saraikela

Jul 15 2023, 09:30

अबैध शराब फैक्ट्री में छापामारी, विदेशी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब जप्त

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 बिरिगोडा हड्डी गोदाम के ऑपोजिट साइड अवैध रूप से विदेशी शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा था .

 जिसकी सूचना प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा को मिली थी. कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर उत्पाद विभाग के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, प्रभारी निर्भय कुमार आदि की मौजूदगी में छापामारी किया गया । छापामारी के दौरान विदेशी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की गई. 

साथ ही पुलिस ने शराब फैक्टरी में कार्य कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि शराब फैक्ट्री के मालिक भागने में सफल रहा । मिली जानकारी के अनुसार बिरिगोड़ा हड्डी गोदाम के पास एक आलीशान मकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की फैक्ट्री लगाकर विभिन्न जगह पर अवैध विदेशी शराब की बिक्री व सप्लाई की जा रही थी। इसकी सूचना को मिली थी. डीआईजी के निर्देश पर छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की गई है ।बताया जा रहा है कि शराब बनाने का कच्चा माल स्प्रिड, बोतल, मशीन, ठक्कन, मोनोग्राम भारी मात्रा में जप्त हुई है. मालूम हो कि बिरिगोड़ा क्षेत्र में ही बीते साल बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया था और शराब माफिया को जेल भेजने में सफल रहा था. 

उसी मामले में चांडिल के वर्तमान थाना प्रभारी शंभूशरण दास को लाइन क्लोज भी किया गया था. 

अब बिरिगोड़ा क्षेत्र में ही भारी मात्रा में शराब जप्त होने पर वर्तमान चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार के ऊपर गाज गिर सकती है.

saraikela

Jul 14 2023, 19:51

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहें तैयारियां की जानकारी प्राप्त कर दिए आवश्यक दिशा निदेश

सरायकेला। : समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुइ। बैठक मे उपायुक्त के द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्रो मे किए जा रहें तैयारीयों का जायजा लिया गया । 

इस दौरान उपायुक्त ने संभावित क्षेत्रों के सभी इंसीडेंट कमांडर (BDO/CO) को एक्टिव मोड़ मे रहने, जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, बाढ़ संभावित क्षेत्र मे बनाए जाने वाले शेल्टर हाउस का स्थल निरिक्षण करने, सभी शेल्टर हाउस मे मजिस्ट्रेट की सूची तैयार करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपयोग नें विद्युत एवं पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के विभागीय पदाधिकारियों को बाढ़ संभावित क्षेत्र में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, विद्युत प्रमंडल पदाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे निचे लटकते तार को ससमय सुदृढ़ करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने नगर निकाय क्षेत्र एवं 12 संभावित क्षेत्र के पदाधिकारियों को बाढ़ एवं अधिक बारिश की स्थिति में वज्रपात से बचाव हेतु माइकिंग करा लोगो को जागरूक करने के निदेश दिए। वही रेड क्रॉस को RATF की टीम आदित्यपुर एवं कपाली क्षेत्र लिए तैयार करने के निदेश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार,चांडिल श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, अनुमडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 14 2023, 19:46

सरायकेला : जन्म मृत्यु पंजीकरण जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने किया रवाना


सरायकेला : समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के नेतृत्व में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री फैजान सर्वर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चर्ल्स हेमब्रम के द्वारा संयुक्त रूप से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया गया। 

विदित हो कि झारखंड राज्य में जन्म मृत्यु दर निवेदन का स्तर वर्तमान में करीब 80% है उसे संतोषजनक नहीं माना जा रहा है। सरकार द्वारा निबंधन के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है इस निमित्त 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कोविड-19 अवधि में (जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से संबंधित) छूटे हुए लोगो के निबंधन हेतु अभियान चलाया जा रहा है। 

इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा बताया गया जन्म मृत्यु पंजीकरण की प्रारंभिक जानकारी नहीं रहने के कारण जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, जिसको देखते हुए आज जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है। यह जागरूकता वाहन अगले एक माह (14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023) तक जिले के विभिन्न प्रखंडों पंचायतो मे भ्रमण कर ऑडियो/वीडियो के माध्यम से जन्म मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया, उसके लाभ इत्यादि के सम्बन्ध मे जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करेगी।

