राहुल गांधी का नया अंदाज, धान रोपी, खेतों में ट्रैक्टर चलाया और किसानों के साथ खाया खाना
राहुल गांधी का नया अंदाज, धान रोपी, खेतों में ट्रैक्टर चलाया और किसानों के साथ खाया खाना
डेस्क: खेतो में ट्रैक्टर चलाते, किसानों से बातें करते और उनके घर पर खाना खाते कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो सामने आया है. उन्होंने अपने ट्विटर से जो वीडियो शेयर किया है, वह हरियाणा के सोनीपत के खेतों का है. इसमें राहुल किसानों के साथ खेतों में काम करते भी दिख रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने खेतों में धान की रोपाई की. राहुल ने रविवार (16 जुलाई) को सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- धान की रोपाई, मंजी पर रोटी - किसान हैं भारत की ताकत. आगे क्या बोले राहुल आगे लिखा, "सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई. वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं. उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया, और दिल खोल कर कई बातें हुईं." राहुल ने आगे बताया कि गांव की महिला किसानों ने उन्हें अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं. उन्होंने कहा, "सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान - अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं. जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं तो साथ में MSP और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं. अगर हम उन्हें सुने, उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं.' एक हफ्ते पहले बाइक मैकेनिकों के साथ शेयर किया था वीडियो एक हफ्ते पहले राहुल गांधी जब अपने काफिले के साथ शिमला जा रहे थे, तो रास्ते में सोनीपत में किसानों को खेतों में काम करते देख वह रुक गए. इस दौरान, उन्होंने खेतों में जाकर धान रोपी, ट्रैक्टर चलाया और किसानों से भी बात की, जिसको उन्होंने कैमरे में शूट करवाया था. इससे पहले राहुल ने दिल्ली के बाइक मैकेनिकों के साथ वीडियो शेयर किया था. इसमें वह बाइक रिपेयर शॉप पर गाड़ियां ठीक करते दिखे थे. इस दौरान, उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पास केटीएम बाइक है, लेकिन सुरक्षाकर्मी उन्हें इसे चलाने की इजाजत नहीं देते.
18 जुलाई को होगा एनडीए का शक्ति प्रदर्शन! अब तक 19 पार्टियों को भेजा गया न्योता
डेस्क: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 25 साल पूरे होने पर इसकी सिल्वर जुबली मनाई जा रही है. इसे लेकर 18 जुलाई को नई दिल्ली में गठबंधन के घटक दलों की बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक के लिए अब तक 19 राजनीतिक पारियों को न्योता भेजा जा चुका है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को 2024 के चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.
25 साल पहले मई 1998 में एनडीए का गठन हुआ था. बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष बने थे. वर्तमान में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके अध्यक्ष हैं. गठन के बाद से अब तक एनडीए में करीब 41 राष्ट्रीय या राज्य की पार्टियां सदस्य रह चुकी हैं, जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, जेडीयू भी शामिल रही हैं.
बैठक में इन पार्टियों को भेजा गया न्योता
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
उपेंद्र कुशवाहा की लोक समता पार्टी
जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा
संजय निषाद की निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल (Nishad)- निषाद पार्टी
अनुप्रिया पटेल का अपना दल (सोनेलाल)
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)- हरियाणा
जनसेना- पवन कल्याण, आंध्र प्रदेश
एआईएमडीएमके- तमिलनाडु
तमिल मनिला कांग्रेस
इंडिया मक्कल कलवी मुनेत्र कड़गम
झारखंड की आजसू
एनसीपी- कोनरॉड संगमा
नागालैंड की एनडीपीपी
सिक्किम की एसकेएफ
जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट
असम गण परिषद
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- ओमप्रकाश राजभर
शिवसेना (शिंदे ग्रुप)
एनसीपी (अजित पवार ग्रुप)
