*आजमगढ़ : BSA ने निपुण लक्ष्य सम्प्राप्ति हेतु प्रधानाचार्यों के साथ किया बैठक ,3 विद्यालयों का किया निरीक्षण*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । बेसिक शिक्षाधिकारी समीर के द्वारा खण्ड शिक्षा पवई क्षेत्र के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल में निपुण लक्ष्य सम्प्राप्ति के लिए सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया । कार्यक्रम में फूलपुर और पवई ब्लाक के प्रधानाध्यापकों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा किया गया ।
इस दौरान तीन स्कूल विद्यालयों का बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण भी किया ।
सर्व प्रथम फूलपुर खण्ड शिक्षा क्षेत्र के बी आर सी पर समस्त प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया । इसके बाद फूलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कनेरी विद्यालय का निरीक्षण किया ,और बच्चो से संवाद किया ।
खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल का बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने निरीक्षण किया । उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 में जाकर बच्चों के बैठने एवं उनकी शिक्षा के बारे जानकारी लिया । और बच्चो के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान अम्बारी कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल का परिवेश को देखकर बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव की सराहना किया ,और कहा कि "काश अम्बारी जैसा सभी विद्यालय हो जाते "। उन्होंने विद्यालय स्थित लाइब्रेरी को देखा और बारे में भी जानकारी लिया ।
प्रधानाध्यापकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने कहा कि निपुण लक्ष्य की सम्प्राप्ति के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास कर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए ,जिससे आने वाले पीढ़ी मजबूत हो सके ,क्यो शिक्षक ही समाज का आईना होता है । अच्छा नागरिक पैदा करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी होती है ।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी पवई पूजा पाठक , फूलपुर के राजीव यादव , रामधनी यादव ,लाल बहादुर यादव , रामपाल यादव , भारद्वाज यादव ,दीपा यादव , सत्य प्रकाश ,बिजय कुमार ,राम नवल ,बिबेक आदि लोग रहे । अध्यक्षता पारस नाथ यादव एवं संचालन राम धनी यादव एवं राजेश यादव संचालन ने किया ।
Jul 14 2023, 17:58