बनाया गया है. याचिका वरुण कुनमार सिन्हा की तरफ से दायर की गई है. इस याचिका में डिमांड की गई है कि पटना लाठीचार्ज की जांच देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई या फिर सेवा निवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में SIT गठित कर की जाए.

पटना में हुआ था बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज: बता दें कि 13 जुलाई को पटना के कंकड़बाग में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. इस मामले में बीजेपी ने पुलिस पर नीतीश के इशारे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. नड्डा द्वारा भेजी गई जांच टीम ने भी यहां पर नीतीश सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है.बीजेपी का आरोप है कि बीजेपी नेताओं की हत्या की साजिश सरकार द्वारा रची गई थी. इस मामले में रघुवर दास ने आरोप लगाया कि लाठीचार्ज राज्य प्रायोजित था. 1000 से ज्यादा बीजेपी नेताओं के सिर पर लाठी मारी गई. लाठीचार्ज में पुलिस ने नियमों की अनदेखी भी की. जिन कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं उनके ऊपर कमर से ऊपर मारा गया.

भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई (CBUAE) ने स्थानीय मुद्राओं में सीमा पार लेनदेन और भुगतान समझौतों पर किया हस्ताक्षर

अब दोनों देशों के बीच भारतीय मुद्रा की होगी लेनदेन,इस से दोनों देशों में बढ़ेगी व्यापार

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई (CBUAE) ने स्थानीय मुद्राओं में सीमा पार लेनदेन और भुगतान की एक रूपरेखा तैयार करने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किया है. 

एक रिपोर्ट की माने तो, इस समझौते का दोनों देशो के मैसेजिंग सिस्टम को जोड़ने में भी बड़ा योगदान रहेगा.

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की मौजूदगी में ही दोनों बैंकों के गवर्नरों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान किया गया. ये समझौता ज्ञापन (Mou) स्थानीय मुद्राओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए एक रूपरेखा स्थापित करने के लिए हैं. 

ये पहल सीमा पार लेनदेन के लिए भारतीय रुपया और संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (AED) के भुगतान और को-ऑपरेशन को आपस में जोड़ने का भी काम करेगी. इसके साथ ही इस समझौते का बड़ा फ़ायदा भारत की अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने की ओर भी होगा.

एक रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा कि ये दोनो एमओयूस (Mou) का उद्देश्य बिना रुकावट के सीमा पार लेनदेन और भुगतान की सुविधा आसान बनाते हुए दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है. 

इस मीटिंग में द्विपक्षीय रूप से INR और AED के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए (LCSS)(Local Currency Settlement System) स्थापित की गई है.

दोनों देश के केंद्रीय बैंकों का कहना है कि ये एमओयू सभी तरह के चालू खाता लेनदेन और अनुमत पूंजी खाता लेनदेन को कवर करता है.

 एलसीएसएस(LCSS) के निर्माण से निर्यात और आयात को अपनी संबंधित घरेलू मुद्राओं में चालान और भुगतान करने में सक्षम बनाया जाएगा. ये बदले में एक आईएनआर-एईडी INR-AED विदेशी मुद्रा के विकास को बेहतर करेगा. इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट मार्केट में भी इस व्यवस्था से दोनों देशों के बीच निवेश और प्रेषण को भी बढ़ावा मिलेगा.

स्थानीय मुद्राओं का इस्तेमाल लेनदेन लागत और लेनदेन के निपटान समय को बेहतर करेगा. इस वजह से संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में रहने वाले भारतीयों की रकम को भी शामिल किया गया है.’पेमेंट्स एंड मैसेजिंग सिस्टम्स’ पर आरबीआई ने कहा कि दोनों केंद्रीय बैंक अपने फास्ट पेमेंट सिस्टम्स (FPS) – भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IPP) के साथ जोड़ने पर सहयोग करने पर सहमत हुए हैं. संबंधित कार्ड स्विच (RuPay स्विच और UAE स्विच) को लिंक करने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मैसेजिंग सिस्टम के साथ भारत के भुगतान मैसेजिंग सिस्टम – स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम (SFMS) को जोड़ने के तरीकों पर बहुत जल्द काम किया जाएगा .

एक रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा कि यूपीआई-आईपीपीUPI-IPP) लिंकेज किसी भी देश में उपयोगकर्ताओं को तेज़, असान, सुरक्षित और लागत प्रभावी सीमा पार पेमेंट करने में सक्षम बनाएगा. इसके अलावा, कार्ड स्विचों को जोड़ने से घरेलू कार्डों की पारस्परिक स्वीकृति और कार्ड लेनदेन के प्रसंस्करण में सुविधा होगी. मैसेजिंग सिस्टम के लिंकेज का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वित्तीय मैसेजिंग को आसन बनाना है.अब देखने वाली बात ये है इस पहल का दोनों देशों के आम लोगों पर क्या असर होता है? आप इस बारे में क्या सोचेते हैं ? शेयर करे समाचाप्लस से.

