*आजमगढ़ : महाशिवपुराण पर चल रही कथा , शिव स्वरूप में ही होता है वैराग्य का दर्शन : शशिकांत व्यास*
उपेन्द्र कुमार पाण्डेय
आजमगढ़: लालगंज तहसील के कृपा शंकर सिंह के तत्वाधान में पांचवे दिन कथा का शुभारंभ परम पूज्य शशिकांत व्यास जी महाराज ने गांव वासियों को एक साथ आरती - पूजन किये ।परम पूज्य शशिकांत व्यास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को महाशिवपुराण कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान शंकर की कथा जीवन के वैराग्य को दर्शन कराती है ।
भगवान शंकर के गले में सर्प है , सर्प काल है । भगवान शंकर कहना चाहते है , हे मानव तू यह मत भूल की काल तेरे पास है । काल आपको कब गाल मे भज ले यह कहा नही जा सकता । चिता भस्म लपेटकर भगवान शंकर कहना चाहते हैं इस शरीर को कितना भी सजा ले , सवर ले एक दिन शरीर को जलकर चिता भस्म होना है ।
भगवान शंकर अपनी जटाओं को बांधकर के संसार को यह शिक्षा प्रदान किया कि यह जटाए हमारे मन की विचार है , मन के विचार दिन - रात घूमते रहते है, बिखरते रहते है । जो इस जटाओं को मन के विचारों को एकत्रित कर लेता है । उसे आत्म शान्ति मिलती है। महाशिवपुराण कथा श्रवण करने से विचार बदलते है । जीवन प्रकाश मय हो जाता है। राम भक्त व शिव भक्त मे अन्तर नही है । भगवान शंकर बैराग के स्वरूप है , विश्वास के स्वरूप है । जब शिव यानी विश्वास , पार्वती यानी श्रद्धा का मिलन होता है तो मंगल कर्ता गणेश का जन्म होता है । महाशिवपुराण कार्यक्रम देर रात तक चला । आरती के उपरान्त कथा समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । महाशिवपुराण कथा सुनने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है ।
इस अवसर पर राममिलन , रविकांत महाराज , अभिनंदन पांडे , आशुतोष दुबे , कृपा शंकर सिंह , वंशराज सिंह , सत्यप्रिय सिंह , रामकृष्ण सिंह , मोनू सिंह , विनय सिंह , शैलेश सिंह , राजन सिंह , सतोष सिंह , श्रीकृष्ण सिंह , सुनील सिह , मिथिलेश सिंह , झक्कड सिंह , शोभनाथ सिह , अरविन्द सिह , रवीन्द्र सिह , योगश , रमाशंकर , राधेश्याम यादव , अजीत , डा0 केदार यादव , रुदल मौर्या , भरत मौर्या , हृदय यादव सुषमा सिंह , ज्ञान्ती सिंह , मीरा , सिया सिंह , कामिनी सिह , विमला सिंह , शर्मिला सिंह , निर्मला सिंह सहित ग्रामीण श्राध्दालु महिलाए व पुरुष महाशिवपुराणकथा मे उपस्थित रहे ।
Jul 16 2023, 18:09