*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ततहसील बार एसोसिएशन भवन में गुरु दक्षिणा का हुआ आयोजन*
आजमगढ़ । लालगंज तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार व माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा भगवा ध्वज गुरु को प्रणाम करके गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम राजनाथ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बौद्धिक गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्यवाह सुरेश ने कहा कि देश में नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना काल 1925 से करते आ रहे हैं संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जीन गुणों को उतारना चाहती है उसमें यह धरती हमारी मां है इस पर बसने वाले जितने भी लोग है सभी हमारे भाई बंधु हैं प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है। हम लोगो द्वारा समाज के लिए रोटी, कपड़ा, मकान ,स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था की जाती है।
शिक्षा के लिए हमें दूर जाना पड़ता था .अब हमें आजमगढ़, बलिया ,गोरखपुर में ही उत्तम शिक्षा मिल रही है हमें स्वास्थ्य के लिए गोरखपुर में एम्स की स्थापना की गई है आजमगढ़ के चक्रपानपुर में पीजीआई की व्यवस्था की गई है हर वर्गों को सम्मान मिल रहा है अब हमें जाति वर्ग का भेदभाव नहीं करना है आज हमारा भारत आर्थिक व सामाजिक तथा परम वैभव के तरफ बढ़ रहा है राष्ट्रवादी सोच की सरकार बन रही है।
इस अवसर पर नगर प्रचारक सूर्य प्रभात, जिला विद्यार्थी प्रमुख उत्कर्ष , नागेंद्र, प्रसिद्धि नारायण ,अंकुर ,राजेंद्र, विजय हरि ,कृष्ण कुमार ,सुंदर ,राजेश, अजय ,सुभाष ,राजेंद्र लाल, संतोष, भोला ,प्रीतम ,पंकज, धर्मराज ,सुधांशु ,रामबचन ,दिनेश, दयाशंकर ,कुंज बिहारी ,जय राम ,सत्य प्रकाश ,सुनील, अरविंद, रामस्वरूप, अरुण, धीरेंद्र, शिव प्रकाश, सतीश सहित आदि लोगों ने गुरु दक्षिणा किया ।
Jul 16 2023, 19:09