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट,गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ की याचिका दायर

नई दिल्ली : राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. 

इसी सिलसिले में राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दिया है।

पिछले 7 जुलाई को गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने मोदी उपनाम को लेकर मानहानि के मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने की मांग की थी.फैसले में गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा बरकरार रखी थी. साथ ही गुजरात हाई कोर्ट ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट का दोषी ठहराने का आदेश उचित है, उक्त आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए आवेदन खारिज किया जाता है.

गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, 'सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है ?' इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है?' राहुल गांधी के इसी बयान को आधार बनाकर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. 

इसी मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाई गई थी.इस मामले में सूरत की एक कोर्ट ने 23 मार्च, 2023 को राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए 2 साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि उन्हें उसी दिन जमानते दे दी थी, जिससे वह 30 दिन के अंदर इसके खिलाफ अपील कर सकें.

फलस्वरूप इसके बाद राहुल गांधी सूरत सेशन कोर्ट का रुख पहुंचे थे. कोर्ट में उन्होंने अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे 20 अप्रैल को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद गुजरात हाई कोर्ट द्वारा भी उनकी पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी गई थी.

राजस्थान एसीबी ने रिश्वतखोरी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन समेत चार को किया गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान एसीबी ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने सीकर में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन समेत चार आरोपियों को 18.5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों को एसीबी की टीम जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय लेकर पहुंची है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरपीएससी की ओर से आयोजित अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत राशि मांगी गई थी.

40 लाख रुपए रिश्वत राशि मांगी : एसीबी के आईजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर यूनिट की ओर से पिछले दो दिनों से सीकर और जयपुर में कार्रवाई करते हुए राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवम अन्य 4 को 18.5 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. 

एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अधिशासी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा में पास करवाने और ओएमआर शीट बदलवाने के नाम पर 40 लाख रुपए रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है.

आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने की कार्रवाई :

 शिकायत पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी सीकर इकाई के पुलिस उप अधीक्षक राकेश जांगिड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. शिकायत का सत्यापन होने के बाद 14 जुलाई को सीकर में अनिल कुमार, ब्रह्म प्रकाश को परिवादी से 18.5 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

 कार्रवाई को गोपनीय रखकर शुक्रवार देर रात को सीकर में रविंद्र शर्मा को 7.5 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. शनिवार को जयपुर में आरोपी गोपाल केसावत को परिवादी से 7.5 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. आईजी हेमंत ने बताया कि जब्त की गई 18.5 लाख रुपए में से ही 7.5 लाख रुपए रविंद्र शर्मा और गोपाल केसावत को पकड़ने के लिए इस्तेमाल में ली गई थी.

एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से अभी तक की पूछताछ में आरपीएससी के किसी सदस्य, अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता सामने नहीं आई है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है. एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के निर्देशन में एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने साधा निशानाःएसीबी की इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'तस्वीर में राहुल गांधी उस गोपाल केसावत से हाथ मिला रहे हैं, जिसे RAS भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. गोपाल राज्य विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू कल्याण बोर्ड का पूर्व चेयरमैन है जिसे राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. कांग्रेस नीचे से ऊपर तक भ्रष्ट पार्टी है. राजस्थान सरकार राहुल गांधी ऐशो-आराम के लिए जमकर भ्रष्टाचार कर रही है. हाईकमान को जब तक काला पैसा मिलता रहेगा, गहलोत जी की तूती प्रदेश कांग्रेस में बोलती रहेगी'.

एक करोड़ की कोकीन के साथ दो नाइजीरियन तस्कर गिरफ्तार, एक लाख रुपए नकद बरामद

जयपुर। पुलिस क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शनिवार को क्राइम ब्रांच टीम ने 1 करोड़ रुपए की कोकीन के साथ दो विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 58 ग्राम कोकीन और एक लाख रुपए नकद बरामद किया गया है. दोनों विदेशी तस्कर कोकीन लेकर दिल्ली से जयपुर आए थे. 

पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी बिना विजा और पासपोर्ट के भारत में रुके हुए थे।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भटनागर के सुपरविजन में क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीआईडी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल कमल सिंह की सूचना पर जवाहर नगर थाना इलाके की सिंधी कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए दो नाइजीरियन तस्करों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर थीडेमारविलस और जालकिमानुअल को गिरफ्तार किया गया है.

