बरसात में खाए रागी की रोटी मिलेंगे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ,एनर्जी मिलेगी ऐसी कि थकान-कमजोरी कभी ना होगी महसूस
मिलेट्स या मोटे अनाजों मे रागी को खास अहमियत दी जाती है। दरअसल रागी या नाचनी में आयरन की मात्रा बहुत अधिक होती है जिसकी वजह से यह कमजोरी और खून की कमी (Anemia) जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छा फूड माना जाता है।
रागी को पोषक तत्वों का पिटारा कहा जाता है क्योंकि इसमें मिनरल, विटामिन और डाइटरी फाइबर (Finger millet nutrition) पाया जाता है। रागी को कई तरीकों से खाया जा सकता है जैसे रागी कुकीज रागी का आटा, नाचनी की रोटी और रागी के परांठे।
रागी की रोटी खाने के हेल्दी फायदे (Health benefits of eating Ragi roti)
ग्लूटेन-फ्री आटा (Gluten Free food)
जिन लोगों को ग्लूटेन एलर्जी हो या जिनके लिए गेंहू खाने से तकलीफ बढ़ जाती है। ऐसे लोगों के लिए रागी की रोटी खाना एक अच्छा पर्याय हो सकता है। रागी या नाचनी से बनी रोटियां खाने से ना केवल आपकी हेल्थ अच्छी होगी बल्कि इससे आपको एनर्जी भी मिलेगी।
वेट लॉस
फाइबर से भरपूर होने के कारण रागी का सेवन शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है। यह एक लो-कैलोरी फूड भी है। इसे खाने से पेट जल्दी भरता है और देर तक भूख नहीं लगती। इस तरह आपको वेट लॉस मे मदद होती है।
मजबूत हड्डियां
रागी के आटे में कैल्शियम की मात्रा अन्य अनाजों की तुलना में अधिक होती है। जैसा कि हड्डियों के लिए विटामिन डी, फॉस्फोरस और कैल्शियम सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं और ये तीनों ही रागी में मौजूद होते हैं। और इसीलिए, रागी की रोटियां खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है।
एनर्जी मिलती है
पूरा दिन आराम करने और पेटभर खाना खाने के बाद भी लोगों को कई बार थकान महसूस होती है। रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम करने में भी आपको बहुत आलस आता है और दिनभर बदन में दर्द होता है तो आपको अपने आहार में रागी शामिल करनी चाहिए। रागी की रोटी खाने से आपको एनर्जी भी मिलेगी और आप खुद को अधिक चुस्त-फूर्तिला महसूस करेंगे।
Jul 17 2023, 14:16