उपायुक्त ने कहा कि जब नवजात का जन्म किसी अस्पताल में होता है तो 21 दिन तक बिना कोई शुल्क लिए वहां के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है और यदि नवजात का जन्म किसी ग्रामीण क्षेत्र में होता है तो 21 दिन तक बिना किसी शुल्क एवं 30 दिन तक शुल्क सहित वहां के पंचायत सेवक प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सक्षम है। उपायुक्त ने बताया कि प्रारंभ में निबंधन नहीं होने के उपरांत 1 महीने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं 1 वर्ष के बाद अनुमंडल पदाधिकारी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए सक्षम पदाधिकारी हैं।

इस क्रम मे उपायुक्त ने समस्त जिले वासियों खासकर अभिभावकजनों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु नियम में जो सरलीकरण किया गया है उसका अवश्य लाभ लें एवं सही समय पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना ना भूलें।

saraikela

Jul 14 2023, 17:31

उपायुक्त ने किया सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन,दर्ज़नो मामले के निष्पादन का दिया निर्देश


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओ को लेकर आए दर्जनों लोग आवेदन के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। 

इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के निष्पादन हेतु सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांत्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोप्रान्त समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, शिक्षा विभाग सम्बन्धित मामले, नवोदय विद्यालय सरायकेला नानकन हेतु आवेदन मे त्रुटि के कारण नामांकन ना होने सम्बन्धित मामले, एक साल से बंद पड़े छऊ केंद्र (उप कला केंद्र) खरसावां को पुनः प्रारम्भ करने, विधुत सम्बन्धित मामले समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांत्रित किया गया।

गम्हरिया प्रखंड के रितेश हांसदा का नवोदय विद्यालय मे होगा नामांकन, 

आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड से सुधीर हांसदा के द्वारा आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराया गया कि पुत्र रितेश हांसदा का जवाहर नवोदय विद्यालय सरायकेला मे नामांकन हेतु आवेदन किया गया था, जिसके पाश्चात्य विद्यालय द्वारा प्रारंभिक परीक्षा ले ली गई है परंतु आवेदन में त्रुटि के कारण नामांकन नहीं हो पा रहा है, इस पर उपायुक्त ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से वार्ता करते हुए आवेदन में त्रुटि संबंधित मामलों पर अभिभावक द्वारा शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए नियमानुसार रितेश हांसदा का नामांकन सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

 उपायुक्त ने कहा नामांकन संबंधित प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार नामांकन सुनिश्चित करें।

saraikela

Jul 14 2023, 17:26

सरायकेला : झालसा रांची एव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने ईचागढ़ के टिकर गाँव मे शिविर का किया आयोजन


सरायकेला : झालसा रांची एव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के निर्देश के अनुसार ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के टिकर गाँव मे ग्रामीणो के साथ शिविर का आयोजन किया गया तथा झालसा एवं डालसा के निदेशानुसार चाण्डील अनुमण्डलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चाण्डील के तत्वावधान मे 1 जुलाई  से 30 सितम्बर तक विशेष मध्यस्थता अभियान एवं निष्पादन 

 के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के वादो जैसे पारिवारिक विवाद जमीन से संबंधित विवाद छुआछूत संबंधित विवाद डायन प्रथा संबंधित विवाद घरेलू हिंसा से संबंधित विवाद कोई भी पुराना से पुराना विवाद आदि का तय किया गया।

निपटारा नि: शुल्क किया जाऐगा

 ईस संबंध मे PLV कार्तिक गोप ने ग्रामीणो को जानकारी दी गयी साथ ही  ग्रामीण को ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को भाग लेने की अपील की गयी ग्रामीण उपस्थित था ।

saraikela

Jul 14 2023, 15:49

सरायकेला :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले क्षेत्र के भाजपा समर्थक।

सरायकेला : झारखंड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके रांची स्थित आवास जाकर सौहार्दपूर्ण भेंट कर बधाई एवम् शुभकामनाएं दिए। 

