सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए आज बेतिया कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया।
![]()
बेतिया, 14 जुलाई । जिला जनसंपर्क संपर्क विभाग, भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए पौधारोपण आज बेतिया कलेक्ट्रेट
परिसर में पौधरोपण किया गया।
जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार विकास बिहारी, डॉ अमानुल हक,मोहन सिंह , मधुसुद गुप्ता, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉक्टर एजाज अहमद अधिवक्ता एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंत,
वरिष्ठ पत्रकार विकास बिहारी डॉक्टर अमानुल हक एवं डॉ एजाज अहमद ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए हम सबका एक छोटा सा प्रयास नई पीढ़ी एवं पर्यावरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा साथ ही नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति समर्पण की भावना जागृत करेगा।
Jul 15 2023, 09:41