दो दिनों से लगातार हो रही वारिश से बिजली आपूर्ति ठप्प, नाला में गिरा 33 हजार हाईटेंशन तार व पोल

गौनाहा, बेतिया:- प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के गम्हरिया गांव के पूरब नाला में 33 हजार हाईटेंशन तार व पोल गिर जाने के कारण शनिवार को सुबह से ही बिजली ठप्प है। विदित हो शुक्रवार से ही मूसलाधार बारिश होने के कारण नाला के किनारे पोल शनिवार को गिर गया।

 बिजली कर्मियों को इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गयी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मी वहाँ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से पोल उठाने का काम शुरू कर दिये। चारो तरफ पानी व मिट्टी गिला होने के कारण पोल नही खड़ा किया जा सका।

 लेकिन बांस खड़ाकर उसपर टार लगाकर बिजली चालू करा दी गयी। बिजली कर्मियों में मुकेश कुमार शुक्ला, विकास शर्मा, रूपेश कुमार, दीनानाथ कुमार, जयप्रकाश कुमार आदि शामिल थे।

महिला साइकल से गिरकर हुई घायल एपीएचसी में भर्ती

वाल्मीकिनगर स्थित 1910 ईसवीं चौक के समीप नेपाली महिला साइकल से गिरकर घायल हो गई ।

बगहा । वाल्मीकिनगर स्थित 1910 ईसवीं चौक के समीप नेपाली महिला साइकल से गिरकर घायल हो गई ।

जिसका इलाज वाल्मीकिनगर के एपीएचसी में कराया जा रहा है । महिला नेपाल के गुदरिया निवासी 49 वर्षिय क्रमदानी देवी बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में वीटीआर के जंगलों में उग आने वाले जंगली साग को तोड़कर नेपाल जा रही थी । इसी दौरान ऊपरी शिविर से नीचे ढलान पर उतरते समय साइकल अनियंत्रित हो गई । आसपास के लोगों के सहयोग से घायल महिला को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।

जहां महिला का इलाज चल रहा है । डॉ विकास कुमार ने बताया कि महिला के ठुड्ढी पर सात टांके लगे है। वहीं महिला के दाहिने आंख के ऊपर भों पर भी गंभीर कट हुई है । उन्होंने आगे बताया कि एएनएम मंजू देवी,जीएनएम आरती कुमारी,मनीष कुमार सिंह के सहयोग से महिला का ऑपरेशन किया गया ।

कोला बाड़ी साफ करने के दौरान पहाड़ी कछुआ मिला,वन विभाग को किया हवाले


वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ निवासी अरुण कुमार को कोला बाड़ी साफ करने के दौरान पहाड़ी कछुआ मिला जिसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया।

अरुण कुमार ने बताया कि घर के बगल में कोला बाड़ी की सफाई की जा रही थी तभी कछुआ पर नज़र पड़ी । जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई । वनकर्मी गजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर कछुए को साथ ले गए। जिसे मेडिकल जांच के बाद वीटीआर कक्ष संख्या एक के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

नेचर एनवोरमेंट वाइल्ड सोसायटी (न्यूज़) के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि ये कछुआ पहाड़ी के ढलानों पर वास करता है और यह शुद्ध शाकाहारी जीव होता है । यह इलोंगेटेड हिल टोर्टेज प्रजाति का है

जिसे लोकल बोली में पार्वती कह कर पुकारा जाता है । पहाड़ो पर वास करने पर इसे पार्वती नाम दिया गया है,जो पूर्णरूपेण जमीन पर ही रहता है । अक्सर ये पहाड़ो की ढलानों पर पाए जाते हैं ।

बतादें की कछुआ अमूमन तीन प्रजाति के होते हैं । पहला समुंद्री खारे पानी मे पाया जाता है जिसके पंजे नहीं होते हैं बल्कि स्लीपर्ज होते हैं । ये सिर्फ समुंदर के पानी मे पाए जाते हैं ।

दूसरे प्रजाति के कछुए मीठे पानी मे पाए जाते हैं जिनके पंजे बत्तख के पंजों के समान होते हैं । जो पानी और जमीन दोनो ही जगहों पर पाए जाते हैं। बतादूँ उपर्युक्त दोनो प्रजाति के कछुए सर्वाहारी होते हैं । तीसरे प्रजाति के कछुए सिर्फ जमीनों पर ही पाए जाते हैं और ये शुद्ध शाकाहारी जीव होते हैं ।

संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के साथ किया बैठक।

बगहा, 14 जुलाई ।बगहा एक प्रखण्ड के सभागार भवन में राम प्रकाश सहनी संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर की अध्यक्षता मे खुदरा उर्वरक विक्रेता के साथ बैठक आहूत की गई।

जिसमे प्रखंड खुदरा विक्रेता के साथ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सा०,बगहा एवं प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजीव कुमार एवं रितेश कुमार लेखापाल एवं मनीष कुमार गुप्ता कार्यपालक सहायक ऊपस्थित रहे।

संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर द्वारा बताया गया की सरकार द्वारा उर्वरक वितरण पर जीरो टोलरेंस की नीति का अनुपालन करने का निदेश प्राप्त है,आप सभी जीरो टोलरेंस नीति का अनुपालन करते हुए ही उर्वरक का वितरण करेंगे।

वही नैनो यूरिया की विशेषता एवं उससे होने वाले फायदे से किसानो को अवगत करायेंगे साथ ही संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर द्वारा प्रखंड मे श्री बिधि एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत किसानो को बीज वितरण भी किया गया।


सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए आज बेतिया कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया।

बेतिया, 14 जुलाई । जिला जनसंपर्क संपर्क विभाग, भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए पौधारोपण आज बेतिया कलेक्ट्रेट

परिसर में पौधरोपण किया गया।

जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार विकास बिहारी, डॉ अमानुल हक,मोहन‌ सिंह , मधुसुद गुप्ता, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह‌ ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉक्टर एजाज अहमद अधिवक्ता एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंत,

वरिष्ठ पत्रकार विकास बिहारी डॉक्टर अमानुल हक एवं डॉ एजाज अहमद ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए हम सबका एक छोटा सा प्रयास नई पीढ़ी एवं पर्यावरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा साथ ही नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति समर्पण की भावना जागृत करेगा।

क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) बिहार सरकार के द्वारा किया गया पौधरोपण

नरकटियागंज प्रखंड के अंजुआ पंचायत के बनवरिया हाई स्कूल व हॉस्पिटल के सामने क्यूआरटी टीम के द्वारा पौधरोपण किया गया। उक्त टीम के डीपीसी विनोद पासवान ने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु पौधरोपण करना अति आवश्यक है।

उन्होंने लोगो से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं तथा उसे अपने बच्चे की तरह देखभाल करे।

उन्होंने बताया कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। उक्त अधिकारी ने पेड़ से होने वाले अनगिनत फायदे बताए जो प्रकृति से लेकर आम जनमानस के लिए उपयोगी है। उक्त टीम में सिपाही मनोज कुमार, मुमताज खान एवम अन्ना शामिल थे।

सीपीआई बैरिया के कद्दावर नेता यमुना कांत द्विवेदी को उनकी 49 वी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

भीतहा गाँव में बने उनके स्मारक स्थल पर पार्टी का झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ पाठक द्वारा किया गया

बेतिया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बैरिया के कद्दावर नेता यमुना कांत द्विवेदी को उनकी 49 वी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई, भीतहा गाँव में बने उनके स्मारक स्थल पर पार्टी का झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ पाठक द्वारा किया गया तथा लेनिन का वरदान हमारा प्यारा लाल निशान, गीत की प्रस्तुति ज्वलाकांत द्विवेदी एवं चन्द्रिका साह द्वारा की गई, उपस्थित साथियों ने यमुना कांत द्विवेदी के स्मारक पर लगे उनकी तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने देश एवं प्रदेश के राजनीतिक हालात की चर्चा की तथा पार्टी साथियों को 2024 के चुनाव में देश को भाजपा मुक्त बनाने के लिए जनता को जागरूक करने का आह्वान किया। 

क्रांति ने सितम्बर माह में पार्टी के शाखा एवं अंचल सम्मेलन को हर हाल में पूरा करने का चर्चा करते हुए पार्टी को और जुझारू एवं संघर्षशील बनाने का टास्क दिया। 2 नवम्बर के पटना रैली में पं चम्पारण से 5000 हजार लोगों को भाग लेने का आहवान किया। 

 मौके पर जिला नेता राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, चन्द्रिका साह, हरिशंकर साह, बीरेंद्र राव, केदार चौधरी, योगेन्द्र शर्मा, सुबोध मुखिया, अंचल सचिव मुन्नू दूबे, राजेन्द्र साह, अच्छे लाल चौधरी, यमुना सहनी, बेतिया अंचल सचिव संजय सिंह, सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

पूर्व रंजिश को लेकर मारपीट का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी


बेतिया : जिले के बगहा रामपुरवा निवासी प्रभा देवी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर अपनी ही गांव के लोगों पर घर मे घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। 

प्रभा देवी ने आवेदन में बताया कि रात्रि खाना खाने के बात सभी लोग सोने चले गए लेकिन मध्यरात्रि को मेरे बेटे के चिल्लाने से नींद खुल गई और बेटे के करीब जाने पर देखा कि अवधेश राम,मिथिलेश राम,रामचन्द्र राम व एक व्यक्ति गमछा से मुंह छुपाए हुए था।इन सभी लोगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं। 

जब मैं बचाने गई तो उन लोगों ने मेरे मुँह पर कपड़ा डालकर मेरे साथ भी मारपीट किया और मेरे गले का मंगलसूत्र छीन लिया ।हल्लागुल्ला सुनकर बगल में सो रहे मेरे पति के आवाज़ देने पर सभी लोग पीछे की दीवार फांदकर भाग गए।हल्लागुल्ला सुनकर अगल बगल के लोग आ गए और घायल हमारे बेटे को वाल्मीकिनगर ईपीसीएच लेकर गए जहां इलाज चल रहा है । 

झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित के मुताबिक पूर्व में घायल बेटे पर पास्को एक्ट लगा था जिसके तहत उसे जेल हुई थी। लेकिन जेल से बेल पर छूटने पर जान से मारने की बराबर धमकी आरोपियों के द्वारा दी जा रही थी।

मझौलिया में देवाधिदेव महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक महायज्ञ का किया गया आयोजन

मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार के दिन शिव शक्ति धाम परिसर मझौलिया में देवाधिदेव महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया गया।

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार के दिन शिव शक्ति धाम परिसर मझौलिया में देवाधिदेव महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया गया।

महाप्रबंधक जे पी त्रिपाठी और उनकी धर्मपत्नी नीलम त्रिपाठी बतौर यजमान पूजा अर्चना की।आचार्य पंडित चुनचुन मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।श्रद्धालु लोगों की भीड़ उमड़ी।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग पर जल, मध,दूध,भांग ,गन्ना का रस आदि से जलाभिषेक किया गया।

आचार्य चुन चुन मिश्रा ने बताया कि रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों द्वारा अभिषेक करना।यह पवित्र स्नान रुद्र रूप शिव को कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि रूद्राभिषेक मंत्र की शक्ति इतनी अधिक होती है कि जिस क्षेत्र में इसका जप है उससे कई किलोमीटर हिस्से में शुद्धता आ जाती है और वहां की नकारात्मकता का अंत हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि पंचांग की शुभ तिथि पर रुद्राभिषेक करने पर काफी लाभ मिलता है। रुद्राभिषेक से साधक में शिवत्व का उदय होता है,तथा भगवान शिव का भक्त को आशीर्वाद मिलता है।

सावन के पावन महीने में रुद्राभिषेक महायज्ञ में डीजीएम कमर्शियल यू एन राय, जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार, डीजीएम एकाउंट्स विजय आनंद, सतीश चंद्र जैन, चीफ केन मैनजर अखिलेश कुमार सिंह,सुधीर कुमार सिंह,राजेश कुमार,अनिल तिवारी,प्रभात कुमार तिवारी, सतीश कुमार मिश्रा,एस पी श्रीवास्तव, कपिलदेव राय, टुनटुन तिवारी, नंदकिशोर सिंग,बिरेन्द्र वर्मा,प्रदीप यादव समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

हर हर महादेव की संयुक्त ध्वनि से गुंजयमान रहा शिव शक्ति धाम।इसके बाद एक भंडारा का आयोजन किया गया।

थाना के समीप भारत फाइनांस कंपनी कर्मी से डेढ़ लाख की लूट,पुलिस जांच में जुटी

बगहा : अनुमंडल में थाना के समीप भारत फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख रुपया छीनने का मामला प्रकाश में आया है। 

फाइनेंस कर्मी सेमरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ऋण की वसूली कर लौट रहा था उसी दौरान बदमाशों ने उसके बाइक का पीछा कर उसे गिरा दिया और फिर डिक्की में रखे लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। 

बता दें,सेमरा थाना क्षेत्र के आस-पास के गांवों से ऋण की किस्त वसूली कर बगहा आ रहे भारत फाइनेंस कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने लगभग एक लाख रूपये की छिनतई कर ली है। घटना ऐसे जगह पर घटी जहां एक हीं बिल्डिंग में तीन थाने हैं। 

दरअसल बगहा से सेमरा मार्ग में चीनी मिल के समीप एक हीं भवन में महिला थाना, एससी एसटी थाना और साइबर थाना स्थापित है। इसी थाने से महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को सेमरा थाना क्षेत्र के पचगावा और आस-पास के गांव से ऋण का किस्त वसूली कर बगहा भारत फाइनेंस कार्यालय आ रहा था। इसी दौरान गोइती पुल के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसके बाइक को धक्का दे दिया। जिससे वह गिर गया। तभी बाइक सवार दोनो अपराधियों ने उसके पास रखे लगभग एक लाख की लूट कर फरार हो गए।

पटखौली थाना के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया की प्रतिदिन भारत फाइनेंस कर्मी के स्टाफ पैसे के वसूली कर लाते या पैसों के साथ जाते समय पुलिस अभिरक्षा की मांग करते थे लेकिन आज उक्त कर्मी ने पुलिस को सूचना नही दी थी। इसके अलावा वह कभी एक लाख की राशि बता रहा तो कभी डेढ़ लाख की राशि का जिक्र कर रहा। ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र हीं मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

फाइनेंस कर्मी ने बताया कि अभी उसके द्वारा रुपए की गिनती नहीं की गई थी लेकिन रुपए एक लाख से अधिक थे । 

इधर पटखौली ओपी प्रभारी नितेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि गोमती पुल के पास लूट की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में फाइनेंस कर्मी से पूछताछ कर पुलिस मामले के मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।