*एलएलसी डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह का हुआ स्वागत, क्षेत्र की समस्याओं पर दिया गया मांग पत्र*
सुबास सिंह
पवई ( आजमगढ़ ) । सदस्य विधान परिषद डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह के चुनाव जीतने के बाद पवई के प्रथम आगमन पर आज भाजपा इकाई पवई के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने पवई से कलान तक जर्जर रोड सहित अनेक समस्याओं के बारे में विधान परिषद सदस्य को अवगत कराते हुए मांग पत्र दिया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष पवई राम मनी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि एमएलसी डॉक्टर देवेन्द प्रताप सिंह द्वारा चुनाव में आने का वादा किया था।आज हम लोगो के बीच है । इसी क्रम में पवई कस्बा निवासी जय प्रकाश सिंह उर्फ गोरे सिंह द्वारा स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं को उठाया । जिसमे पवई से कलान की चार किलोमीटर जर्जर सड़क अवस्था मे कई वर्षों पड़ी हुई है ,बिजली आपूर्ति जो पवई उप विद्युत केंद्र से मात्र छह घंटे की जा रही है ,अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति रहती दूसरे दिन आने पर रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर दी जाती ,मरीजों से लेकर डिलीवरी केश में भी दवा बाहर से खरीदना पड़ता है ,बाजार में नाली की सफाई ,सावन मास में पवई में स्थित शीतला माता के मंदिर पर प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को दर्शन ,पूजन ,कड़ाही चढ़ती है ।औरतो कि संख्या अधिक होती है ,उसमें पुलिस की ब्यवस्था नही रहती है ।
अंत मे मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि यहाँ की समस्याओं को देखकर लग रहा है कि यहाँ पर कोई जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं देता है । यह यहाँ के संगठन में जुड़े लोगों का दायित्व है , यहाँ की समस्यायों को ऊपर के संगठन जिले के आला अधिकारियों तक अपनी बात पहुचाये । आप लोगो की सभी समस्या को सदन में रखा जाएगा ,सदन चलने दीजिये ,जब सदन चलता रहता है तो उस समय सरकारी मशीनरी भी तेज कार्य करती है ।
उन्होंने ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने देश का मान बढ़ाया है ,इसी कारण अफ्रीका का प्रधानमंत्री मोदी जी का चरण स्पर्श कर स्वागत करता है । और अनेको भाजपा की नीतियों और कार्यो पर प्रकाश डाला ।
अंत मे पवई मण्डल अध्यक्ष राम मनी यादव द्वारा अपने पैड पर यहाँ की समस्याओं को लिखित रूप में एमएलसी डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह को मांगपत्र दिया गया ।
इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत प्रसाद सिंह , माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश मंत्री शैलेश राय , कमला कांत सिंह ,साकेत चतुर्वेदी , मानबहादुर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष ,बीरेंद्र सिंह ,देवेंद्र नाथ सिंह , ब्लॉक प्रतिनिधि और कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ पवई हरि प्रसाद सिंह ,अनीता सिंह ,सुमन सिंह ,महेंद्र प्रताप त्यागी ,हरिवंश मोदनवाल ,हरिहर सिंह ,संजय सिंह ,राण विजय सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।अध्यक्षता डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह और संचालन विजय प्रताप सिंह ने किया ।
Jul 14 2023, 18:00