saraikela

Jul 15 2023, 21:28

दलमा पहाड़ के तराई में नकली शराब बनाने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिरीगोड़ा के पास दलमा पहाड़ के तराई में नकली शराब बनाने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

इनमें सात को पुलिस ने गिरफ्तार कि जीवीया है, बाकि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. 

गिरफ्तार किए गए सभी सात अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी हैं, जो चांडिल में आबादी से दूर दलमा पहाड़ के नीचे बने एक शेड के अंदर नकली शराब बनाने का काम करते थे. 

उक्त नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा को मिली थी. उन्होंने विशेष टीम का गठन कर इसकी पड़ताल करवाई. सूचना सही मिलने के बाद विशेष टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारी, चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व चांडिल थाना प्रभारी के साथ छापामारी की.

पंजाब, हरियाणा से लाकर ब्रांड बदलकर बेचते थे शराब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब बनाने वाले गिरोह पंजाब, हरियाणा से कम कीमत वाले शराब लाते थे. यहां मिलावट करने के बाद शराब का ब्रांड बदलकर ऊंची कीमत पर बाजार में बेचते थे. यहां पर पंजाब के कम कीमत वाले शराब को रोयल प्लेयर, इम्पेरियर ब्लू, कींग बूल समेत अन्य शराब की बोतलों पर रेपर लगाकर बाजार में भेजा जाता था. पुलिस ने छापामारी के दौरान उक्त स्थल से 1100 पेटी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही विभिन्न ब्रांडों के रेपर और बोतल भी बरामद किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने चारदीवारी के अंदर से एक एलपी ट्रक भी जब्त किया है. पुलिस अब उक्त जमीन और शेड के मालिक का पता लगा रही है. जमीन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जमशेदपुर के चार लोग करते थे संचालन

चांडिल थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब बनाने के काम का संचालन जमशेदपुर के चार लोग मिलकर करते थे. उनके खिलाफ भी चांडिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. इनमें भगीरथ गोराई, प्रकाश मंडल, रमेश प्रसाद और निखिल कुमार सिंह शामिल हैं. 

पुलिस इन सभी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार का गौरखधंधा नहीं चलने दिया जाएगा. अब पुलिस सड़कों के अलावा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी कड़ी निगाह रखेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी ऐसे गैर कानूनी धंधों के संचालन की जानकारी पुलिस को गुप्त रूप से दें. क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने के लिए सभी का सार्थक सहयोग आपेक्षित है.

saraikela

Jul 15 2023, 21:23

सरायकेला :ईचागढ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सम्मेलन चांडिल स्थित बाबु बगान में हुआ संपन्न है।


सरायकेला : रांची लोकसभा के कांग्रेस पार्टी के सुबोध कांत ने कहा की मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहा है।

रांची लोकसभा के ईचागढ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सम्मेलन चांडिल बाजार स्थित बाबुर बगान में संपन्न हुआ। कांग्रेस पार्टी के रांची लोकसभा के पुर्व मंत्री सह संसद सुबोध कांत सहाय ने कहा की मंहगाई ,कर्जा बेरोजगारी में 14 प्रधानमंत्री पीछे छोड़ दिया है। देश के 67वर्ष में 14 प्रधानमंत्री कार्यकाल में 55 करोड़ कर्जा था,9 साल में 155 लाख करोड़ कर्जा का विकास हुआ।

 बेरोजगारी बढ़ी, समाज वाद से पुजीवाद की ओर बढ़ रही है। जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां जिला, इचागढ विधानसभा सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। आजसू पार्टी के पुर्व जिला उपाध्यक्ष अजय साव ने पार्टी में सम्मान नहीं मिलने कांग्रेस का दमन थामे।

अजय साव ने कहा की अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ सुबोधकांत सहाय के समक्ष कांग्रेस का दमन थामे।इस बार इचागढ विधानसभा सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सुबोध कांत सहाय की बेटी भी उपस्थित थीं।जिप सदस्य जिप सदस्य ज्योति माझी, बेबी जसवाल,मनमथ सिंह अजय कुमार,संजीव कुमार ,लाल मोहन महतो,रीना महतो,अम्बुज कुमार,महावीर गोप,मो. मोमीन कुसुम सिंह,तरूण डे,सुनील महतो राजा राम महतो,सुकमार गोराई, आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Jul 15 2023, 18:37

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, आयोजित किया गया रोजगार शिविर


अप्रेंटिसशिप एवं एनएएसपी ट्रेनी के पद पर नियुक्ति हेतु, 39 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

सरायकेला : झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि भर्ती कैम्प में टाटा मोटर्स लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेंटिसशिप एवं एनएएसपी ट्रेनी के पदों पर जमशेदपुर में नियुक्ति हेतु 39 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

 नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, यंग प्रोफेशनल रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम टाटा मोटर्स लिमिटिड के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 15 2023, 17:41

सरायकेला :आरएसबी कंपनी में रक्तदान शिविर के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन।


