संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के साथ किया बैठक।
![]()
बगहा, 14 जुलाई ।बगहा एक प्रखण्ड के सभागार भवन में राम प्रकाश सहनी संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर की अध्यक्षता मे खुदरा उर्वरक विक्रेता के साथ बैठक आहूत की गई।
जिसमे प्रखंड खुदरा विक्रेता के साथ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सा०,बगहा एवं प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजीव कुमार एवं रितेश कुमार लेखापाल एवं मनीष कुमार गुप्ता कार्यपालक सहायक ऊपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर द्वारा बताया गया की सरकार द्वारा उर्वरक वितरण पर जीरो टोलरेंस की नीति का अनुपालन करने का निदेश प्राप्त है,आप सभी जीरो टोलरेंस नीति का अनुपालन करते हुए ही उर्वरक का वितरण करेंगे।
वही नैनो यूरिया की विशेषता एवं उससे होने वाले फायदे से किसानो को अवगत करायेंगे साथ ही संयुक्त निदेशक शष्य,तिरहुत प्रमंडल मुज़फ्फरपुर द्वारा प्रखंड मे श्री बिधि एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत किसानो को बीज वितरण भी किया गया।
Jul 15 2023, 09:44