साथ में तेजतर्रार भाजपा नेता डॉ० भूषण मुर्मू ,जिला एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सरदार , जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो , गम्हारिया के ज़िप सदस्य शंभू मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पुर्व मुख्यमंत्री झारखंड भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री बाबुलाल मरांडी जी से मिलकर शुभकामनाऐं एवं बधाई देते हुऐ साथ में श्री भुषन मुर्मू, अनिता पारित, दिजोपद पारित, विद्याधर पंडा, मनोरंजन महतो,विनोद मंडल, लखीन्दर कुंडु,प्रकाश गुप्ता, मधुसुधन कुम्भकार, अभिषेक लोहार, लालु सोरेन आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Jul 14 2023, 15:46

चाईबासा ब्रेकिंग /ग्रामीण विशेष प्रमंडल चाईबासा के लेखापाल भव तरण सिंह को निगरानी टीम ने किया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चाईबासा कार्यालय में पड़ा एसीबी निगरानी विभाग का छापा। एसीबी के छापेमारी में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चाईबासा के केशियर ट्रेजर्र बीडी सिंह को 5000 रुपया घुस लेते रंगे हाथ धराया।

एसीबी की टीम नें कैशियर बीडीसिंह को गिरफ्तार कर ले गई। मालूम हो कि उक्त विभाग को डीएमएफटी फण्ड से क्षमता से अधिक योजना दी गई है।साथ ही सीएस के नाम पर कमीशन लिए बगैर फाईल बढ़ती नही है।

कई फाईल साहब के पास पड़ी है लेकिन एग्रीमेंट नहीं हो रही है।

इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री,राज्यपाल,मुख्यमंत्री,ग्रामीण विकास विभाग मंत्री तथा स्थानीय जिलाधिकारी तक राजनितिक दल,ग्रामीण संवेदक संध आदु के द्वारा सीएस के नाम पर कमीशन लेने कि शिकायत कर चुके है।

saraikela

Jul 14 2023, 11:57

विकास से कोसों दूर कोंकादासा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, यहां के आदिवासी परिवार का दलमा सेंचुरी पर जीवन निर्भर है


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के बड़ाम प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दलमा गज परियोजना वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के कोंकादासा गांव जंगल की बिहोड़ो में बसा हुआ आदिवासी बहुल गांव है।यहां भूमीज मुंडा और एक सावताल 26/28 परिवार बसवास करते है.

झारखंड राज्य बने 22 बर्ष के ऊपर होने जा रहा है। महज 8 महीना के बाद फिर चुनाव आने वाला है।फिर भी इस गांव में मूलभूत सुविधा से बंचित रहे यह आदिवासी परिवार के लोग ।मनोज सिंह सरदार ने कहा चुनाव आते ही नेता मंत्री के दलाल द्वारा वोट मांगने और बड़े-बड़े वायदे करने पहुंच जाते हैं,ओर बड़े कसमें लेने के बाद ,मतदान की परिणाम जितने बाद यह लोग पांच बर्ष तक झांकते भी नही ।

आजतक हमारे सुधी लेने नही पहुंचते है। न सांसद ना विधायक न मंत्री इस गांव में पहुंचते हैं।जिला स्तर से प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी हमारे बीच आजतक नहीं पहुंचे । दुर्भागय तो यह है कि चुनाव के दौरान ग्रामीण जंगल की बीहड़ों में होते 20 किलोमीटर दूरी तय करके बौटा मतदान केंद्र पहुंचते हैं और आपने बहुमत मतदान देकर जंगल होते गांव पहुंच जाते हैं ।और विकास की किरण का इंतजार करते रहते है ।ओर यूंही पांच बर्ष निकल जाते कितने विधायक संसद बने और चले गए आज भी इनके गांव सरकारी तंत्र के विकास योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।

किया रहे कमी : सड़क बिजली स्वास्थ्य केंद्र शुद्ध पेय जल ।मुख्यालय से 30 किलो मीटर दूरी यह गांव बसे कोई परिवार के लोगो गांव छोड़कर भाग गए ।आपने बुजर्ग माता और बहन को छोड़कर उनके हॉल पर । उन परिवार के माता और बेटी टूटे मकान में रहने पर मजबूर है।एक तरफ घर के मुख्य खुटा टूटे और झुके है कब घिर जाएगा कहना मुश्किल हे। 

