सुविधा : रेलवे में अब टिकट के साथ सफर करने वालों को मिल सकती है कई सुविधाएं जानने के लिए पढिये पूरी खबर..?
नई दिल्ली : अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ये आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें इस समय इंडियन रेलवे यात्रियों को काफी सारी सुविधाएं दे रहा है। लेकिन काफी ऐसे यात्री हैं जिनकों इसकी जानकारी नही है। आप ट्रेन टिकट खरीदने के बाद इन सभी मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। कि इंडियन रेलवे यात्रियों को कौन-कौन सी मुफ्त
में सुविधाएं दे रहा है।
आपको करना होगा टीटीई से कॉन्टैक्ट
आपको बता दें ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से मुफ्त में मेडिकल की सुविधाएं मिलती हैं। यदि आपकी यात्रा के समय तबियत खराब हो जाती है तो आपको रेलवे की ओऱ से फर्स्ट एड की सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं। इसके लिए आपको केवल टीटीई से कॉन्टैक्ट करना होगा।
वेटिंग रूम का उठा सकते हैं लाभ
इसके अलावा काफी बार ट्रेन लेट हो जाती है तो ऐसे में आप मुफ्त में वेटिंग रूम की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। ट्रेन का इंतजार करने के लिए यात्रियों को मुफ्त में वेटिंग रूम की सुविधा मिलती है। वैलिड टिकट लेने के बाद दिन के समय ट्रेन से आने से 2 घंटे पहले और यात्रा खत्म होने के 2 घंटे बाद मुफ्त में वेटिंग रूम का उपयोग कर सकते हैं। वहीं रात के समय में इसका समय 6 घंटे का होता है।
मुफ्त में वाई-फाई का मिलेगा लाभ
इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा मिलती है और कोई भी यात्री प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे के लिए बिना कोई पैसा खर्च किए फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आंधे घंटे मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग करने के बाद यात्री रेलटेल से अपनी पसंद का प्लान ले सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर 10 रुपये में 5GB डेटा और 15 रुपये में 10 जीबी डेटा मिलता है,स जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की होती है। इसके अलावा 20 रुपये में 5 दिन के लिए 10जीबी इंटरनेट मिलता है। देश के अधिकतर स्टेश पर ये सुविधा मिलती है।
आसानी से रख सकते हैं अपना सामान
इसके अलावा लॉकर की भी सुविधा थोड़ें से रुपयों में मिलती है। आप क्लॉक रूप में बैंग, ट्रैवल बैग आदि रख सकते हैं। क्लॉक रूम के लिए पहले 24 घंटे के लिए 15 रुपये का चार्ज देना होता है और इसमें यात्री 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सामना कर सकते हैं। इसके बाद अगले 24 घंटे के लिए 20 रुपये और 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे।
Jul 14 2023, 12:23