सीमा हमारी बहू नहीं बेटी है, सचिन के पिता ने कही ये बात,उन्होंने कहा अगर उसे हम से अलग करोगे तो मर जायेंगे हम लोग
इन दिनों पाकिस्तान के कराची से चार बच्चों के साथ आई सीमा सिर्फ दो मुल्क हीं नही बल्कि सोशल मीडिया के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गयी है।
इन दिनों वे अपने प्रेमी सचिन के परिवार के साथ यूपी के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है।
इस बीच सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ अब सीमा को लेकर पाकिस्तान से भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस सब के बीच पत्रकारों ने सचिन के पिता यानी सीमा के ससुर से बातचीत की। सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह ने भावुक मन से कहा कि कहीं से भी बहू सीमा हैदर में दोष नहीं है। इस सबके पीछे केवल और केवल प्यार है। सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि मेरी बेटी (सीमा) मुझसे अलग न करो। सीमा गई तो हम सब मर जाएंगे।
इस वक्त जो ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है उस पर उनका क्या कहना है? इस सवाल का जवाब देते हुए नेत्रपाल सिंह ने कहा कि हमारा परिवार बहुत सीधा है। हम अनपढ़ इंसान हैं और रोज का कमाना खाना है। परिवार का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं रहा है। हमारा किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है। सचिन कब यहां से गया इसकी भी नहीं जानकारी है। कब और कैसे सचिन सीमा को लेकर आया इसकी भी भनक तक नहीं लगी। सचिन जब सीमा को घर लेकर आया तब उन्हें इसकी जानकारी हुई।
बातचीत के दौरान सचिन के पिता नेत्रपाल बोले कि अब जब सीमा हमारे घर आ ही गई है तो वह अब हमारी बेटी के समान है। न सिर्फ सीमा बल्कि उसके बच्चों को भी खूब प्यार से रखा जाएगा। गांव और आसपास के इलाकों में भी यही चर्चा है कि अब सीमा सचिन को छोड़कर वापस नहीं जा सकती और न ही जाने देंगे।
जांच कराकर सरकार सीमा को दे भारत की नागरिकता: नेत्रपाल
सचिन के पिता नेत्रपाल ने सरकार से अपील की है कि अगर सीमा में कमी है या फिर सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने के जो दावे किए जा रहे हैं इसकी जांच की जाए। अगर सीमा में कोई कमी नहीं और इसके इरादे नेक है तो सरकार सीमा को भारत की नागरिकता दे।
सीमा के बच्चों को पत्नी से भी मिल रहा दुलार: नेत्रपाल
हमें और हमारी पत्नी को भी सीमा और सचिन के एक होने की खुशी है। सचिन की मां सीमा के बच्चों को अपने साथ लिटा-बिठाकर दुलार करती हैं। हमने सीमा को घर की बहू स्वीकार कर लिया है।
घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं: नेत्रपाल
परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर किए सवाल पर नेत्रपाल ने कहा कि सचिन बनिया के यहां पर 14-15 हजार रुपये की नौकरी करता है। नेत्रपाल ने बताया वह पौधे बेचकर अपना घर चलाते हैं। लेकिन वह पूरे परिवार के साथ खुश हैं।
Jul 14 2023, 16:09