महिला साइकल से गिरकर हुई घायल एपीएचसी में भर्ती
![]()
वाल्मीकिनगर स्थित 1910 ईसवीं चौक के समीप नेपाली महिला साइकल से गिरकर घायल हो गई ।
बगहा । वाल्मीकिनगर स्थित 1910 ईसवीं चौक के समीप नेपाली महिला साइकल से गिरकर घायल हो गई ।
जिसका इलाज वाल्मीकिनगर के एपीएचसी में कराया जा रहा है । महिला नेपाल के गुदरिया निवासी 49 वर्षिय क्रमदानी देवी बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में वीटीआर के जंगलों में उग आने वाले जंगली साग को तोड़कर नेपाल जा रही थी । इसी दौरान ऊपरी शिविर से नीचे ढलान पर उतरते समय साइकल अनियंत्रित हो गई । आसपास के लोगों के सहयोग से घायल महिला को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।
जहां महिला का इलाज चल रहा है । डॉ विकास कुमार ने बताया कि महिला के ठुड्ढी पर सात टांके लगे है। वहीं महिला के दाहिने आंख के ऊपर भों पर भी गंभीर कट हुई है । उन्होंने आगे बताया कि एएनएम मंजू देवी,जीएनएम आरती कुमारी,मनीष कुमार सिंह के सहयोग से महिला का ऑपरेशन किया गया ।
Jul 15 2023, 19:40