सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए आज बेतिया कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया।

बेतिया, 14 जुलाई । जिला जनसंपर्क संपर्क विभाग, भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए पौधारोपण आज बेतिया कलेक्ट्रेट

परिसर में पौधरोपण किया गया।

जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार विकास बिहारी, डॉ अमानुल हक,मोहन‌ सिंह , मधुसुद गुप्ता, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह‌ ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉक्टर एजाज अहमद अधिवक्ता एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंत,

वरिष्ठ पत्रकार विकास बिहारी डॉक्टर अमानुल हक एवं डॉ एजाज अहमद ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए हम सबका एक छोटा सा प्रयास नई पीढ़ी एवं पर्यावरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा साथ ही नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति समर्पण की भावना जागृत करेगा।

क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) बिहार सरकार के द्वारा किया गया पौधरोपण

नरकटियागंज प्रखंड के अंजुआ पंचायत के बनवरिया हाई स्कूल व हॉस्पिटल के सामने क्यूआरटी टीम के द्वारा पौधरोपण किया गया। उक्त टीम के डीपीसी विनोद पासवान ने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु पौधरोपण करना अति आवश्यक है।

उन्होंने लोगो से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं तथा उसे अपने बच्चे की तरह देखभाल करे।

उन्होंने बताया कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। उक्त अधिकारी ने पेड़ से होने वाले अनगिनत फायदे बताए जो प्रकृति से लेकर आम जनमानस के लिए उपयोगी है। उक्त टीम में सिपाही मनोज कुमार, मुमताज खान एवम अन्ना शामिल थे।

सीपीआई बैरिया के कद्दावर नेता यमुना कांत द्विवेदी को उनकी 49 वी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

भीतहा गाँव में बने उनके स्मारक स्थल पर पार्टी का झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ पाठक द्वारा किया गया

बेतिया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बैरिया के कद्दावर नेता यमुना कांत द्विवेदी को उनकी 49 वी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई, भीतहा गाँव में बने उनके स्मारक स्थल पर पार्टी का झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ पाठक द्वारा किया गया तथा लेनिन का वरदान हमारा प्यारा लाल निशान, गीत की प्रस्तुति ज्वलाकांत द्विवेदी एवं चन्द्रिका साह द्वारा की गई, उपस्थित साथियों ने यमुना कांत द्विवेदी के स्मारक पर लगे उनकी तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने देश एवं प्रदेश के राजनीतिक हालात की चर्चा की तथा पार्टी साथियों को 2024 के चुनाव में देश को भाजपा मुक्त बनाने के लिए जनता को जागरूक करने का आह्वान किया। 

क्रांति ने सितम्बर माह में पार्टी के शाखा एवं अंचल सम्मेलन को हर हाल में पूरा करने का चर्चा करते हुए पार्टी को और जुझारू एवं संघर्षशील बनाने का टास्क दिया। 2 नवम्बर के पटना रैली में पं चम्पारण से 5000 हजार लोगों को भाग लेने का आहवान किया। 

 मौके पर जिला नेता राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, चन्द्रिका साह, हरिशंकर साह, बीरेंद्र राव, केदार चौधरी, योगेन्द्र शर्मा, सुबोध मुखिया, अंचल सचिव मुन्नू दूबे, राजेन्द्र साह, अच्छे लाल चौधरी, यमुना सहनी, बेतिया अंचल सचिव संजय सिंह, सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

पूर्व रंजिश को लेकर मारपीट का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी


बेतिया : जिले के बगहा रामपुरवा निवासी प्रभा देवी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर अपनी ही गांव के लोगों पर घर मे घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। 

प्रभा देवी ने आवेदन में बताया कि रात्रि खाना खाने के बात सभी लोग सोने चले गए लेकिन मध्यरात्रि को मेरे बेटे के चिल्लाने से नींद खुल गई और बेटे के करीब जाने पर देखा कि अवधेश राम,मिथिलेश राम,रामचन्द्र राम व एक व्यक्ति गमछा से मुंह छुपाए हुए था।इन सभी लोगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं। 