नाराज चल रहे शरद पवार को मनाने पहुंचे डिप्टी सीएम के लोग, मान गए तो मंत्री बन सकती हैं सुप्रिया सुले
डेस्क: अजित पवार ने एनसीपी चीफ शरद पवार से बगावत की और पार्टी विधायकों को लेकर भाजपा-एकनाथ शिंदे गुट के साथ जा मिले. वर्तमान में अजित पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हैं. सूत्रों की मानें तो नाराज चल रहे शरद पवार को मनाने की कोशिश अजित पवार और उनके साथी मंत्री व विधायक कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर शरद पवार मान जाते हैं तो केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में सुप्रिया सुले का मंत्री बनने का रास्ता साफ हो सकता है।
मनाने पहुंचे अजित पवार के विधायक
बता दें कि अजित पवार गुट के मंत्री शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इन लोगों में बी चव्हाण, छगन भुजबल, अदिती तटकरे, हसन मुश्रीफ, वाय बी चव्हाण शामिल हैं। आज सुबह अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर एनसीपी के सभी मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में तय किया गया कि मानसून सत्र शुरू होने के पहले शरद पवार का आशीर्वाद लेंगे। सत्र के दौरान शरद कैंप के विधायकों पर निजी हमले नहीं करने का फैसला भी इस बैठक में लिया गया है। इस मीटिंग का रिजल्ट अभी आना बाकी है।
सुप्रिया सुले का आया फोन
इस मामले पर जयंत पाटिल का कहना है कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया है. उन्होंने मुझे वाईबी चाव्हाण सेंटर जल्द से जल्द पहुंचने को कहा है। मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्या करने आए हैं। जब जयंत पाटिल को सुप्रिया सुले ने फोन किया तब वो संयुक्त विपक्ष की बैठक में थे. फोन आते ही वो तुरंत वायबी चव्हाण हॉल के लिए रवाना हो गए।
फ्रांस में UPI, अबू धाबी में IIT, अपनी करेंसी में कारोबार, पीएम मोदी ने दो देशों की यात्रा में भारत को मिले तोहफे
डेस्क: अपनी दो दिन की फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे, जहां यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने हवाईअड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. 13 जुलाई से शुरू हुई दो देशों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश भारत वापस लौट आए हैं.
भारत और फ्रांस के बीच यूपीआई समझौता हो या फिर अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली का कैंपस खोलने की बात हो...पीएम मोदी की इस विदेश यात्रा ने भारत को कई बड़े तोहफे दिए हैं.
फ्रांस के साथ किया यूपीआई समझौता
पीएम मोदी 13 जुलाई को पेरिस पहुंचे, जहां ला सीन म्यूजिकल में भारतीय लोगों को संबोधित करते वक्त पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की कि अब अगर भारतीय लोग फ्रांस ट्रेवल करते हैं तो उन्हें ज्यादा कैश या फोरेक्स कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं है. वे यूपीआई यानि भारतीय रुपयों में पेमेंट कर पाएंगे. हालांकि अभी यूपीआई पेमेंट पूर्ण रूप से सब जगह शुरू नहीं हुआ है.
यूपीआई पेमेंट की शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और भारतीय पर्यटक एफिल टावर में यूपीआई के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ बैठकें की और दोनों देशो के बीच बहुआयामी सहयोग और दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया.
अबू धाबी में खोला जाएगा आईआईटी कैंपस
अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपनी पांचवीं यूएई यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यूएई के साथ कई समझौतों और व्यापारिक मुद्दों पर सहमति बनी. इन समझौतों के मुताबिक, आने वाले दिनों में भारत और यूएई स्थानीय मुद्राओं में कारोबार करेंगे.
इससे भारतीय रुपये और यूएई दिरहम दोनों का इस्तेमाल बढ़ेगा इसके अलावा भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म से जोड़ने पर भी सहमति जताई. इसके साथ ही आईआईटी-दिल्ली का कैंपस अबू धाबी में खोलने पर सहमति बनी. इतना ही नहीं भारत और यूएई ने साथ मिलकर आतंकवाद से निपटने पर भी चर्चा की. इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक शाही भोज का भी आयोजन किया गया.