बारी बारिश होने पर घर ढह जायेगा। इन परिवार के लोगो को आजतक  केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोई योजना इस क्षेत्र में कार्य नही पहुंचा । अबतक पीएम आवास उपलब्ध नहीं हुआ। जबकि इस क्षेत्र के आदिवासी लोगो का आपने आशियाना टूटे पड़े है।उसको मरम्मति धनकी अभाव से मकान को ठीक नही करा पाए ओर उसी में बच्चे के साथ रहने पर मजबूर हैं । अधिकांश घर मिट्टी का दीवार से छत खड़ से बने है।घर की छत पर पलास्टिक

लगाया गया है, कोई घरों में दरवाजा नही है फिर भी यह लोगो जीने पर मजबूर हे।कोई दर्शको से यह जीवन के साथ। संघर्ष करते रहते है। आज आपने मातृ भूमि को छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं।

 आज यह कोंकादासा गांव लोग "वाइल्ड लाइफ सेंचुरी" की गज परियोजना में हाथी ,रॉयल बंगाल टाईगर, चीता,भालू, ,आदि खुंकार जानवरों के बीच जीवन यापन करने पर मजबूर हैं ,साथ ही अजगर सांप,कोबरा, आदि वन्य जीवजंतु के साथ रहते हे लोग ।

इन लोगो के जीवन में उच्च शिक्षा की कमी है ,।आंगनबाड़ी ,प्राथमिक स्कूल है। परंतु स्वास्थ्य केंद्र नही रहने के कारण लोगो को सांप बिंछू आदि काटने से लोगो का मौत हो जाती है,कोई सुविधा उपलब्ध नहीं रहा 30 किलोमीटर दूरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र है।जहां दिन हो या रात्रि अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ देता है।इस गांव में कोई कोई बेटी बहन शादी विवाह कराने में हिचकता है।

saraikela

Jul 13 2023, 21:35

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का किया गया आयोजन

.

सरायकेला : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड श्री के. रवि कुमार के द्वारा आज सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार के द्वारा सभी जिलों में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई, इसके तत्पश्चात उन्होंने डोर टू डोर सर्वे कराकर 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, तथा आगामी दिनांक 1-10- 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं आवास संख्या. अंकित करने के निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 20 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची के पन्ना वेरीफिकेशन करते हुए तिथिवार रिपोर्ट तैयार करने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त वैसे मतदान केंद्र जिनकी बिल्डिंग की स्थिति अच्छी ना हो का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से सत्यापन करते हुए रेपोर्ट तैयार करने तथा आवश्यकतानुसार बिल्डिंगों मरम्मति एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने के निदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 1400 से अधिक मतदाता की संख्या वाले मतदान केंद्रों के स्थानांतरण या सुव्यवस्थित करने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक सुनिश्चित करें।

उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सरायकेला खरसावां जिले से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानुराम नाग, एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 13 2023, 20:01

टाटा मोटर्स जमशेदपुर के लिए 12वीं विज्ञान एवं आईटीआई उतीर्ण उम्मीदवारों की होगी भर्ती

सरायकेला :सम्मानजनक स्टाइपेंड, मुफ्त कैंटीन, यूनिफार्म, ट्रांसपोर्ट सर्विस सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं

शनिवार, 15 जुलाई 2023 को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय,

सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त शिविर में ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रतिष्ठित संस्था टाटा मोटर्स लिमिटिड द्वारा अप्रेंटिसशिप एवं एनएपीएस ट्रेनी के पदों पर जमशेदपुर प्लांट में नियुक्त करने हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा सम्मानजनक स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें मुफ्त कैंटीन, यूनिफार्म, ट्रांसपोर्ट सर्विस सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की का उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम इंटरमीडिएट (12वीं विज्ञान) अथवा आईटीआई उतीर्ण होनी चाहिए।

उन्होंने जिले के सभी योग्य

अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें।

अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल व फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=100088671442501&mibextid=ZbWKwL

पर विजिट कर सकते हैं।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।