जब मैं बचाने गई तो उन लोगों ने मेरे मुँह पर कपड़ा डालकर मेरे साथ भी मारपीट किया और मेरे गले का मंगलसूत्र छीन लिया ।हल्लागुल्ला सुनकर बगल में सो रहे मेरे पति के आवाज़ देने पर सभी लोग पीछे की दीवार फांदकर भाग गए।हल्लागुल्ला सुनकर अगल बगल के लोग आ गए और घायल हमारे बेटे को वाल्मीकिनगर ईपीसीएच लेकर गए जहां इलाज चल रहा है । 

झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित के मुताबिक पूर्व में घायल बेटे पर पास्को एक्ट लगा था जिसके तहत उसे जेल हुई थी। लेकिन जेल से बेल पर छूटने पर जान से मारने की बराबर धमकी आरोपियों के द्वारा दी जा रही थी।

मझौलिया में देवाधिदेव महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक महायज्ञ का किया गया आयोजन

मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार के दिन शिव शक्ति धाम परिसर मझौलिया में देवाधिदेव महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया गया।

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार के दिन शिव शक्ति धाम परिसर मझौलिया में देवाधिदेव महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया गया।

महाप्रबंधक जे पी त्रिपाठी और उनकी धर्मपत्नी नीलम त्रिपाठी बतौर यजमान पूजा अर्चना की।आचार्य पंडित चुनचुन मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।श्रद्धालु लोगों की भीड़ उमड़ी।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग पर जल, मध,दूध,भांग ,गन्ना का रस आदि से जलाभिषेक किया गया।

आचार्य चुन चुन मिश्रा ने बताया कि रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों द्वारा अभिषेक करना।यह पवित्र स्नान रुद्र रूप शिव को कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि रूद्राभिषेक मंत्र की शक्ति इतनी अधिक होती है कि जिस क्षेत्र में इसका जप है उससे कई किलोमीटर हिस्से में शुद्धता आ जाती है और वहां की नकारात्मकता का अंत हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि पंचांग की शुभ तिथि पर रुद्राभिषेक करने पर काफी लाभ मिलता है। रुद्राभिषेक से साधक में शिवत्व का उदय होता है,तथा भगवान शिव का भक्त को आशीर्वाद मिलता है।

सावन के पावन महीने में रुद्राभिषेक महायज्ञ में डीजीएम कमर्शियल यू एन राय, जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार, डीजीएम एकाउंट्स विजय आनंद, सतीश चंद्र जैन, चीफ केन मैनजर अखिलेश कुमार सिंह,सुधीर कुमार सिंह,राजेश कुमार,अनिल तिवारी,प्रभात कुमार तिवारी, सतीश कुमार मिश्रा,एस पी श्रीवास्तव, कपिलदेव राय, टुनटुन तिवारी, नंदकिशोर सिंग,बिरेन्द्र वर्मा,प्रदीप यादव समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

हर हर महादेव की संयुक्त ध्वनि से गुंजयमान रहा शिव शक्ति धाम।इसके बाद एक भंडारा का आयोजन किया गया।

थाना के समीप भारत फाइनांस कंपनी कर्मी से डेढ़ लाख की लूट,पुलिस जांच में जुटी

बगहा : अनुमंडल में थाना के समीप भारत फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख रुपया छीनने का मामला प्रकाश में आया है। 

फाइनेंस कर्मी सेमरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ऋण की वसूली कर लौट रहा था उसी दौरान बदमाशों ने उसके बाइक का पीछा कर उसे गिरा दिया और फिर डिक्की में रखे लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। 

बता दें,सेमरा थाना क्षेत्र के आस-पास के गांवों से ऋण की किस्त वसूली कर बगहा आ रहे भारत फाइनेंस कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने लगभग एक लाख रूपये की छिनतई कर ली है। घटना ऐसे जगह पर घटी जहां एक हीं बिल्डिंग में तीन थाने हैं। 

दरअसल बगहा से सेमरा मार्ग में चीनी मिल के समीप एक हीं भवन में महिला थाना, एससी एसटी थाना और साइबर थाना स्थापित है। इसी थाने से महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को सेमरा थाना क्षेत्र के पचगावा और आस-पास के गांव से ऋण का किस्त वसूली कर बगहा भारत फाइनेंस कार्यालय आ रहा था। इसी दौरान गोइती पुल के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसके बाइक को धक्का दे दिया। जिससे वह गिर गया। तभी बाइक सवार दोनो अपराधियों ने उसके पास रखे लगभग एक लाख की लूट कर फरार हो गए।

