*मण्डलायुक्त एवं आईजी ने तहसील सदर में किया सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण,89 में 9 का हुआ निस्तारण*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ - आजमगढ़ मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थित आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारीद्वय जिस समय तहसील पहुंचे तो वहॉं पर उपजिलाधिकारी, सदर ध्यान चन्द्र गुप्ता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा आम जन से उनकी समस्याओं की सुनवाई की जा रही थी।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं उसके निस्तारण की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष कुल 89 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें राजस्व के 68, विकास के 3, पुलिस के 15 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 3 मामले सम्मिलित थे। मौके पर अधिकारियों द्वारा 9 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारियों को समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से निस्तारित किये जाने हेतु सन्दर्भित किया।

उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतें गुणत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह शासन की प्राथमिकता से सम्बन्धित कार्यक्रम है, इसलिए इसके प्रति शिथिलता और लापरवाही किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया जिन प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्वकर्मियों को मौके पर भेजा जाना है उसमें तुरन्त तिथि का निर्धारण करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते समय ही शिकायतकर्ता को अवगत करा दिया जाय। निस्तारित सभी प्ररकण राजस्व विभाग के थे। आईजी अखिलेश कुमार ने उपस्थित थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गत सम्पूर्ण समाधान दिवसों में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का भी अवलोकन किया ।

*आजमगढ़:दबंगो ने पत्थर नसब का उखाड़ा पत्थर, पुलिस दिखी असहाय*


सुबास सिंह

आजमगढ़ - पवई थाना के कछरा में राजस्व टीम और पुलिस टीम की मौजूदगी में 22 अप्रैल को हुई पत्थर नसब को दबंगो ने उखाड़ कर फेंक दिया और पवई थाना क्षेत्र के कछरा गांव में 14 जुलाई शुक्रवार को कुछ दबंगो द्वारा अपने पड़ोसी के खेत मे जबरन धान की रोपाई कर ली गयी पीड़ितों द्वारा पवई थाना में शिकायत करने के बाद भी पवई पुलिस दबंगो के सामने असहाय बनी हुई है।

पीड़ित रघुवंश सिंह द्वारा पवई थाने में तहरीर दी गई , लेकिन पुलिस दबंगो के सामने असहाय बनी हुई है। पीड़ित ने तहरीर में पड़ोसी नन्हकू सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह और उनके लड़के निवासी ग्राम कछरा हमारे खेत को जबरन जोत रहे है ,और पत्थर नसब में जो पत्थर राजस्व निरीक्षक पवई के द्वारा चारो तरफ गड़वाया गया था। उसको भी उखाड़ कर फेंक दिए है और जबरन धान की रोपाई करना वाले है मना करने पर दबंगो द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहे है।

पीड़ित पक्ष ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार को दिया उनके द्वारा उस प्रार्थना पत्र को हल्का दरोगा जय प्रकाश को आदेशित किया गया। नायब दरोगा मौके पर गए तो वे लोग खेत मे मजदूर लेकर धान की रोपाई करने जा रहे थे। उनको मना करके एक आदमी को उसमे से थाने ले आये और पहले पीड़ित पक्ष को ही सुलह करने धमकाने लगे। यह देख प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार खुद संज्ञान में लेते हुए थाना में लाये गए आरोपी को बैठा लिया और कहा कि तुम पत्थर क्यो उखाड़ा।

उधर नायब दरोगा के मना करने के बावजूद मनबढ़ों खेत मे जबरन धान की रोपाई कर लिए पुलिस असहाय बनी रही और आज बैठाये गए कि शांति भंग में चालान कर दिया।पीड़ित पक्ष का कहना है की आरोपी दबंग किस्म के है और उस हमारी जमीन को जबरन बैनामा कराने का दबाव बना रहे है। पीड़ित पक्ष उस पर तैयार नहीं है, तो जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। यह जमीन पवई थाना से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है और बाजार के करीब होने के कारण कीमती है। पीड़ित पक्ष का घर वहाँ से तीन किलोमीटर अलीनगर मरहट में है और दबंग उसी कछरा गांव के है। इसी कारण दबंगई कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दोनों लोगो का चक का दो नंबर है 639 और 641 है । उसके बावजूद यह हो रहा है कि किसी तरह से जमीन हमारे नाम कर दे।

