बगहा: अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कार्यालय में विगत 19 जून को कराए गए परिवाद का किया गया
![]()
बगहा: अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में विगत 19 जून 2023 को परिवादी राजकुमार सहनी ग्राम-नितीशनगर पो0-रामपुर, थाना-लौकरिया, प्रखण्ड-बगहा-2 द्वारा परिवाद दर्ज किया गया जिसमें उनके गांव नितिशनगर, थाना-लौकरिया के निवासी विकास कुमार सहनी,पिता-मंगली सहनी के साथ उनकी बेटी की शादी तय हुई थी। परन्तु लड़के पक्ष के द्वारा दहेज में पाँच लाख रूपया की मांग की गई। दहेज नहीं देने की स्थिति में वे लोग गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे। इस संबंध में परिवादी ने लौकरिया थाना में उक्त लोगों पर प्राथमिकि दर्ज करने हेतु आवेदन दिया। परन्तु थानाध्यक्ष,लौकरिया द्वारा प्राथमिकि दर्ज नहीं किया गया ।
तत्पश्चात् अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा के द्वारा थानाघ्यक्ष लौकरिया को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने हेतु निदेशित किया गया।
सुनवाई की तिथि पर थानाघ्यक्ष लौकरिया द्वारा उक्त दोषियों पर लौकरिया थाना काण्ड संख्या-63/23 दिनांक- 02.07.2023 धारा -323, 376, 385, 509, 506, 34 भा0द0वि0 अंकित किया गया। सुनवाई के क्रम में अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीरज कुमार दास द्वारा परिवादी राजकुमार सहनी को दर्ज प्राथमिकि की प्रति हस्तगत कराई गई। उक्त सुनवाई में (विधि) कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार उपस्थित रहे।
Jul 16 2023, 12:51