पूरे उत्तराखंड राज्य में अतिवृष्टि से गिर्थी नदी सहित अन्य सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा, खतरे में आया चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल
उत्तराखंड में आज रविवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर सुमना से आठ किलोमीटर आगे अतिवृष्टि से गिर्थी नदी के साथ अन्य नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया। गिर्थी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने
से यहां चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल खतरे में आ गया। इस पुल का इस्तेमाल सेना और गैफ द्वारा किया जाता है।
जलस्तर बढ़ने से पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी बहकर आ गया। जिससे पुल के दोनों ओर सड़क को नुकसान हुआ है। बीआरओ के कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे पुल को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, पानी कम होने के बाद ही सड़क की स्थिति का सही अनुमान लग पाएगा।
चार जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एनडीए में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के ओम प्रकाश राजभर , 2024 का लोकसभा चुनाव NDA vs PDA, गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी साझा की
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पूरे देश में सत्ता और विपक्षी दल अपनी अपनी पार्टियों को मजबूत करने में लगी है। बता दें कि विगत दिनों चिराग पासवान भी NDA में शामिल हो चुके है जबकि उनके चाचा पहले से ही NDA का हिस्सा है। यानी दोनों लोक जनशक्ति पार्टी NDA के साथ है वही बिहार से ही जीतन राम मांझी ने भी NDA का साथ दिया है। जबकि मांझी के बाद अब उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर की भी एनडीए में वापसी हो गई है। इस बाबत राजभर और चौहान, एनडीए चेयरमैन अमित शाह से मिल चुके हैं। इस संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है।
श्री ओम प्रकाश राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
संभव है कि राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी बना दिए जाएं। भाजपा राजभर के बड़बोलेपन के बावजूद साथ लेने में परहेज नहीं कर रही है क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इनके समाज का वोट है और कई सीटों पर यह बिरादरी हार-जीत तय करती आ रही है।
इधर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की बातचीत भी अंतिम दौर में बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के एक कद्दावर नेता दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी और विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों बहुत तेजी से भाजपा और एनडीए का कुनबा बढ़ा रहे हैं। वे छोटे दलों को एनडीए और अन्य दलों में मौजूद बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल करने की मुहिम में जुटे हैं। शरद पवार जैसे कद्दावर नेता को उनके ही भतीजे अजित पवार के जरिए झटका देना भाजपा की उसी नीति का हिस्सा है।
कर्नाटक में जेडीएस भी एनडीए का हिस्सा हो सकती है। बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा, वीआईपी के मुकेश साहनी की पार्टी का भी एनडीए में आना तय माना जा रहा है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आएगा, ऐसे राजनीतिक परिवर्तन सामने आते रहेंगे। असल में भारतीय जनता पार्टी यूपी, बिहार जैसे राज्यों की ताकत जानती है। यहां अनेक छोटे-छोटे दल ऐसे हैं, जो अकेले लड़ें तो संभव है कि अपने पक्ष में बहुत कुछ न कर सकें लेकिन जैसे ही वे भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा होते हैं, उनका हर वोट महत्वपूर्ण हो जाता है।
यूं तो जातीय राजनीति पूरे देश में हावी है लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जातिगत राजनीति पराकाष्ठा पर है।
बेंगलुरू में कल होगी विपक्षी दलों की मीटिंग, शरद पवार-उद्धव ठाकरे समेत ये नेता होंगे शामिल
डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की दूसरी मीटिंग 17 जुलाई को बेंगलुरू में होने वाली है। इस बीच संजय राउत ने कहा है कि बेंगलुरू में होने वाली इस मीटिंग की होस्ट कांग्रेस की सरकार है। 17 जुलाई की शाम को बेंगलुरू में बैठक होगी। दूसरे दिन 11 बजे बैठक होगी और यह बैठक निर्णायक रहेगी। इसस बैठक में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत भाग लेने पहुंचेंगे। संजय राउत ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस मीटिंग में भाग लेने के लिए पहुंच सकते हैं। इस बैठक में गिले-शिकवे भी दूर किए जाएंगे और सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत होगी। साथ ही आगे के प्लान ऑफ एक्शन तय किए जाएंगे।
17 जुलाई को बेंगलुरू में विपक्षी दलों की मीटिंग