नायब दरोगा जय प्रकाश से पूछने पर बताया गया मै ने उसकी चालान कर दिया हैं , कब्जा हम नही खाली करा सकते । पीड़ित पक्ष नायब दरोगा के व्यवहार से सदमे में है । पीड़ित पक्ष में दो विधवा बुजुर्ग औरत हैं।पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की मांग की है।

*टेण्डर लेने के बाद कार्य न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड : मण्डलायुक्त*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सभी कार्यदायी विभागों को निर्देश दिया है कि किसी भी परियोजना हेतु टेण्डर लेने के उपरान्त यदि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जाता है तो ऐसे ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करें। वह वृहस्पतिवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में मण्डल के जनपदों में 50 लाख से अधिक एवं 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं में हुई अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा में प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा आज़मगढ़ के कतिपय थानों में कराये जा रहे विवेचना कक्ष एवं बैरक निर्माण में कुछ कार्य पूर्णता के स्तर पर कुछ कार्य टेण्डर प्रक्रिया के अधीन पाये जाने पर समबन्धित अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ कार्यो में टेण्डर लेने के बाद ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है।

जिससे टेण्डर की कार्यवाही दुबारा की जा रही है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि किसी परियोजना हेतु टेण्डर लेने के बाद यदि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है तो ऐसे ठेकेदारों को तुरन्त ब्लैक लिस्टेड किया जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने एडी बेसिक, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, अपर निदेशक, स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि इस माह में पूर्ण हो जाने वाली अपने अपने विभाग से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजनाओं का दो दिन के अन्दर निरीक्षण कर लें और वस्तुस्थिति से अवगत करायें। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर अपने विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति गुणवत्ता को देखें।

यदि गुणवत्ता के प्रति सन्देह हो तो टीएसी से गुणवत्ता की जॉंच करायें। समीक्षा बैठक में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) आज़मगढ़ के अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेजने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि इस कार्यदायी संस्था द्वारा पुराने कार्य के लिए पुनः टेण्डर कराया जा रहा है।

उन्होंने इसकी जॉंच कराने हेतु कमेटी गठित करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने पैकफेड के चार कार्यों होम्योपैथिक कालेज चण्डेश्वर, आश्रम पद्धति विद्यलय मेंहनगर, राजकीय पालिटेक्निक भिलिहली एवं एडीआर सेन्टर (लोक अदालत) को चेक कराने का भी निर्देश दिया। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु सड़क निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही हो चुकी है, टेण्डर की कार्यवाही की जा रही है, सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

बैठक में यूपी प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, यूपी सिडको, सी एण्ड डीएस, लैकफेड सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी।बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज, अपर आयुक्त (न्यायिक) केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि डीके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम रामविहारी अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग रियाज़ अहमद सिद्दीकी, उप निदेशक, समाज कल्याण आरके चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*जेसीआई फूलपुर कुँवर के द्वारा विद्यालय में दिया गया स्मार्ट टीवी*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जेसीआई फूलपुर कुँवर के तत्वाधान में गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय फूलपुर में सामाजिक कार्यों के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें भोरमऊ विद्यालय को स्मार्ट टीवी भेंट की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर समीर ने कहा कि जेसीआई फूलपुर कुवर के द्वारा जितने भी कार्य सहयोग की भावना से किया जा रहा है । वह काफी सराहनीय है । खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दूसरो की मदद करने के लिए प्रेरणा मिलती है।

इसे विद्यालय को निपुण बनाने में मदद मिलेगी। जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष धीरज मिश्र ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगामी भविष्य में भी किया जाएगा जिससे की बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जेसी आई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष धीरज मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जेसी मनीष अग्रहरि, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जेसी उमेश पाण्डेय सह, सचिव जेसी राजकिशोर यादव, जेसी डॉक्टर सचिन गुप्ता ,जेसी अखिलेश कुमार सिंह, जेसी सुभाष चंद्र यादव, जेसी जितेंद्र कुमार मिश्र , चंद्रभान यादव ,अनिल थे ।