पटखौली थाना के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया की प्रतिदिन भारत फाइनेंस कर्मी के स्टाफ पैसे के वसूली कर लाते या पैसों के साथ जाते समय पुलिस अभिरक्षा की मांग करते थे लेकिन आज उक्त कर्मी ने पुलिस को सूचना नही दी थी। इसके अलावा वह कभी एक लाख की राशि बता रहा तो कभी डेढ़ लाख की राशि का जिक्र कर रहा। ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र हीं मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

फाइनेंस कर्मी ने बताया कि अभी उसके द्वारा रुपए की गिनती नहीं की गई थी लेकिन रुपए एक लाख से अधिक थे । 

इधर पटखौली ओपी प्रभारी नितेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि गोमती पुल के पास लूट की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में फाइनेंस कर्मी से पूछताछ कर पुलिस मामले के मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

गांधीवादी विचारक स्वर्गीय डॉ. शेख जाकिर मोहम्मद की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

बेतिया :- विश्व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सह गांधीवादी विचारक स्वर्गीय डॉ. शेख जाकिर मोहम्मद की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में किया गया।  

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ. शाहनवाज अली रिसर्च स्कॉलर, इतिहास विभाग, बिहार विश्वविद्यालय , डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान  ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय डॉ. शेख जाकिर मोहम्मद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 12 जुलाई 2021 को विश्व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, गांधीवादी विचारक स्वर्गीय डॉ. जाकिर मोहम्मद का लंबी बीमारी के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया।  

उनका जन्म भारत के गुजरात प्रांत के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, उनका पूरा जीवन समाज में नई जागृति लाने के लिए समर्पित रहा है, उन्होंने अपनी गतिविधियों के माध्यम से भारत की ऐतिहासिक मान्यताओं, महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के आदर्शों को पुरी दुनिया के सामने लाया । संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों.को हर स्तर पर आम जनता तक पहुंचने का प्रयास किया।  

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों के लिए एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अमेरिका, लैटिन अमेरिका, विश्व शांति, मानवाधिकारों की सुरक्षा एवं विभिन्न सामाजिक बुराइयों से मुक्ति के लिए विश्व स्तर पर अभियान चलाया। सक्सेस वर्ल्ड 1 के एशिया अध्यक्ष के रूप में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, विश्व स्तरीय संस्थानों, सक्सेस वर्ल्ड 1, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं केजीएन सोशल सर्विसेज के साथ दुनिया के सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक सेवाओं को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

यह समाजिक कार्यकर्ताओं, गांधीवादी विचारकों के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।हम सब खुदा से दुआ करें कि उन्हें जन्नतुल फिरदोस में जगह दे।

भूमिहीन दलित महिलाओं ने सीओ कार्यालय पर घंटो किया हंगामा, 1975-76 से चला आ रहा है जमीनी मामला

बेतिया : जिले के भितहाँ में दलित महिलाओं ने सीओ का घेराव कर जमकर किया हंगामा किया। पुलिस के आने पर भी नहीं मानी महिलाएं।

बता दें,भितहा अंचल कार्यालय में दलित महिलाओं ने सीओ का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद महिलाएं शांत नहीं हुई। इसके बाद सीओ के बाहर निकलते ही महिलाओं ने उनकी गाड़ी को भी घेर लिया और जमीन पर लेट गई। जिसके बाद सीओ गाड़ी से उतर कर सीआई कार्यालय में जाकर बैठने के लिए विवश हो गए।

बतातें चलें कि भितहा अंचल कार्यालय अंतर्गत हथुअहवा पंचायत की महिलाओं ने भारी हंगामा किया। महिलाओं ने सीओ को उनके कक्ष में घंटों घेरे रखा। सीओ अपने कक्ष से निकल कर वाहन में बैठने लगे तो महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और जमीन पर लेट गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद महिलाओं का आक्रोश शांत नहीं हुआ। जिसके बाद सीओ को अपनी गाड़ी से उतर कर वापस सीआई कार्यालय में बैठने के लिए बाध्य होना पड़ा।

हथुअहवा पंचायत से पहुंची महिलाओं ने बताया कि वे सभी रूपही दलित बस्ती की रहने वाली हैं। भूमिहीन होने के कारण सरकार ने 1975 – 76 में उन्हें जमीन मुहैया कराई थी। उस समय भितहा मे दस्युओं का बोलबाला था।