दोनों कोकीन की तस्करी कर रहे थे. उनके पास से 58 ग्राम कोकीन बरामद की गई है. साथ ही कोकीन तस्करी से प्राप्त किए गए 1 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं. अवैध मादक पदार्थ कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी बिना वीजा और पासपोर्ट के इंडिया में रुके हुए थे. दिल्ली से जयपुर में कोकीन की सप्लाई देने के लिए आए थे. इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह आदि की भूमिका रही.

एमपी में सब कमाल बा', गाने के जरिए सीधी के सिंगर ने नेहा सिंह राठौर को सुनाई खरी-खोटी


 नई दिल्ली: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का मध्यप्रदेश स्थितन सीधी के गायक प्रकाश तिवारी मधुर ने विरोध किया है. दरअसल नेहा सिंह ने सीधी जिले में हुए पेशाब कांड पर एमपी की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया था. 

वहीं पटवारी परीक्षा भर्ती में हुए घोटाले पर एक वीडियो सॉन्ग जारी कर सरकार पर निशाना साधा था. जिसके जवाब में सीधी के सिंगर प्रकाश तिवारी मधुर ने भी 'का बा' की तर्ज पर एक लोक गीत गाया है.जिसमें उन्होंने यह बताया है कि ''मध्यप्रदेश में आखिर क्या क्या है. मध्य प्रदेश का इतिहास क्या है, सीधी में क्या है और पूरे मध्यप्रदेश किन बातों के लिए जाना जाता है.'' अपने इस लोकगीत के माध्यम से प्रकाश तिवारी ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उनके गीत की काफी सराहना भी कर रहे हैं. 

उन्होंने केवल लोकगीत ही नहीं गया है बल्कि लोकगीत के माध्यम से नेहा सिंह राठौर को खूब खरी-खोटी भी सुनाई है. साथ ही उनके 'का बा' का जवाब भी दिया है. गायक प्रकाश तिवारी मधुर ने यह भी कहा कि ''जो अपने देश और राज्य का नहीं हुआ वह दूसरे राज्य का क्या होगा. जिस थाली में खाते हैं उसी थाली को छेद करती हैं. उनकी ऐसी ही रीत है वह लोक गायिका नहीं हैं.''

एक्शन में केजरीवाल: बाढ़ पीड़ितों को न हो दिक्कत, सीएम ने इन छह मंत्रियों को सौंपी कमान; हालात का लिया जायजा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से प्रभावित छह जिलों में लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए छह कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार शाम को मुख्यमंत्री ने यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में पैदा हुए हालत की समीक्षा करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राजकुमार आनंद, गोपाल राय और इमरान हुसैन को जिम्मेदारी सौंपी गई। ये मंत्री अपने जिले में लोगों बने राहत शिविरों में खाना, पानी, बिजली व दवाइयां समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे। उक्त जिले के अफसर संबंधित मंत्री से आदेश लेंगे और उनको ही रिपोर्ट करेंगे।

सीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यमुना का जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न स्थिति के बारे में अलग-अलग विभागों से जानकारी ली और उस पर विस्तार से चर्चा की। इसमें मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई कि वह उस जिले में आने वाले सभी राहत शिविर और पुनर्वास के कैंप लगाए गए हैं, वहां सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। साथ ही सभी प्रशासनिक अफसरों को लिखित आदेश जारी किया जा रहा है।

 इन राहत शिविरों के मद्देनजर सभी संबंधित अफसर जिम्मेदार मंत्रियों को रिपोर्ट करेंगे। संबंधित मंत्री से ही आदेश लेंगे और उनके साथ सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को तत्काल अपने जिलों की कमान संभालने और काम पर लग जाने का निर्देश दिया है।

कम नहीं हुआ खतरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगह से खबर आ रही है कि कुछ लोग पानी में खेलने या तैरने जा रहे हैं। वीडियो, सेल्फ़ी के लिए जा रहे हैं। कृपया ऐसा न करें। यह जानलेवा हो सकता है। अभी बाढ़ का खतरा खत्म नहीं हुआ। पानी का बहाव बहुत तेज है। पानी कभी भी बढ़ सकता है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी...

जिला -       मंत्री का नाम

साउथ-ईस्ट दिल्ली -     कैलाश गहलोत

ईस्ट दिल्ली -          सौरभ भारद्वाज

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली -      आतिशी

नॉर्थ दिल्ली -          राजकुमार आनंद

सेंट्रल दिल्ली -          इमरान हुसैन

शाहदरा -            गोपाल राय