*आजमगढ़ : BSA ने निपुण लक्ष्य सम्प्राप्ति हेतु प्रधानाचार्यों के साथ किया बैठक ,3 विद्यालयों का किया निरीक्षण*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । बेसिक शिक्षाधिकारी समीर के द्वारा खण्ड शिक्षा पवई क्षेत्र के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल में निपुण लक्ष्य सम्प्राप्ति के लिए सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया । कार्यक्रम में फूलपुर और पवई ब्लाक के प्रधानाध्यापकों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा किया गया ।

इस दौरान तीन स्कूल विद्यालयों का बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण भी किया ।

सर्व प्रथम फूलपुर खण्ड शिक्षा क्षेत्र के बी आर सी पर समस्त प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया । इसके बाद फूलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कनेरी विद्यालय का निरीक्षण किया ,और बच्चो से संवाद किया ।

खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल का बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने निरीक्षण किया । उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 में जाकर बच्चों के बैठने एवं उनकी शिक्षा के बारे जानकारी लिया । और बच्चो के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान अम्बारी कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल का परिवेश को देखकर बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव की सराहना किया ,और कहा कि "काश अम्बारी जैसा सभी विद्यालय हो जाते "। उन्होंने विद्यालय स्थित लाइब्रेरी को देखा और बारे में भी जानकारी लिया ।

प्रधानाध्यापकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने कहा कि निपुण लक्ष्य की सम्प्राप्ति के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास कर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए ,जिससे आने वाले पीढ़ी मजबूत हो सके ,क्यो शिक्षक ही समाज का आईना होता है । अच्छा नागरिक पैदा करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी होती है ।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी पवई पूजा पाठक , फूलपुर के राजीव यादव , रामधनी यादव ,लाल बहादुर यादव , रामपाल यादव , भारद्वाज यादव ,दीपा यादव , सत्य प्रकाश ,बिजय कुमार ,राम नवल ,बिबेक आदि लोग रहे । अध्यक्षता पारस नाथ यादव एवं संचालन राम धनी यादव एवं राजेश यादव संचालन ने किया ।

*आजमगढ़ : संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक स्व.मिठाई लाल यादव की मनाई गयी पूण्यतिथि*


 सिद्धेश्वर पाण्डेय

    

आज़मगढ़ । संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक एवं उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व महामन्त्री तथा जिले में चार दशक तक आंचलिक पत्रकारिता के प्रखर पत्रकार स्व0 मिठाई लाल यादव की 10वीं पूण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक निवास फूलपुर तहसील के तिघरा गांव में सादगी पूर्वक मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । 

 इस अवसर पर संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के महामंत्री श्याम लाल यादव के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग व पत्रकारिता जगत के लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

इस अवसर पर समिति के महामंत्री श्याम लाल यादव एवं मंत्री विरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वर्गीय मिठाई लाल ने शिक्षक रहते हुए पत्रकारिता जगत के पुरोधा रहे । 

उन्होंने दूरदर्शी पत्रकारिता के बल पर संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो हम लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उसी क्रम में सिद्धेश्वर पांडे ने कहा कि उनका सपना था कि पत्रकार समितियों के सम्मान एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए संयुक्त पत्रकार समिति का स्थापना कर आजमगढ़ जिले में पत्रकारों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाय । 

  

इस दौरान डॉ पृथ्वीराज सिंह, डॉ राजकुमार यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार , सन्दीप , रविन्द्र यादव, राम अवध यादव, अरुण कुमार , वैभव यादव, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में स्व0 मिठाई लाल यादव के छोटे बेटे डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया। अध्यक्षता पृथ्वीराज सिंह एवं संचालन सत्येंद्र कुमार यादव ने किया ।

*आजमगढ़ : अज्ञात शव का पुलिस ने किया खुलासा , हत्या में शामिल 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । दीदारगंज थाना के आमगांव में मिले शव की शिनाख्त होने पर पवई थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । हत्या का कारण पैसे के लेन देन का है ।