संजय राउत ने मणिपुर को लेकर कहा कि मणिपुर हमारे देश का हिस्सा है और वहां बीजेपी का शासन है। इस वजह से यह सरकार की नाकामयाबी है। वहीं अगर मणिपुर में किसी और पार्टी की सरकार होती तो सारे बीजेपी के नेता टिप्पणी करने लगते। किसी और पार्टी की सरकार वहां होती तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाता और तमाम चीजें होती।
वहां लोगों को मारा जा रहा है लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं और हमे फ्रस्ट्रेशन है। नासिक में कल उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा था उद्धव ठाकरे को बजट, राजनीति, और सहकार छात्र का अनुभव नहीं था। इसपर राउत ने कहा की अगर जानकारी नहीं है तो आपको पास है। आपने जो सरकार बनाई है। कैसे बनाई है, वो जानकारी हमें नहीं है।
क्या अरविंद केंजरीवाल होंगे शामिल
बता दें कि इससे पूर्व बिहार की राजधानी पटना में विपश्री दलों की मीटिंग हो चुकी है। इस मीटिंग में करीब 15 दलों के नेता भाग लेने के लिए पटना पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी, ममता बनर्जी व अन्य दलों के नेताओं ने विपक्षी एकता पर सहमति दिखाई।
लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच का विवाद सामने आ गया। दरअसल आप लगातार यह मांग कर रही है कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस अपना मत स्पष्ट करे। आप द्वारा कहा गया था कि अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो वो आगे से विपक्षी दल की किसी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।
यूपी के मेरठ में भावनपुर के राली चौहान गांव में दर्दनाक हादसे से कोहराम, 11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आने से पांच की मौत, 20 लोग झुलसे, सड़क जाम
यूपी के मेरठ में भावनपुर के राली चौहान गांव में शनिवार रात दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया। कांवड़ और उसके साथ चल रहा साउंड सिस्टम 11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आ गया और उसमें सवार तमाम लोग करंट से झुलस गए। 20 घायलों को आनन-फानन में आसपास के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में दो भाइयों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर एडीजी, आईजी और डीएम-एसएसपी भी मौके पर दौड़े। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मुकदमे की मांग की।
राली चौहान गांव निवासी संजू और प्रदीप अपने साथियों के साथ शनिवार रात कांवड़ लेकर हरिद्वार से गांव पहुंचे। गांव से बाहर मेरठ-किला मार्ग पर कांवड़ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। किला मार्ग से राली की ओर मुड़ने के दौरान साउंड सिस्टम की ट्रैक्टर-ट्रॉली और कांवड़ हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। पूरी ट्रॉली में करंट दौड़ गया और तमाम कांवड़ियां और आसपास मौजूद कई लोग झुलस गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों ने घायलों को ट्रॉली से अलग किया। करीब 20 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। इनमें से 5 की मौत होने की पुष्टि की गई है। घायलों को गंगानगर के आईआईएमटी, मेरठ के आनंद अस्पताल और मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर दौड़े। दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई और लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आरोप लगाया कि कांवड़ के साथ आ रहे पुलिसकर्मियों ने बिजलीघर पर कॉल कर तीन बार शटडाउन मांगा था। बावजूद इसके लाइन नहीं काटी गई और झूठ बोल दिया कि बिजली बंद कर दी गई है। इसके बाद कांवड़ आगे बढ़ाई तो वह लाइन की चपेट में आ गई और हादसा हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव कर दिया और नारे लगाए। कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई है। दूसरी ओर एडीजी राजीव सबरवाल और आईजी आनंद अस्पताल और मेडिकल पहुंचे। फिलहाल पुलिस-प्रशासन की ओर से दो भाइयों हिमांशु और प्रशांत, लखमी, मनीष सैनी और महेंद्र की मौत की पुष्टि की गई है। 15 घायल उपचाराधीन हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।
हादसे में मृतक
1. हिमांशु(14) पुत्र सुरेश
2. प्रशांत (16) पुत्र सुरेश
3. लख्मी (40) पुत्र भगीरथ
4. मनीष सैनी(26) पुत्र सुशील सैनी
5. महेंद्र(45) पुत्र कमलू
यह झुलसे
1. विशाल पुत्र सुरेश चंद सैनी
2. अजय पुत्र सुरेश चंद सैनी
3. अभिषेक पुत्र विनोद सैनी
4. योगेश पुत्र शम्मी सैनी
5. रोहताश पुत्र कहार सैनी
6. प्रदीप पुत्र बिजेंद्र सैनी
7. अनुज
8. विनीत पुत्र सुशील
9. सहेंसर सैनी पुत्र खेमचंद सैनी
10. मोहित पुत्र जयवीर सैनी
11. प्रिंस पुत्र सुखपाल सैनी
12. सूरज पुत्र सुभाष सैनी
13. सचिन पुत्र जयपाल सैनी
14. राहुल(20) पुत्र पालू चौहान
15. विवेक(21) पुत्र महेंद्र
इस मामले में डीएम दीपक मीणा ने कहा, घटना की सूचना मिली है, मैं खुद मौके पर हूं, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, कुछ देर में विस्तृत जानकारी मिलेगी।
Jul 16 2023, 20:53