दस्यु सरगना बासदेव यादव ने उन्हें मिली जमीन को अपने बेटे रामाधार यादव के नाम से बंदोबस्त करा लिया। जमीन से वाजिब हकदारों को बेदखल कर दिया गया। तभी से वे लोग न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं।

उन लोगों ने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के समक्ष अपील किया, जिसका फैसला उनलोगों के पक्ष में आ चुका है। जमीन की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने का निर्देश भी वर्षो पहले दिया जा चुका है। लेकिन अंचल प्रशासन ने कब्जा दिलाने की पहल आजतक नहीं की है। वे लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए तो घेराव का निर्णय लिया है।

हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे भितहा थाना के एसआई भेषनारायण यादव ने महिलाओं को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिलाएं कुछ भी सुनने को तैयार नही थीं।

सीओ अब्बू अफसर ने बताया कि कमीशनरी का आदेश मिलने के बाद संबंधित जमीन की पैमाइश कराई गई थी। तबतक दूसरे पक्ष ने हाईकोर्ट में वाद दायर कर दिया। माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना संभव नहीं है। कोर्ट का आदेश मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दोन नहर किनारे मगरमच्छ के बराबर निकल आने से दहशत में ग्रामीण, सूचना के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे

बगहा : रामनगर थाना क्षेत्र के भावल गांव के समीप दोन नहर किनारे लगतार मगरमच्छ के निकलने से लोगों में दहशत फैल गया है।

भावल और सपहीं गावँ के मोड़ के बीच अक्सर ये मगरमच्छ निकल आ रहे हैं। जिनकी संख्या तीन से चार है और 8 से 10 फीट तक लंबे अलग अलग साइज के मगरमच्छ देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं।

क्योंकि कुछ दिन पहले ही बकरीयों को मगरमच्छ ने निवाला बनाया था। रिहायशी इलाके में नहर किनारे मगरमच्छ निकलने से मवेशी चारा लाने वालों के साथ साथ किसानों व ग्रामीणों को कभी भी किसी अनहोनी को लेकर चिंता सता रही है।

लिहाजा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। जिसको लेकर रेंजर के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू हो गई है।

बता दें कि रामनगर के भावल गांव के समीप गंडक नदी से निकलने वाले दोन नहर में इन मगरमच्छो के झुंड ने अपना डेरा जामाया है। मुख्य सड़क किनारे स्थित दोन कैनाल है जहाँ अक्सर मवेशियों को चराने के लिए पशुपालक आते हैं और खुद भी स्नान करते हैं।

इसकी सूचना मिलते ही वीटीआर बेतिया प्रमंडल के रामनगर प्रभारी रेंजर विजय प्रसाद व वनपाल जलेश्वर महतो दल बल के साथ रेस्क्यू के लिए मौके पर पंहुचे लेकिन दोन नहर में पानी अधीक होने के कारण बार बार मगरमच्छ अपने ठिकाना बदलकर गहरे पानी मे भाग जा रहे हैं।

इसको देखते हुए वन विभाग ने किसानों औऱ ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ साथ नहरों व नदियों में नहीं जाने की सलाह दी है ।

सबुनी प्राथमिक विद्यालय परिसर मे मिला 24 वर्षीय युवक का शव, इलाके मे सनसनी

रामनगर : थाना क्षेत्र के सबुनी प्राथमिक विधालय में एक 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

आशंका जताई जा रही है कि युवक की निर्मम हत्या की गई है। इधर घटना कि सूचना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुच गई है । मृतक की पहचान रामनगर के सबुनी निवासी सुभाष बैठा के रुप में हुई है।

बतादें की घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर हजारो की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

बता दें कि मृतक सुभाष बैठा बाहर काम करता है जो दूसरे प्रदेश से कुछ दिन पहले ही कमा कर घर लौटा था। घटना के दिन इसी देर शाम 50 हज़ार नगद लेकर दोस्तों के साथ बाज़ार गया था और इसी दौरान उसकी हत्या हो गई । घटना ने सबको सकते में डाल दिया है।

बहरहाल रामनगर पुलिस घटना की बिन्दुवार तफ़्तीश में जुट गई है औऱ जल्द ही इस हत्याकांड के उद्भेदन का दावा कर रही है ।