पवई थाना क्षेत्र के हमजापुर ,गोधना गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव 32 पुत्र विजय बहादुर यादव की हत्या कर शव को हत्यारे नहर में फेक दिए थे । 27 जून को एक शव नहर की पानी मे आमगांव के थाना दीदारगंज में मिला था । जब उस शव की शिनाख्त पुलिस द्वारा कराई गई तो पता चला की वह शव पवई थाना क्षेत्र के हमजापुर ,गोधना गांव जितेंद्र यादव 32 पुत्र बिजय बहादुर यादव का है ।

शव की शिनाख्त मृतक की माता कृपाली देवी द्वारा की गई थी ।पवई थाना में मृतक की माता कृपाली देवी द्वारा तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया ।जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू पुत्र रामप्रताप ग्राम सजई थाना फूलपुर , दूसरा रमाकांत उर्फ गंगा पुत्र रामकुमार गौड़ ,ग्राम पिपरिया थाना कप्तानगंज के खिलाफ मुकदमा लिखाया और कहा कि मेरे पुत्र को हत्या करने के उद्देश्य से घर से ले गये और हत्या करके शव को छुपाने के उद्देश्य से नहर में फेक दिए ।

इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक पवई अनुराग कुमार कर रहे है । विवेचना के दौरान कुछ और लोगो का हत्या में शामिल होना प्रकाश में आया ।

जिसमे हत्या में शामिल राजू उर्फ राजधारी पुत्र फौजदार ,ग्राम चिल्लीरामपुर ,थाना सरपतहां ,जौनपुर और दूसरा इसी गांव का रहने वाला बीरेंद्र उर्फ बरदा पुत्र चंद्रिका प्रसाद के रहने वाले है । पवई थाना के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार द्वारा बताया गया कि आरोपी मृतक जितेंद्र कुमार को उसकी प्रेमिका से मिलवाने के बहाने घर से लिवा गए थे , और रास्ते मे हत्या कर दिए । शव को नहर में फेंक दिए । हत्या का कारण प्रथम दृष्ट्या पैसे का लेंन देन सामने आया है । आरोपी जितेंद्र से पैसा लिए थे ,और सब एक साथ रहते थे । जब पैसा वापसी के लिए जितेंद्र दबाव बनाने लगा तो सब एक साजिश के तहत हत्या कर दी ।

गुरुवार को पवई के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार ,नायब दरोगा चंद्र शेखर सिंह ,एस ओ जी प्रभारी विनय कुमार दुबे मय हमराही मुखबिर कि सूचना पर पवई थाना के लारपुर गौहर गांव के पास से अकबरपुर शाहगंज रोड पर राकेश ,रमाकांत और राजू को गिरफ्तार किया और जेल भेजा ।

*आजमगढ़ : मुख्यमंत्री ऑनलाइन ने पौधरोपण को लेकर किया वैचुवल संवाद , तेल की वजह से जेनरेटर हुआ बन्द ,वर्चुअल संवाद नहीं सुन सके जनप्रतिनिधि*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक सभागार में पौधरोपण को लेकर मुख्यमंत्री का वर्चुअल प्रसारण संवाद का टीवी स्क्रीन के माध्यम से आयोजित किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वर्चुअल संवाद के माध्यम से सभी प्रतिनिधियों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया । वर्चुअल संवाद चल ही रहा था ,कि बीच तेल न होने के कारण जेनरेटर बन्द हो गया ।

प्रदेश भर में निर्धारित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का ऑनलाइन वैचुवल प्रसारण सीधा संवाद प्रधान ,क्षेत्र पँचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के साथ फूलपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को साढ़े 3 बजे से आयोजित किया गया । फूलपुर ब्लाक के पँचायत सभागार में टीवी स्क्रीन लगाया गया था । जिसमे क्षेत्र पँचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान सचिव तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।जिसमे उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलपुर संजय कुशवाहा ने भी शामिल हुए । सीधा प्रसारण में गाव से लेकर नगर तक पर्यावरण सुरक्षित रहे, पौध रोपण में नगरीय हरित आवरण में व्यापक पैमाने पर ग्राम सभा की भूमि पर पौधा रोपण करने का मुख्यमंत्री ने सन्देश दिया ।

वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फलदार और औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने की लोगों से अपील किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि धरा को बचाने और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक हो गया है । इसलिए सभी प्रतिनिधि की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से पौधरोपण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये ।