सरायकेला : जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड प्लांट 1 में शनिवार को वार्षिक रक्तदान शिविर सह जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर सह मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सरायकेला सिविल एसडीओ राम कृष्ण कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर इनके साथ आर एस बी कंपनी के वाइस चेयरमैन सह एमडी एसके बेहरा ,चेयरमैन आरके बेहरा समेत सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार भी शामिल रहे। 

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कंपनी के रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया गया। एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने आरएसबी कंपनी द्वारा रक्तदान जैसे मानवीय कार्य किये जाने की प्रशंसा करते हुए कंपनी के सामाजिक दायित्व निर्वाहन की भी सराहना की। इन्होने बताया कि कंपनी द्वारा 300 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

 कंपनी परिसर में मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम में रक्त दाताओं समेत कंपनी कर्मचारियों को इस संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई। एसडीओ ने कहा कि आगे भी कंपनी के अन्य प्लांटों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। एमडी एसके बेहरा ने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर राष्ट्र निर्माण में मतदान अति आवश्यक है।

 लिहाजा इस कार्यक्रम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर कंपनी की एचआर प्रमुख जया सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

saraikela

Jul 15 2023, 16:46

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2020-21 और 2021-22 के लिए जिलों के लिए प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्ट 2.0 का संयुक्त रिपोर्ट किया जारी


सराईकेला को झारखंड में ग्रेडिंग में मिला पहला स्थान

सरायकेला : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2020-2021 और 2021-2022 के लिए जिलों के लिए प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्ट 2.0 (पी जी आई ई-डी) का संयुक्त रिपोर्ट जारी किया है जो जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन का आकलन करती है। 

भारत सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से कराए गए प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्ट रिपोर्ट में झारखंड को 503.7 अंक मिले है। प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्ट 2.0 के जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखण्ड के सभी जिले मे सरायकेला खरसावां जिला प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार पीजीआई-डी संरचना में 83 संकेतों को में 600 अंकों का कुल विकेट शामिल है, जिन्हें छह श्रेणियों में जैसे- परिणाम, प्रभावी कक्षा लेनदेन, बुनियादी ढांचा सुविधाएं और छात्र के अधिकार, स्कूल सुरक्षा और बाल संरक्षण, डिजिटल सीखना और शासन प्रक्रिया के अंतर्गत बांटा गया है। प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्ट 2.0 से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतराल को इंगित करने और तदनुसार युक्ति के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूल शिक्षा प्रणाली हर स्तर पर मजबूत है। 

प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्ट क्या है?

प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्ट राज्य केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर स्कूल शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन के लिए एक द्वारा तैयार किया गया एक व्यापक मूल्यांकन उपकरण है। या विभिन्न संकेत के आधार पर प्रदर्शन का आकलन करता है और व्यापक विश्लेषण के लिए एक सूचकांक बनाता है।

saraikela

Jul 15 2023, 16:44

सरकार से मिली आदिवासियों को बंदोबस्ती जमीन पर घेराबंदी करने पर भू माफियाओं द्वारा रोकने के प्रयास का किया गया विरोध


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चिलगुडीह पंचायत के चिलगू जाहेरथान मैदान में करण हांसदा की अध्यक्षता में आदिवासी ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में चिलगु पुनर्वास के आदिवासी किसानों को अपने खेत की घेराबंदी को जमीन दलालों द्वारा बेवजह रोकने के संबंध में चर्चा की गयी. 

ग्रामीणों ने कहा कि बीते दिनों आदिवासी अपनी बंदोबस्ती जमीन की घेराबंदी कर रहे थे, उस दौरान भू-माफियाओं के द्वारा दबंगई कर घेराबंदी काम को जबरन बंद करवाया गया. 

ग्रामीणों ने बताया कि भू-माफियाओं द्वारा चंद रुपये लेकर ग्रामीणों के श्मशान घाट, गौचर भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने भू-माफियाओं के विरोध में हल्लाबोल करते हुए नारेबाजी की. वहीं काराण हांसदा ने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कारवाई करने की मांग की है.

 मालूम हो कि चांडिल प्रखंड के चिलगु पुनर्वास स्थल से सटे क्षेत्र में कई बार जमीन संबंधित विवाद हो चुका है. कई बार विस्थापितों ने पुनर्वास की जमीन पर कब्जा करने और अवैध रूप से बेचे जाने को लेकर हंगामा किया है. इसी के साथ कई बार रैयती जमीन मालिक भी इस विवाद में पिस जाते हैं. दरअसल, 12 जुलाई को चिलगु पुनर्वास स्थल पर जमीन घेराबंदी करने को लेकर विवाद हो गया था. विस्थापितों ने जमीन की घेराबंदी कर रहे लोगों को घेराबंदी करने से रोक दिया था.