।उपजिलाधिकारी न्यायिक संजय कुमार वैचुवल प्रसारण शुरू कराकर निकल गए थे । मात्र सहायक बिकास अधिकारी पँचायत असविन्द यादव अपने कम्प्यूटर ऑपरेटरों के साथ लगे रहे ।

वर्चुअल संवाद चल ही रह था कि इसी वीच आपूर्ति चली जाने के बाद फूलपुर ब्लाक का जनरेटर चलाया गया । जिसका तेल खत्म हो गया इस बीच उपस्थित जन प्रतिनिधि उठ कर चले गए ।

सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बाबूराम पाल से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था मैं पवई ब्लाक पर हु । वर्चुअल संवाद के लिए व्यवस्था कराई गई थी।अगर कार्यक्रम में जेनरेटर में तेल सम्बन्धी व्यवधान हुआ है ,तो गलत है ,जांच कर कार्यवाही होगी ।

*अहरौला थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर विदाई समारोह में भावुक हुए लोग*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ : बुधवार को एसओ अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह व क्राइम निरीक्षक रहे यशवंत सिंह यादव का भी स्थानांतरण हो गया। स्थानांतरण होने पर जैसे ही स्थानान्तरण की सूचना क्षेत्र के लोगों को मिली तो क्षेत्र के जन प्रतिनिधि से लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक थाने पर पहुंच गए।

जहां स्टॉप से लेकर जनप्रतिनिधि और संभ्रांत नागरिकों ने थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह व क्राइम निरीक्षक यशवंत सिंह यादव का फूल मालाओं से जोरदार सम्मान किया और विदाई दी।

थानाध्यक्ष अहरौला का स्थानांतरण क्राइम ब्रांच में हो गया और अहरौला के नये थानाध्यक्ष के रूप में कंधरापुर थाने पर तैनात रहे उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे को चार्ज दिया गया लोगों ने थानाध्यक्ष को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी भावुक हुए थानाध्यक्ष ने कहा इतना दिन रहने पर जो सम्मान और सहयोग मिला उससे मैं अभिभूत हूं स्टाफ के लोगों ने भी विदाई के मौके पर योगेंद्र बहादुर सिंह को थाने से कंधे पर बैठाकर थाने के बाहर विदाई वाहन पर बैठा कर विदाई दी।

इस मौके पर रविंद्र प्रताप सिंह, गौरव प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष संजय यादव, अमित सिंह, सुजीत जयसवाल आंसू, विक्रांत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।।

*लालगंज दी बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रसिद्ध नरायन सिंह को अध्यक्ष तथा राम स्वारथ को महामंत्री निर्वाचित*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।मंगलवार को दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार अस्थाना को 49 मत प्रसिद्ध नरायन सिंह को 70 मत तथा हरि नरायन सिंह को 01 मत प्राप्त हुए वही एक मत अवैध घोषित किया गया।महामंत्री पद हेतु राम स्वारथ को 78 मत तथा विनय चतुर्वेदी को 43 मत प्राप्त हुए ।

बुधवार को मतगणना के बाद वरिष्ठ समिति चेयरमैन अमर नाथ यादव ने अध्यक्ष पद पर प्रसिद्ध नरायन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनिश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रथम पद पर राजकुमार सिंह उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर कुन्ज बिहारी सिंह महामंत्री पद पर राम स्वारथ सह मंत्री प्रथम पद पर राकेश कुमार यादव सह मंत्री द्वितीय पद पर प्रतिभा सिंह कोषाध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश यादव सदस्य कार्यकारिणी के पद पर सन्तोष कुमार सिंह प्रथम,अरुण कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह द्वितीय, कृष्ण कुमार सेठ,शिवेन्द्र राय ,विजय प्रजापति ,राम भुवन यादव,भरत कुमार पाण्डेय ,सुन्दर चौहान को निर्वाचित घोषित किया ।

इस अवसर पर समर बहादुरसिंह ,धर्मेशपाठक,लालजीत यादव ,राम अनुज यादव ,विनय शंकर राय चुनाव अधिकारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।घोषणा होते ही समर्थकों ने निर्वाचिपदाधिकारियों को माला पहनाकर मिष्ठान का वितरण कराया ।पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।