 मामले की सूचना पर चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. उक्त जमीन को तीन आदिवासियों के नाम बंदोबस्त बताया जा रहा है.

saraikela

Jul 15 2023, 16:42

सरायकेला :मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण।


सरायकेला :– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देशभर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत नए मतदाताओं को जोड़ना, मतदाता सूची से नाम हटाना, मतदाताओं के पते में सुधार करवाने का काम किया जा रहा है।

 इसको लेकर चरणबद्ध तरीके से बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एक चरण का कार्यक्रम समाप्त हो चुका है। दूसरे चरण के तहत विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में शनिवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहियाओं को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में एसडीओ राम कृष्ण कुमार भी शामिल हुए। 

उन्होंने भी पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सेविकाओं एवं सहियाओं को पुनरीक्षण से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया। वहीं उन्होंने बीडीओ एवं सीओ के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने लोगों से इस विशेष अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करने की अपील की।

saraikela

Jul 15 2023, 14:47

खनिज फाउंडेशन अंतर्गत 6 डॉक्टर ऑन व्हील्स के संचालन का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी के कर कमलों से किया


चाईबासा: जिला समाहरणालय में जिला खनिज फाउंडेशन अंतर्गत 6 डॉक्टर ऑन व्हील्स के संचालन का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी के कर कमलों से किया गया, इस अवसर पर मंत्री जोबा मांझी के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल,पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के साथ जिले के अधिकारी मौजूद रहे। 

बताते चलें कि जिला ग्रामीण विकास एजेंसी डीआरडीए चाईबासा पश्चिमी झारखंड सरकार और पीरामल फाउंडेशन की सहायक कंपनी द्वारा समर्थित ग्रामीण समुदायों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने में जिला खनिज फाउंडेशन फंड का उपयोग करके इन डॉक्टर ऑन व्हील्स का संचालन करेंगे, इस पहल से इन क्षेत्रों के लगभग 600000 लोगों के जीवन पर असर पड़ने की उम्मीद है ।

डॉक्टर ऑन व्हील्स मोबाइल मेडिकल वैन का लक्ष्य जिले के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण समुदायों को उनके दरवाजे पर नियमित और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके उनके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाना होगा डॉक्टर ऑन व्हील्स जिले के 18 ब्लॉक में से 6 ब्लॉकों को पूरा करेगा जिसमें परियोजना के पहले चरण के दौरान आनंदपुर और मनोहरपुर हाट गम्हारिया जगन्नाथपुर शामिल है ।

डॉक्टर ऑन व्हील्स के प्रत्येक वाहन में 5 लोग होंगे यानी डॉक्टर नर्स फार्मासिस्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर और पायलट ये वाहन ग्रामीण समुदायों को निशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा उपकरणों पॉइंट ऑफ केयर डायग्नोस्टिक उपकरणों दबाव और सामग्रियों से सुसज्जित है प्रत्येक वाहन में कम से कम 24 दिनों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ शिविर आयोजित करेगी जिसमें डॉक्टर पैथोलॉजी कल और प्रदान की जाने वाली दवाई शामिल है।

saraikela

Jul 15 2023, 11:17

बुंडू :राहे में विधायक सुदेश महतो ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन


बुंडू : - रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्र राहे गांव मे पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सिल्ली के वर्तमान विधायक सुदेश महतो ने राहे प्रखंड के अभिराम महतो उच्च विद्यालय पोगड़ा रंगामाटी और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डोमनडीह में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।

 इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक सुदेश महतो ने कहा कि हमारा प्रयास क्वालिटी एजुकेशन देने की है शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन किए जाएंगे सिल्ली विधानसभा के 24 हाई स्कूल में स्मार्ट क्लासेस से शिक्षा देने की तैयारी है।

 बच्चे ब्लैक बोर्ड से डिजिटल बोर्ड की ओर जा रहे हैं शिक्षा में नई क्रांति लाने की तैयारी है निशुल्क बस सेवा निशुल्क कोचिंग निशुल्क लाइब्रेरी की तैयारी किया जा चुका है ।

saraikela

Jul 15 2023, 09:30

अबैध शराब फैक्ट्री में छापामारी, विदेशी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब जप्त

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 बिरिगोडा हड्डी गोदाम के ऑपोजिट साइड अवैध रूप से विदेशी शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा था .

 जिसकी सूचना प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा को मिली थी. कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर उत्पाद विभाग के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, प्रभारी निर्भय कुमार आदि की मौजूदगी में छापामारी किया गया । छापामारी के दौरान विदेशी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की गई. 

साथ ही पुलिस ने शराब फैक्टरी में कार्य कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि शराब फैक्ट्री के मालिक भागने में सफल रहा । मिली जानकारी के अनुसार बिरिगोड़ा हड्डी गोदाम के पास एक आलीशान मकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की फैक्ट्री लगाकर विभिन्न जगह पर अवैध विदेशी शराब की बिक्री व सप्लाई की जा रही थी। इसकी सूचना को मिली थी. डीआईजी के निर्देश पर छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की गई है ।बताया जा रहा है कि शराब बनाने का कच्चा माल स्प्रिड, बोतल, मशीन, ठक्कन, मोनोग्राम भारी मात्रा में जप्त हुई है. मालूम हो कि बिरिगोड़ा क्षेत्र में ही बीते साल बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया था और शराब माफिया को जेल भेजने में सफल रहा था. 

उसी मामले में चांडिल के वर्तमान थाना प्रभारी शंभूशरण दास को लाइन क्लोज भी किया गया था. 

अब बिरिगोड़ा क्षेत्र में ही भारी मात्रा में शराब जप्त होने पर वर्तमान चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार के ऊपर गाज गिर सकती है.